कविता :- 17(52) , हिन्दी

रोशन कुमार झा

कविता :- 17(52) , हिन्दी

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 12/09/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :-  साहित्य संगम दिग्दर्शिका
विधा :-  समीक्षा
प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
विषय प्रवर्तन :- आ. छाया सक्सेना प्रभु  जी

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित साहित्य संगम दिग्दर्शिका में नव व प्रसिद्ध रचनाकारों के जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए साहित्य सेवा, उनकी संघर्ष से जुड़ी जानकारी इस साहित्य संगम दिग्दर्शिका पुस्तिका में उपलब्ध है , आदरणीय डॉ.राकेश सक्सेना गुरु जी व अध्यक्ष महोदय आदरणीय राजवीर जी के सहयोग से इसे पुस्तक का रूप दिया गया, साहित्य संगम दिग्दर्शिका पुस्तिका को पढ़ने के बाद ये पता चला की आज भी लोग अपने काम के साथ साथ साहित्य सेवा में योगदान दे रहे है, विद्यार्थियों से लेकर बड़े बड़े पदों पर रहने वाले साहित्य प्रेमी अपनी रचनाओं से साहित्य की सेवा कर रहे हैं , साहित्य संगम संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं , जिसमें साहित्य संगम संस्थान के अधिकारियों एवं साहित्यकारों योगदान दें रहे हैं , पूरे भारतवर्ष में साहित्य संगम संस्थान के कई ईकाई बनकर साहित्य की सेवा करते हुए , साहित्यकारों से साहित्य की सेवा करवां रहें हैं, साहित्य संगम दिग्दर्शिका पुस्तिका पाठकों से कहीं ज़्यादा हम रचनाकारों की जरूरत है ताकि हम पढ़कर एक दूसरे साहित्यकार को जान सकें, साहित्य संगम दिग्दर्शिका पुस्तिका हम सभी पाठकों व रचनाकारों के समक्ष रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सादर प्रणाम सह सादर आभार साहित्य संगम संस्थान का ।

✍️          रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
साहित्य संगम संस्थान , उत्तर प्रदेश ईकाई मासिक पत्रिका के लिए , हम होंगे क़ामयाब , कविता :- 17(51) , कलम बोलती
इंक़लाब न्यूज़  , मुंबई  ,रोशन कुमार झा 12/09/2020 , शनिवार, साहित्य संगम संस्थान बोली विकास मंच से क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान,
दिनांक :- 14/08/2020 , शुक्रवार, कविता :- 17(22) , सुवासित पत्रिका सितंबर-2020, वह अब हैं न मेरी दिवानी ।
कविता  :- 14(85), शनिवार , 04-01-2020 ,  11:20
( बेबी साह :- कविता :- 17(35) , , बुधवार ,26/08/2020
विषय :- जीत ही जायेंगे ) , ( मिंटू यादव भईया जी :- कविता :- 16(47) ,  कलम ✍️ बोलती है , क्रमांक :-141 शनिवार , 30-05-2020- उम्मीद का दामन थाम के )
आज रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में काम एक सोहनलाल की आयी , पूजा गुप्ता कविता :- इंक़लाब पत्रिका नारीशक्ति ,नारी तुझे सलाम ,साझा काव्य संग्रह के लिए कविता - शीर्षक :- मैं एक नारी हूँ , कविता :- 17(46)
शीर्षक :- स्वदेशी, मंगलवार कविता :- 17(48) हिन्दी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, 08/09/2020
आज शनिवार ,12/09/2020, कविता :- 17(52)
77/R mirpara road Liluah ashirbad bawan

नारी तुझे सलाम ,साझा काव्य संग्रह के लिए कविता -

शीर्षक :- मैं एक नारी हूँ 

मैं एक नारी हूँ, जो घर और बाहर चलाती हूँ ,
काम करकें अपने बच्चों को पढ़ाती हूँ ।
सुबह से ही घर के पूजा पाठ में लग जाती हूँ ,
सभी को खिलाने के बाद ही खुद को खाती हूँ ,
क्योंकि मैं नारी , एक बेटी, एक बहन, एक माँ और
एक पत्नी की श्रेणी में आती हूँ ।।

