कविता :- 16(91) हिन्दी
कविता :- 16(91)
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :- 175
दिनांक :- 13-07-2020
दिवस :- सोमवार
विषय :- चित्र - लेखन
मिला हम सबका हाथ है ,
दूर हूं पर ईश्वर का साथ है ।
कुछ हम रोशन का बात है ,
यह जीवन ही दिन रात है ।।
गर्व है हम एक साथ है ,
आज आपका कल किसी और का वर्षगांठ है ।
मिले हैं और मिलाना ही हाथ है ,
जीवन की अंत कहां, अभी तो शुरुआत है ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
नमन 🙏 :- साहित्य उन्नयन मंच
#साप्ताहिक_प्रतियोगिता_003
❆ काव्य सृजन - 003
❆ विषय - सावन
❆ तिथि - 13/07/2020
❆ दिवस - सोमवार
दिल में आग लगाकर चल गई वह सावन में ,
कैसे न जाती, एक दो न उसकी प्रिय है बावन में
छोड़ गई अंधेरा न , रोशन में
ऐसे भी कोई बदलते, वह बदल गई कुछ ही क्षण में ।
आग लगाई तन मन में ,
आज भी चर्चा है मेरे प्यार की जन जन में ।
कह गई कि तू चले जाओ वन में ,
सही कही क्योंकि देवों के देव ,महादेव के
पूजा करना रहा सावन में ।।
आज भी वह बसती है मेरे कण - कण में ,
यही दुआ करूँगा, जब भी वह दिखे,
दिखे वह हमें प्रसन्न में ।।
✍️ रोशन कुमार झा
हावड़ा
☛ #साहित्य_उन्नयन
★ यह रचना हमारी स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित है ।
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार , कविता :-16(64)
अगला साल की कविता :- 12(82)
नमन 🙏 :- *कृष्ण कलम मंच* *✍राष्ट्रीय साप्ताहिक प्रतियोगिता- जुलाई 2020* के लिए प्रेषित रचना :-
कोरोना चालिसा।
जय कोरोना जब तोहर वृहान में जन्म खून जागल ,
जय दो हजार बीस , उन्नीस के असर बीस में
विश्व लोक के लागल !
चीन दूत कोरोना धामा ,
चाईना पुत्र कोविड-19 नामा !
सर्दी जुखाम क्रम-क्रम रंगी ,
समझ जाओ ये है कोरोना के संगी !
लक्षण मरण समाज में ऐसा,
दिन रात न यह बढ़े हमेशा !
हाथ ब्रज , मिथिला, मथुरा भारत में थाली बाजे ,
करें ब्रहामण जनेऊ से प्रार्थना कहीं न ये कोरोना
महामारी बीमारी विराजे !
अंक्ल जन माक्स लगाकर हुए चाची के बंधन,
तेज प्रताप से कोरोना कर रहे हैं विश्व को खण्डन !
विद्यावान मुनि,कवि, विज्ञान अति बहादुर ,
करें न कोई राहुल,अरूण नेता ऐसी भूल !
चलें समाचार सुनने प्रधानमंत्री मोदी जी न्यूज
पर अमेरिका रसिया,
कोरोना तो हर कहीं हो चुके है बसिया !
छप्पन इंच छाती बड़ा काज दिखावा ,
अमेरिका के धमकी से न, मानवता के कारण दिये दावा !
भीम रूप कलि, फूल सहारे ,
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा देकर नमस्ते
ट्रम्प के काज संवारे !
लाया सा दवा उससे भारत विश्व जियावे ,
तब जग भारत पर फूल बरसावे !
हिन्दुस्तान की गति बहुत बड़ाई ,
तुम चीन सच में दुष्ट है भाई !
सार्क के देश तुम्हारे विरोध में आवें ,
विश्व अंदाज किये है अब तुम्हारे अंत लगावे !
आज़ादी, गांधीवादी पर चले हमारी दिशा ,
पर अब तुम विश्व सम्मेलन में लेना न मित्र हिस्सा !
तुम्हारे यम कोरोना काल जहां ते ,
हम जनता घर में कर्फ्यू लगे वहां थे !
तुम हम भारतीयों का उपकार कभी न चिन्हा ,
तुम दुष्ट चीन हमेशा दुख ही दिन्हा !
तुम्हारे मंत्र हम क्या ? विश्व न माना ,
हम हमारी भारतीयों के कर्मों से विश्व गुरु कहे जमाना !
