कविता :- 17(00) हिन्दी

कविता :- 17(00)
विधा :- कविता
दिनांक :- 22/07/2020
दिवस :- बुधवार

विषय :- नल नहीं पर जल ही जल है

आज की नहीं ये बाढ़ कई सालों पुरानी समस्या है ,
समस्या गंगा उस पार की,
इस पार तो राजधानी पटना और गया है ।।
क्या कहूं हम रोशन , सरकार कहती हम नया है ,
नया होकर पुरान हो जाते,
हर साल ग़रीब , मजदूर बाढ़ के शिकार बन जाते
कहां सरकार को दया है ।।

नल नहीं पर जल ही जल , अब करनी है नेता से दंगा ,
कब तक दर्द सहती रहेंगी , मिथिला भूमि मधुबनी और दरभंगा ।।

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

समाचार - मधुबनी / दरभंगा बिहार       रोशन कुमार झा

नल नहीं पर जल ही जल है , जी हां ऐसा ही उत्तर बिहार की हालात हैं, ये तस्वीर देखिए -

मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, कहें तो उत्तर बिहार मिथिला के क्षेत्र में हर साल ही बाढ़ आते , पर सरकार इसे रोकने की व्यवस्था ही नहीं करते , कुछ महीनों से नल लगाने की योजना की शुरुआत की गई पर अभी तक हुआ ही नहीं , आश्चर्य की बात है यह वही भूमि है जहां माँ सीता जन्मी रही , विद्यापति, नागार्जुन जैसे कवि जन्में रहें, जहां भगवान राम आएं रहें, विद्यापति की सेवा करने के लिए खुद महादेव उगना बनकर आये रहें मिथिला में , आज उसी मिथिला की यह स्थिति है , पता न सरकार कब जागेंगे ।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल  रोशन कुमार झा
23/07/2020                वृहस्पतिवार

विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना -

बंगाल के स्कूल शिक्षा विभाग राज्य सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों, महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में अकादमिक गतिवधियों पर लगी रोक को 31 जुलाई के बाद बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रहें है। इसके साथ ही यह भी साफ है कि आगामी अगस्त में भी शायद ही स्कूल व कॉलेज खुले। सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, नरसिंहा दत्त कॉलेज , समस्त महाविद्यालयों के साथ कलकत्ता विश्वविद्यालय, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ,इग्नू क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता ,वर्धमान विश्वविद्यालय ,रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय,यादवपुर विश्वविद्यालय ,संस्कृत महाविद्यालय व विश्वविद्यालय,
प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कोलकाता प्राय: सभी शिक्षण संस्थान का कहना है जब तक कोरोना की दवाईयां नहीं निकलती है, तब तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ,
अगस्त, सितंबर या अक्टूबर तक स्कूल खोलने की संभावना को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कोई पत्र मिला है ।



कोलकाता , पश्चिम बंगाल समाचार
22 जुलाई 2020 , बुधवार

रोशन कुमार झा

सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगे बंगाल
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_517.html?m=1

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों और  नियमों को लेकर लोगों के लापरवाही  को जिम्मेदार ठहराते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सप्ताह में दो दिन बंद रखने का फैसले लिए है, राज्य में दो दिन के बंद से प्रशासन को एक हद तक स्थिति को नियंत्रण में करने में मदद मिलेगी। बंद की नई नीति के बारे में बात करते हुए सरकार ने कहा, ‘‘ हमें संक्रमण की दर को रोकना है। हमें कुछ समय से बढ़ रहे मामलों को नीचे लाना है और यह बंद पूरी तरह से सोच-समझकर लगाया जा रहा है। , अगर यह बृहस्पतिवार और शनिवार को लागू है तो लोगों को शुक्रवार को ज्यादा कुछ करने को नहीं मिलेगा। और रविवार सामान्य रूप से व्यस्त दिन नहीं होता है। इसलिए बंद सिर्फ दो दिन ही नहीं उससे ज्यादा अवधि को अपने दायरे में ले रहा है। अगर हम इसे आने वाले सप्ताह में भी लागू रखते हैं, तो इससे स्वास्थ्य क्षेत्र पर दबाव कम हो सकता है।’बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ोतरी के कारण एक सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार और शनिवार को बंद की घोषणा की है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड लगभग 2300 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 44,765 हो गई।

