कविता :- 17(51) , हिन्दी

रोशन कुमार झा


कविता :- 17(51) , हिन्दी

नमन 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :- 201
दिनांक :- 11/09/2020
दिवस :-  शुक्रवार
विधा :- कविता
शीर्षक :- हम होंगे क़ामयाब
संचालक :- आ. गौतम सिंह " अनजान " जी

मेरी पूजा न पर राह खुला हो इसलिए चलते है ,
हम होंगे क़ामयाब इसलिए दीपक की तरह जलते हैं ।
प्यासा बुझाना आता , इसलिए बर्फ़ की तरह पिघलते है ,
हार से नहीं , हम तो यूं ही वक्त से डरते हैं ।।

हम होंगे क़ामयाब ये उम्मीद लेकर चलते है ,
दिन रात संघर्ष से लड़ते है ।।
बीते वक्त पर नहीं मरते है ,
खुशियां बांटकर, खुद ज़ख्म भरते है ।।

आगे बढ़ना आता , किसी के पीछे नहीं पड़ते है ,
इसीलिए तो दिन रात उभरते हैं ।
हम होंगे कामयाब ये बात मन में लेकर चलते है ,
अंधकार में यूं रोशन करते हैं ।।

✍️          रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
द्वितीय स्थान 750 कविता :- 17(27)- 18/08/2020
दिन :- मंगलवार,  कविता ,अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा  निम्न प्रतियोगिता में, आज और कल शनिवार बंगाल में लॉकडाउन, नहीं गए रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में नहीं गए, दीपक पूजा शादी छपरा में होने वाला फोटो भेजी , कहानी:- 17(49), अर्चना 17(50) तनु ,आज मैथिली कविता पर 16(21) पर साहित्य संगम संस्थान, नई दिल्ली से क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित
कविता:- 16(21)   मैथिली  ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
06-05-2020  बुधवार 07:07 , आज कविता :- 17(46)
06/09/2020 रविवार

माँ सरस्वती, साहित्य संगम संस्थान बोली विकास मंच को नमन 🙏 करते हुए , आप सभी गुरुजनों सह देवियों को सादर प्रणाम 🙏 , मैं रोशन कुमार झा , मधुबनी से अपनी स्वरचित कविता सुनाने जा रहें हैं, कविता मैथिली भाषा में वर्णित है, मैथिली भाषा उत्तर बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा है । आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  मेरा कविता का शीर्षक है ।

-: 🙏   आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !  🙏:-

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 06/09/2020

दिवस :- रविवार
भाषा :- मैथिली
-: 🙏   आबूं नैई लेकिन कोरोना भगाबूं  !  🙏:-

घर सऽ बाहर नैई आबू  ,
घर पर रैही कऽ कोरोना भगाबूं !
हम रोशन के विनीत अछि कि माधव के गुण गाबूं  ,
अखन घोरे पर रहूं अहाँ सभ भैया आर बाबू !

मिल कऽ सोब गोटा बदलाव लाबूं ,
एखन घोरे पर रहि कऽ , नैइ कमाबू !
एक नीक आदमी के फ़र्ज़ निभाबूं ,
कोरोना मुक्त मिथिला के साथ  कोरोना मुक्त भारत बनाबूं !!

केतक अछि अहाँ के क़ाबू ,
ओऽ सऽ अहाँ कोरोना भगाबूं !
घोरे पर रहि कऽ इअ महीना बीताबू ,
कोरोना के हरा कऽ अपन भारत जीताबू !!

दुख तक़लीफ़ सैह कऽ नीक दिन लाबू ,
केअ अपने लोगेन भईया आर बाबू !
बाहर जेअ के जे इच्छा अछि होअ दबाबू ,
कोरोना भगा कऽ फेर सँ ओहि दिन के सुख पाबू !!

✍️    रोशन कुमार झा
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716
यह रचना मैथिली भाषा में रचित स्वरचित, मौलिक कविता है,
4 महीने पहले की कविता, वीडियो :- 2:15
77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah



दिनांक :- 11/09/2020
दिवस :- शुक्रवार
मधुबनी / बिहार

द्वितीय स्थान प्राप्त किया रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा  निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया रहा , इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर से छात्र छात्राओं भाग लिए रहें , संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व 25 अगस्त, संक्षिप्त वीडियो प्रतियोगिता सामाजिक भेद-भाव रहित एच० आई०
वी० एवं कोविड-19 - 26 अगस्त, एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी 27 अगस्त,नारा लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय 28 अगस्त,  निबंध लेखन प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव 29 अगस्त, कविता लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य 30 अगस्त, 2020 , मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में 31 अगस्त, 2020, पोस्टर प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित 01 सितम्बर, 2020 को किया गया रहा इस प्रतियोगिताओं में झोंझी गाँव के व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक रोशन कुमार झा अपने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के ए.एन. ओ साहब, दर्शनशास्त्र की  प्रधान अध्यापक  डॉ राहुल मनहर सर जी के सहयोग से नारा , निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिए रहें ,11 सितंबर 2020 को परिणाम घोषित किया गया , सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी प्रमाण पत्र के साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 750, तृतीय पुरस्कार 600, और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये करके पाँच प्रतिभागियों को प्रदान किया गया , जिसमें आर. के कॉलेज के छात्र कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने महाविद्यालय का नाम दर्ज करवाया , कविता आप सभी के समक्ष है ---