दर्द खुद सहती हूँ , पर न बताती हूँ ,
दर्द सहने के बाद भी डाँट फटकार पाती हूँ ।
फिर भी घर परिवार का साथ निभाती हूँ
अंधेरा में रोशन करके घर परिवार चमकाती हूँ ।।

अपने घर से  , शादी के बाद जब पति के घर जाती हूँ ,
अपना घर-परिवार को भूलकर , ससुराल के घर सजाती हूँ ।
फिर क्या ज़्यादा से ज़्यादा काम में लग जाती हूँ ,
यही कहानी है हम नारी की ,
पर अपने लक्ष्य से न घबड़ाती हूँ ।।

✍️ पूजा गुप्ता

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
कविता :- 17(46) , कविता:- 16(21)   मैथिली 
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान,दिनांक :- 06/09/2020
दिवस :- रविवार, विधा :- कविता, विषय :- मैं एक नारी हूँ 
विषय प्रदाता :- आ. राज वीर सिंह मंत्र जी
विषय प्रवर्तन :- आ. स्नेहलता द्विवेदी जी
आज शनिवार ,12/09/2020, कविता :- 17(52)

नारी तुझे सलाम ,साझा काव्य संग्रह के लिए कविता -

शीर्षक :- स्वदेशी

आत्मनिर्भर भारत बनने की चल रही है तैयारी ,
साथ देंगे हम नर और नारी ,
भारतीय मिट्टी के ही बनें दीया से मनाएंगे
काली पूजा और दिवाली ।
स्वदेशी अपनाना है , अपनाने की विधि है जारी ।।

अंधकार में रोशन हो ,है ये विचार हमारी ,
विदेशी वस्तु का बहिष्कार करेंगे ,
क्योंकि बाहर से ही तो आया ये कोरोना बीमारी ।।
हर वक़्त आराम के बाद काम करेंगे , रहेंगे न खाली ,
स्वदेशी अपनाओ ये है हम सब की ज़िम्मेदारी ।।

बाद में कोई , पहले खुद की है बारी ,
अपनाओ यारों विदेशी न , स्वदेशी गाड़ी ।।
ताकि खिलता हुआ नज़र आएं हर कहीं हरियाली ,
तब स्वदेशी अपनाकर दिखाओं यारों
अपनी - अपनी समझदारी ।।

✍️  पूजा गुप्ता

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 17(48) हिन्दी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, 08/09/2020
मंगलवार  :- छंद, विषय- स्वदेशी
विषय प्रदाता :- आ. निरुपमा जी
विषय प्रवर्तन :- आ. ज्योति मिश्रा जी
आज शनिवार ,12/09/2020, कविता :- 17(52)

परिचय

नाम :- पूजा गुप्ता
पिता का नाम :- परमेश्वर गुप्ता
गाँव - राजनगर, मधुबनी, बिहार - 847235
मो :- 7061410453
अन्य नाम :- तनीष्का गुप्ता ,

शिक्षा :- बी. कॉम में अध्ययनरत , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रा , मिथिला, मधुबनी पेंटिंग बनाने व मेहँदी लगाने की शौक़ीन, विश्व साहित्य संस्थान के सदस्य ,
झोंझी मधुबनी के व कोलकाता में रहने वाले रोशन कुमार झा जी के द्वारा रचित नाटक जाना-पहचाना जानकर भी मारना बहाना में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के , आर.के . कॉलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना से आयोजित 2.0 स्वच्छ भारत समर इंटर्शिप कैम्प शिविर 2019 कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी, एन.एस.एस यूनिट -1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार सर जी,
,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी , जिला नोडल पदाधिकारी सह 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के ए.एन. ओ साहब सर डॉ राहुल मनहर जी के सहयोग से कैवल्य ग्रुप से 09 अगस्त 2019 शुक्रवार  को नाटक में लड़की की पात्र की भूमिका निभाई , ।।






नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , उत्तर प्रदेश ईकाई , मासिक पत्रिका के लिए रचना :-
दिनांक :- 12/09/2020
दिवस :-  शनिवार
विधा :- कविता
शीर्षक :- हम होंगे क़ामयाब

मेरी पूजा न पर राह खुला हो इसलिए चलते है ,
हम होंगे क़ामयाब इसलिए दीपक की तरह जलते हैं ।
प्यासा बुझाना आता , इसलिए बर्फ़ की तरह पिघलते है ,
हार से नहीं , हम तो यूं ही वक्त से डरते हैं ।।