-------------------------------------------------------------------

कविता :- 16(97)

नमन 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :- 179
दिनांक :- 22/07/2020 
दिवस :- बुधवार
विषय :- बचपना भारत की मिथिला भूमि पर
विधा : - लघुकथा

बात उन दिनों की है जब ,झोंझी गांव से प्रियंका,दीपक,रीचा , दो बहन एक भाई साथ रोशन और मनीषा बग़ल के गांव लोहा में डॉ. देवेन्द्र विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते थे,सभी का एक अलग अलग या घर से दिया हुआ नाम इस प्रकार रहा ,प्रियंका नाम जुनजुन ,दीपक नाम गोलू , रीचा नाम बिट्टू, रोशन नाम गंगाराम वही मनीषा नाम मिली, वह बचपना का उमंग,क्या बताऊं, विद्यालय गर्मी के दिनों में सुबह की हो जाती, और गर्मी के बाद डे की, तो बात गर्मी की है अर्थात्
मॉर्निंग शिफ्ट यानि विद्यालय सुबह पाली की थी, सभी एक साथ ही विद्यालय जाते, एक दिन गंगाराम उन लोगों के साथ न जाकर मंटू भईया के साईकिल पर जाने वाला रहा, और मंटू भईया को कॉलेज जाना रहा, उस गांव से लोहा जाने के लिए दो रास्ते थे एक फाटक पर से यानि मुख्य सड़क होते हुए तो दूसरी पैदल जाने वालों के लिए खेतों खेतों के बीच से ईंटा भट्ठा के तरफ जाने वाले रास्ता का नाम थरहा रहा,लोग मैथिली भाषा में कहते भी  " थरहा दअ कऽ जेएबेए तअ जल्दी पहुँच जेबै " मतलब मुख्य रास्ता से न जाकर इस रास्ते से जाने पर समय बहुत ही कम लगता, थरहा और जो मुख्य सड़क जहां लोहा के रास्ते में मिलते, गंगाराम तो साईकिल पर रहा बाकी सब थरहा के रास्ते से उस मोड़ पर पहुंचने वाले रहें, और गंगाराम और बाक़ी की भेंट होने से पहले ही चिल्लाने लगता है , वह अज्ञानता देखने को मिलता है कि क्या बताऊं, वह इस प्रकार चिल्लाता है , जो मैथिली भाषा में वर्णित है :-
मंटू भईया जल्दी - जल्दी चलूं ,
देरी भोअ जेएत , साईकिल में हवा नैई छैय ,
मतलब गंगाराम साईकिल के आगे बैठे रहे, कहीं कोई पीछे न बैठ जाएं, वह इसलिए बोला , सच में बचपना में हमें सही का ज्ञान नहीं रहता ,और जब बचपना बीत जाते तो हम उस पल को याद करते, याद करके दुख ही मिलता, फिर भी बचपना के  वह सुनहरे दिन याद आ ही जाते, वर्तमान में सभी अपने अपने लक्ष्य पाते हुए जीवन की सफ़र कर रहे है, कोई साहित्य सेवा तो कोई समाज सेवा करके , वही गोलू आज दीपक झा मैथिली गायक के रूप में प्रसिद्ध है ।
सच में भारत माँ की मिथिला की भूमि हीरा उपजाती है, मिथिलांचल वही है जहां माँ सीता जन्म ली , विद्यापति जैसे भक्त , महाकवि का जन्म स्थान, जिन्हें सेवा करने स्वंय महादेव उगना बनकर आये,बाबा नागार्जुन जैसे कवि यही जन्में, धन्य है यह भारत माँ की मिथिला की भूमि जहां भगवान राम तक आये.

