फेसबुक - 2





कोलफील्ड मिरल आसनसोल
27/04/2021

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्षा कलावती कर्वा जी की वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

26 अप्रैल 2021 , सोमवार को 26 अप्रैल 1956 को जन्मी आ. कलावती कर्वा दीदी जी की 65 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया गया । उगते सूरज की बहार, हिंदी जगत का उजियारा ,घर परिवार की पतवार,
आदरणीया कलावती जी श्रेष्ठ काव्य कलम की धनी, और  हम सभी मित्रों का प्यार, आएं आज बधाई देने ज़ूम पर करने प्यार का इज़हार । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. सतीश लाखोटिया जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. अर्चना तिवारी जी एवं संस्थान के समस्त इकाईयों के पदाधिकारियों व साहित्यकारों अपने अपने शुभकामनाएं ज़ूम ऐप के माध्यम से सायं चार बजे व्यक्त किए , संस्थान द्वारा इन्हें इदन्नमम पुस्तक भेंट दी गई , जिस पुस्तक में कलावती जी की स्वंय की रचनाएं है , जिसका विमोचन आ. सुनीता मुखर्जी , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई उपसचिव के करकमलों से काव्य मंच पर किया गया , कार्यक्रम के अंत में कलावती कर्वा दीदी जी सभी सम्मानित साहित्यकारों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किए ।।

27/04/2021, मंगलवार , कविता :- 19(79)

____________________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
27/04/2021

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज से सम्मानित हुए आर. के कॉलेज मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक पूजा और हसन ।

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज 22 मार्च से 24 मार्च , 2021 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा, आदरणीया डॉ रंजू कुमारी कार्यक्रम संयोजिका रहीं ।
जिस कार्यक्रम में देश के हर एक क्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने भाग लिए रहें , इस वेबीनार में सामाजिक जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवकों का क्या भूमिका होती है , और किस  ज़िम्मेदारियों के साथ कोविड - 19 को रोका जा सकता है बताया गया , इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंयसेवक मो० एहतेशामुल हसन और पूजा कुमारी को सोमवार 26 अप्रैल 2021
को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । रोशन कुमार झा , उत्कर्ष  , शिवशंकर, पूर्व छात्र नेता मिंटू यादव और भी स्वंयसेवकों ने भाग लिया रहा , उन सभी को भी सम्मानित किया जाएगा । इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिए सभी स्वंयसेवकों को आर.के  कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ , एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ राहुल मनहर व  प्रोफेसर अशोक कुमार जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।।

27/04/2021, मंगलवार , कविता :- 19(79)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 26/04/2021
दिवस :- सोमवार
विषय :- हौसला
विधा :- हाइकु
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. स्वाति सरु जैसलमेरिया जी

बिना हौसला
से कब कौन चला
बताओ जरा ।।

साथ चाहिए
मेहनत के बाद
थोड़ा हौसला ।।

ये देता कौन
दिल के साथ मन
रखों हौसला ।।

अपने आप
में रहोगे प्रसन्न
फिर हो बड़ा ।।
✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(78)
ये कल ही लिखें ।

-----______________
कविता :-  16(07)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: प्रभु! बुला रही है राधा,आकर दूर करो कोरोना भरी बाधा !:-

सुन राधा,सुन ,
कृष्ण-कृष्ण कहते बची ही है तेरी आधा खून !
वह कैसे स्थिर रह सकते, तीनों लोक चलाते,
उनमें है ज्यादा गुण ,
हम क्या कहूं रोशन प्रभु के बारे में सुन राधा सुन !

कहीं बजाते होंगे बाँसुरी ,
भक्तों से मिलने के लिए कम करते होंगे दूरी !
हे राधा क्यों कहती हो कि मेरी भाग्य में विधाता प्रेम ही
लिखें होंगे अधूरी ,
न, न .. राधा ! , आयेंगे प्रभु और तुम्हारी इच्छा होंगे पूरी !

आते ही होंगे राह में मिल गये होंगे भक्तगण और गोपियां ,
और मिलें होंगे नारद मुखिया !
धर्म-कर्म पूजा पाठ व सबके खुशी में ही है प्रभु की खुशियां !
आप से मिलने प्रभु आते ही होंगे
क्यों समझती हो राधा अपने आप को दुखिया ,

आपकी ही नहीं दुनिया को करते आनंद और हटाते हैं पीड़ा ,
अध्दभुत है आपका प्रभु की लीला ,
हम रोशन क्या ? कहें भक्त विद्यापति,सुर और मीरा !
तो प्रभु आओ और हटाओ दुनिया से कोरोना , क्योंकि
तड़प रहें हैं गांव,घर और जिला !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
27-04-2020 सोमवार 17:45 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1607_27.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1607.html  आधुनिक प्यार की परिणाम
https://youtu.be/bJ4157paf00
https://nojoto.com/profile/97b5a68f954092778473e1e14525e828/roshan-kumar-jha आज से कविता:-16(05)
कविता:-10(007) मां सुन लो मेरी कविता !
https://youtu.be/YYhvZWUkTL0
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597-1598-1585.html
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
https://youtu.be/HWYK0_XY8l0 रचनाकार
https://youtu.be/tpKuaCMwauY :-16(06)
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha

कविता:- आधुनिक प्यार की परिणाम

ज़िन्दगी में बहार है , सुखों का पहाड़ है ,
मोहब्बत की दरिया दिल से बह रही है.
ख्यालों में तो हमेशा वही रह रही हैं ,
उन्हें पता भी नहीं, और हम रोशन पर आशिक़ी चल रही है.
वह दूसरों के बाहों में झुल रही है,
हमारे दिल में अरमान फल फूल रही है.
वह किसी के होंठों के रस को पीती है,
हम उनके ख्यालों में ही जीते हैं,
वह सफल पायी किसी के प्यार में ,
हम धोखा पाये उसी के ख्याल में,
कल तो वह घुमेगी कार में,
हम रोयेंगे बाज़ार में !
वह कल जनसंख्या बढ़ायेगी, किसी के प्रेम लुटाकर ,
हम जनसंख्या नियंत्रित करेंगे खुद को मिटाकर

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
26-03-2017 रविवार  मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
26-03-2017 रविवार 12 राजनीतिक विज्ञान की 27
परीक्षा,नेहा को पढ़ाये 11, भारत एक नज़र समाचार पत्र
सच्चाई की ललकार में प्रकाशित  (रोशन ) आज का 27-04-2020 सोमवार कविता :-16(07)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1607.html
-: प्रभु बुला रही है राधा,आकर दूर करो कोरोना भरी बाधा !:-
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1606_26.html
अब करोना को मिटा जाओ। (19)
हरिओम चन्दीर   एम ए़ ए़़  शोधार्थी ।
एल एन एम यू दरभंगा हिन्दी  विभाग (बिहार)
000000000000000 (19 no) मेरा :-27 कुल:-36
wow well written very relevant to present conditions stay safe
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
https://nojoto.com/profile/97b5a68f954092778473e1e14525e828/roshan-kumar-jha आज से कविता:-16(05)
कविता:-10(007) मां सुन लो मेरी कविता !
https://youtu.be/YYhvZWUkTL0
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597-1598-1585.html
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
https://youtu.be/HWYK0_XY8l0 रचनाकार
https://youtu.be/tpKuaCMwauY :-16(06)
बचपना फोटो , मां,पापा,राजन, राहुल हम कल ,

हिन्दी कविता:-11(066)
27-04-2019 शनिवार 20:17
*®• रोशन कुमार झा
-:क्या यही है जात!:-

गोरखा को अलग राज्य चाहिए इसके
लिए हिंसा जारी है
उस हिंसा को बढ़ावा देने के लिए दीदी
जैसी नारी है!
अपना जनता रोज़गार के लिए भिखारी है
और क्या दीदी की ममता
गोरखा पर ही डाली है!

कहाँ कुछ किये जब भाजपा अध्यक्ष
दिलीप घोष

साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 26/04/2021, सोमवार

आ.कलावती कर्वा "षोडशकला" जी
जन्म - 26 /04/1956
65 वीं वर्षगांठ की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई 🙏💐🏆🎂🎈🎉🍰🎁

Happy Birthday , শুভ জন্মদিন

🌻🌷🙏 🎉 शुभकामनाएं संदेश 🙏 💐🎁🎈🎂🍰🎉

दिनांक :- 26/04/2021, सोमवार ,

आ. कलावती कर्वा जी
जन्मतिथि :- 26 अप्रैल 1956 ( 65 वीं वर्षगांठ )

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सम्मानित अध्यक्षा आदरणीया कलावती कर्वा दीदी जी को जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई ,
आपकी हर इच्छाएं को माँ सरस्वती पूर्ण करें , आपका हर एक दिन शुभ हो , आपका हर एक दिन व हर एक क्षण की यात्रा मंगलमय हो ।।
मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ ।

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल के साथ ,
मना रहा हूँ अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा दीदी जी
की वर्षगांठ ।
मेरी साहित्य यात्रा में आपका भी है बहुत बड़ा हाथ ,
हो शुभ आपका जन्मदिन
और शुभ हो आपकी हर एक प्रभात ।।

धन्यवाद 🙏

आपका अपना
रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई ( सचिव )
इदन्नमम पुस्तक में प्रकाशित
______________________________
जो यह जब जब पढ़ें कोरोना चालिसा ,
तब तब चीन को मिलें गाली जैसी भिक्षा !

रोशन सदा गुरु , हम रोशन कुमार उनका चेला ,
कोरोना को दूर कीजो नाथ , यही है ह्रदय से विनती मेरा !
 

              रोशन कुमार झा   
000000000000
कविता :- 15(97) ,:- 15(98) :-15(85)
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
संध्या शर्मा
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597-1598-1585.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597_28.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html
https://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1585.html?m=1
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1585_16.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1606_26.html
26-04-2020 रविवार कविता:-16(06)
आदरणीय महोदय/महोदया,
हर्ष पूर्वक सूचित किया जाता है कि आपकी रचनाएँ आज प्रकाशित कर दी गई हैं जिसकी कड़ी (लिंक) निम्न है -
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
कृपया देखें, व इस कड़ी को सहेज कर रखें व अपने साहित्यिक मित्रों व पाठकों से से साझा करें.

कविता :-  16(06)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

राम कृष्ण महाविद्यालय के छात्रा व राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक कनकलता जी को जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं 💐🎂 Happy Birthday kanaklata Didi

        -: 🙏 बढ़े हमेशा कनकलता 🙏  :

हे ईश्वर हम रोशन को ही नहीं,दुनिया को कुछ ऐसी बात बता ,
हर एक को कुपंथ न सुपथ राह से सटा ,
खुदा खुद पूछें कि अपनी चाह बता ,
उस क़ामयाबी पर जायें अपना राष्ट्रीय सेवा
योजना के स्वयंसेवक कनकलता !

सुख ला दुख हटा ,
जीत न, हार घटा !
ऐसा जीवन हो जिसमें हो खुद की कथा !
वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं , आपको कनकलता !

सोना धतूरा ही कनक कहलाते, पर अलग होती है लता ,
धर्म-कर्म पूजा पाठ करें ,पर करें न ख़ता !
दूसरों के नज़र में रहिए कमज़ोर , पर अपने तन मन
से रहिए हट्टा-कट्टा।
तब दुनिया की कोई भी शक्ति रोक नहीं सकता क़ामयाबी
से, यही कह रहा हूं मैं आपको कनकलता !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
26-04-2020 रविवार 11:05  मो:-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1606_26.html
कविता:-16(05) https://youtu.be/Nsdmcd_mnS8
https://nojoto.com/post/ce5f75761ba5f84778a1b3cf9817b69e/
https://youtu.be/5IQNQhWczdU
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1604.html
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1605.html
https://youtu.be/aI5trQZfXpw :-15(16)
https://6290640716.tumblr.com/post/616329153148502016
https://nojoto.com/post/9dcd8efb7cff9252678c3195dfbe556f/
https://allpoetry.com/poem/15126211-%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE---16-06--%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80---%E0%A4%AC%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%BE-----by-Roshan-Kumar-jha
हिन्दी कविता-11(065)
26-04-2019 शुक्र 11:20
*®• रोशन कुमार झा
-जो है तुम नहीं मैं हूँ!

छोड़कर जमाना तुमसे दिल लगाया था
तुम्हारी वजह से कइयों को दूर भगाया था!
कहाँ-कहाँ नहीं जाकर तुम्हारी
प्रेम का गीत वचन गाया था!
काम निकालने के लिए ही तो तु मुझे
अपना बनाया था!

बनी तुम्हारी काम
मेरी नतीजा निकली धूल राख बालू
कहती थी खिलाऊँगी बिरयानी पर
खिला भी नहीं पायी आलू!

पैदल से साईकिल साईकिल से देखे
कार बाजार
तु ना मिली यही सोच रहा हूँ मोबाइल
पर फिलहाल!
राह रोशन करते-करते जमा कर रहा हूँ
राशी है बूढ़ापे की ख्याल
तु तन-मन से हमसें की ही कब प्यार!

जो किये हम किये
तुमसे तो गम ही लिए!
दर्द के बावजूद भी खुशी दिये
छोड़कर चली गई बोलो अब हम कैसे जीये!

जीऊँगा
और क्या जख्म ही पीऊँगा!
हूँ ना गूँगा
मौन बनाकर चली गई मैं तेरी
बात याद रखुँगा!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,8420128328,
9433966389(कविता-11(065
26-04-2019 शुक्रवार 11:20
Admission-Driving-1500
Mobile-Repairing-150
साईकिल-65)प्रीती शायरी
500R+1600Bank+500-राजन
33|91वेलगछिया Lic-1044(16 साल
बचन सर Birthday

कोलफील्ड मिरल आसनसोल , समाचार
25/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(77)

शंघाई रैंकिंग 2020 में कलकत्ता विश्वविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया, विश्वविद्यालय के रूप में प्रथम

शंघाई रैंकिंग 2020 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस विश्व स्तर पर 501-600 , व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , मद्रास विश्व स्तर पर 601-700 , राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , कलकत्ता विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 पर और राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन इंस्टीट्यूट व विश्वविद्यालय मिलाकर तृतीय स्थान पर रहा जबकि विश्वविद्यालय के रूप में देखा जाएं तो कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया , कोलकाता सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के हिन्दी आनर्स के तृतीय वर्ष की छात्र रोशन कुमार झा विश्वविद्यालय की इस  क़ामयाबी को प्रचार व प्रसार में लग गया । दिल्ली विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 व राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली विश्व स्तर पर 701-800 राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , खड़गपुर विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7 , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 801-900 , राष्ट्रीय स्तर पर 8-9 स्थान प्राप्त किया ।

Shanghai Ranking , 2020 ,
2 April 2021

University of Calcutta tops the list of Universities in India ,

The Academic Ranking of World Universities (ARWU) popularly known as shanghai Ranking 2020 has just been published where the university of Calcutta has secured 3rd Place among all Indian institutes and universities and 1st place among all universities In India adjudged on the merit of overall performance. It 's indeed a glorious moment for all fraternities associated with the University of Calcutta.

