कविता :- 17(23) हिन्दी

कविता :- 17(23)
दिनांक :- 14/08/2020
दिवस :- शुक्रवार
शीर्षक :- हम पत्रकार हैं  ,

भाई साहब हम पत्रकार है ,
सबके लिए समान व्यवहार है ।
कहां कैसा समाचार है ,
खबर बताने में ही व्यस्त ,
पता ही नहीं चलता कैसा अपना हाल है ।

दूर घर परिवार है ,
कहीं राह रोशन तो कहीं अंधकार है ।
पर उस राह पर चलना है हमें
क्योंकि हम पत्रकार है ,
रहकर भी न मेरे लिए कोई त्योहार है ।

त्योहार में भी खोज खबर लाने
जाना बाज़ार है ,
ये भी बताना रहता
सोयी या जगी हमारी सरकार है ।
सब की ख्याल है ,
क्योंकि भाई साहब हम एक पत्रकार हैं ।।

    ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716

कविता  :- 14(85)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

कविता  :-   हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा

दिनांक :- 14/08/2020 , दिवस :- शुक्रवार
नमन 🙏 :- सुवासित पत्रिका
सुवासित पत्रिका सितंबर माह के लिए रचना :-
विषय :-  वह अब हैं न मेरी दिवानी ।
विधा:- कविता

हम जो कहें वह मानी नहीं ,
इसलिए वह आज मेरी रानी नहीं !
उससे बढ़कर कोई स्यानी नहीं ,
दुनिया के लिए समंदर हूं , पर अपने पास
पीने के लिए पानी नहीं !!

उसके अलावा मेरी कोई कहानी नहीं ,
जगा हुआ है मेरी सोई हुई वाणी नहीं !
अब लाभ- हानि नहीं ,
क्योंकि अब कोई मेरी दिवानी नहीं !!

उसके लिए हमसे बढ़कर कोई दानी नहीं ,
देते रहे, लेती रही उससे बढ़कर कोई स्यानी नहीं !
पता रहा छोड़कर जायेगी , फिर भी लुटाये हम रोशन
से बढ़कर कोई अज्ञानी नहीं ,
प्यार- मोहब्बत से जो दूर रहा उससे बढ़कर कोई ज्ञानी नहीं !!

हम रहें कुत्ता , वह कानी नहीं ,
सब कुछ देखी , फिर भी वह मुझे अपना मानी नहीं !
मुझे अपना बनाने के लिए वह कभी भी
अपने मन में ठानी नहीं ,
इसलिए वह आज मेरी रानी नहीं !!

      ✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1722.html
#### यह मेरी स्वरचित, मौलिक रचना है ।

04-01-2020 शनिवार 11:20 (मो :- 6290640716)
06-05-2020 बुधवार रचनाकार में :-
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳*राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में रोशन कुमार झा ,  कोलकाता
की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई 🙏🙏🙏💐*क्रमांक*:-45, वीडियो - 1.17
कविता :- 16(98) दिनांक - 20/07/2020 ,दिवस- सोमवार
14/08/2020 शुक्रवार 16:51, कविता :- 17(23)
विषय :-  प्यारा तिरंगा हमारा है
विधा:- कविता

जीता है , कभी नहीं हारा है ,
विश्व की उजाला है ।
जहां बहती गंगा की धारा है ,
वहीं फहराता हुआ
भारत की तिरंगा सबसे प्यारा है ।।

स्वतंत्रता दिवस, राखी बंधवाना पर्व हमारा है
न किसी को नकारा है ,
सब का सहारा है ,
तब विश्व भारत को विश्व गुरु कहकर पुकारा है ।।

जहां एक से एक तारा है ,
हम रोशन ग़रीब से लेकर
अमीर तक के लिए पाठशाला है ।
पूजा पाठ धर्म कर्म सुख शांति सारा है ।
वही प्यारा देश भारत हमारा है ।।

       रोशन कुमार झा
, कोलकाता
मो :- 6290640716

[14/08, 16:51] +91 88870 64914: 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान* ▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

इस खुबसूरत महफिल में इतनी खुबसूरत आप सबकी रचना सच में बहुत ही मनमोहक है।
तो यह श्रंखला मैं जल्दी से आगे बढाती हूँ और बुलाती हूँ एक और होनहार कलमकार को

*क्रमांक*:-45

जब लगता है कि अब जिंदगी में 
सब ठीक चल रहा है...
.
बस तभी...
.
घर में लौकी की सब्जी बन जाती है...!!! 