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

इसके बाद राहुल मनहर सर जी, रामकृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल सर जी एवं प्रोफेसर अशोक कुमार सर जी रोशन को शुभकामनाएं प्रदान किए, साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों , हसन , शिवशंकर, मिंटू, पूजा ,गौतम  ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह हार्दिक बधाई दिए ।

इंक़लाब न्यूज़ , मुंबई ,        गौतम भारद्वाज
दिनांक :- 11/09/2020
दिवस :- शुक्रवार
मधुबनी / बिहार

द्वितीय स्थान प्राप्त किया रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा  निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया रहा , इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर से छात्र छात्राओं भाग लिए रहें , संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व 25 अगस्त, संक्षिप्त वीडियो प्रतियोगिता सामाजिक भेद-भाव रहित एच० आई०
वी० एवं कोविड-19 - 26 अगस्त, एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी 27 अगस्त,नारा लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय 28 अगस्त,  निबंध लेखन प्रतियोगिता एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव 29 अगस्त, कविता लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य 30 अगस्त, 2020 , मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में 31 अगस्त, 2020, पोस्टर प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित 01 सितम्बर, 2020 को किया गया रहा इस प्रतियोगिताओं में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक रोशन कुमार झा अपने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी , 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के ए.एन. ओ साहब,सह दर्शनशास्त्र की  प्रधान अध्यापक  डॉ राहुल मनहर सर जी के सहयोग से नारा , निबंध व कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिए रहें ,11 सितंबर 2020 को परिणाम घोषित किया गया , सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी प्रमाण पत्र के साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 750, तृतीय पुरस्कार 600, और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये करके पाँच प्रतिभागियों को प्रदान किया गया , जिसमें आर. के कॉलेज के छात्र कविता लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त अपने महाविद्यालय का नाम दर्ज करवाया , कविता आप सभी के समक्ष है ---

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

इसके बाद राहुल मनहर सर, सोनू कुमार झा, रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र ,हसन , शिवशंकर जी , इंक़लाब न्यूज़ के संपादक सागर यादव जख्मी जी सह इंक़लाब न्यूज़ बिहार राज्य स्तरीय रिपोर्टर गौतम भारद्वाज जी रोशन जी को ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई दिए


आज शुक्रवार 17:28 में फोटो :- बलराम +91 85408 89894
Hello there I m your program coordinator ... *please send your one photo* for the tomorrow program i.e closing cum awarding ceremony of International Youth Day, 2020 "YUVA SANKALP"
*Only one photo*

*And please make it quick* 07:10
Ncc वाला दिए आज 15:29

[18/08, 16:04] Rahul Manhar Sir: *अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी"* के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता *युवा संकल्प* में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें :-
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) - 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) - 26 अगस्त, 2020
3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) - 27 अगस्त, 2020
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020
7. मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में) - 31 अगस्त, 2020
8. पोस्टर प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित) - 01 सितम्बर, 2020

*पंजीकरण शुरू*

पंजीकरण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇👇

*https://forms.gle/qMEScf1M6ZckapjK9*
[18/08, 16:31] Rahul Manhar Sir: सभी वालंटियर इसमें रजिस्टर हो जाये और जो रजिस्टर नही हो पा रहे हैं वो दलनायक से मदद लेकर रजिस्टर हो जाये ।
[25/08, 14:04] Rahul Manhar Sir: 16 एन एस एस वॉलंटियर्स ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन,निबंध लेखन, नारा लेखन,पोस्टर मेकिंग आदि में रजिस्टर कर मुझे जनकारी दी है।आप भी जल्दी दे। रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जा चुका है।सभी प्रतिभागियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं।💐All the Best💐
[25/08, 14:05] R: रोशन कुमार झा
[25/08, 18:58] Rahul Manhar Sir: इसमे जिसे जिसे पुरुस्कार मिलेगा वो मुझे बताएंगे , क्योंकि इसमें पुरुस्कार जितने वाले को अलग से महाविद्यालय के तरफ से भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही साथ NSS पटना के तरफ़ से नगद राशि भी दी जाएगी ।
[25/08, 18:59] Rahul Manhar Sir: Nss वालंटियर आगामी अब सभी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सक्रिय हो जाये ।👍
17:30 Nss group
Shiv Shankar bhiya jii +91 91555 46763
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कविता लेखन  प्रतिोगिता में विजेता "रोशन जी" को ढेर सारी शुभकामनाएं एवम् बधाइयां😍💐💐
[11/09, 17:34] Shiv Shankar Bhiya: *प्रतियोगिता*
[11/09, 17:49] Rahul Manhar Sir:+91 94313 25287,  Congratulations 💐💐💐 raushan