Vice- chancellor
University of Calcutta.

Academic Ranking of World Universities 2020

World,  institution,  By location,  National/
Rank ,                   India ,       , Regional Rank
501-600, indian Institute of science ,  1

25/04/2021, रविवार , कविता :- 19(77)
____________________________________
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 22/04/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय :- लाचारी और उम्मीद
विधा :- छंदमुक्त काव्य
विषय प्रदाता :- रोशन कुमार झा
विषय प्रवर्तक :- आ. रजनी हरीश जी

जो बना लाचारी
और रखा उम्मीद ,
संघर्ष रखा जारी
वहीं हुआ एक दिन प्रसिद्ध ।।

नाम किया , काम किया सिद्ध ,
कुछ करने की रखा रहा ज़िद ।
पर्व होने के बाद भी कहाँ
मनाया वह होली , दिवाली , ईद ,
उसे लाचारी शब्द न
उसे दिखता रहा उम्मीद ।।

फिर भी
लाचारी बनकर जीता रहा ,
शरीर भी
ग़म ही ग़म पीता रहा ।।
भीड़ भी
लेकिन उम्मीद उसका मीठा रहा ,
कहलाया वीर भी
एक वक्त रहा उसका
जो दुखमय में ही बीता रहा ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(74)
कोलफील्ड मिरल आसनसोल , समाचार
25/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(77)

____________________________________

विषय :-  आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !
विधा :- कविता
भाषा :- मैथिली

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , बोली विकास मंच
तिथि :- 06/09/2020

दिवस :- रविवार
भाषा :- मैथिली
-: 🙏   आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !  🙏:-

घर सऽ बाहर नैई आबू  ,
घर पर रैही कऽ कोरोना भगाबूं !
हम रोशन के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं  ,
अखन घोरे पर रहूं अहाँ सभ भैया आर बाबू !

मिल कऽ सोब गोटा बदलाव लाबूं ,
एखन घोरे पर रहि कऽ , नैइ कमाबू !
एक नीक आदमी के फ़र्ज़ निभाबूं ,
कोरोना मुक्त मिथिला के साथ  कोरोना मुक्त भारत बनाबूं !!

केतक अछि अहाँ के क़ाबू ,
ओऽ सऽ अहाँ कोरोना भगाबूं !
घोरे पर रहि कऽ इअ महीना बीताबू ,
कोरोना के हरा कऽ अपन भारत जीताबू !!

दुख तक़लीफ़ सैह कऽ नीक दिन लाबू ,
केअ अपने लोगेन भईया आर बाबू !
बाहर जेअ के जे इच्छा अछि होअ दबाबू ,
कोरोना भगा कऽ फेर सँ ओहि दिन के सुख पाबू !!

✍️ पूजा कुमारी
राजनगर, मधुबनी , बिहार
✍️    रोशन कुमार झा
कविता:- 16(21)   मैथिली  , 06-05-2020  बुधवार 07:07 ,
हम रोशन के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं
हम पूजा के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं
आज कविता :- 19(77) , रविवार , 25/04/2021
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

-------_________----------________

কবিতা:-১৫(৯৬) বাংলা  ✍️ ••• রোশন কুমার ঝা

-:  করোনা এসেছে !:-

কী বোলবে আমি রোশন এই মুহূর্তে বিশ্বে
নভেল করোনাভাইরাস  হলো ,
তালে আপনি সবাই কিছু বলো !

এখন বাহিরে চলে না ,
ঘুরছো এখন করোনা !

যাবেন না বাইরে ,
আমার দাদা ভাই রে !

বাড়িতে থাকো ,
সুস্থ মন রাখো !
                                    ধন্যবাদ ! 💐🌹💐🌻
      ✍️••••• রোশন কুমার ঝা

बंगाली
( कोरोना आया है )
की बोलवो आमि रोशन ऐई मुहूर्त विश्व
नोवेल कोरोनावायरस हलो ,
ताले आपनी सोवाई कीछू बोलो !

ऐखुन बाहिरे चोलोना, 
घुरचे ऐकुन कोरोना !  

जावेन ना बाहिरे , 
आमार दादा भाई रे ! 

वाड़ी ते थाको ,  
स्वस्थ मन राखो !
                          हिन्दी अर्थ में कविता :-15(96)
क्या बोलूं हम रोशन
इस समय विश्व में कोरोनावायरस हुआ है ,
इसलिए आप लोग कुछ बोलिए !

अभी बाहर चलिए ना,
घूम रहे हैं अभी कोरोना !

जाईयें न बाहर ) रे
हमारा दादा भाई रे !

घर पर रहिए ,
स्वस्थ मन रखिए !
                             धन्यवाद !🌹💐🌹💐🇮🇳

মোঃ:-৬২৯০৬৪০৭১৬  (6290640716)
रोशन कुमार झा 🇮🇳 Roshan Kumar Jha,
১৮-০৪-২০২০ শনিবার ১০:৪৫
18-04-2020 शनिवार 10:45 कविता:-15(96)
आज कविता :- 19(77) , रविवार , 25/04/2021
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

_______________________________
____________________________________
कविता :-  16(05)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

         -: 🙏 कविता से प्यार हुआ धीरे धीरे  🙏  :-

बिना बसंत के ही खिले ,
लिखें मैं रोशन कविता, शब्द-शब्द से मिले ,
मिलते ही हुआ कविता से  प्यार वह भी धीरे धीरे !
अब कविता ही मेरी जन्नत और वही है मेरी हीरे ,

जिसको देना रहा दिल रे ,
वहां खूब लगा रहा भीड़ रे !
क्यों ? खूब सुन्दर रहा वह शरीर रे ,
उस सुन्दरी की दिल हम कैसे चुराते ,
हम चुराये न पर कविता चुरा लिया मेरा दिल रे !

चुराया , कुछ बात रहा इसीलिए ,
कविता से हम यूँ ही मिले ,
फिर क्या देखें आसमान नीले-नीले !
पता न चला इतना प्यार हो गया कविता से धीरे-धीरे !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
25-04-2020  शनिवार 08:20 मो:-6290640716
https://nojoto.com/profile/97b5a68f954092778473e1e14525e828/roshan-kumar-jha आज से कविता:-16(05)
https://nojoto.com/post/ce5f75761ba5f84778a1b3cf9817b69e/
https://youtu.be/5IQNQhWczdU
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1604.html
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी  कविता:-16(01)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1605.html
https://youtu.be/aI5trQZfXpw :-15(16)
https://6290640716.tumblr.com/post/616329153148502016
✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
25-04-2020  शनिवार 08:20 मो:-6290640716
https://nojoto.com/profile/97b5a68f954092778473e1e14525e828/roshan-kumar-jha आज से कविता:-16(05)
25-04-2020 शनिवार, कविता:-16(04)
https://youtu.be/5IQNQhWczdU
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1604.html
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी  कविता:-16(01)
https://youtu.be/aI5trQZfXpw :-15(16)
https://6290640716.tumblr.com/post/616329153148502016
हिन्दी कविता:-11(064)
25-04-2019 वृहस्पतिवार 08:35
*®• रोशन कुमार झा
-: बात है अजीब सी !:-

बात है अजीब सी,
क्या दोष है नसीब की!
खाते है हम पर बदनामी है जीभ की,
सुख-दुख में हँसते रहना ही धर्म है
सजीव की!

जीते-जी तो ही जीत हार है,
कौन देखा है सुखमय मेरा भविष्य काल है!
सुख-दुख पर आपका क्या विचार है,
प्रकट कीजिए रोशन राह है भ्रम है
आपका जो कहते कि अंधकार है!

सुख-दुख है जीव की,
व्यर्थ जीवन हैं निर्जीव की!
तो क्या दोष है नसीब की,
सुख से नहीं दुख से ही सही दिन तो
गुजरती ग़रीब की!

बात है अजीब सी,
मेरे घर की क़रीब की!

घर है मकान है,
खेत में धान है!
लाखो की प्राण है,
आज का नहीं कल का ही ध्यान है!
सोच-विचार से तो महान है,

वह महान मेरे क़रीब की है,
दूर जाना तो बात नसीब की है!
सुख-दुख के बावजूद भी जीने की
इच्छा जीव की है,
तो मैं क्यों मरा हूँ यार कुछ कर बैठु
मरने से पहले बात अजीब सी है!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-11(064)
25-04-2019 वृहस्पतिवार 08:35
कृष्णा भवन हम आशीष com,फोटो
माठ गाड़ी 52 सौ 1000(500)हम सिंह जी को

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
दिनांक :- 25/04/2021
दिवस :- रविवार
विषय :- कृतज्ञता ज्ञापन महोत्सव

स्वभाव भी है अदभुत जी ,
आप में गुण भी है बहुत जी ।।
आप कवि , चित्रकार  ,
अंहकार से आप हो मुक्त जी ,
इसी तरह आगे बढ़ते रहिए
आ. शिव शंकर लोध राजपूत जी।।

करते रहिए रचना
बनाते रहिए चित्र ,
कलम को बनाकर ही
रखिए मित्र ।।
एक दिन होगी
आपकी भी जीत ,
यही है दुनिया की रीत

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(76)

कोलफील्ड मिरल आसनसोल , समाचार
25/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(77)

शंघाई रैंकिंग 2020 में कलकत्ता विश्वविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया, विश्वविद्यालय के रूप में प्रथम

शंघाई रैंकिंग 2020 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस विश्व स्तर पर 501-600 , व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया , भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , मद्रास विश्व स्तर पर 601-700 , राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , कलकत्ता विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 पर और राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन इंस्टीट्यूट व विश्वविद्यालय मिलाकर तृतीय स्थान पर रहा जबकि विश्वविद्यालय के रूप में देखा जाएं तो कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया , कोलकाता सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के हिन्दी आनर्स के तृतीय वर्ष की छात्र रोशन कुमार झा विश्वविद्यालय की इस  क़ामयाबी को प्रचार व प्रसार में लग गया । दिल्ली विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 601-700 व राष्ट्रीय स्तर पर 2-4 , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली विश्व स्तर पर 701-800 राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) , खड़गपुर विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विश्व स्तर पर 701-800 , राष्ट्रीय स्तर पर 5-7 , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर 801-900 , राष्ट्रीय स्तर पर 8-9 स्थान प्राप्त किया ।

Shanghai Ranking , 2020 ,
2 April 2021

University of Calcutta tops the list of Universities in India ,

The Academic Ranking of World Universities (ARWU) popularly known as shanghai Ranking 2020 has just been published where the university of Calcutta has secured 3rd Place among all Indian institutes and universities and 1st place among all universities In India adjudged on the merit of overall performance. It 's indeed a glorious moment for all fraternities associated with the University of Calcutta.

Vice- chancellor
University of Calcutta.

Academic Ranking of World Universities 2020

World,  institution,  By location,  National/
Rank ,                   India ,       , Regional Rank
501-600, indian Institute of science ,  1

25/04/2021, रविवार , कविता :- 19(77)
____________________________________
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 22/04/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय :- लाचारी और उम्मीद
विधा :- छंदमुक्त काव्य
विषय प्रदाता :- रोशन कुमार झा
विषय प्रवर्तक :- आ. रजनी हरीश जी

जो बना लाचारी
और रखा उम्मीद ,
संघर्ष रखा जारी
वहीं हुआ एक दिन प्रसिद्ध ।।

नाम किया , काम किया सिद्ध ,
कुछ करने की रखा रहा ज़िद ।
पर्व होने के बाद भी कहाँ
मनाया वह होली , दिवाली , ईद ,
उसे लाचारी शब्द न
उसे दिखता रहा उम्मीद ।।

फिर भी
लाचारी बनकर जीता रहा ,
शरीर भी
ग़म ही ग़म पीता रहा ।।
भीड़ भी
लेकिन उम्मीद उसका मीठा रहा ,
कहलाया वीर भी
एक वक्त रहा उसका
जो दुखमय में ही बीता रहा ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(74)
कोलफील्ड मिरल आसनसोल , समाचार
25/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(77)

____________________________________

विषय :-  आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !
विधा :- कविता
भाषा :- मैथिली

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , बोली विकास मंच
तिथि :- 06/09/2020

दिवस :- रविवार
भाषा :- मैथिली
-: 🙏   आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !  🙏:-

घर सऽ बाहर नैई आबू  ,
घर पर रैही कऽ कोरोना भगाबूं !
हम रोशन के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं  ,
अखन घोरे पर रहूं अहाँ सभ भैया आर बाबू !

मिल कऽ सोब गोटा बदलाव लाबूं ,
एखन घोरे पर रहि कऽ , नैइ कमाबू !
एक नीक आदमी के फ़र्ज़ निभाबूं ,
कोरोना मुक्त मिथिला के साथ  कोरोना मुक्त भारत बनाबूं !!

केतक अछि अहाँ के क़ाबू ,
ओऽ सऽ अहाँ कोरोना भगाबूं !
घोरे पर रहि कऽ इअ महीना बीताबू ,
कोरोना के हरा कऽ अपन भारत जीताबू !!

दुख तक़लीफ़ सैह कऽ नीक दिन लाबू ,
केअ अपने लोगेन भईया आर बाबू !
बाहर जेअ के जे इच्छा अछि होअ दबाबू ,
कोरोना भगा कऽ फेर सँ ओहि दिन के सुख पाबू !!

✍️ पूजा कुमारी
राजनगर, मधुबनी , बिहार
✍️    रोशन कुमार झा
कविता:- 16(21)   मैथिली  , 06-05-2020  बुधवार 07:07 ,
हम रोशन के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं
हम पूजा के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं
आज कविता :- 19(77) , रविवार , 25/04/2021
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

-------_________----------________

কবিতা:-১৫(৯৬) বাংলা  ✍️ ••• রোশন কুমার ঝা

-:  করোনা এসেছে !:-

কী বোলবে আমি রোশন এই মুহূর্তে বিশ্বে
নভেল করোনাভাইরাস  হলো ,
তালে আপনি সবাই কিছু বলো !

এখন বাহিরে চলে না ,
ঘুরছো এখন করোনা !

যাবেন না বাইরে ,
আমার দাদা ভাই রে !

বাড়িতে থাকো ,
সুস্থ মন রাখো !
                                    ধন্যবাদ ! 💐🌹💐🌻
      ✍️••••• রোশন কুমার ঝা

बंगाली
( कोरोना आया है )
की बोलवो आमि रोशन ऐई मुहूर्त विश्व
नोवेल कोरोनावायरस हलो ,
ताले आपनी सोवाई कीछू बोलो !