तब तुम्हें हम कैसे अपना मानूं ,
तबाह है सभी मुख्यमंत्री ममता, नीतीश कुमार
भगाना है कोरोना ये विचार मैं भी ठानू !
पायें न कोई सुख राही ,
क्योंकि कोरोना रूकने पर तैयार नाहीं !
दुख भरी काज तुम जगत के देते ,
कौन ? तुम दुष्ट चीन के बेटे !
राम सहारे हम भारतीय दिया जलाकर किये और
करें विश्व के रखवाले ,
हे दुष्ट चीन तू अभी कमा रे !
हम तो हम तुम्हें भी है मरना ,
अपनाया तो सनातन धर्म तुम्हें भी है जलना !
तुम्हारे कारण विश्व तापें ,
तुम पर मंडरा रही है सारी पापे !
दुष्ट कोरोना अब निकट न आवे ,
कब ? जब भारत अपना लांकडाउन हटावे !
हंसे मुस्कुराये गांव घर और सब जिला ,
करेंगे भारत मां की पूजा चढ़ायेंगे फल फूल निर्मल
जल और खीरा !
विश्व से संकट घड़ी भारत हटावे ,
जब कोई भारत के चरण में आवे !
आदर्श राजन मोदी राजा ,
खूब ठीक तनु वक्ष स्थल से योगी अंदाजा !
और दुख जो कोई लावे ,
उसे भारत मां के भारत स्काउट गाइड, सेंट जांन एम्बूलेंस,
एन.सी.सी, और एन.एस.एस के पुत्र ही मिटावे !
हे चीन संकट फैलाना कर्म तुम्हारा ,
है दुनिया को बचाना धर्म हमारा !
साधु संत के हम रखवाले ,
तुम्हारे तो सोच ही है काले !
दुख दिया मिटेंगे विधाता ,
हंस-हंस कर दर्द सहे है हमारी भारत माता !
कौन ? रखेंगे तुम पर आशा ,
छल कपट से बढ़ा तू चीन यही है तुम्हारी परिभाषा !
तुम्हारे कर्म विश्व को पावे ,
विश्व सोचा अब तुम्हें हटावे !
अंत काल तू (UNO) यूं.एन.ओ पुर जाई ,
वहां कोई साथ देंगे न ए चीनी भाई !
और चीन अब चिंता मत करिए ,
दुनिया को मारे अब आप भी मरिये !
लांकडाउन हटें मिटे सब पीरा ,
कष्ट से तड़फे न कोई राज्य और जिला !
जय-जय कोरोना कसाई ,
लाट मार कर अब विश्व तुम्हें भगाई !
जो सट कर बात करें न कोई,.
हटी इमरजेंसी,छुटी लांकडाउन, विश्व में महासुख होई !
जो यह जब जब पढ़ें कोरोना चालिसा ,
तब तब चीन को मिलें गाली जैसी भिक्षा !
रोशन सदा गुरु , हम रोशन कुमार उनका चेला ,
कोरोना को दूर कीजो नाथ , यही है ह्रदय से विनती मेरा !
परिचय
नाम :- रोशन कुमार झा
जन्मतिथि :- 13/06/1999
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
कार्य :- बी.ए की छात्र, एन.सी.सी, एन.एस.एस, सेंट जॉन एम्बुलेंस कोलकाता, विश्व साहित्य संस्थान ,भारत स्काउट एण्ड गाइड के सदस्य, विगत तीन वर्षों से 11 वीं व 12 वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य विभाग को हिन्दी एवं कला विभाग के छात्र - छात्राओं को समस्त विषयों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आये है।
पता :- ग्राम :- झोंझी , मधुबनी, बिहार
मो :-6290640716
ई - मेल :- Roshanjha9997@gmail. com
कविता:- 15(85)
*✍राष्ट्रीय साप्ताहिक प्रतियोगिता- जुलाई 2020*
आपको जानकर अतीव प्रसन्नता होगी कि कृष्ण कलम मंच के तत्वावधान में *राष्ट्रीय साप्ताहिक प्रतियोगिता जुलाई 2020* का आयोजन हो रहा है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*प्रतियोगिता की शर्तें:-*
1. आपकी रचना *देवनागरी लिपि* में टंकित होनी चाहिए।
2. किसी भी स्वतंत्र विषय पर सभी प्रकार की *गद्य-पद्य सकारात्मक* रचनाये मान्य है।
3. रचना में किसी भी प्रकार के *अश्लील,असामाजिक व राष्ट्र विरोधी* शब्द नही होने चाहिए और *न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना* मान्य है।