हम होंगे क़ामयाब ये उम्मीद लेकर चलते है ,
दिन रात संघर्ष से लड़ते है ।।
बीते वक्त पर नहीं मरते है ,
खुशियां बांटकर, खुद ज़ख्म भरते है ।।

आगे बढ़ना आता , किसी के पीछे नहीं पड़ते है ,
इसीलिए तो दिन रात उभरते हैं ।
हम होंगे कामयाब ये बात मन में लेकर चलते है ,
अंधकार में यूं रोशन करते हैं ।।

✍️          रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
यह हमारी स्वरचित, मौलिक कविता है ।
9415700459 पर
द्वितीय स्थान 750 कविता :- 17(27)- 18/08/2020
दिन :- मंगलवार,  कविता ,अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा  निम्न प्रतियोगिता में, आज और कल शनिवार बंगाल में लॉकडाउन, नहीं गए रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में नहीं गए, दीपक पूजा शादी छपरा में होने वाला फोटो भेजी , कहानी:- 17(49), अर्चना 17(50) तनु ,आज मैथिली कविता पर 16(21) पर साहित्य संगम संस्थान, नई दिल्ली से क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित
कविता:- 16(21)   मैथिली  ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
06-05-2020  बुधवार 07:07 , आज कविता :- 17(46)
06/09/2020 रविवार
सन्मार्ग 9830564444


इंक़लाब न्यूज़  , मुंबई  ,     रोशन कुमार झा
12/09/2020 , शनिवार
साहित्य संगम संस्थान बोली विकास मंच

साहित्य संगम संस्थान द्वारा 6 अगस्त 2020 रविवार शाम 07:00 से 09:00 को साहित्य संगम संस्थान, बोली विकास मंच ,द्वारा बोली संवर्धन ऑनलाइन वीडियो कवि सम्मेलन  किया गया रहा , इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी अध्यक्ष महोदय आ. राज वीर सिंह मंत्र जी, महासचिव आ. कविराज तरुण सक्षम जी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , प्रचार निर्देशक आ. नवीन कुमार भट्ट नीर जी  , कार्यक्रम संचालक आ. विनोद कुमार दुर्गेश जी,
उपस्थित हुए रहें , इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागी कवि कवित्रियों को सूर्यदीप कुशवाहा वाराणसी उत्तर प्रदेश के करकमलों से बोली विकास मंच पर सम्मानित किया गया , विशिष्ट अतिथि आ. रोहित कुमार रोज जी , मुख्य अतिथि आ. ज्योति मिश्रा प्रभा जी को 11 सितंबर , 2020 को अतिथि देवो भव सम्मान से सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया , साथ साथ आमंत्रित कविगणों मऊ उत्तर प्रदेश से आ. रीता तिवारी रीत जी , सिहोरा, मध्य प्रदेश से आ.सुषमा खरे जी , सीतापुर, उत्तर प्रदेश से आ. दीप्ति गुप्ता जी , पटियाला, पंजाब से आ. मोहन रेखा जी , जसपुर, छत्तीसगढ़ से आ. गीता बाई जी , एटा , उत्तर प्रदेश से गुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना जी, जयपुर राजस्थान से डॉ भगवान सहाय मीना जी, मधुबनी बिहार से रोशन कुमार झा , मैथिली कविता  , कर्नाटक से डॉ सुनील कुमार परीट जी, पूर्णिया, बिहार से आ. निभा राय नवीन जी को क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित किया गया ।।

कविता  :- 14(85)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

दिनांक :- 14/08/2020 , शुक्रवार, कविता :- 17(22)
नमन 🙏 :- सुवासित पत्रिका
सुवासित पत्रिका सितंबर माह के लिए रचना :-
विषय :-  वह अब हैं न मेरी दिवानी ।
विधा:- कविता

हम जो कहें वह मानी नहीं ,
इसलिए वह आज मेरी रानी नहीं !
उससे बढ़कर कोई स्यानी नहीं ,
दुनिया के लिए समंदर हूं , पर अपने पास
पीने के लिए पानी नहीं !!

उसके अलावा मेरी कोई कहानी नहीं ,
जगा हुआ है मेरी सोई हुई वाणी नहीं !
अब लाभ- हानि नहीं ,
क्योंकि अब कोई मेरी दिवानी नहीं !!