ऐखुन बाहिरे चोलोना, 
घुरचे ऐकुन कोरोना !  

जावेन ना बाहिरे , 
आमार दादा भाई रे ! 

वाड़ी ते थाको ,  
स्वस्थ मन राखो !
                          हिन्दी अर्थ में कविता :-15(96)
क्या बोलूं हम रोशन
इस समय विश्व में कोरोनावायरस हुआ है ,
इसलिए आप लोग कुछ बोलिए !

अभी बाहर चलिए ना,
घूम रहे हैं अभी कोरोना !

जाईयें न बाहर ) रे
हमारा दादा भाई रे !

घर पर रहिए ,
स्वस्थ

शीर्षककविता:-11(063)ह,विषय सामग्री:हिन्दी कविता:-11(063)
24-04-2019 बुधवार 10:36
*®• रोशन कुमार झा
-:जीने की तरीक़ा!:-

जीने की तरीक़ा,
कही और नहीं यही से दिखा!
अन्धेरा में रोशन करने को सीखा,
आँशू की ये बूँद है जिसे हमनें कागज
पर लिखा!

जीना भी है एक नशा,
भरपूर शोर मचा,
अभी तो उम्र ही है कच्चा,
और क्या सारा जीवन है बचा!

इसी में,
सुख में हँसा,
दुख में फँसा!
इन दोनों राहो से कौन बचा,
मेरी बात हैं ना सच्चा!

तो मानते है ना सुख को हीरा,
दुख को पीड़ा!
और कहीं नहीं जीवन की राह
से ही तो गिरा,
घबड़ाने की बात नहीं चलती
आयी है ये सिलसिला!

गिरना और उठना,
जागना और सुतना,
हार के बाद भी सफलता की माला गूँथना,
पर असफलता से नहीं टूटना!

जब जान जाओगे जीने की तरीक़ा,
तब यह जीवन लगेगी ना फीका!
हम जीवन पर जिन्दगी हम पर टिका,
जिन्दगी जीना सुख-दुख पशु-पक्षी
हार-जीत से ही सीखा

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-11(063)
24-04-2019 बुधवार 10:36
Roshan Kumar Jha(31st Bengal
bn Ncc Fortwilliam Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
E.Rly,scouts,St John Ambulance
सिलसिला:-क्रम

कविता :- 16(04)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

       -: 🙏  कविता से मोहब्बत हुआ ! 🙏  :-

दुख दर्द चिंता से जब निकट हुआ ,
पूजा पाठ धर्म-कर्म से न ,
जब अपने से दिक्क़त हुआ !
तब हम रोशन को राह पर चलने का हिम्मत हुआ,
क्योंकि उसी वक्त हमें कविता से मोहब्बत हुआ !

हार हुआ जीत कहीं कभी इज़्ज़त हुआ ,
कविता के प्रति तभी क़ीमत हुआ !
तब देर सारी कविता का लिखा हुआ पत्र हुआ ,
कब ?  जब कविता से मुझे मोहब्बत हुआ !

तब आस-पास में हमारी कहावत हुआ ,
तो कभी राजनीतिक,तो कभी
प्रकृति चित्रण पर हमारी लिखावट हुआ !
इस तरह हमारी अपना साहित्य में एक तट हुआ ,
कोई छोड़कर गयी, पर कविता से हमें अनेक
मोहब्बत हुआ !

न मिलने के वक्त भी मिलने की मुहूर्त हुआ ,
दिन दुपहरिया जब तब कविता के लिए नई- नई
शब्द की निर्गत हुआ !
जो हुआ हकीक़त हुआ ,
क्या बताऊं इतनी गहराई से हमें कविता से
मोहब्बत हुआ !

बाल-बच्चा नहीं, उसके जगह , कविता पर पाठकों से
आये कथनों से मैं सहमत हुआ ,
कि यही मेरा बूढ़ापा का साथी, अभी तक न मेरा
जीवन दुर्गत हुआ !
दुर्गत के जगह मेरा जीवन कुपंथ से सुपथ हुआ ,
कब ? जब हमें कविता से बेधड़क मोहब्बत हुआ !

रात में भी बिस्तर पर प्रियतम की तरह कविता के
शब्द प्रकट हुआ ,
डूबे रहे कविता में, घर परिवार के प्रति प्रेम सख़्त हुआ !
कविता के कारण ही डर हटा, और सही के लिए
लड़ने का ताक़त हुआ ,
इस तरह यारों हमें कविता से मोहब्बत हुआ !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
24-04-2020  शुक्रवार 10:05  मो:-6290640716,
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1604.html
https://youtu.be/fE9FbXjYScw :-11(020)
16(03) https://youtu.be/VY7D_OTn1CA
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1603.html
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
https://youtu.be/l_MGqTb1C1o  :-14(81)
https://youtu.be/hi2f8ZptyzE  :- 12(82)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1603.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी  कविता:-16(01

कोलफील्ड मिरल , आसनसोल

24/04/2021

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज सम्मानित किए देशभर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों को ।

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज, 22 मार्च से 24 मार्च , 2021 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा , जिसमें देश के हर एक क्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने भाग लिए रहें , इस वेबीनार में सामाजिक जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवकों का क्या भूमिका होती है , और किस  ज़िम्मेदारियों के साथ कोविड - 19 को रोका जा सकता है बताया गया , इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को वृहस्पतिवार 22 अप्रैल 2021 को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया , इस आयोजन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के रोशन कुमार झा , उत्कर्ष , सक्रिय स्वंयसेवक हसन , शिवशंकर, पूर्व छात्र नेता मिंटू यादव और भी स्वंयसेवकों ने भाग लिया रहा , इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिए सभी स्वंयसेवकों को आर.के  कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ , एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ राहुल मनहर व  प्रोफेसर अशोक कुमार जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।।

24/04/2021, शनिवार , कविता :- 19(76)

नमन 🙏:- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 24/04/2021
दिवस :- शनिवार
विषय :- निजी साहित्य साधना का पुनरावलोकन
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- आ. साहित्य संगम संस्थान जी
विषय प्रवर्तक :-   आ. ऐश्वर्या सिन्हा जी

सर्वप्रथम मेरी एक छोटी सी लेख "घर को बनायें प्राथमिक शिक्षा का केंद्र , प्रभात खबर कोलकाता में सोमवार 07 दिसंबर 2016 को रोशन कुमार , हावड़ा से प्रकाशित हुआ था, उस वक्त मैं झील रोड़ लिलुआ में रहता रहा और सलकिया विक्रम विद्यालय में कला विषय से पढ़ता रहा , साहित्य सेवा करने की भाव हमें अपमान और सम्मान दोनों के संयोग से आया , अपमान मेरा यह हुआ रहा कि मैं दसवीं कक्षा घुसड़ी श्री हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल से द्वितीय श्रेणी से पास हुआ रहा , सात सौ में से 369 अंक लाया यानि 52 प्रतिशत मेरे घर वालों का इच्छा रहा कि वाणिज्य कॉमर्स लेकर पढ़ें, मेरा अंक भी रहा पर मैं कला लेकर ही आगे बढ़ना चाहा, क्योंकि आज के दौर में कला से पढ़ने वाले का कोई इज़्ज़त नहीं करता समाज , जब सब को पता चला कि मैं कला आर्ट्रस से पढ़ रहा हूँ , सब सोचने लगे कि अंक कम आया होगा इसलिए कला लेकर पढ़ रहा है ।
अब सम्मान की बात करते हैं तो दसवीं कक्षा में हिंदी में 73 अंक पाने पर लोकप्रिय समाचार सन्मार्ग कोलकाता द्वारा कला भवन में 12 जुलाई 2015 रविवार को राम अवतार गुप्त प्रतिभा पुरुस्कार 2015 से सम्मानित किया गया , यह पुरुस्कार उन सभी छात्र- छात्राओं को दिया गया जिन्होंने बंगाल बोर्ड से हिन्दी में 65 प्रतिशत लाया हो , बाकी बोर्ड का अलग-अलग मांग रहा ,

प्रतिभाशाली छात्रों ने बढ़ाया हिन्दी का मान 'सन्मार्ग' कर्ता है उन सबका सम्मान, ज्योति है , ऊर्जा है , ज्ञान का श्रृंगार है हिन्दी , सम्मान पत्र पर लिखी हुई ये पंक्तियां हमें प्रभावित किया साहित्य सेवा की ओर ।।

यह सम्मान और हुए अपमान ही हमें साहित्य सेवा की ओर आकर्षित किया , हमारे मार्गदर्शक गुरु अमिताभ सिंह ( बच्चन ) जी से ही हम कविता लिखने के लिए प्रेरित हुए , इन्होंने हमें अपने चंदन संस्थान का एक शिक्षक के रूप में प्रतिष्ठित किए , यहीं से मेरे अंदर रचने का और पढ़ाने का गुण प्रकट होने लगा , बाद में हम नि: शुल्क में पढ़ाने लगे और मेरे से ज़्यादा मेरे से पढ़े हुए छात्र - छात्राओं अंक लाने लगें अभी तक बारहवीं में 88-89 तक अंक पाया है मेरे से पढ़े हुए छात्र - छात्राओं , यह माँ सरस्वती और आप सभी का आशीर्वाद है ।

उसके बाद मैं पहली कविता अपनी दोस्त नेहा भविष्य की छात्रा के वर्षगांठ पर लिखें , वह तो प्रकाशित नहीं हुआ , दूसरी कविता ' रेलगाड़ी की उचित व्यवहार '  रविवार , 4 सितम्बर 2016 को कोलकाता के समाज्ञा समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ , 'नदी की जीवन' भारत एक नज़र में 18 सितम्बर 2016, प्रदुषण मुक्त: करता साईकिल , रविवार , 25 सितम्बर 2016, कविता हम चाह रहे थे जिसे वह 25 दिसंबर 2016 को भारत एक नज़र में प्रकाशित हुई , उस वक्त मेरे पास फ़ोन नहीं था , रचना को लिखकर ईमेल करना पड़ता था , इसके लिए साइबर कैफे में जाना पड़ता रहा ,

दिन बीतते गए घुसड़ी श्याम मंदिर में हम कम्प्यूटर सीखने गये वहाँ की अध्यापिका पूनम गुप्ता जी मेरे शिक्षक अमिताभ सर के छात्रा रहीं उन्होंने भी हमारे साहित्य सेवा में योगदान दी ,और हमें सलकिया के अजय कुमार झा जी का संपर्क सूत्र दी , हम अजय सर से बात किए अपनी रचनाओं को लेकर उनके पास गये प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा नोटबंदी किया गया रहा उसी विषय पर एक कविता लिखें रहें अपने अमिताभ सर जी के सहयोग से नोटबंदी के प्रभाव जिसे अजय सर 19 जनवरी 2017 को न्यूज़ ऑफ बंगाल वेबसाइट पर अपलोड किए , 27 मार्च 2017 सोमवार को बारहवीं कक्षा का राजनीति शास्त्र का परीक्षा रहा फिर भी रविवार 26 मार्च 2017 को आधुनिक प्यार की परिणाम कविता भारत एक नज़र में प्रकाशित हुई और आश्चर्य की बात यह है कि सबसे ज़्यादा राजनीति शास्त्र में ही अंक आया , हिन्दी में अंक 68 रहा और राजनीति विज्ञान में 78 सच में हिन्दी साहित्य हमारा साथ निभाया , इस तरह मैं बारहवीं 2017 में 500 में 326 अंक 65% पाकर प्रथम श्रेणी से पास हुए , बारहवीं पास होने पर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन से पश्चिम बंगाल खेल मंत्री आ. श्री लक्ष्मी रतन शुक्ला जी के हाथों से एनसीसी के वर्दी में ही प्रतिभा सम्मान पाकर रविवार 27 अगस्त 2017 को शरत सदन, हावड़ा में सम्मानित हुए ।
फिर कलकत्ता विश्वविद्यालय के सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता में हिन्दी आनर्स में अपना नामांकन करवाया , हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह जी व शिक्षिका सीमा सिंह जी हमारे साहित्य सेवा में योगदान दिए ,
एक दिन कॉलेज में ही कॉलेज के दोस्त यार वीडियो बनाने लगा और उस कविता की वीडियो को अमित अपने यूट्यूब चैनल पर छोड़ दिया, आशीष , रोबीन , धर्मेंद्र , मोनू और भी दोस्तों साहित्य सेवा की ओर बढ़ाया ।।

14 सितम्बर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाले हिन्दी दिवस समारोह में हमें अपने कॉलेज से श्री शिक्षायतन महाविद्यालय में भाग लेने के लिए भेजा गया सात सितम्बर 2017 को और कलकत्ता विश्वविद्यालय में 20 सितंबर 2017 को हिन्दी दिवस समारोह में भाग लेने का अनुमति हमें अपने कॉलेज से मिला , जब हम दिए हुए विषय नोटबंदी पर लिख रहें थे , हम पर पोस्ट ग्रेजुएट ( पी.जी ) के छात्र राजू भईया जी का ध्यान मेरे पर गया उन्होंने हमें ये बात दूसरी दिन बताएं जब हम सम्मान पत्र लेने कलकत्ता विश्वविद्यालय गये रहें , फिर भोजपुरी में भी लिखी हुई कविता सुनाएं , आज तो हिन्दी के साथ अंग्रेजी , बंगाली , भोजपुरी और मैथिली में भी रचना कर रहें हैं , उन्होंने अपना संपर्क सूत्र दिए और नैहाटी के गरीफा पुस्तकालय में कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई बार बुलाएं , हम गये भी ।

हम अपने इस साहित्य सेवा का प्रर्दशन कोबरा वाहिनी - 207 में पहली बार मैक से कविता सुनाएं दिसंबर 2017 नरसिंह दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा आयोजित कैम्प शिविर में सालबनी ( शालबनी) में , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लिलुआ केन्द्र , भारत स्काउट गाइड पूर्व रेलवे हावड़ा जिला बामनगाछी समूह से , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में ,  31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के कैडेट WB17SDA112047 हर क्षेत्र में ही हम अपने साहित्य सेवा से योगदान किए हैं ।

समय बीतता गया मेरे पास भी जनेऊ होने के बाद मोबाइल आ गया , पिछले वर्ष कोविड-19 कोरोना काल में 26 अप्रैल 2020 को रचनाकार मंच के वेबसाइट पर रचना प्रकाशित हुई तब मैं आशीर्वाद भवन मीरपाड़ा लिलुआ में रहता रहा, फिर कलम लाइव पत्रिका में प्रकाशित होने लगी रचना 14 मई 2020 को फेसबुक पर कई मंचों पर शामिल हुए तब वहाँ देखें हर दिन हर मंच पर दैनिक लेखन होता है शुरुआती में तो प्राय: हर मंच पर ही लिखते रहे , इंकलाब न्यूज़ मुम्बई का वेबसाइट संचालक रहें वहां अपने ग्राम झोंझी मधुबनी बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार रहें कुछ दिनों के बाद विश्व न्यूज़ , आसनसोल के कोलफील्ड मिरल में  समाचार प्रकाशित करवाने लगे ।

