दोहा :- 16(11) , कविता :- 16(12) हिन्दी

दोहा  :-  16(11), कविता :- 16(12)  हिन्दी
                               ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-:  कोरोना सम्बंधित कुछ दोहा !:-

(1)
जीते जी लोग धन अर्जित, और करते लोहा !
मैं रोशन भी ,अप्रैल से मई आते-आते लिखा हूं कुछ दोहा !!

(2)
तीसी भी सुख जाते ,पर  खूब सुन्दर लगते खेतों में तीसी फूल,
लघु जीवन है , हमें भी जाना है जैसे कल गुजर गये ऋषि कपूर !!

(3)
आज है विश्व मज़दूर दिवस पर खुश हैं न मज़दूर !
कोरोना चक्कर में जहाँ तहाँ, क्या है बेचारों का क़सूर !!

(4)
लाया हवाई जहाज से यात्रा करने वालों जिसके पास
अपार सोना है ,
क्यों न सुनते बाहर फंसे मज़दूरों की बात क्या अमीरों से ही
सरकार को दोबारा होना है !

(5)
तो हम गरीब भूखे मरेंगे ही , पर सुन लो ये जादू न टोना है,
तुम भी मरोगे सरकार क्योंकि ये कोरोना है !!

(6)
पहुंचेंगा कोरोना जहां-जहां तुम्हारा और बड़ा-बड़ा है कुर्सी ,
राम रहीम,आसाराम जैसे पापी भरा पड़ा, कहां खड़ा है तुलसी  !

(7)
जो भी नहीं होना है,वह भी होना है ,
सुधर जा , अभी घर-घर भटकता कोरोना हैं !

(8)
बदलो नीति सरकार , नीतीश, मोदी, ममता योगी ,
समान व्यवहार करते कोरोना , देखते न मनसा मौगी !!

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
01-05-2020 शुक्रवार 00:05 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
दोहा  :-  16(11), कविता :- 16(12)  हिन्दी
कविता  :-  16(12) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: कृष्ण करो हम सभी पर उपकार !:-

हटा दो कोरोना की दीवार  ,
कौन , आप ही नन्द, वसुदेव के लाल !
कोरोना से दूर करके दिखा दो अपनी चमत्कार ,
करो कान्हा फिर से एक बार हम मानव पर उपकार !!

तुम हो प्रेमियों के प्यार ,
कहां छिपे हो, गंगा की यमुना धार !
भेज रहा हूं, मीडिया आपकी वर्णन करेंगे अख़बार ,
तो आओ कृष्ण हम इंतजार करते-करते देख
रहे हैं कदम की डाल !

नहीं आओगे तो गिर जायेगा सरकार ,
कैसे गिरने दोगे ,प्रभु ये तो तुम्हीं बनाये हो संसार !
पता है हम मानव प्रकृति से किये है खिलवाड़ ,
आओ कान्हा तुम न करोगे तो कौन करेगा देखभाल !

अभी घर-घर का है एक ही सवाल ,
कोरोना.. कोरोना.. तो कोरोना से प्रभु करो उद्धार !
सुन लो प्रभु हम रोशन का पुकार ,
कोरोना से बचाकर करो कान्हा हम सब पर उपकार !

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
01-05-2020 शुक्रवार 12:45 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha

हमारा प्रथम दोहा कलम लाइव :- कविता :- सृजन
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/blog-post.html

सृजन महोत्सव


संपादक


राजकुमार जैन 'राजन'


मच्छिंद्र भिसे


ब्लॉग: - srijanmahotsav.blogspot.com


ईमेल: -srijanmahotsav@gmail.com


मोबाईल: - 9828219919 / 9730491952


दोहा :-कलम लाइव पत्रिका


http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/blog-post_29.html 
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1609_29.html  https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/blog-post_87.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/roshan-kumar-jha-jivan-prichay.html 

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)