उसके लिए हमसे बढ़कर कोई दानी नहीं ,
देते रहे, लेती रही उससे बढ़कर कोई स्यानी नहीं !
पता रहा छोड़कर जायेगी , फिर भी लुटाये हम रोशन
से बढ़कर कोई अज्ञानी नहीं ,
प्यार- मोहब्बत से जो दूर रहा उससे बढ़कर कोई ज्ञानी नहीं !!

हम रहें कुत्ता , वह कानी नहीं ,
सब कुछ देखी , फिर भी वह मुझे अपना मानी नहीं !
मुझे अपना बनाने के लिए वह कभी भी
अपने मन में ठानी नहीं ,
इसलिए वह आज मेरी रानी नहीं !!

      ✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716, कविता  :- 14(85)  हि
#### यह मेरी स्वरचित, मौलिक रचना है ।
04-01-2020 शनिवार 11:20 (मो :- 6290640716)
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
आज शनिवार , 12/09/2020, कविता :- 17(52) समीक्षा

कविता :- 17(35) , हिन्दी
नमन 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
दिनांक :- 26/08/2020
दिवस :- बुधवार
विषय क्रमांक :- 194
विधा :-  कविता
विषय :- जीत ही जायेंगे
संचालक :- आ. राजेश जोशी जी

विधा :-  कविता
विषय :- जीत ही जायेंगे

चलें है जब , तब बदलाव लाएंगे ,
कभी हार के , तो कभी जीत कर आएंगे ।
खुद सहेंगे दर्द पर किसी को न बुलाएंगे ,
पूर्ण विश्वास है हम रोशन को एक दिन जीत ही जायेंगे ,

फिर क्या दुख दर्द भूल जाएंगे ,
उससे बेहतर दूर जाएंगे ।।
मैं तो पक्षी आज यहां
पता न कल कहां उड़ जाएंगे ,
हार के बाद भी जीत की ओर मुड़ जाएंगे ।।

जीतने के बाद भी वादा निभाएंगे ,
मिटाएंगे लोगों के भूख ,भले हम आधा खाएंगे ,
चुनाव से पहले सब ,
पर हम चुनाव के बाद भी ज़्यादा जाएंगे ,
तब क्या हर एक जनता के दिल जीत ही जायेंगे ।।

******* बेबी साह
पता :- पचनतल्ला, लिलुआ, हावड़ा ,711204

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
आज शनिवार , 12/09/2020, कविता :- 17(52) समीक्षा

कविता :- 17(39) ,हिन्दी,30/08/2020,  रविवार
कविता :- 16(47) , हिन्दी
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :-141 शनिवार , 30-05-2020
कविता  :- उम्मीद का दामन थाम के

ज़रूरत है, आशीर्वाद और प्रणाम के ,
मूल्य है न आराम के  ।
लक्ष्य पर रहो उम्मीद का दामन थाम के ,
अभी करो, मत कहो कि ये काम है शाम के ।।

वर्णन करो सीता पति राम के ,
राधा प्रिय श्याम के ।
और रोशन करो अपने नाम के ,
जो भी करना है वह करो
उम्मीद का दामन थाम के ।।

उज्जवल करो अपना घर परिवार और ग्राम के ,
पेड़ लगाओ , अमरूद और आम के ।
गरीबों का मदद करो, ज़रूरत है न काशी, मथुरा धाम के ,
यूं मंजिल तक चल जाओगे,
मैं मिंटू उम्मीद का दामन थाम के ।।

   मिंटू कुमार यादव
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पता :- ग्राम+पोस्ट-बेला, थाना जयनगर जिला मधुबनी ,
आज शनिवार , 12/09/2020, कविता :- 17(52) समीक्षा