फिर समय बीतता गया साहित्य संगम संस्थान में बहुत कुछ सीखने लिखने को मिला , साहित्य संगम संस्थान से जब हमें पहली बार हमें समीक्षाधीश सम्मान पत्र प्राप्त हुआ रहा , यह सम्मान पत्र हमें लिखने व अन्य साहित्यकारों के रचनाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
हम जैसा एक छोटा सा रचनाकार को छ: माह के अंदर ही साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव रविवार 25 अक्टूबर 2020 को मनोनीत किया , तब से एक और नया जोश के साथ  साहित्य की सेवा कर रहा हूँ ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(76)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 07/03/2021 ,
विषय :- प्रार्थना ,
विधा :-  छंद ,

श्रेष्ठ रचनाकार

आ. रजनी हरीश जी ,
आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,
आ. कलावती कर्वा ,

श्रेष्ठ टिप्पणीकार :-

आ. सुनीता मुखर्जी ,

आप सभी सम्मानित साहित्यकारों को हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई 🙏💐🏆🏆

आपका अपना -
रोशन कुमार झा
24/04/2021 , शनिवार

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_23.html

कविता :-  16(03)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1603.html

       -: 🙏 देखों बेक़सूर साधु की हुई हत्या 🙏  :-

फल होंगे ही वैश्विक महामारी कोरोना में ही सही
मैं रोशन दिया हूं रचना भरी बतिया ,
कैसे हुआ हिन्दुत्व देश के महाराष्ट्र ,पालघर में
एक ड्राइवर और दो साधु की हत्या ,
साधु संत के दुआओं से चलते हैं दुनिया बाजार और हटिया ,
छी-छी छी... हत्यारों की कितनी सोच है घटिया ,

आज के ही दिन महाराष्ट्र में ही  16 अप्रैल 1853 को
भारतीय रेल की शुरूआती की बना रहा इतिहास ,
और आज इसी भूमि पर मार-मार कर बेक़सूर
साधु को बना दिया लाश !
सूरत जा रहें थे अपने गुरू के अंतिम संस्कार में
जानें के लिए लॉकडाउन में किये कितना प्रयास !
मर जाओ हे पापी हत्यारों तुम क्या बुझाओगे
प्यासों की प्यास !

देखो-देखो मोदी जी कट गया अपना हिन्दुस्तान का नाक रे ,
हुआ ,पालघर में साधु की हत्या प्रशासन कहते हैं
हम क्या करें ,
वैसा चुड़ी पहने हुए प्रशासन की हटाये आंकड़े ,
कौन ? आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे !

पाप के कारण ही दुनिया में कोरोना मचा रे ,
बाप बाप ही होता है सुधर जा बच्चा रे !
धर्म-कर्म पर चल वही जीवन है अच्छा रे ,
हे मानव !  अब तो साधु संत को बचा ले !

                               🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
23-04-2020  वृहस्पतिवार  12:41 मो:-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1603.html
https://www.facebook.com/100026382485434/posts/521127978776614/?app=fbl
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1602.html
https://youtu.be/t5YNPjoo3Ig
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी च पूजा फोटो कविता:-16(01)

हिन्दी कविता:-11(062)
23-04-2019 मंगलवार 12:35
*®• रोशन कुमार झा
-:कई दिनों बाद आयी संदेश!:-

अचानक कई दिनों बाद आई मोबाइल
पर संदेश,
संदेश देखते ही बदल गया वेश,
फिर क्या रोशन राह से सोचे करूँ
अंधकार में प्रवेश
पर किये ना यार किसी के कारण
अपना जिन्दगी शेष!

क्यों मरूँ किसी के कारण दिल टुटा पर
ज़िन्दा अभी दिमाग है
रंग नहीं पर दिल पर दाग़ है!
दुनिया कहते अभी भी
हमारी हरियाली बाग़ है
वह तो मैं जानता हूँ,जलकर राख हो गये
पर वह याददाश्त अभी भी आग है!

जहाँ ख़ाना है फिर भी भूख है
नहीं खाँ पा रहे है यही तो दुख है!
अब कष्ट भरी दिन सम्मुख है
कैसे जिऊ यार मेरे जीवन में अब कहाँ
सुख है!

फिर भी जीने की आश है
अब उसकी नहीं उसकी संदेश की तलाश है!
मालिकिन तो वे बनी हम तो उनकी दास है
तन-मन से प्यार किये इसलिए तो आज
हम जिन्दा लाश है!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(062)
23-04-2019 मंगलवार 12:35
नेहा कल SMS टीका पहनी
कानु संग B रोड़ मोबाइल 3.7 v सीखने
सर घर के पास बीटु के भाई!
गाड़ी-55,64,65, सौ(Day-dutt High
राजन-11:30 उठा दही लाने

हिन्दी कविता:-11(062)
23-04-2019 मंगलवार 12:35
*®• रोशन कुमार झा
-:कई दिनों बाद आयी संदेश!:-

अचानक कई दिनों बाद आई मोबाइल
पर संदेश,
संदेश देखते ही बदल गया वेश,
फिर क्या रोशन राह से सोचे करूँ
अंधकार में प्रवेश
पर किये ना यार किसी के कारण
अपना जिन्दगी शेष!

क्यों मरूँ किसी के कारण दिल टुटा पर
ज़िन्दा अभी दिमाग है
रंग नहीं पर दिल पर दाग़ है!
दुनिया कहते अभी भी
हमारी हरियाली बाग़ है
वह तो मैं जानता हूँ,जलकर राख हो गये
पर वह याददाश्त अभी भी आग है!

जहाँ ख़ाना है फिर भी भूख है
नहीं खाँ पा रहे है यही तो दुख है!
अब कष्ट भरी दिन सम्मुख है
कैसे जिऊ यार मेरे जीवन में अब कहाँ
सुख है!

फिर भी जीने की आश है
अब उसकी नहीं उसकी संदेश की तलाश है!
मालिकिन तो वे बनी हम तो उनकी दास है
तन-मन से प्यार किये इसलिए तो आज
हम जिन्दा लाश है!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(062)
23-04-2019 मंगलवार 12:35
नेहा कल SMS टीका पहनी
कानु संग B रोड़ मोबाइल 3.7 v सीखने
सर घर के पास बीटु के भाई!
गाड़ी-55,64,65, सौ(Day-dutt High
राजन-11:30 उठा दही लाने

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 28/02/2021,
विषय :-  बंगला भाषा का ज्ञान , बंगला ( हिन्दी टंकण )

श्रेष्ठ रचनाकार :-
आ. कलावती कर्वा जी,
आ. सुनीता मुखर्जी ,
आ. मोनिका प्रसाद जी ,

श्रेष्ठ टिप्पणीकार :-
आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,
आप सभी सम्मानित साहित्यकारों को हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई 🙏💐 🏆🏆🏆🏆🏆

आपका अपना -
रोशन कुमार झा
23/04/2021, शुक्रवार

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_23.html

कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
23/04/2021

साहित्य संगम संस्थान रामनवमी उत्सव पर फिर इतिहास रचा

21 अप्रैल 2021 , बुधवार को रामनवमी उत्सव पर साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के काव्य मंच पर मात्र चार घंटे का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें भगवान राम पर आधारित रचना से लगभग पचास साहित्यकारों ने भूमिका निभाये,
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , पश्चिम बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी एवं संस्थान के समस्त इकाईयों के
पदाधिकारियों व साहित्यकारों ने भगवान राम पर आधारित रचना देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं , और उन सभी सम्मानित साहित्यकारों को  राम उपासक सम्मान से सम्मानित किया गया।

23/04/2021, शुक्रवार , - 19(75)



कविता :- 19(71) - 19(73)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
विषय :- रामनवमी

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि ,
पवित्र हुए भारतवर्ष की मिट्टी ।।
प्राण जाएं पर वचन न जाएं
है ये रीति ,
आकर निभाये श्रीराम अपना नीति ।।

आदर्श पति , आदर्श पुत्र ,
आदर्श राजा , राम में गुण बहुत ।।
राम नाम सही और सब झूठ ,
राम का साथ दिए माँ जानकी ,
लक्ष्मण और पवनपुत्र ।।

विश्वामित्र गुरु संग आएं राम ,
लक्ष्मण भगवान
पुण्य हुए मिथिला की स्थान ,
अहिल्या को दिए नव प्राण ।।
शिव धनुष तोड़कर रखें
धरती पुत्री सीता की मान ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता

कविता :- 19(73)
🙏💐 ज्ञानोदय साहित्य संस्था कर्नाटक

साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 21/04/2021, बुधवार

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. रंजना बिनानी जी

को
बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. आयुष मंडल जी

को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

नवरात्रि के नवें दिन सिद्धिदात्री माता की
होती पूजा पाठ ,
इसी तरह बढ़ाते रहिए
आ. रंजना बिनानी जी और
आ. आयुष मंडल जी
साहित्य सेवा में अपना हाथ ।।

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
21/04/2021, बुधवार

कविता :- 19(73)
___________________________
कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
22/04/2021

नवरात्रि के नवमी दिन सम्मानित हुए रंजना बिनानी  बंगाल देवी से व आयुष मंडल संगमरत्न से

___________________________

विषय :- हे ! राम

हे ! राम ,
तू ही श्याम !
प्यारा तेरा नाम ,
तुम ही बनाते
हो जग के काम ।।

अयोध्या जन्मस्थान ,
मिथिला के बढ़ाएं शान ।
अहिल्या को दिए नव प्राण ,
मेरी विनती सुनो अब भगवान ,

करूँ तुम्हारी पूजा हूँ इंसान ,
हो कृपा आपकी करूँ दान ।
रहें आपकी आशीर्वाद बढ़े
हमारी सम्मान ,
मार्ग हो रोशन साथ देना
अयोध्या पुत्र राम और
रामभक्त हनुमान ।।

✍️  पूजा कुमारी
ग्राम :- राजनगर , मधुबनी

कविता :- 19(72)
20/04/201 , मंगलवार
कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
22/04/2021

नवरात्रि के नवमी दिन सम्मानित हुए रंजना बिनानी  बंगाल देवी से व आयुष मंडल संगमरत्न से

21 अप्रैल 2021,  बुधवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध कवियत्री
आ. रंजना बिनानी जी को बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया गया एवं बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेन्द्रनाथ कॉलेज के छात्र व साहित्यकार आ. आयुष मंडल जी को संगमरत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए कोलकाता सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के छात्र , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इन्हें इन शब्दों से सम्बोधित करते हुए सम्मानित किया  " नवरात्रि के नवें दिन सिद्धिदात्री माता की होती पूजा पाठ , इसी तरह बढ़ाते रहिए
आ. रंजना बिनानी जी और आ. आयुष मंडल जी
साहित्य सेवा में अपना हाथ ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए चैत्र नवरात्रि की शुभ अवसर पर
बंगाल देवी व संगमरत्न विशेष सम्मान पत्र से आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक' जी , कवि श्रवण कुमार  ,  आ.आशीष कुमार झा जी , आ. गिरीश इंद्र जी ,आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,आ देवानन्द मिश्र सुमन जी , आ. सुभाष कुमार झा जी  , आ. प्रवीण झा जी , आ. आयुष मंडल जी सम्मानित हुए , नौ सक्रिय देवियों में आ. कलावती कर्वा दीदी जी , आ. स्वाति 'सरु'जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी
आ. सुनीता मुखर्जी जी, आ. अर्चना जायसवाल सरताज़ जी , आ. रजनी हरीश जी , आ. ज्योति झा जी ,आ. नेहा भगत जी , आ. रंजना बिनानी जी बंगाल इकाई के देवी के रूप में प्रतिष्ठित हुई ।। , कविता :- 19(73)
दिनांक :- 17/02/2021
दिवस :- बुधवार

राम, लक्ष्मण, जानकी,
सब महिमा हनुमान की ‌‌।।
कृपा है भगवान की,
तब क्यों न हम रोशन
कर्म करें इंसान की  ।।

भूख हो ज्ञान की,
कला और विज्ञान की ‌।
बात है सम्मान की,
सब देख रहें हैं प्रभु
राम, लक्ष्मण, मिथिला पुत्री जानकी,

मूल्य होता दान की,
शांति मिलता प्राण की ।
पूजा होते ज्ञानी और विद्वान की,
सभी के साथ है
अयोध्या पुत्र राम, लक्ष्मण, जानकी ।।

विश्व में हासिल एक अलग स्थान की,
तू तो गया ही कोरोना वुहान की ।
मोदी, योगी राज्य में बन गये राम मंदिर
भगवान की,
वहाँ सदियों सदियों तक विराजमान
रहेंगे राम, लक्ष्मण, जानकी ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(09)
आज वृहस्पतिवार , कविता :- 19(74)
22/04/2021

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
विषय :- रामनवमी

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि ,
पवित्र हुए भारतवर्ष की मिट्टी ।।
प्राण जाएं पर वचन न जाएं
है ये रीति ,
आकर निभाये श्रीराम अपना नीति ।।

आदर्श पति , आदर्श पुत्र ,
आदर्श राजा , राम में गुण बहुत ।।
राम नाम सही और सब झूठ ,
राम का साथ दिए माँ जानकी ,
लक्ष्मण और पवनपुत्र ।।

विश्वामित्र गुरु संग आएं राम ,
लक्ष्मण भगवान
पुण्य हुए मिथिला की स्थान ,
अहिल्या को दिए नव प्राण ।।
शिव धनुष तोड़कर रखें
धरती पुत्री सीता की मान ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
21/04/2021 , बुधवार , कविता :- 19(73)

कविता :-  16(02)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

  -: 🙏 इस साल कोरोना का विश्व पृथ्वी दिवस ! 🙏  :-

कोरोनावायरस के चक्कर में प्रकृति का नहीं,
मानव जाति का हुआ है अभी तहस नहस ,
असली रूप से तो इस वर्ष मनाने आया हूं मैं कोरोना
विश्व पर विश्व पृथ्वी दिवस !
मैं कोरोना कह रहे हैं,अभी घर पर ही सभी बस ,
नहीं तो लेंगे हम कभी भी डंस !

मेरे से बचने का न कोई उपाय है ,
कुछ दिन घर पर रहों यही मुझसे बचने की दवाई है !
क्यों जाते हो बाहर जब डंस लेता हूं तो कहते
हो कि कोरोना कसाई हैं !
शुद्ध तो किया हूं वातावरण पर दुख हमें भी है कि
आज विश्व पृथ्वी दिवस के दिन भी उदास मेरी
धरती माई है !

