कविता :- 16(98) हिन्दी

कविता :- 16(98)
दिनांक :- 20/07/2020 , दिवस :- सोमवार
नमन 🙏 :- सुवासित पत्रिका
सुवासित पत्रिका अगस्त माह के लिए रचना :-
विषय :-  प्यारा तिरंगा हमारा है
विधा:- कविता 

जीता है , कभी नहीं हारा है ,
विश्व की उजाला है ।
जहां बहती गंगा की धारा है ,
वहीं फहराता हुआ
भारत की तिरंगा सबसे प्यारा है ।।

स्वतंत्रता दिवस, राखी बंधवाना पर्व हमारा है
न किसी को नकारा है ,
सब का सहारा है ,
तब विश्व भारत को विश्व गुरु कहकर पुकारा है ।।

जहां एक से एक तारा है ,
हम रोशन ग़रीब से लेकर
अमीर तक के लिए पाठशाला है ।
पूजा पाठ धर्म कर्म सुख शांति सारा है ।
वही प्यारा देश भारत हमारा है ।।

       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
महिला सुरक्षा संगठन , कोलकाता, पश्चिम बंगाल आज से
बचपना भारत की मिथिला भूमि पर, कविता :- 16(97)
विधा : - लघुकथा






महिला सुरक्षा संगठन , कोलकाता, पश्चिम बंगाल आज
महिला सुरक्षा संगठन, कोलकाता , पश्चिम बंगाल
ईमेल :-  mahilasuraksaswb20@gmail.com
6290640716 से विकास पाठक जी यहां काम में
http://mahilasuraksaswb20.blogspot.com/2020/07/blog-post.html
https://www.facebook.com/groups/616918142540866/permalink/617094969189850/?app=fbl
https://www.facebook.com/profile.php?id=100053706430117
आज भूतनाथ वाला कॉपी में ऊं नमः शिवाय लिखें एक पेज

बनाएं  100 रुपया देकर अतुल सर +91 95609 33979
Password :- 20072020 सब का ईमेल
बिहार युवा विकास मंच मधुबनी

ईमेल :-13072020, Twitter का भी

विश्व साहित्य संस्थान आज ही ईमेल
Vishshahity20@gmail.com
P:- Roshan20,
http://vishshahity20.blogspot.com/2020/06/blog-post.html   आज ही
Take a look at विश्व साहित्य संस्थान (@MDuA6ePPZ4oILtK): https://twitter.com/MDuA6ePPZ4oILtK?s=08
आज Roshan शनिवार 20/06/20 password
629064 2 काTake a look at Roshan Kumar Jha (@RoshanK52747668): https://twitter.com/RoshanK52747668?s=08
विश्व साहित्य संस्थान
आज घर 77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah गये
❆ काव्य सृजन - 004
❆ पंक्ति विषय -
"एक दिन मंजिल मिल जाएगी"
विधा - कविता
❆ तिथि - 20/07/ 2020
❆ दिवस - सोमवार

एक दिन मंजिल मिल जाएगी , इसके लिए
ज़रूरत है, आशीर्वाद और प्रणाम के ,
मूल्य है न आराम के  ।
लक्ष्य पर रहो उम्मीद का दामन थाम के ,
अभी करो, मत कहो कि ये काम है शाम के ।।

वर्णन करो सीता पति राम के ,
राधा प्रिय श्याम के ।
और रोशन करो अपने नाम के ,
जो भी करना है वह करो
उम्मीद का दामन थाम के ।।

उज्जवल करो अपना घर परिवार और ग्राम के ,
पेड़ लगाओ , अमरूद और आम के ।
गरीबों का मदद करो, ज़रूरत है न काशी, मथुरा धाम के ,
यूं मंजिल तक चल जाओगे, और एक दिन मंजिल मिल जाएगी उम्मीद का दामन थाम के ।।

रोशन कुमार झा
         हावड़ा
#साहित्य_उन्नयन
यह हमारी मौलिक, स्वरचित और अप्रकाशित रचना है

कविता :- 16(47)
सेवा में ,

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html

शिवम:- 65% ( 12 वीं ) संजय अंक्ल का ,सलोनी आदित्य भाई साथ शादी कर लिया ,
समाचार :-