4. एक रचनाकार केवल *एक ही रचना* भेज सकता है।
5. रचना की उत्कृष्टता के आधार पर विजेताओं का चयन *कृष्ण कलम मंच* करेगा।
6. चयन पैनल का निर्णय *सर्वमान्य* होगा।
7. रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारियां जैसे- नाम,पता,सम्पर्क सूत्र,ई-मेल आदि अवश्य लिखी होनी चाहिए।
8. रचना भेजने की अंतिम तिथि *20 जुलाई 2020* है,उसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नही की जाएगी।
9. *विजेताओं की घोषणा* *25 जुलाई 2020* को हमारी वेबसाइट पर की जाएगी।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*पंजीकरण-शुल्क - निःशुल्क*
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
*विशेष:-* प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 100 विजेताओं को *काव्यधारा रत्न सम्मान- 2020* से नवाजा जावेगा।
*सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का एक ई-बुक साझा संकलन भी प्रकाशित करवाया जाएगा।*
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
*रचना भेजने के माध्यम:-*
1.व्हाट्सएप- 9782898531
2.ईमेल-krishankumarvirat@gmail.com
*अन्य किसी जानकारी के लिए सम्पर्क करें-*
9782898531
*कवि कृष्ण सैनी"विराट"*
http://krishankalam.simdif.com
मधू सांस्कृतिक मंच (टीम अपना ) के तत्वावधान में माधव साहित्य संगम के द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन मे प्रतिभागी जिनका क्रम निम्नानुसार होगा यदि किसी का नाम नही आया है तो सम्पर्क करे समूह प्रशासक से
एवम् भाग लेने के लिए 7627066780 पर सम्पर्क करे
1.शैलेंद्र शैल नई दिल्ली
2. आशुकवि प्रशांत कुमार "पी के" हरदोई
3.पंडित राजेश कुमार तिवारी मक्खन
4. विशाल चतुर्वेदी उमेद मध्य प्रदेश
5. देवकीनंदन शांत झांसी
6. शुभम शुक्ला उग्र
7. बुधराम चौधरी नागौर
8. लक्ष्मी करियारे छत्तीसगढ़
9. डॉ मीना कुमारी पटना
10. शिवा अग्रवाल अंबाला
11. लक्ष्मण सिंह सोढा जैसलमेर
12. विनोद वर्मा दुर्गेश
13. अंकिता जैन अवनी मध्य प्रदेश
14. पूजा जांगिड़ बाड़मेर
15. प्रियंका पवन बावली झांसी
16. डॉक्टर सरोजिनी भद्रॉपुर
17. मनोरमा पंत भोपाल
18. कोमल शर्मा अंबाला
19. नेहा जैन ललितपुर
20 .पूजा सैनी नई दिल्ली
21. कुमार निर्दोष नई दिल्ली
22.रुपेश कुमार , चैनपुर, सीवान, बिहार
23.अन्जली सांकृत्य जयपुर
24.दीपा पंत "शीतल" उदयपुर
25.कविता पंत अहमदाबाद
26.नंदन मिश्रा बिहार
27.शैलेष पी वाणिया"शैल" गुजरात आणंद
28.वचन मेघ जालौर
29.चन्द्र वीर गर्ग बाड़मेर
30.अनूप चौधरी जयपुर
31.पूरण मल बोहरा सवाई माधोपुर
32.दयाराम धोरावत जालौर
33.अनिल मंसूरिया बाड़मेर
34.रशीद गौरी सोजत सिटी
35.रईस सिद्दकी उत्तर प्रदेश
36.दूर्गदत्त पाण्डेय वाराणसी
37.अमरप्रीत कौर लुधियाना
38.जीशान ईटावा
39.उदयपुरी सागर सर्राफ
40. मधु वैष्णव "मान्या" जोधपुर
41.सरला कुमारी गुरुगाम
42.अरविंद कालमा जालौर
43.विवेक जगताप
44.निकिता मित्रा आसाम
45.दिनेश गौड़ बाड़मेर
46.नीलम जैन बाड़मेर
47.मधु तिवारी कोडागांव
48.नृपेन्द्र शर्मा सागर
49. विजय गोयल जैसलमेर
50 हंसराज जी गुप्ता
51. राशि श्रीवास्तव चंडीगढ़
52. आकाश प्रभाकर खटीमा उत्तराखंड