जब मैं चीन के वृहान में जन्म लिए तो होंगे ही मेरी मरण ,
क्या कहूं मुझे बनाया गया,तब किया हूं मैं
लोगों का सुख हरण !
तब अभी भी मत निकालिए घर से अपना चरण ,
दुनिया हमें मारेंगे,हम मरेंगे,तब होंगे आप
लोगों का दुख हरण !

आयेंगे सुख भरी किरण ,
तब हमसे ,  न घर , बाजार, संसार से होंगे आपकी मिलन !
तब शादी विवाह, होंगे जनेऊ, मुंडन ,
कुछ दिन घर पर रहिए , उसके बाद खुश रहियेंगा और
अगले वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनायेंगा होकर प्रसन्न !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
22-04-2020  बुधवार  17:45  मो:-6290640716
world earth day
# कल वाला कविता पर दिनांक 21 के जगह 20 दे दिये !
🙏🙏 क्षमा चाहता हूं आप सभी से , Sorry 💐

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1602.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी  कविता:-16(01)
https://youtu.be/vrlxpWICen8
नेहा जुली,अणु:-
https://youtu.be/5damJ-KMO64
राजनगर , पूजा :-
https://youtu.be/U6RS8uWNivc
(853904 Chotti (5407),(7061Puja410453)
Roshanjha9997, you got a new comment!
Richard D. commented on your item "Poem:-15(99) English -: it is Lockdown !:-"
Wonderful!!! Liked it
See your messages
Or, reply to this email to send a response
- Kevin & the Allpoetry Team
Roshanjha9997, you got a new comment!
Chloe825 commented on your item
"कोरोना के कारण ! ?" कविता:- 15(98)
This just explains everything...Nice work! I really liked it.
Ros

अगले वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनायेंगा होकर प्रसन्न !
🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
22-04-2020  बुधवार  17:45  मो:-6290640716
world earth day
# कल वाला कविता पर दिनांक 21 के जगह 20 दे दिये !
🙏🙏 क्षमा चाहता हूं आप सभी से , Sorry 💐
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1602.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी  कविता:-16(01)
https://youtu.be/vrlxpWICen8
नेहा जुली,अणु:-
https://youtu.be/5damJ-KMO64
राजनगर , पूजा :-
https://youtu.be/U6RS8uWNivc
(853904 Chotti (5407),(7061Puja410453)
Roshanjha9997, you got a new comment!
Richard D. commented on your item "Poem:-15(99) English -: it is Lockdown !:-"
Wonderful!!! Liked it
See your messages
Or, reply to this email to send a response
- Kevin & the Allpoetry Team
Roshanjha9997, you got a new comment!
Chloe825 commented on your item
"कोरोना के कारण ! ?" कविता:- 15(98)
This just explains everything...Nice work! I really liked it.
Roshanjha9997, you got a new comment!
Soumita Nandy commented on your item "कोरोना के कारण ! ?"
Amazing. I appreciate the concern of you for the virus Covid 19.
Roshanjha9997, you got a new comment!
Cute Poetess commented on your item "कोरोना चालिसा" कविता:-15(85)Three claps, mujhe lagta hai main isko dubara padhungii kyunki abhi shayad main utni achi tarah se vayaqt na kar payo jo main likhna chahun.
Naina :- कविता :- 15(93).A nice poem on Indian Railways sentimens
are penned nicely by you clever job
Yes we should stay at home during these times, as it is dangerous.Lovely Poem
Roshanjha9997, you got a new comment!
IsolatedFujoshi commented on your item "কোরনা এসেছে কবিতা:-১৫(৯৬) বাংলা"15(96)
Yes we should stay at home during these times, as it is dangerous.Lovely poem.
https://allpoetry.com/A_P_haikusaur
Roshan I takei t you were born in 97 yourself for the matter?  कविता :- 16(00)
And this be a piece on faith and love and prayers and such?

हिन्दी कविता:-11(061)
22-04-2019 सोमवार 06:57
*®• रोशन कुमार झा
-: पेशाबखाना!:-

किसी ने हमसे कहा क्या करते जब लगते
आपको पेशाब,
मैं सीधा-सीधा दिया इस प्रकार जवाब!

देखकर यह जमाना,
राह रोशन करने को ठाना,
चलते रहे खाते-पीते रहे खाना,
बार-बार मुझे खोजना पड़ा पेशाबखाना!

सड़कों के किनारों पर,
खोजना पड़ता इशारों पर!
पानी से पुलकित करना पड़ता दिवारों पर,
घण्टों महीनों दिनों नहीं सालों भर!

क्या होता पेशाबखाना,
और कोई नहीं राहगीर ही जाना
हकीकत है हैं ना बहाना,
पानी है तो पेशाब तो मैं पेशाबखाना को
भी जिन्दगी का एक अंग माना!

फिर क्या लिया वह मेरा पेशाब करता
हुँआ फोटो यानि छवि खींच,
कही और नहीं लिलुआ बाज़ार के बीच!
फोटो देखकर हमें हुँआ हिस,
सोशल-मीडिया पर कविता छोड़ने जा
रहा हूँ इसके अलावा है ना मेरे
पास ज़िच!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-11(061)
22-04-2019 सोमवार 06:57
गंगाराम कुमार झा झोझी मधुबनी बिहार
31st Bengal bn Ncc
E.Rly,Scouts
St John Ambulance
मोनु फोटो लिलुआ में 17 बुध
हिस-ज्ञान,ज़िच-वाद-विवाद में राह ना दिखे

हिन्दी कविता-11(060)
21-04-2019 रविवार 19:15
*®• रोशन कुमार झा
-मँजिल की राह:-

मँजिल की राह अभी दूर है
चले है हम क्या मेरा और उसका क़सूर है!
हम अपनी चॉह से तो वह घर-परिवार
से मजबूर है
आज एहसास हो रही वह काँटे ही
मेरे लिए फूल है!

नेहा भरी फूल तोड़ने के लिए
माली खड़ा है
ऐ अवीरान बाग के रोशन कहाँ तू पड़ा है!
प्रकृति की हालात भी जला है
तू अभी तक हरा-भरा है!

चुप बैठी है वर्षा आँधी तूफान
तू क्यों भर रहा हैं होठो पर मुस्कान!
रोशन राह में ही मर जाना चाहिए
कैसे बचा है अभी तक तेरा प्राण
सुन के तो अवाक् हो गये कि हो रही
है उसकी कन्यादान!

हो उसकी शादी
वह बढ़ाये आबादी!
पर मेरी हो ना बर्बादी
कहाँ पूर्ण की वह मेरी इच्छा वह तो
निकली अवसरवादी!

अब है मँजिल दूर
चलो जाते है मुड़!
छोड़ो उसे जाने दो मैं वहाँ से जाऊँ उड़
उड़कर तो दूर जाऊँगा पर कहाँ हुँआ
मेरी प्यार वसूल!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(060
21-04-2019 रविवार 19:15
St John Ambulance
Ncc,E.Rly,Scouts
मोनु कविता लिखा
नेहा शादी लड़का,बेबी बोली
आज पार्थ सर भगना का 1 साल

कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
21/04/2021

नवरात्रि के अष्टमी दिन सम्मानित हुए मैथिली और हिन्दी भाषा के साहित्यकार प्रवीण झा और पानागढ़ के कवियत्री नेहा भगत ।

20 अप्रैल 2021,  मंगलवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के अष्टमी दिन दुर्गा जी के आठवीं रूप माँ महागौरी माता की पूजा के शुभ अवसर पर मैथिली व हिन्दी प्रसिद्ध साहित्यकार आ. प्रवीण झा जी को संगमरत्न से सम्मानित किया गया , एवं बंगाल भूमि के पानागढ़ की कवियत्री नेहा भगत जी को बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया गया, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इनके साहित्य सेवा को देखकर इन शब्दों से शुभकामनाएं दिए - महागौरी माता की पूजा किये जाते है नवरात्रि के अष्टमी दिन , इसी तरह लेखन कला बढ़ाएं
आ. नेहा भगत जी और आ. भईया जी प्रवीण ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।

कविता :- 19(72)

साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 21/04/2021

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. रंजना बिनानी जी

को
बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. आयुष मंडल जी

को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

नवरात्रि के नवें दिन सिद्धिदात्री माता की
होती पूजा पाठ ,
इसी तरह बढ़ाते रहिए
आ. रंजना बिनानी जी और
आ. आयुष मंडल जी
साहित्य सेवा में अपना हाथ ।।

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
21/04/2021, बुधवार

___________________________
कविता :-  16(01)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

         -: 🙏 हो योगी जैसा नेता 🙏  :-

रोया हूं मैं रोशन लिखकर यह कविता ,
क्या बताऊं गुजर गये यूपी सीएम के परम पूज्य पिता !
ईमानदारी, कठोर परिश्रम , और इन्हें पढ़ायें रहें गीता ,
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण , मुख्यमंत्री
अंतिम संस्कार में जा न पाये जल कर राख हो गये
उनके पिता का चिता !

देखो-देखो कैसा संतान है ,
राम भी अपने पिता दशरथ की अंतिम संस्कार में
शामिल नहीं हुए .. और ये योगी भी नहीं हुए
ये योगी, योगी नहीं,  ये तो आधुनिक भगवान है ,
मुख्यमंत्री रहे जा सकते रहें पर गये नहीं क्योंकि घर
पर रहने की अभियान है ,
दुख के घड़ी में भी उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता
को कोरोना से बचाने पर ही इनका ध्यान है !

मौसी की कार को उत्तराखंड सीमा पर रोका,
ऐसा संतरी हो ,
और क्या तन हरी हो !
मन भरी हो ,
कब ? जब योगी जी जैसा हर कहीं का मुख्यमंत्री हो !

आदित्यनाथ योगी जी जैसे सपूत व अपने कर्म के
कारण अमर रहेंगे स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी पर
मरते ही उनका शरीर मिटा ,
अपने धर्म-कर्म लोक सेवा में लगे रहे ,पर गये न अंतिम
संस्कार में अब किसे कहेंगे योगी जी फिर पिता !
इतने त्याग, बलिदान... उसके बाद न हर
एक जनता का दिल जीता ,
तब लिखा हूं , मैं पवित्र दिल से योद्धा योगी जी
पर एक स्थिर कविता !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
20-04-2020  मंगलवार   19:20 मो:-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
गांव का कविता:-12(96) intex
https://youtu.be/AknaYpF4OSA
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1600.html  ( https://youtu.be/zRas6BwHKEE
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी

https://allpoetry.com/poem/15114139-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE-by-Roshanjha9997

( https://6290640716.tumblr.com/post/615976957974364160/%E0%A4%95%E0%A4%B5-%E0%A4%A4-1570-%E0%A4%B9-%E0%A4%A8-%E0%A4%A6-%E0%A4%B0-%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%B0-%E0%A4%9D )

( https://allpoetry.com/poem/15114007-%E0

मो:-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1601.html
गांव का कविता:-12(96) intex
https://youtu.be/AknaYpF4OSA
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1600.html  ( https://youtu.be/zRas6BwHKEE
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी

https://allpoetry.com/poem/15114139-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE-by-Roshanjha9997

( https://6290640716.tumblr.com/post/615976957974364160/%E0%A4%95%E0%A4%B5-%E0%A4%A4-1570-%E0%A4%B9-%E0%A4%A8-%E0%A4%A6-%E0%A4%B0-%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%B0-%E0%A4%9D )

( https://allpoetry.com/poem/15114007-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A3-----by-Roshanjha9997 )

http://poemkids.poetry.blog/2020/04/21/%e0%a4%95%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-1570-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/
info@hindisahitya.org,(+91 85429 35782 )
नंदनी (रचनाकार:- +91 89891 62192 )
आदरणीय महोदय/महोदया,
रचना स्वीकार कर ली गई है. प्रकाशित होने पर सूचित
किया जाएगा.रचनाकार में प्रकाशनार्थ रचनाओं के लिए नियमावली व अधिक जानकारी निम्न लिंक में
मौजूद पृष्ठ में दी गई है:-
https://www.rachanakar.org/2020/03/blog-post_74.html
सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद.सादर, टीम रचनाकार
http://rachanakar.org
शीर्षककविता:-11(060)ह,विषय सामग्री:हिन्दी कविता-11(060)
21-04-2019 रविवार 19:15
*®• रोशन कुमार झा
-मँजिल की राह:-

मँजिल की राह अभी दूर है
चले है हम क्या मेरा और उसका क़सूर है!
हम अपनी चॉह से तो वह घर-परिवार
से मजबूर है
आज एहसास हो रही वह काँटे ही
मेरे लिए फूल है!

नेहा भरी फूल तोड़ने के लिए
माली खड़ा है
ऐ अवीरान बाग के रोशन कहाँ तू पड़ा है!
प्रकृति की हालात भी जला है
तू अभी तक हरा-भरा है!

चुप बैठी है वर्षा आँधी तूफान
तू क्यों भर रहा हैं होठो पर मुस्कान!
रोशन राह में ही मर जाना चाहिए
कैसे बचा है अभी तक तेरा प्राण
सुन के तो अवाक् हो गये कि हो रही
है उसकी कन्यादान!

हो उसकी शादी
वह बढ़ाये आबादी!
पर मेरी हो ना बर्बादी
कहाँ पूर्ण की वह मेरी इच्छा वह तो
निकली अवसरवादी!

अब है मँजिल दूर
चलो जाते है मुड़!
छोड़ो उसे जाने दो मैं वहाँ से जाऊँ उड़
उड़कर तो दूर जाऊँगा पर कहाँ हुँआ
मेरी प्यार वसूल!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(060
21-04-2019 रविवार 19:15
St John Ambulance
Ncc,E.Rly,Scouts
मोनु कविता लिखा
नेहा शादी लड़का,बेबी बोली
आज पार्थ सर भगना का 1 साल





कविता :- 19(83)

शीर्षक :-  महाराष्ट्र भूमि की गौरवगाथा
( महाराष्ट्र दिवस )

महाराष्ट्र भारत का हिस्सा है ,
इसकी कुछ अपनी ही क़िस्सा है ।

यहाँ कपास,  संतरा ,
गन्ना और प्याज की खेत है ।
भारत की फ़िल्म जगत की
यहीं तो क्षेत्र है ।।

भारत में पहली रेल यहीं से तो चली थी ,
स्वतंत्रता संग्राम में तो आशाताई पाथेर
जी यहीं से तो लड़ी थी ।।

एक मई 1960 को एक राज्य महाराष्ट्र हुआ ,
आज 2021 , इसकी इकसठ  (61)
वीं वर्षगांठ हुआ ।।

यहाँ की तो प्रमुख भाषा मराठी है ,
राजधानी बम्बई अब मुंबई कहलाती है ।।

     ✍️ रोशन कुमार झा
              कोलकाता
वृहस्पतिवार , 29/04/2021

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(83)
01/05/2021 , शनिवार ,

__________________
________________

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, मध्य प्रदेश इकाई
दिनांक :- 30/04/2021
दिवस :- शुक्रवार
विधा :- कविता
विषय :- मजदूरों का सम्मान करें ।।
( मजदूर दिवस )

मजदूर का ऐसा दिन हो ,
सुखमय , उसका न कोई ऋण हो ।
खुश रहकर काम करें ,
विश्व स्तर पर देश का नाम करें ।।

तो सुनो
मजदूर का सम्मान करें ,
क्या विश्वास विज्ञान का
थोड़ी सोच समझकर
काम विज्ञान करें ,
जो काम मजदूर करें
वह काम न विद्वान करें ,
मजदूर का ख़्याल हर एक इंसान करें ।।

मजदूर दिन - रात काम करें ,
ऊपर से मालिक का बात सुनकर
वह किस तरह आराम करें ।।
मजदूर मालिकों का
मजदूरों का काम प्रभु श्रीराम करें ,
आज मजदूर दिवस
समस्त मजदूरों भाईयों को
हम रोशन प्रणाम करें ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता
30/04/2021 , शुक्रवार

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(83)
01/05/2021 , शनिवार ,

30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)

_________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल में प्रकाशित समाचार
01/05/2021 , शनिवार, 19(83)

1. साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में किया काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

2. हनुमान जयंती पर इतिहास रचा साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ।

3. श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन और कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाया साहित्य संगम संस्थान ।।

4. कवियत्री दिवस पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।

5. रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज से सम्मानित हुए आर. के कॉलेज मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक व पूर्व छात्र संघ नेता मिंटू यादव.