आखिरकार मधुबनी में इतनी बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन के द्वारा कैसे किया जा रहा है?? क्या जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है?? इस तरह की हालात का सामने आना दिखाता है कि बिहार में किस तरह से सरकार व्यवस्था को चला रही है। जिला प्रशासन और बिहार सरकार पूर्ण रूप से बिहारियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने में असफल रही है। बिहार सरकार इतनी बड़ी लापरवाही अशोभनीय है। जनता को चाहिए कि वह सरकार का ईट से ईट बजा दे।

बिहार युवा विकास मंच, मधुबनी , प्रखंड बेनीपट्टी,
पंचायत अध्यक्ष पाली
आदरणीय बिक्रम कुमार झा जी
20/07/2020              सोमवार

बिहार युवा विकास मंच, मधुबनी , प्रखंड बेनीपट्टी, 

पंचायत कोषाध्यक्ष पाली

आदरणीय अनिल कुमार झा जी

20/07/2020              सोमवार


http://biharyuvamadhubani.blogspot.com/2020/07/blog-post_43.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1696_20.html

*आपको हर रोज़ मिलेगा शाम 7-8 बजे का समय(रोज़ाना 3 रचनाकार 20 मिनट प्रत्येक को मिलेगा जिसमें आप अपनी उत्तम रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे),जिसमें आप स्वयं को बदलाव मंच के वृहद् मंच में अभिव्यक्त कर सकते हैं। विषय मुक्त है परंतु रचनाएं सार्थक तथा संदेशपरक होनी चाहिए। खास ध्यान रखें कि धर्म, राजनीति तथा देश द्रोह से विमुक्त होना चाहिए*, *इसकी अध्यक्षता करेंगी झारखंड/बिहार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजनी शर्मा 'चंदा'*,और सहयोग करेगी समस्त बदलाव मंच टीम...

कृपया नाम जोड़ते जाये..
1.रजनी शर्मा चंदा
2.अजय पटनायक
3. डॉ सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया  दिल्ली
4.चंद्र प्रकाश गुप्त "चंन्द्र" (ओज कवि) अहमदाबाद , गुजरात
5. भास्कर सिंह माणिक ,कोंच, (समीक्षक एवं स्वतंत्र लेखन) कोंच  ,उत्तर प्रदेश
6- डॉ. जयप्रकाश नागला ,
   नान्देड़ , महाराष्ट्र
7.एल.एस.तोमर मुरादाबाद
8. उदय झा
9-अजय कुमार पाण्डेय, हैदराबाद
10.डॉ.रेखा मंडलोई,इंदौर
11.प्रकाश कुमार
मधुबनी,बिहर
12,, बृंदावन राय सरल सागर एमपी मोबाइल नंबर 786 92 18 525
13.दिनेश चंद्र प्रसाद "दीनेश"कलकत्ता
14) डॉ अलका पाण्डेय मुम्बई।                                         15. डॉ. लता(हिंदी शिक्षिका), नई दिल्ली
16. प्रतिभा स्मृति ,दरभंगा (बिहार)
17. ओ पी मेरोठा हाड़ौती कवि , राजस्थान
18-कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "उत्तरप्रदेश
19.- मईनुदीन कोहरी, बीकानेर राजस्थान
20- जुगल किशोर पुरोहित, बीकानेर राजस्थान
21 - डॉ. अर्चना दुबे 'रीत', मुम्बई, महाराष्ट्र
22. निर्दोष लक्ष्य जैन
23. प्रो.डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा,(गुजरात)
24.मानसींग पारगी "मान" दाहोद (गुज)
25.तक़ी काज़मी मुज़फ्फरनगरी
26.सुधा सेन'सरिता ',रीवा मध्यप्रदेश
27. राजेश तिवारी "मक्खन"
झांसी उ प्र
28--  सीमा गर्ग मंजरी
29- रमेश चंद्र भाट, रावतभाटा, जिला-चितौड़गढ़, राजस्थान
30 सु श्री लक्ष्मी करियारे
  जाँजगीर छत्तीसगढ़
31 .डॉ . अनीता तिवारी , भोपाल
32. रोशन कुमार झा , कोलकाता
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1696.html


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)