कविता :- 16(01) हिन्दी -: 🙏 हो योगी जी जैसा नेता !:- 🙏 ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

कविता :-  16(01)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

         -: 🙏 हो योगी जैसा नेता 🙏  :-

रोया हूं मैं रोशन लिखकर यह कविता ,
क्या बताऊं गुजर गये यूपी सीएम के परम पूज्य पिता !
ईमानदारी, कठोर परिश्रम , और इन्हें पढ़ायें रहें गीता ,
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण , मुख्यमंत्री
अंतिम संस्कार में जा न पाये जल कर राख हो गये
उनके पिता का चिता !

देखो-देखो कैसा संतान है ,
राम भी अपने पिता दशरथ की अंतिम संस्कार में
शामिल नहीं हुए .. और ये योगी भी नहीं हुए
ये योगी, योगी नहीं,  ये तो आधुनिक भगवान है ,
मुख्यमंत्री रहे जा सकते रहें पर गये नहीं क्योंकि घर
पर रहने की अभियान है ,
दुख के घड़ी में भी उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता
को कोरोना से बचाने पर ही इनका ध्यान है !

मौसी की कार को उत्तराखंड सीमा पर रोका,
ऐसा संतरी हो ,
और क्या तन हरी हो !
मन भरी हो ,
कब ? जब योगी जी जैसा हर कहीं का मुख्यमंत्री हो !

आदित्यनाथ योगी जी जैसे सपूत व अपने कर्म के
कारण अमर रहेंगे स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी पर
मरते ही उनका शरीर मिटा ,
अपने धर्म-कर्म लोक सेवा में लगे रहे ,पर गये न अंतिम
संस्कार में अब किसे कहेंगे योगी जी फिर पिता !
इतने त्याग, बलिदान... उसके बाद न हर
एक जनता का दिल जीता ,
तब लिखा हूं , मैं पवित्र दिल से योद्धा योगी जी
पर एक स्थिर कविता !
 
                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
20-04-2020  मंगलवार   19:20

गांव का कविता:-12(96) intex
https://youtu.be/AknaYpF4OSA
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1600.html  ( https://youtu.be/zRas6BwHKEE
http://roshanjha1999.blogspot.com/2020/04/1591.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html  सभी

https://allpoetry.com/poem/15114139-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE-by-Roshanjha9997

( https://6290640716.tumblr.com/post/615976957974364160/%E0%A4%95%E0%A4%B5-%E0%A4%A4-1570-%E0%A4%B9-%E0%A4%A8-%E0%A4%A6-%E0%A4%B0-%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%B0-%E0%A4%9D )

( https://allpoetry.com/poem/15114007-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A3-----by-Roshanjha9997 )

http://poemkids.poetry.blog/2020/04/21/%e0%a4%95%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-1570-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80/
info@hindisahitya.org,(+91 85429 35782 )
नंदनी (रचनाकार:- +91 89891 62192 )
आदरणीय महोदय/महोदया,
रचना स्वीकार कर ली गई है. प्रकाशित होने पर सूचित
किया जाएगा.रचनाकार में प्रकाशनार्थ रचनाओं के लिए नियमावली व अधिक जानकारी निम्न लिंक में
मौजूद पृष्ठ में दी गई है:-
https://www.rachanakar.org/2020/03/blog-post_74.html
सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद.सादर, टीम रचनाकार
http://rachanakar.org 

धन्यवाद

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)