✍️ रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
    (सचिव)

-----------------------------------------------------
1.

कोलफील्ड मिरल आसनसोल के लिए
01/05/2021, शनिवार
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में किया काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई 1 मई महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में 29 अप्रैल 2021, वृहस्पतिवार से 1 मई , 2021 तक का त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम में देशभर के साहित्यकार तीन से पाँच मिनट तक का  महाराष्ट्र भूमि की गौरवगाथा पर काव्य पाठ करते हुए का वीडियो महाराष्ट्र इकाई मंच पर प्रेषित करेंगे , उन समस्त सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में
बंगाल इकाई से पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , प्रदेश सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी व समस्त सम्मानित साहित्यकारों काव्य पाठ करेंगे ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
_____________________________
-----------------------
2.

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज से सम्मानित हुए आर. के कॉलेज मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक व पूर्व छात्र संघ नेता मिंटू यादव.

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज 22 मार्च से 24 मार्च , 2021 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा, आदरणीया डॉ रंजू कुमारी कार्यक्रम संयोजिका रहीं ।
जिस कार्यक्रम में देश के हर एक क्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने भाग लिए रहें , इस वेबीनार में सामाजिक जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवकों का क्या भूमिका होती है , और किस  ज़िम्मेदारियों के साथ कोविड - 19 को रोका जा सकता है बताया गया , इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंयसेवक व पूर्व छात्र संघ नेता मिंटू यादव को मंगलवार  27 अप्रैल 2021 को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । रोशन कुमार झा , उत्कर्ष  , शिवशंकर, हसन, पूजा और भी स्वंयसेवकों ने भाग लिया रहा , उन सभी को भी सम्मानित किया गया । इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिए सभी स्वंयसेवकों को आर.के  कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ , एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ राहुल मनहर व  प्रोफेसर अशोक कुमार जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
-------------------------

_______________________________
3.
कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

साहित्य समाचार

कवियत्री दिवस पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।

शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को कवियत्री दिवस (दिवस )  पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सदस्यों काव्य मंच, नारी मंच  पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं लिखित , ऑडियो , वीडियो व अलंकरण करके प्रस्तुत किए ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)

___________________________
4.
कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

साहित्य समाचार

श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन और कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाया साहित्य संगम संस्थान ।।

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह व साहित्य संगम संस्थान के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार आ. श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन  बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।  घनश्याम सहाय जी को जन्मदिन पर साहित्य संगम संस्थान द्वारा ' इदन्नमम ' पुस्तक का अनमोल उपहार दिया गया जिसका विमोचन साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी के करकमलों से किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी ,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सदस्यों काव्य मंच पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं लिखित , ऑडियो , वीडियो के माध्यम से प्रदान किए ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)

____________________

5.

कोलफील्ड मिरल
01/05/2021, शनिवार

हनुमान जयंती पर इतिहास रचा साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तीहुं लोक उजागर...,  मंगलवार , 27 अप्रैल 2021 को श्री  रामभक्त हनुमान जी का अवतरण दिवस पूरे विश्व में श्रद्धा एवम् विश्वास के साथ मनाया जा रहा है उसी कड़ी में संयोजिका आदरणीया संगीता मिश्रा जी की सहयोग से साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ने दो घण्टे शाम 5 बजे से 7 बजे तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया रहा , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा एवं समस्त सदस्यों उपस्थित होकर प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों मे अपनी भाव अभिव्यक्ति रचनाओं के माध्यम से समर्पित किए ।  सिर्फ दो घंटे में ही हनुमान भक्त साहित्य प्रेमियों ने रचनाओं से लगभग साढ़े तीन सौ (350) कॉमेंट्स आएं , जो कि एक बड़ी उपलब्धि रहा , प्रभु हनुमान जी पर रचना भेजें समस्त रचनाकारों को  "आंजनेय स्नेही " सम्मान से सम्मानित किया गया ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
______________________________

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तीहुं लोक उजागर...
आज श्री  रामभक्त हनुमाजी का अवतरण दिवस पूरे विश्व में श्रद्धा एवम विश्वास के साथ मनाया जा रहा है उसी कड़ी में साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ने दो घण्टे का कार्यक्रम आयोजित किया है |जिसमे आप सब शामिल हो प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों मे अपनी भाव अभिव्यक्ति समर्पित करें | किसी भी विधा में जितने भी भाव आएं प्रकट कर दीजिए आज हम सब अपने प्रभु को भावों की माला बना पहनाते हैं और उनका जन्मदिन को यादगार बना जीवन सफल करते हैं |
आप सबका हार्दिक स्वागत है समय सिर्फ दो घंटे विधा स्वतंत्र रचनाएं जितनी आपकी इच्छा🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹

01/05/2021 , शनिवार, कविता :- 19(83)

_______________________________________

कविता  :-  15(04) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
नाटक :- दोहा प्रकाशित

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html

-:  लेखक एक सदी का और सरकार पांच सरकार का  !:-

मैं एक सदी के कवि , आप पांच साल के सरकार है ,
आपका प्रशंसा क्यों करूं , आपका वर्णन करने का
मेरा न विचार है !
आदत से आप लाचार है ,
कहते ही नहीं , आप दिखाते भी हो कि हम सरकार है !

आज सरकार मोदी और नीतीश कुमार है ,
अगला पांच साल में कोई और आने के लिए तैयार हैं !
पांच दो बार बने तो दस , उतना ही साल का अख्तियार है ,
हम रोशन एक सदी के लेखक हमें मानवता से ही प्यार है !!

आपका चुनाव प्रचार है ,
बेरोजगारी से शहर, गांव बीमार है !
क्यों ? और कैसे आपकी बड़ाई करूं, आप तो
सिर्फ पांच साल के सरकार है ,
हम एक सदी के कवि हमें रचना करके समाज को सुमार्ग
पर ले जाना ही मेरी त्यौहार है !!

आपका पीछे हवलदार है ,
हम गरीब आपका शिकार हैं !
मैं रोशन क्यों, आपका वर्णन करूं, आप तो सिर्फ
पांच साल के सरकार है ,
वर्णन करूं या न करूं सरकार का , बताओ मेरे
प्यारे पाठको आज आप सभी से मेरा यही सवाल है !!

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
22-01-2020 बुधवार 22:01 Realme c2 से
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
01-05-2020 शुक्रवार मो:-6290640716
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1611-1612.html  कविता :-16(12) दोहा:-16(11)
हमारा प्रथम दोहा कलम लाइव :- कविता :- सृजन
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/blog-post.html  Realme c2 से  Readmi not
नाटक :- https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post.html
दोहा :-
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/corona-sambndhit-doha.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/blog-post_30.html
: जो जो भाग लिए रहें उन लोगों का भी नाम है
[ R: गुरु जी आपकों बहुत बहुत धन्यवाद,
] Rahul Manhar Sir: बहुत बहुत बधाई💐💐💐🙂🙂
Sir: इसे group में भी डाल सकते हो
धन्यवाद गुरु जी !🙏🙏🙏🙏🙏 01/05, 18:33] 
हम केवल्या ग्रुप जो राष्ट्रीय सेवा योजना से आयोजित
.22 स्वच्छ भारत समर इंटर्शिप कार्यक्रम में जो नाटक
प्रस्तुत किये रहें ,वह आज कलम लाइव पत्रिक

हम केवल्या ग्रुप जो राष्ट्रीय सेवा योजना से आयोजित
.22 स्वच्छ भारत समर इंटर्शिप कार्यक्रम में जो नाटक
प्रस्तुत किये रहें ,वह आज कलम लाइव पत्रिका में
प्रकाशित हुआ ,केवल्या ग्रुप के हर एक सदस्य को बहुत
बहुत धन्यवाद, और हमारे मार्गदर्शन एन.एस.एस
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राहुल मनहर सर और
  महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार
मंडल , सर को बहुत बहुत धन्यवाद ! 🙏🙏💐💐💐
जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक विषय
भी रखें रहे !

नाटक :- https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post.html
दोहा :-
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/corona-sambndhit-doha.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/blog-post_30.html
दोहा  :-  16(11), कविता :- 16(12)  हिन्दी
✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1611-1612.html
रोशन कुमार झा
(1)
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha
(2) रचनाकार :-
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
(3) अमर उजाला :-
https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/roshan-kumar-come-here-krishna-poem-written-by-roshan-kumar-jha

(4)
https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/corona-ke-khilaaf-desh-ki-janata.html
(5) भोजपुरी
https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/blog-post_87.html
(6) जीवनी :-
https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/roshan-kumar-jha-jivan-prichay.html
(7)
नाटक :- https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post.html
दोहा :-
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/corona-sambndhit-doha.html

तुम हो प्रेमियों के प्यार ,
कहां छिपे हो, गंगा की यमुना धार !
भेज रहा हूं, मीडिया आपकी वर्णन करेंगे अख़बार ,
तो आओ कृष्ण हम इंतजार करते-करते देख
रहे हैं कदम की डाल !

नहीं आओगे तो गिर जायेगा सरकार ,
कैसे गिरने दोगे ,प्रभु ये तो तुम्हीं बनाये हो संसार !
पता है हम मानव प्रकृति से किये है खिलवाड़ ,
आओ कान्हा तुम न करोगे तो कौन करेगा देखभाल !

अभी घर-घर का है एक ही सवाल ,
कोरोना.. कोरोना.. तो कोरोना से प्रभु करो उद्धार !
सुन लो प्रभु हम रोशन का पुकार ,
कोरोना से बचाकर करो कान्हा हम सब पर उपकार !

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
01-05-2020 शुक्रवार 12:45 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1611-1612.html
हमारा प्रथम दोहा कलम लाइव :- कविता :- सृजन
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/blog-post.html

दोहा  :-  16(11), कविता :- 16(12)  हिन्दी
                               ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1611-1612.html
हमारा प्रथम दोहा कलम लाइव :- कविता :- सृजन
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/blog-post.html

-:  कोरोना सम्बंधित कुछ दोहा !:-

(1)
जीते जी लोग धन अर्जित, और करते लोहा !
मैं रोशन भी ,अप्रैल से मई आते-आते लिखा हूं कुछ दोहा !!

(2)
तीसी भी सुख जाते ,पर  खूब सुन्दर लगते खेतों में तीसी फूल,
लघु जीवन है , हमें भी जाना है जैसे कल गुजर गये ऋषि कपूर !!

(3)
आज है विश्व मज़दूर दिवस पर खुश हैं न मज़दूर !
कोरोना चक्कर में जहाँ तहाँ, क्या है बेचारों का क़सूर !!

(4)
लाया हवाई जहाज से यात्रा करने वालों जिसके पास
अपार सोना है ,
क्यों न सुनते बाहर फंसे मज़दूरों की बात क्या अमीरों से ही
सरकार को दोबारा होना है !

(5)
तो हम गरीब भूखे मरेंगे ही , पर सुन लो ये जादू न टोना है,
तुम भी मरोगे सरकार क्योंकि ये कोरोना है !!

(6)
पहुंचेंगा कोरोना जहां-जहां तुम्हारा और बड़ा-बड़ा है कुर्सी ,
राम रहीम,आसाराम जैसे पापी भरा पड़ा, कहां खड़ा है तुलसी  !

(7)
जो भी नहीं होना है,वह भी होना है ,
सुधर जा , अभी घर-घर भटकता कोरोना हैं !

(8)
बदलो नीति सरकार , नीतीश, मोदी, ममता योगी ,
समान व्यवहार करते कोरोना , देखते न मनसा मौगी !!

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
01-05-2020 शुक्रवार 00:05 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
दोहा  :-  16(11), कविता :- 16(12)  हिन्दी
कविता  :-  16(12) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: कृष्ण करो हम सभी पर उपकार !:-

हटा दो कोरोना की दीवार  ,
कौन , आप ही नन्द, वसुदेव के लाल !
कोरोना से दूर करके दिखा दो अपनी चमत्कार ,
करो कान्हा फिर से एक बार हम मानव पर उपकार !!

तुम हो प्रेमियों के प्यार ,
कहां छिपे हो, गंगा की यमुना धार !
भेज रहा हूं, मीडिया आपकी वर्णन करेंगे अख़बार ,
तो आओ कृष्ण हम इंतजार करते-करते देख
रहे हैं कदम की डाल !

नहीं आओगे तो गिर जायेगा सरकार ,
कैसे गिरने दोगे ,प्रभु ये तो तुम्हीं बनाये हो संसार !
पता है हम मानव प्रकृति से किये है खिलवाड़ ,
आओ कान्हा तुम न करोगे तो कौन करेगा देखभाल !

अभी घर-घर का है एक ही

हिन्दी कविता:-12(01)
01-05-2019 बुधवार 14:05
*®• रोशन कुमार झा
बारहवीं डायरी की पहली कविता!

-:मनायेंगे मजदूर दिवस !:-

अंधकार की रोशन हूँ यही पहचान है
मेरी बस,
हम मजदूर के पसीना पर तुम पूंजीपति
देते हो अक्सर हँस!
क्या,बात है ना सच,
तो चलो मजदूर भाईयों आज मनाते है
मजदूर दिवस!

हम मजदूर भाईयों कर सकता हूँ
अर्थव्यवस्था को तहस-नहस,
पर करता हूँ ना बहस,
प्रेम दयालुता है हमारी रहस्य,
चलो मजदूर भाईयों आज मनाते है
मजदूर दिवस!