दिनांक :- 11/09/2020
दिवस :- शुक्रवार
मधुबनी / बिहार

द्वितीय स्थान प्राप्त किया रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा  निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया रहा , इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर से छात्र छात्राओं भाग लिए रहें , संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व 25 अगस्त, संक्षिप्त वीडियो प्रतियोगिता सामाजिक भेद-भाव रहित एच० आई०
वी० एवं कोविड-19 - 26 अगस्त, एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी 27 अगस्त,नारा लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय 28 अगस्त,  निबंध लेखन प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव 29 अगस्त, कविता लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य 30 अगस्त, 2020 , मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में 31 अगस्त, 2020, पोस्टर प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित 01 सितम्बर, 2020 को किया गया रहा इस प्रतियोगिताओं में झोंझी गाँव के व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक रोशन कुमार झा अपने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के ए.एन. ओ साहब, दर्शनशास्त्र की  प्रधान अध्यापक  डॉ राहुल मनहर सर जी के सहयोग से नारा , निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिए रहें ,11 सितंबर 2020 को परिणाम घोषित किया गया , सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी प्रमाण पत्र के साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 750, तृतीय पुरस्कार 600, और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये करके पाँच प्रतिभागियों को प्रदान किया गया , जिसमें आर. के कॉलेज के छात्र कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने महाविद्यालय का नाम दर्ज करवाया , कविता आप सभी के समक्ष है ---

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

इसके बाद राहुल मनहर सर जी, रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल सर जी एवं प्रोफेसर अशोक कुमार सर जी रोशन को शुभकामनाएं प्रदान किए, साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों , हसन , शिवशंकर, मिंटू, पूजा ,गौतम  ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह हार्दिक बधाई दिए ।

मिंटू भाईया +91 6203 405 241 , बेबी :-+91 6289 228 822


http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1735.html बेबी
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1723.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1722.html , सुवासित
https://lm.facebook.com/l.php?u=http%3A%2F%2Fwww.sahityavasudha.com%2Fsuvasit%3Ffbclid%3DIwAR3lWvaxFEq2_lJWXufYtc-nAu8XVQzbQjr7B1yqd9kXSye_lGiS00kxmeQ&h=AT0-z-UESgakbfQQF6hr2rcuQC14St7MxF_xbE8seCSjC6GU_SnxNKsRpWIod94a3mrQF2YbA7J0TYJz39H6x21q9_P5ZSQlX-00E5SnZbik1tNvL9DCeu-WY-dLEQY4OFsdvZDo9Uytkinzdnk6yy1rB7uVsLJ_QcFopg
सुवासित पत्रिका हम
https://www.sahityavasudha.com/download/suvasit-september-month/
क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित किया गया ।।
http://www.inkalabhindi.com/2020/09/blog-post_927.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1752.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1751.html
https://youtu.be/GPnaITsJJEM
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1750.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1751.html
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1727.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/08/2020-vaishvik-karyo-me-yuvao-ki.html
http://www.inkalabhindi.com/2020/09/blog-post_92.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1746.html मैं एक नारी https://www.inkalabhindi.com/2020/09/blog-post_83.html?m=1
[12/09, 06:56] R: शुभ प्रभात गुरु जी 🙏💐
[12/09, 06:56] sagar2:+91 98192 73616
सुप्रभात
[12/09, 06:56] R: अगर हम से कहीं कुछ ग़लत हो तो बतायेगा
[12/09, 06:56] sagar2: और कैसे हो
[12/09, 06:56] R: मस्त
[12/09, 06:56] R: आप कैसे हैं
[12/09, 06:57] sagar2: नहीं, अब सही जा रहे हो। आपकी प्रतिभा एवं आपके सहयोग को नमन
[12/09, 06:57] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐💐💐💐

[12/09, 12:42] Rahul Manhar Sir: Tum apna pic bhejna, +91 94313 25287
[12/09, 12:42] Rahul Manhar Sir: Press release ke liye
[12/09, 14:40] R: ठीक है गुरु जी 🙏
[12/09, 14:49] Rahul Manhar Sir: Civil pic do
[12/09, 14:49] Rahul Manhar Sir: Civil dress me
[12/09, 15:04] R: Mintu bhiya ka kabita publish huwa hai
[12/09, 15:07] Rahul Manhar Sir: 👍
[12/09, 15:10] R: https://www.sahityavasudha.com/download/suvasit-september-month/
सागर सर :- +91 98192 73616
[13/09, 01:06] R: यें पेंटिंग कपड़ा पर बनाकर हमको दी , पेमेंट हमको भेज दी है,
[13/09, 01:06] R: यदि रचना स्वीकार हो जाएं तो बताएगा हम शुल्क भेज देंगे
[13/09, 01:08] R: और हो सके तो गुरु जी इस चित्र को परिचय वाला पेज पर कहीं जोड़ दीजिएगा





Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)