😑😑😑😑😑😑

😂😂🤣🤣😂🤣😂🤣🤣🤣

रोशन कुमार झा  , कोलकाता

*▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
*राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान*
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

*राष्ट्रीय आंचलिक अध्यक्ष*:-_माननीय नवलपाल प्रभाकर "दिनकर" जी_
*राष्ट्रीय आंचलिक महासचिव*:-_माननीय रूपेश कुमार जी_
*राष्ट्रीय आंचलिक संचालिका*:- प्रिया सिंह
____________________________
[14/08, 16:52] R: जी उपस्थित हूं
[14/08, 16:52] R: 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳*राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में रोशन कुमार झा ,  कोलकाता
की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई 🙏🙏🙏💐

विषय :-  प्यारा तिरंगा हमारा है
विधा:- कविता

जीता है , कभी नहीं हारा है ,
विश्व की उजाला है ।
जहां बहती गंगा की धारा है ,
वहीं फहराता हुआ
भारत की तिरंगा सबसे प्यारा है ।।

स्वतंत्रता दिवस, राखी बंधवाना पर्व हमारा है
न किसी को नकारा है ,
सब का सहारा है ,
तब विश्व भारत को विश्व गुरु कहकर पुकारा है ।।

जहां एक से एक तारा है ,
हम रोशन ग़रीब से लेकर
अमीर तक के लिए पाठशाला है ।
पूजा पाठ धर्म कर्म सुख शांति सारा है ।
वही प्यारा देश भारत हमारा है ।।

       रोशन कुमार झा
, कोलकाता
http://www.sahityavasudha.com/suvasit
[14/08, 16:54] +91 99365 05493: बेहतरीन रचना
भास्कर सिंह माणिक कोंच
[14/08, 16:56] +91 99737 48861: 👌👌
[14/08, 16:57] +91 88870 64914: कृपया एक ही विडियो भेजें 🙏🏻😊

बहुत खूब वाह वाह वाह आदरणीय लाजवाब प्रस्तुती क्या कहने वाह वाह कमाल
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻

*▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
*राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान*
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

*राष्ट्रीय आंचलिक अध्यक्ष*:-_माननीय नवलपाल प्रभाकर "दिनकर" जी_
*राष्ट्रीय आंचलिक महासचिव*:-_माननीय रूपेश कुमार जी_
*राष्ट्रीय आंचलिक संचालिका*:- प्रिया सिंह
____________________________
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_868.html?m=1
http://vishvnews2020.blogspot.com/2020/08/blog-post_14.html
इंक़लाब न्यूज़ , मुंबई           रोशन कुमार झा
विश्व न्यूज़          रोशन कुमार झा

इंक़लाब न्यूज़ , मुंबई           रोशन कुमार झा

कोलकाता , पश्चिम बंगाल

शुक्रवार                 14/08/2020

कॉलेज व व‍िश्‍वव‍िद्यालय के व‍िद्यार्थ‍ियों को दी बड़ी राहत, बंगाल सरकार ने ऑनलाइन एडमिशन पर आवेदन शुल्क नहीं लिया जा सकता .

 कोरोना जैसी संकट को देखते हुए बंगाल सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा . राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी व सरकार पोषित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला के दौरान छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। पार्थ ने कहा कि राज्य सरकार ने कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन भर्ती की व्यवस्था की है। कोई भी कॉलेज व विश्वविद्यालय इस वर्ष छात्र-छात्राओं से आवेदन शुल्क नहीं ले सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई कॉलेजों की ओर से आवेदन शुल्क व प्रोस्पेक्टस आदि के नाम पर पैसा संग्रह करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी कॉलेज इस वर्ष किसी भी प्रकार का शुल्क आवेदनकारी छात्रों से नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया गया है।
https://youtu.be/_uJ75XMgPUo

राष्ट्रीय सेवा योजना के एक्स स्वयंसेवकों के लिए एन.एस.एस एक्स वांलेंटियर संस्था का गठन हुआ

राष्ट्रीय सेवा योजना के एक्स स्वयंसेवकों के लिए एन.एस.एस एक्स वांलेंटियर संस्था का गठन 14 अगस्त 2020 शुक्रवार को हुआ,जिसमें राष्ट्रीय कार्यालय आदरणीय रोशन कुमार झा जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गौतम भारद्वाज जी को राष्ट्रीय संचालक के रूप में नियुक्त किया गया,यह एक समाज सेवा की संस्था हैं , इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक व
एक्स स्वयंसेवक जुड़ सकते है । इसके लिए आपको एन.एस.एस का कोई एक प्रमाण पत्र, फोटो , मोबाईल नम्बर निम्न नम्बरों पर भेजना है , :-
6202199909 , 6290640716
आज ही
+91 8340 502 972 सोनू Status पर
[14/08, 16:21] Sonu Rk: Kuchbhi post 🤷🏻‍♂️
[14/08, 16:24] R: संस्था का निर्माण किये है
[14/08, 16:24] R: Ok
[14/08, 16:27] Sonu Rk: खुद से
[14/08, 16:28] R: नहीं बंगाल, दिल्ली के स्वंयसेवक मिलकर और आपके बिहार से गौतम जुड़े हैं
[14/08, 16:29] Sonu Rk: Okk
[14/08, 16:30] R: कार्यलय में कोई और है उन्हीं के सहमति से हो रहा है
[14/08, 16:30] Sonu Rk: देश लेवल का कितना certificate le chuke hai hum
[14/08, 16:30] R: कौन
[14/08, 16:31] Sonu Rk: Hm
[14/08, 16:31] R: आप कहना क्या चाह रहे हैं
[14/08, 16:32] Sonu Rk: Hum ye khna chah rhe hai ki desh level ka NSS certificate award hum le chuke hai
[14/08, 16:32] Sonu Rk: Smjhe
[14/08, 16:33] R: Ok
[14/08, 16:33] R: Ha pata hai


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)