काँटा नहीं हूँ रस,
मेरी ही वज़ह से उठते हो मेरी नाकामी
पर जाते हो धँस!
शोषण करते हो तुम पूंजीपति यही कर्म
है तेरा बस
फिर भी तेरा काम आता हूँ पर आज नहीं
काम करूँगा आज मनाऊँगा मजदूर दिवस!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-12(01)
01-05-2019 बुधवार 14:05
इस बार की डायरी से एक तो 0 हटाये हैं,
क्योंकि 1डायरी 2 महीना यानि 69-70
कविता होता है!जैसे-11(069)और व्यंग्य
391(Bमे मेरा)Cमें SUO:-सम्राट-391
384(76.8)17 no-83,(37)
ABS-13,F-2,C-6,B-39,A-23
75%60%55%ABC
Ncc result night Hightension
मोदी-हावड़ा,Lnmu from

हिन्दी कविता:-11(069)
30-04-2019 मंगलवार 22:48
*®• रोशन कुमार झा
-: डायरी खत्म पर हैं हम !:-

यह डायरी खत्म पर है हम
राह रोशन हुआ कहीं खुशी तो
कहीं पायें गम!
लिखते-लिखते ये उम्र ही पड़ जायेगी कम
पर जीते जी लिखते रहुँगा और यही है
मेरी क़सम!

अभी तो शुरू अभी कहाँ अंत
पतझड़ तो दूर है अभी तो
आई ही है नव बसंत!

जहाँ राग है प्यार है
प्रकृति की श्रृंगार है!
समाज की सौन्दर्य-चित्रण करनें
की ख्याल है
कैसे ना रचे कविता इन सबसे भरपूर
मेरा दोस्त यार है!

आज हो रही है इस डायरी की अंत
पर अभी हुआ है मेरा बसंत!
ए बी सी ग्रेड से ही लिखना है जब तक
रहेगीं ये व्याकुल कोमल कंठ
तब तक लिखते रहुँगा माँ सरस्वती
की दी हुई मंत्र!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(069)
30-04-2019 मंगलवार 22:48
Roshan Kumar Jha(31st Bengal
bn Ncc Fortwilliam Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
श्+र श्र(विवेक सर यशोधरा
12 वॉ डायरी लिए:-70.बोले किताब
निकालो(Ncc-C certificateआ-
B certificate result
हम-A,(500(391)78.2
रूद्रो,अमित, मनीष-B,
D.k,बेबी उसकी friend-

हिन्दी कविता:-11(069)
30-04-2019 मंगलवार 22:48
*®• रोशन कुमार झा
-: डायरी खत्म पर हैं हम !:-

यह डायरी खत्म पर है हम
राह रोशन हुआ कहीं खुशी तो
कहीं पायें गम!
लिखते-लिखते ये उम्र ही पड़ जायेगी कम
पर जीते जी लिखते रहुँगा और यही है
मेरी क़सम!

अभी तो शुरू अभी कहाँ अंत
पतझड़ तो दूर है अभी तो
आई ही है नव बसंत!

जहाँ राग है प्यार है
प्रकृति की श्रृंगार है!
समाज की सौन्दर्य-चित्रण करनें
की ख्याल है
कैसे ना रचे कविता इन सबसे भरपूर
मेरा दोस्त यार है!

आज हो रही है इस डायरी की अंत
पर अभी हुआ है मेरा बसंत!
ए बी सी ग्रेड से ही लिखना है जब तक
रहेगीं ये व्याकुल कोमल कंठ
तब तक लिखते रहुँगा माँ सरस्वती
की दी हुई मंत्र!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(069)
30-04-2019 मंगलवार 22:48
Roshan Kumar Jha(31st Bengal
bn Ncc Fortwilliam Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
श्+र श्र(विवेक सर यशोधरा
12 वॉ डायरी लिए:-70.बोले किताब
निकालो(Ncc-C certificateआ-
B certificate result
हम-A,(500(391)78.2
रूद्रो,अमित, मनीष-B,
D.k,बेबी उसकी friend-

आलेख :- 16(16) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳 
आलेख :- 1(01)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1616-101.html

-: दुनिया हिला पर कोरोना मधुबनी को हिला न सका !  

दुनिया हिला पर कोरोना मधुबनी को हिला न सका
क्या ? चौंकाने वाली बात है ! जो कोरोनावायरस 
उन्नीस यानी दो हजार उन्नीस (2019 ) में चीन के 
वृहान शहर में जन्म लेकर बीस आते ही आते विश्व 
के आर्थिक अवस्था गिरा दिया, जिसे 
कोविड-19 (COVID-19) से सम्बोधित 
किया गया,यह वही बीमारी है, 
जो लोग को जीते जी ही घर - परिवार,
समाज से दूर कर देते हैं, यह वही बीमारी है 
जो एक से दो ,दो से दस, दस से सौ,और इसी तरह 
फैलते-फैलते पूरी दुनिया में फैल गया,
क्या बताऊं एक से एक रचनाकारों ने एक 
से एक रचना कियें,कोई कविता तो कोई पूजा 
करने के लिए कोरोना पर चालिसा ही लिख 
दियें, इस लेखनशैली में हम रोशन भी पीछे नहीं 
रहा,नया-नया जनेऊ हुआ रहा, थोड़ा बहुत बढ़ा 
हुआ ज्ञान रहा, और कैसे न लिखते . 
इस अवस्था में गिरता हुआ विज्ञान रहा,
जो इस ख़तरनाक बीमारी के इलाज में 
असफल रहा,पर भारत हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन 
दवा से इसे काबू में लाया,पर इससे पहले ही 
समूचे भारत में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी 
लॉकडाउन कर दियें , पर ये कोरोना रूकने वाला 
कहां ? चौदह मार्च को लॉकडाउन का अन्तिम दिन रहा 
, पर कोरोना का अंतिम कहां, कोरोना को ध्यान में 
रखकर लॉकडाउन के दुसरी भाग बनाते हुए तीन मई 
तक कर दिया गया , और आज तीन मई भी हो गया !
क्या कहूं मैं इस दौरान बंगाल, कोलकाता के 
हावड़ा में रहा, वहां तो कोरोना
ऐसा रूप मचाया व मचाने वाला रहा कि पूछो मत ?
इस संकट में राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट गाइड
, सेंट जॉन एम्बुलेंस व एन.एस.एस जैसे संस्था से सीखें
हुए विद्या ने हमें प्रेरित किया कि यह वही समय है ,इसे
सहायता में लगाओ, फिर क्या एन.सी.सी के वर्दी 
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी कम्पनी पांचवीं के
कैडेट WB17SDA112047 हम रोशन
कोलकाता पुलिस व हावड़ा सिटी पुलिस के 
सहायता में बिना स्वार्थ के लग गये, और क्या 
अपना बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र,
केरल, नेपाल और बाहर के फंसे मजदूर को 
रेलवे स्टेशन फुटपाथ जहां-तहां से रहने की केन्द्र
नरसिंहा दत्त कॉलेज में लाते रहे,इतना ही नहीं उन्हें
सेंट जांन एम्बूलेंस के गुरुओं से सीखें हुए विद्या से 
माक्स व सेनिटाइजर लग


कविता :- 16(15) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1615.html 
कहानी :- ग़लत नहीं, ग़लत होने के कारण >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_3.html
मैथिली कविता :-
चलु हम मनाबै छि मैथिली नव वर्ष (maithili kavita) >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/maithili-kavita.html 
चाह रहा फूल की, कली भी मिला नहीं >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_94.html 
बिहार पर कविता (अपन बिहार) Apna bihar >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/apna-bihar.html (भोजपुरी)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1615.html

-: कोरोना अब चल जा !:-।

घर बैठे अमीर खाये उसको क्या है हर्जा ,
आंख से देख रहा हूं हम रोशन, हो तो रहें हैं 
यहां गरीब का कर्जा !
मिल गई है कोरोना तुझको इतिहास की पन्नो पर दर्जा ,
लोगों को आनंद करके कोरोना अब तू चल जा !!

परसों जायेगा सो तू कल जा ,
चल ही नहीं ,तू अमर हो गया अब मर जा !
मरते ही तू जल जा ,
क्योंकि परेशान हैं तुम से राज्य के राजन और प्रजा !!

सूखे पत्तों की तरह तू दुनिया से झड़ जा ,
जल-थल-वायु से तू बिखर जा !
अगले जन्म के लिए भगवान से तू डर जा ,
कहीं के नहीं रहेंगे हम ग़रीब , इतिहास बन गया कोरोना
अब तू चल जा !!

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
03-05-2020 रविवार 17:05 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
कविता :- 14(89) हिन्दी 15(03), 15(06),
कविता :-14(92) भोजपुरी ,14(87),10(07)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1613.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 
कहानी :- ग़लत नहीं, ग़लत होने के कारण >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_3.html
मैथिली कविता :-
चलु हम मनाबै छि मैथिली नव वर्ष (maithili kavita) >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/maithili-kavita.html 
चाह रहा फूल की, कली भी मिला नहीं >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_94.html 
बिहार पर कविता (अपन बिहार) Apna bihar >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/apna-bihar.html (भोजपुरी)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/16
कहानी :- 16(14) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
कहानी :- 1(01) हिन्दी 

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1613.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 
कहानी :- ग़लत नहीं, ग़लत होने के कारण >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_3.html
मैथिली कविता :-
चलु हम मनाबै छि मैथिली नव वर्ष (maithili kavita) >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/maithili-kavita.html 
चाह रहा फूल की, कली भी मिला नहीं >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_94.html 
बिहार पर कविता (अपन बिहार) Apna bihar >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/apna-bihar.html (भोजपुरी)

-: ग़लत नहीं, ग़लत होने की कारण !:-

बात है कुमारपाड़ापुर की झील रोड की ,
बंगाराम, तोताराम,अंतिमराम, तीनों
भाई में से बंगाराम बड़े थे, तीनों संग- संग स्कूल 
आया-जाया करते थे, बंगाराम आठवीं , 
तोताराम सातवीं और अंतिमराम दूसरी कक्षा में 
पढ़ते थे, बंगाराम बड़े शांत स्वभाव के थे ,
जब बंगाराम आठवीं कक्षा पास कर लिए, तब 
बंगाराम के सामने एक संकट छा गया, बंगाराम 
जिस नेहरू जी के स्कूल में पढ़ते थे ,वह विद्यालय 
आठवीं तक ही था ,बंगाराम नौवीं कक्षा में नामांकन 
करवाने के काफी कोशिश किया ,पर सब व्यर्थ गया, 
कोई भी स्कूल के नवीं कक्षा में सीट ही नहीं थी , या 
और कारण रहा होगा, इसके नामांकन के लिए 
मात-पिता भी परेशान रहते थे , अंत में पिता किसी 
से कह सुनकर नामांकन नवीं में न करवाकर पुनः 
आठवीं में हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल में 
करवां दिये, वह विद्यालय बारहवीं तक रहा,
पर फिर से आठवीं में नामांकन करवाने के कारण
बंगाराम गलत रास्ते पर चलने लगते हैं, वह दिन- रात 
सोचने लगता है , सोचता है पढ़ाई लिखाई करूं , 
या न करूं ,बंगाराम धार्मिक,विक्रम बजरंगी 
हनुमान व मां सरस्वती जी के पूजा पाठ बचपना 
से ही करते थे ,अंत में वे ईश्वर से प्रार्थना किये ,
हे ! भगवान तूने ये क्या किया, मेरे साथ पढ़े सहपाठी 
आगे हम फिर से आठवीं में पढ़ूं हमसे नहीं होगा , 
वह यह निर्णय लेकर ग़लत रास्ते पर चलने लगा ,
वह घर से निकलता विद्यालय के लिए पर विद्यालय 
जाता नहीं, वह ट्रेन से इधर-उधर घूमने लगा था,
कैसे न घूमता , विद्यार्थियों का तो रेल का टिकट 
लगता ही नहीं थ

कविता :- 14(92) भोजपुरी हिन्दी 15(03),
 15(06),कविता :-14(92),14(87),10(07)
कविता :-14(89) ✍️••• रोशन कुमार झा 🇮🇳
कविता:-16(15)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1489-1503-1506-1492.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 

 -: 🙏 अपन बिहार !🙏 :-

कहत वाणी हम रोशन,सोना के सिक्का मोती के हार ,
ओइयोह सअ सुन्दर हअ अपन बिहार !
लिट्टी और चोखा खाई अचार ,
तब लोउवा लोगेन जाई खेत बाजार !!

आम के बगान, मुज़फ्फरपुर के लीची और पाअ बे
जारअ लाल-लाल अनार ,
जहां से निकलर रहर श्रीराम, गौतम, महावीर के पुकार !
जकरा के जानेए लाअ अलग रूप से संसार ,
ओह हअ स्वर्ग सअ सुन्दर अपन बिहार !!

यही सअ बनलैत राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत
के प्रथम सरकार ,
अबके चलावे लअ मोदी और नीतीश कुमार !
हिन्दी के सेवा कैरस दिनकर, नागार्जुन और यही के लाल,
हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेलस अपन बिहार !!

सीता के पूजा पाठ करके जान लअ 
अपन बिहार के हिम्मत ,
जीरो (0) दैलस आर्यभट्ट !
हीरो बनलस भारत ,
तब समझ जा होअ अपन बिहार के क़ीमत !!

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
10-01-2020 शुक्रवार 17:02 (Realme c2)
03-05-2020 रविवार मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
कविता:-16(15)

कविता :-10(007) हिन्दी
कविता :- 15(06) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
कविता :- 14(89) हिन्दी 15(03), 15(06),
कविता :-14(92) भोजपुरी ,14(87),10(07)
कविता:-16(15)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1489-1503-1506-1492.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 

Intex से रेलवे new year 
कविता :-10(007) हिन्दी 

-: मां सुन लो मेरी कविता !:- 

मां मैं लिखा हूं एक कविता ,
सुन लो मेरी कविता !
कैसे सुनू बेटा मैं तेरी कविता ,
भुखमरी, बेरोजगारी से जल रही है चिता ,
कैसे सुनूं बेटा मैं तेरी कविता !

जाओ कविता पापा को सुनाना ,
तब तक मैं बनाकर रख रहीं हूं खाना !

पापा-पापा मैं लिखा हूं एक कविता ,
बोल बेटा कहां से जीता !
जीता नहीं पापा मैं लिखा हूं एक कविता ,

कहां है अब राम और सीता ,
ना पापा राम-सीता नहीं , मैं लिखा हूं एक कविता !

अरे ! खाना जुटता ही नहीं , मैं कैसे शराब पीता ,
न-न पापा आप शराबी नहीं, मैं लिखा हूं एक कविता !

अच्छा कविता,
सुनाओ वही सुनाना जो मेरे जीवन में बीता !
बस-बस पापा वैसा ही कविता !!