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

कविता :- 16(49)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान ,
विधा :- लघुलेख
विषय :- परीक्षाफल
दिनांक :- 22/07/2020
दिवस :- बुधवार
विषय प्रदाता :- आ. सौरभ मिश्रा जी

-:  पढ़ाये तब मिला परीक्षाफल । :-

नेहा , अणु, और जूली में ऐसी मित्रता थी कि पूछो मत , पूजा पाठ में माहिर पर कर्म में नहीं, और वह रोशन लला ज्ञानी होते हुए भी अज्ञानी वह कैसे तो आईए बताते है, लला की बारहवीं की परीक्षा और उन तीनों की ग्यारहवीं की, वह बेचारा अपना परीक्षा को महत्व न देकर अपनी प्रिय की परीक्षा की तैयारी में लग गये दोनों का राजनीति शास्त्र का ही परीक्षा रहा,फिर क्या लला तीनों को दिन रात पढ़ाये , परिणाम आया वह तीनों तो सफल हुई, लला भी प्रथम श्रेणी से बारहवीं पास हुआ, और
यही सच्चा प्यार झलकने लगता है, कि राजनीति विज्ञान में ही लला का सबसे अधिक अंक आया, फिर क्या वह तीनों लला से ही बारहवीं कक्षा तक पढ़ी , वे लोग भी अच्छे अंक बारहवीं में प्राप्त की,तब तक लला का उतना मान सम्मान करती रही कि पूछो मत , आज वही लला को देखकर तीनों के तीनों मुंह घुमा लेती हैं .तो क्या लला का मान सम्मान घट गया नहीं,वह परिश्रम से अपने हर कामयाबी को पाते गया,
यहां वक्त के साथ सब बदल जाते हैं, आप लोग दरियादिल रहीम को जानते ही होंगे, उनके साथ भी ऐसे ही हुआ, ये दुनिया " फूल तोड़ लेते और कांटे छोड़ देते " ।

" वे रहीम अब बिरह कहँ ,जिनकर छाँह गंभीर ,
बागन बिच - बिच देखित सेहुड़ कुटज करीर । ‌।

✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :-6290640716

बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी

गौतम भारद्वाज संगठन प्रभारी मधुबनी  और मधुबनी जिला के पूरे टीम की और से ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं 💐💐💐💐

गौरव जी और जिला संगठन प्रभारी गौतम भारद्वाज की बातचीत ।

आदरणीय गौरव जी , जिला महामंत्री होने के नाते आज जिला संगठन प्रभारी आदरणीय गौतम भारद्वाज जी से मिला और संगठन  बिस्तार पर बहुत सारे बातें की , उसी बीच संगठन अध्यक्ष विकास जी, और जिला अध्यक्ष राहुल जी को कॉल किया गया, और संगठन को कैसे एक नई मुकाम तक पहुंचाया जाए इस विषय पर चर्चा रखा किया गया ।

नाम :- रोशन कुमार झा
पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा -711204
कोलकाता
भाषा :- हिन्दी, बंगाली, अंग्रेजी, भोजपुरी और मैथिली
जन्म तिथि :- 13/06/1999
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com

कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को "हिन्दी विषय" व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,संग - संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ,कम्पनी -5,
पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय,
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ) द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी, महिला सुरक्षा संगठन, बंगाल की कार्यकर्त्ता ।

धन्यवाद                              21/07/2020

Application for News portal West Bengal state level

Name :- Roshan Kumar Jha
Father name :- Shreestu jha
D.O.B :- 13/06/1999
Address :- 51/9 Kumar para lane Liluah Howrah, Kolkata
Mob :- 6290640716
Aadhar no :- 7468 2043 1920
Gmail :- roshanjha9997@gmail.com
Language :- Hindi, English, Bengali, Bhojpuri and Maithili
Service :- social work, Ncc, Nss, Bharat scouts, st john Ambulance, Litterateur,

Thank you                      22/07/2020

[22/07, 18:38] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: आपको राज्य स्तर पर ही रखेंगे
[22/07, 18:50] R: ठीक है गुरु जी 🙏 धन्यवाद, सादर प्रणाम सह सादर आभार 🙏💐💐💐💐💐💐💐🙏

रोशन कुमार झा
जिला उप मीडिया प्रभारी,  मधुबनी
बिहार युवा विकास मंच, मधुबनी
दिनांक :- 22/07/2020            बुधवार

http://biharyuvamadhubani.blogspot.com/2020/07/blog-post_22.html

दिनांक :- 22/07/2020       बुधवार
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1699.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1698.html

LIC Premium for Policy No. 405188720 of Rs. *****1023.52 is due on 28/07/2020. You can pay premium online at https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Login.

राजन आया ऑफिस 3900 निकाले, मां को 2200, Lic-1023, राजन -280, जमा -200, Bol,SBI-200
बचा -695


Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)