कविता :- 17(27) हिन्दी

कविता :- 17(27)
तिथि :- 18/08/2020
दिन :- मंगलवार
विधा :- कविता

4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020

                    ( 1 )
साथ है पर बनाकर रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार, ये सुझाव है ज़रूरी ।

                    (2)

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार ,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार ।।
                      (3)
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                    (4)

करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
                      (5)
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                      (6)
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।
                       (7)
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
                       (8)
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।
                      (9)
मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
                     (10)
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

                    (11)
संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी० और कोरोना जैसी बीमारी ।।

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com

3 ,6 और 11 कविता :- 13(12)
कविता

कविता :- 14(46) हिन्दी , 01/12/2019 रविवार , 11:26

-: होने नहीं देंगे एड्स !:-

द भारत स्काउट एंड गाइड ईस्टर्न रेलवे हावड़ा बामनगाछी








5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020

Human immunodeficiency viruses ,ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एचआईवी का नाम सुनकर ही लोगों को भय लगने लगता है, लेकिन बहुत समय से चल रहे जागरूकता अभियान के चलते लोगों ने इस बीमारी से लड़ने को झिझक समाप्त की है।  सरकार एड्स की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। 1097 करके हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए उसे तुरंत ही दे देते हैं , ये नंबर लोगों की मदद के लिए खोला गया है ,इस नंबर पर प्रतिनिधि कॉलर को इस बीमारी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी दी जाती है ,ताकि लोग एड्स से जंग जारी कर सकें। एचआईवी, एड्स पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य एचआईवी/ एड्स कंट्रोल सोसायटी के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही है। यह संस्था एड्स व्यक्ति की जांच सलाह देना, चिकित्सा उपलब्ध करवाना, खून उपलब्ध करवाना तथा सूचना, शिक्षा संचार माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है। एचआईवी, एड्स के चार मुख्य कारण हैं। इसमें असुरक्षित यौन संबंध, माँ से बच्चे को, संक्रमित खून चढ़ाने संक्रमित सीरिंजें से नशा करना या इनका प्रयोग करना। यह वायरस किसी भी व्यक्ति में शून्य से 5 वर्ष तक असक्रिय रह सकता है। व्यक्ति एड्स से पीड़ित तब होता है, जब उसका वजन 6 माह में आधा घट जाए। तेज बुखार खांसी का सामान्य रूप से इलाज हो। यह एड्स का विंडो पीरियड कहलाता है। औसतन एड्स पीरियड व्यक्ति 10 से 20 वर्ष तक जीवन-यापन कर सकता है। अधिकतम 30 से 35 वर्ष। यदि वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच प्रतिदिन व्यायाम, संतुलित आहार ठीक रखता है तो यह अवधि बढ़ जाती है। यह वायरस साथ रहने, साथ खाना खाने, कपड़े बदलने, तालाब या स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल करने, बाथरूम या शौचालय का प्रयोग करने, छींकने या खांसने, घर या हाॅस्पिटल में एक साथ रहने, मच्छर अथवा कीट के काटने से नहीं फैलता। इसका वायरस केवल खून के माध्यम से संक्रमण करता है। एचआईवी व्यक्ति का संक्रमित होने की मुख्यतः तीन श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में महिला यौनकर्मी एक ही सूई का प्रयोग, ट्रांसजेंडर, पुरुष से पुरुष संबंध, ये सारी जानकारी
एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से आप प्राप्त कर सकते हैं ।।

          रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com

8936040088

*अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी"* के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता *युवा संकल्प* में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें :-
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) - 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) - 26 अगस्त, 2020
3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) - 27 अगस्त, 2020
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020
7. मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में) - 31 अगस्त, 2020
8. पोस्टर प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित) - 01 सितम्बर, 2020

*पंजीकरण शुरू*

पंजीकरण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇👇

*https://forms.gle/qMEScf1M6ZckapjK9*

100/100, उस दिन ,84
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1724.html


® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो:-6290640716

इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
दिनांक :- 18/08/2020 , मंगलवार
नई दिल्ली / कोलकाता

बारामुला हमले में 3 जवानों की शहादत पर बोले आईजी , आतंकियों को करारा जवाब देंगे

जम्मू कश्मीर के बारामुला में सोमवार सुबह आतंकियों के कायराना हमले में एक पुलिस अधिकारी और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकी को मार गिराया. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए . पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह हमला लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों ने किया है. हम उन आतंकियों को करारा जवाब देंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है.
बारामुला के क्रेरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की. पुलिस दल का जब चेक पोस्ट पर था तभी आतंकियों ने हमला किया. जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए थे. वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे. इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने भी दम तोड़ दिया.इससे पहले रविवार को बारामूला में ही सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षाकर्मियों पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की गई थी. शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. समाचार लिखे जाने तक शहीद जवानों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/3_18.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1726.html
कल वाला पर
[18/08, 00:03] Nss madhubani: 🤗🤗🤗😊
[18/08, 00:03] Nss madhubani: Congratulations 💐, +91 91028 21504
[18/08, 00:04] R: धन्यवाद दीदी जी 🙏💐💐💐💐

इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
दिनांक :- 19/08/2020 , बुधवार
कोलकाता / पश्चिम बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से हर वर्ष 1 सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाएगा

कोविड-19 महामारी से लड़ते हुए बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से हर साल 1 सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 17 अगस्त सोमवार को की​। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी में ड्यूटी करने वाले 18 पुलिस कर्मियों की जान जा चुकी है। इस महामारी में ये योद्धा लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में जहां किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम को नहीं करने का नियम है। कुछ राजनीतिक दल जानबूझ कर भीड़ जमा कर रहे हैं। उन्हें संभालने के लिए भी पुलिस को उनके साथ हाथापाई करनी पड़ रही है जिसके कारण पुलिस को कोरोना का संक्रमण लग रहा है। 20 पुलिस बैरक बनेंगे राज्यभर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में 20 नये बैरक तैयार किए जाएं। इनमें सोश डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएं। पुलिस वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड का नवीकरण मुख्यमंत्री ममता ने 2012 में तैयार किए गए पुलिस वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड का नवीकरण करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए शांतनु सिन्हा बिश्वास को कॉर्डिनेटर बनाया गया हैं जो पूरे राज्य में पुलिस डेवलपमेंट से संबंधित कार्यों पर नज़र रखेंगे। महिला-पुरुष पुलिस को समान प्रमोशन को लेकर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अब तक राज्य पुलिस में महिला और पुरुष पुलिस को एक ही साथ नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी प्रमोशन समान नहीं मिलता था। अब ऐसा नहीं होगा। महिला हो या पुरुष पुलिस दोनों एक ही दिन नौकरी ज्वाइन करते हैं तो उन्हें प्रमोशन भी एक साथ ही मिलेगा। 




Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)