सूर्य के रोशन, चांद सितारों की शीतलता में आप
पर रहीं भुखमरी की ताप ,
उसके बावजूद भी बड़े स्नेह से हमें पाले पापा आप


प्रकाशित , सोमवार , 03/05/2021
______________________________________

कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
02/05/2021

 "महाराष्ट्र अभिमान" सम्मान से सम्मानित किए साहित्यकारों को साहित्य संगम संस्थान , महाराष्ट्र इकाई ।

महाराष्ट्र दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर आयोजित 29 अप्रैल से 1 मई 2021 तक का त्रिदिवसीय काव्य प्रतियोगिता कार्यक्रम पर अपनी मधुर स्वरचित काव्य सुरों से पटल को सुरमयी और गौरवान्वित करने वाले सभी कुशल रचनाकारों को साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र, मुंबई के आ. नंदिता माजी शर्मा जी के करकमलों से आ. दामोदर मिश्रा जी , आ. कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार जी, नवीन जोशी नवल जी, आ. स्वर्णलता जी एवं आ. रोशन कुमार झा जी को "महाराष्ट्र अभिमान" सम्मान से शनिवार , 1 मई , 2021 , मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

______________________________________

कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
02/05/2021

महाराष्ट्र मल्हार मासिक ई - पत्रिका का प्रवेशांक का विमोचन किए आ. संगीता मिश्रा जी ।

महाराष्ट्र मल्हार मासिक ई - पत्रिका का प्रवेशांक का विमोचन एवं प्रसारण मुख्य मंच के संचालिका आ. संगीता मिश्रा जी के करकमलों से शनिवार , 1 मई , 2021 , मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर भक्ति काल में संपन्न हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , प्रदेश सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी व समस्त सम्मानित साहित्यकारों विमोचन के समय उपस्थित होकर पत्रिका पढ़कर
कार्यक्रम को सफल बनायें ।। 

मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में 02/05/2021 को प्रकाशित नहीं हुई ।
03/05/2021 , सोमवार , कविता :- 19 (85)

_______________________

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, मध्य प्रदेश इकाई
दिनांक :- 30/04/2021
दिवस :- शुक्रवार
विधा :- कविता 
विषय :- मजदूरों का सम्मान करें ।।

मजदूर का ऐसा दिन हो ,
सुखमय , उसका न कोई ऋण हो ।
खुश रहकर काम करें ,
विश्व स्तर पर देश का नाम करें ।।

तो सुनो
मजदूर का सम्मान करें ,
क्या विश्वास विज्ञान का 
थोड़ी सोच समझकर 
काम विज्ञान करें ,
जो काम मजदूर करें
वह काम न विद्वान करें ,
मजदूर का ख़्याल हर एक इंसान करें ।।

मजदूर दिन - रात काम करें ,
ऊपर से मालिक का बात सुनकर
वह किस तरह आराम करें ।।
मजदूर मालिकों का
मजदूरों का काम प्रभु श्रीराम करें ,
आज मजदूर दिवस
समस्त मजदूरों भाईयों को
हम रोशन प्रणाम करें ।।

✍️ रोशन कुमार झा
कोलकाता
30/04/2021 , शुक्रवार

30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में 02/05/2021 को प्रकाशित नहीं हुई ।
03/05/2021 , सोमवार , कविता :- 19 (85)

कहानी :- 16(14) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
कहानी :- 1(01) हिन्दी 

ओम्द्

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/0स्5/1504.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1613.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 

-: ग़लत नहीं, ग़लत होने की कारण !:-

बात है कुमारपाड़ापुर की झील रोड की ,
बंगाराम, तोताराम,अंतिमराम, तीनों
भाई में से बंगाराम बड़े थे, तीनों संग- संग स्कूल 
आया-जाया करते थे, बंगाराम आठवीं , 
तोताराम सातवीं और अंतिमराम दूसरी कक्षा में 
पढ़ते थे, बंगाराम बड़े शांत स्वभाव के थे ,
जब बंगाराम आठवीं कक्षा पास कर लिए, तब 
बंगाराम के सामने एक संकट छा गया, बंगाराम 
जिस नेहरू जी के स्कूल में पढ़ते थे ,वह विद्यालय 
आठवीं तक ही था ,बंगाराम नौवीं कक्षा में नामांकन 
करवाने के काफी कोशिश किया ,पर सब व्यर्थ गया, 
कोई भी स्कूल के नवीं कक्षा में सीट ही नहीं थी , या 
और कारण रहा होगा, इसके नामांकन के लिए 
मात-पिता भी परेशान रहते थे , अंत में पिता किसी 
से कह सुनकर नामांकन नवीं में न करवाकर पुनः 
आठवीं में हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल में 
करवां दिये, वह विद्यालय बारहवीं तक रहा,
पर फिर से आठवीं में नामांकन करवाने के कारण
बंगाराम गलत रास्ते पर चलने लगते हैं, वह दिन- रात 
सोचने लगता है , सोचता है पढ़ाई लिखाई करूं , 
या न करूं ,बंगाराम धार्मिक,विक्रम बजरंगी 
हनुमान व मां सरस्वती जी के पूजा पाठ बचपना 
से ही करते थे ,अंत में वे ईश्वर से प्रार्थना किये ,
हे ! भगवान तूने ये क्या किया, मेरे साथ पढ़े सहपाठी 
आगे हम फिर से आठवीं में पढ़ूं हमसे नहीं होगा , 
वह यह निर्णय लेकर ग़लत रास्ते पर चलने लगा ,
वह घर से निकलता विद्यालय के लिए पर विद्यालय 
जाता नहीं, वह ट्रेन से इधर-उधर घूमने लगा था,
कैसे न घूमता , विद्यार्थियों का तो रेल का टिकट 
लगता ही नहीं था, इसके बारे में उसके माता-पिता 
को पता भी नहीं चलता था, क्योंकि वह स्कूल 
के समयानुसार ही आया-जाया करता था ,पर एक 
दिन उसका गांव का प्रकाश- रोशन भईया देख लिया, 
रेलवे स्टेशन पर ! , पर उससे कुछ न कहा,
वह सीधे उसके पिता के पास फोन किया, बोला 
चाचा बंगाराम को आज घूमते हुए देखें है स्टेशन पर, 
फिर क्या रात में पिता के दफ़्तर से आते ही , पिता से 
पहले ही सारी बातें बता दिया, क्योंकि अपने गांव 
वाला को स्टेशन पर वह भी देखा रहा ,




माँ सरस्वती, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम 🙏 , आज हम आप सभी के समक्ष नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं । आलेख विधा की परिणाम रख रहें है ।

विषय :- नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं । 
विधा :- आलेख
दिनांक :- 08/03/2021 से 10/03/2021
दिवस :- सोमवार से बुधवार

श्रेष्ठ रचनाकार :-
आ. रोशन कुमार झा , 
आ. रजनी हरीश जी , 
श्रेष्ठ टिप्पणीकार :- 
आ. सुनीता मुखर्जी , 

आप सभी सम्मानित साहित्यकारों को हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई । 🙏🙏🙏🙏🙏💐
लिंक
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1865311290312433/?sfnsn=wiwspmo

आपका अपना
रोशन कुमार झा
02/05/2021, रविवार

कविता :- 16(13) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1613.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html 

-: चाह रहा फूल की, कली भी मिला नहीं !:-

चाह रहा फूल की, मिला भी न कली ,
क्या लिखें हो हम रोशन के भाग्य में बताओ हरि !
करता हूं न फिर भी हो जाते हड़बड़ी ,
क्या कमी रहा हम,.. में जो वह छोड़कर चली !

हमसे अच्छा मिला, फिर क्यों रही कभी मेरे लिए खड़ी ,
कोरोना जैसी पतझड़ में भी होगी हरी-भरी !
उसे देखने के लिए मुख्य रास्ता छोड़कर पकड़ता हूं, 
उसके घर जाने वाला गली ,
ख़ास मिल जाये पर काहे को मिलेगी
,सब लीला है तुम्हारा हरि !

कैसे भूलूं मैं वह प्रियतम रही मेरी पहली ,
भले ही आपका कृष्ण-राधा प्रेम है गहरी ,
लेकिन आप भी जुदा हुए, न आप न वह ठहरी ,
इसी लिए हमें उससे दूर किये हो ,सब जानता हूं 
आपका चाल हरि !

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
02-05-2020 शनिवार 00:01 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
कविता:-15(91) मैथिली ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
Roshan Kumar Jha, রোশন কুমার ঝা
14-04-2020 मंगलवार 07:35 भेजें ! 
कलम लाइव पत्रिका और ये 
:-15(04) रचनाकार, :-14(87) सृजन में 

 Hi Roshan Kumar Jha,
Thank you for registering for "बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड़ 19 के जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम".
Please submit any questions to: munnagkp01@rediffmail.com
Date Time: May 2, 2020 12:00 PM India
Join from a PC, Mac, iPad, iPhone or Android device:
Click Here to Join
Note: This link should not be shared with others; it is unique to you.
Password: 020520
Add to Calendar Add to Google Calendar Add to Yahoo Calendar
Or iPhone one-tap :
India: +911164802722,,98113139253# or +912248798004,,98113139253#
Or Telephone:
Dial(for higher quality, dial a number based on your current location):     
India: +91 116 480 2722 or +91 22 48 798 004 or +91 224 879 8012 or +91 226 480 2722 or +91 22 71 279 525 or +91 406 480 2722 or +91 446 480 2722 or +91 806 480 2722 or +91 80 71 279

 Hi Roshan Kumar Jha,
Thank you for registering for "बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड़ 19 के जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम".
Please submit any questions to: munnagkp01@rediffmail.com
Date Time: May 2, 2020 12:00 PM India
Join from a PC, Mac, iPad, iPhone or Android device:
Click Here to Join
Note: This link should not be shared with others; it is unique to you.
Password: 020520
Add to Calendar Add to Google Calendar Add to Yahoo Calendar
Or iPhone one-tap :
India: +911164802722,,98113139253# or +912248798004,,98113139253#
Or Telephone:
Dial(for higher quality, dial a number based on your current location):     
India: +91 116 480 2722 or +91 22 48 798 004 or +91 224 879 8012 or +91 226 480 2722 or +91 22 71 279 525 or +91 406 480 2722 or +91 446 480 2722 or +91 806 480 2722 or +91 80 71 279 440 or 000 800 050 5050 (Toll Free) or 000 800 040 1530 (Toll Free)
US: +1 346 248 7799 or +1 646 558 8656 or +1 669 900 6833 or +1 253 215 8782 or +1 301 715 8592 or +1 312 626 6799 or 888 788 0099 (Toll Free) or 877 853 5247 (Toll Free)
Webinar ID: 981 1313 9253
International numbers available: https://unicef.zoom.us/u/acFBoWc7Nv
Or an H.323/SIP room system:H.323:
162.255.37.11 (US West)
162.255.36.11 (US East)
221.122.88.195 (China)
115.114.131.7 (India Mumbai)
115.114.115.7 (India Hyderabad)
213.19.144.110 (EMEA)
103.122.166.55 (Australia)
209.9.211.110 (Hong Kong China)
64.211.144.160 (Brazil)
69.174.57.160 (Canada)
207.226.132.110 (Japan)
Meeting ID: 981 1313 9253
Password: 020520
SIP: 98113139253@zoomcrc.com
Password: 020520
कविता :- 16(13) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
-: चाह रहा फूल की, कली भी मिला नहीं !:-
02-05-2020 शनिवार 00:01 मो:-6290640716


हिन्दी कविता:-12(02)
02-05-2019 वृहस्पतिवार 07:07
*®• रोशन कुमार झा
-:अपना मोदी आयेंगा !:-

हम जनता का वोट व्यर्थ ना जायेंगा,
अपना मोदी आयेंगा,
सबको बतायेंगा,
राह रोशन करके दिखायेंगा!

दीदी जैसी अत्याचारी,लालू जैसे
बेईमानों को भगायेंगे,
योगी कोविन्द के साथ मिलकर निकम्भे
आलसी को जगायेंगे!
और क्या पूंजीपति के गर्मी को
हटायेंगा!
एक आदर्श शासन की परिभाषा
बतायेंगा!

और क्या अपना मोदी आयेंगा,
हम जनता की मत व्यर्थ ना जायेंगा!
अब ना कोई हमें सटायेगा,
क्योंकि अपना मोदी आयेंगा,
सपना सजायेंगा!

हिन्दुस्तान को विश्व स्तर पर ले जायेंगा,
सिर्फ हमकों ही नहीं आप सभी को
हँसायेंगा,
दलाल,बईमानों को फँसायेंगा,
कहकर नहीं करके दिखायेंगा!

पूर्व,पश्चिम,उत्तर,दक्षिण,दिशाओं से कोई 
और नहीं अपना मोदी आयेंगा!
ग़रीबी हटायेंगा!
अत्याचारी घटायेंगा,
क्योंकि अपना मोदी आयेंगा!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-12(02)
02-05-2019 वृहस्पतिवार 07:07
Roshan Kumar Jha(31st Bengal
Bn Ncc Fortwilliam Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
Pmkvy,Day:-Highte

शीर्षककविता:-12(03)मै,विषय सामग्री:मैथली कविता:-12(03)
02-05-2019 वृहस्पतिवार 15:45
*®• रोशन कुमार झा
-:अपन मोदी अैयत!:-

राह रोशन को कअ अपन मोदी अैयत,
दया-प्रेम वर्षाैत!
आब नैई कीयो कमैय लेर विदेश जेइत,
काम-धंधा लोअ कअ मोदी सरकार 
ही ऐइत!

घूसख़ोर,बईमान सअ बचेइत,
ग़रीबी हटैवेय के उपाय लेइत!
हम-अहॉ के एक ही वोट जेइत,
औई वोट सअ अपन मोदी सरकार पुन:
दोबारा ऐइत!

नया रंग लेअइत,
बेरोजगारी हटेअत!
सोब कीयो कमेए जअेइत,
और की सोब कीयो मोदी के
ही गुण गेअइत!

कमल की तरह खिअलेएत
सोब के एक संग मिअलेएत!
ललूआ,दीदी जैसन बईमान के भअगेएत,
और आलसी,कोरीआ के जगेअत!

अपन मोदी ऐअत,
सोब के चेहरा पर हँसी लेअत!
दया-प्रेम के गीत गेअत,
बईमान, दलाल सअ बचेअत,
अैई ख़ातिर अपन मोदी ऐअत!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-12(03)
02-05-2019 वृहस्पतिवार 15:45
गंगाराम कुमार झा झोंझी मधुबनी बिहार
The Bharat scouts & Guides
Eastern Railway Howrah
Bamangachi(Pmkvy)
Narasinha Dutt college St John Ambulance Howrah
31st Bengal Bn Ncc Fortwilliam
Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
Day;-duty highte

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)