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1750.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1751.html
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1727.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/08/2020-vaishvik-karyo-me-yuvao-ki.html
लॉक डाउन आज -750
[11/09, 18:56] R: आज हम द्वितीय स्थान 750 रुपए का पुरस्कार पाएं हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में
[11/09, 18:56] R: आप जो प्रकाशित किए रहें
[11/09, 18:56] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐 गुरु जी
[11/09, 19:05] R: https://kalamlive.blogspot.com/2020/08/2020-vaishvik-karyo-me-yuvao-ki.html
[11/09, 19:05] R: कलम लाइव पत्रिका को सादर नमन
[11/09, 19:55] कलम लाइव पत्रिका: आदरणीय बहुत बहुत बधाई
👌👌👌👌👌👌👌👌
😊😊😊😊😊😊😊, +91 88022 08876
[11/09, 20:00] R: आभार 🙏💐💐💐💐💐💐 श्रीमान जी
राहुल मनहर सर :-
[11/09, 17:51] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐 गुरु जी 🙏💐💐💐💐 आप सभी का आशीर्वाद बना रहे ।
[11/09, 19:47] Rahul Manhar Sir: 💐💐💐
[11/09, 19:47] Rahul Manhar Sir: Bahut badhai💐💐💐 aise hi aage badhte rho
[11/09, 19:49] R: 🙏🙏🙏🙏🙏 हां गुरु जी 🙏💐
आज मैथिली साहित्य की सेवा के लिए भी हम सम्मानित हुए
[11/09, 20:07] Rahul Manhar Sir: Tumhe jo award mila h uska ek press release taiyar karke mujhe send karo
[11/09, 20:08] R: ठीक है गुरु जी 🙏💐💐💐💐💐💐🙏
इसके बाद राहुल मनहर सर जी, सोनू कुमार झा, रामकृष्ण महाविद्यालय के छात्र ,हसन , शिवशंकर जी , इंक़लाब न्यूज़ के संपादक सागर यादव जख्मी जी सह इंक़लाब न्यूज़ बिहार राज्य स्तरीय रिपोर्टर गौतम भारद्वाज जी रोशन जी को ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई दिए
[11/09, 21:39] Rahul Manhar Sir: Good
[11/09, 21:40] Rahul Manhar Sir: Prof Ashok kumar aur principal a k mandal ne shubhkamnaye pradan ki
Ye add kr dena
[11/09, 21:41] Rahul Manhar Sir: Or mera designation me Nss programme officer sah jila nodal padadhikari madhubani , dena ,
सह जिला नोडल पदाधिकारी

सागर यादव जख्मी जी,
[11/09, 18:03] R: गुरु जी आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे , पूरे बिहार के प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किये
[11/09, 18:03] sagar2: हार्दिक शुभकामनाएं
[11/09, 18:03] sagar2: आप प्रथम पर आओगे
[11/09, 18:03] R: धन्यवाद सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐💐🙏
[11/09, 18:03] R: जरूर
[11/09, 19:31] sagar2: रोशन भाई आप समाचार अपडेट करते वक्त आप tag को समाचार में करें
[11/09, 19:31] R: ठीक है
[11/09, 19:37] R: नीचे में समाचार , या धर्म का हो
[11/09, 19:37] R: समझ गये

अंक :- 17, +91 90791 16300

[11/09, 18:53] R: सादर आभार आपका और राष्ट्रीय अग्रसर ई पत्रिका का
[11/09, 18:54] R: आज हम द्वितीय स्थान 750 रुपए का पुरस्कार पाएं हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में
[11/09, 18:55] R: आप जो प्रकाशित किए रहें
[11/09, 19:00] R: https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1

[11/09, 18:57] R: 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
[11/09, 18:57] R: धन्यवाद सह सादर आभार आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे
[11/09, 18:57] Hasan: 💐💐💐
[11/09, 18:58] Hasan: Bahut hi badhiya jo rachna waha bheje the wo hame bhejiye
[11/09, 18:58] R: ठीक है
[11/09, 18:59] Hasan: 💐
[11/09, 19:00] R: 6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा

[11/09, 19:01] Hasan: Wah👌👌💐
[11/09, 19:07] R: 🙏🙏🙏🙏🙏
[11/09, 19:08] Hasan: 💐💐💐💐
[11/09, 20:07] R: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

[11/09, 21:21] R: http://www.inkalabhindi.com/2020/09/blog-post_92.html
[11/09, 21:57] sagar2: https://www.inkalabhindi.com/2020/09/blog-post_83.html?m=1







Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)