53. Dr गोरधन सिंह सोढा जहरीला
54. कल्पना भदोरिया हरदोई
55 चंद्रमणि मणिका नई दिल्ली
56. नौशीन परवीन रायपुर
57. शिवांगी मिश्रा खीरी
58. मधु टाक इंदौर
59. गौतम हरि जांगिड़ बाड़मेर
60. भास्कर सिंह मणिक coach
61. शाद बलरामपुरी
62. मास्टर भूता राम जाखल
63. रोशन कुमार झा
64. निधि कुमारी
65. अब्दुल रफीक खान
66. प्रतिभा इंदु
67. हिमांशी तंवर
68. कौशल उज्जैन
69. सीमा जांगिड़
70. आशुतोष मंझनपुरी
71. फरहीन जीवाजी
72. निर्मल जैन
73.जयरूप पटेल
74.एस के कपूर श्री हंस
75.पूर्ण जीत गुप्ता "पूर्ण"
76. अजय पोद्दार "अनमोल"
77.जसराज सिंह लखा
78.मंजू लता जैन
79.अमर सिंह "निधि"
80.अंशु काष्ट जागोटिया
81.निक्की शर्मा रश्मि
82.आराध्या दिल्ली
83.गोपाल साहू दरबंगा
84.मंजू भारती अलीगढ
85.अतुल काष्ट अविरल भीलवाड़ा
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
संरक्षक :- हंसराज गुप्ता
संयोजक :- जुझार सिंह परमार
सह-संयोजक :- विजय गोयल
अध्यक्ष :- गोपाल सिंह लखा
उत्तर प्रदेश प्रभारी :- आशुतोष जी
छत्तीसगढ़ प्रभारी :- नौशीन परवीन
उत्तराखंड प्रभारी:- आकाश प्रभाकर
पश्चिम बंगाल प्रभारी:- अजय पोद्दार 'अनमोल'
मध्य प्रदेश प्रभारी :- पुर्ण जीत गुप्ता पूर्ण
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🎤 मंच संचालन समिति🎤
जुझार सिंह परमार संयोजक
अतुल काष्ट अविरल
मधु मान्या
विजय गोयल
आज हम 63
नमन 🙏 :- साहित्य उन्नयन मंच
#साप्ताहिक_प्रतियोगिता_002
❆ काव्य सृजन - 002
❆ विषय - प्रेम
❆ तिथि - 06/07/2020
❆ दिवस - सोमवार
नमन 🙏 :- माधव साहित्य संगम
+91 76270 66780
ऑनलाइन कवि सम्मेलन हेतु कविता :-
-: जानने से पहले ही इंकार कर दी ।
जानने से पहले ही इंकार कर दी ,
वही इंकार तो मेरे ज़िन्दगी में बवाल कर दी ।
फिर क्या नव जीवन की सवाल कर दी ,
हम रोशन नहीं, वही तो ऐसी हाल कर दी ।।
बिना पूजा पाठ के ही सीमा रेखा पार कर दी ,
जीते , जब वह हार कर दी ।
पैदल चलने वाले को कार कर दी ,
मैं अभी भी वही हूँ, कहाँ मेरे लिए कुछ सरकार कर दी,
नाम तो मेरा अख़बार कर दी ,
मेरी रचनाओं को प्रचार कर दी ।
आज गूगल पर भी हूँ, न जाने वह क्यों इंकार कर दी ,
मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी वह किसी और से प्यार कर दी ।।
✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
☛ #साहित्य_उन्नयन
★ यह रचना हमारी स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित है ।
मो:-6290640716 आज कविता :-16(84)
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
07-06-2020 रविवार कविता :- 16(55)
63 क्रमांक पर आज इसी कविता पर साहित्य उन्नयन से प्रमाण पत्र पाये :- http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1690.html
:- कविता :- 16(92)
http://teamapna.blogspot.com/2020/07/blog-post_95.html
राज :- 7627066780 जुझार सिंह परमार जी , बाड़मेर राजस्थान
0.28 ऑडियो 21:03
कार्यक्रम के अगले पराहों में मैं एक कलकत्ता और बिहार में रहने वाले रोशन कुमार झा को आमंत्रित करता हूं , काव्य पाठ के लिए , बहुत ही युवा साहित्यकार है , अध्दभुत साहित्यकार है , अपनी अद्भुत रचनाओं के लिए जाना जाता है, एक नन्हा सा कलमकार है , अभी उदयोवान हो रहा है , बिहार युवा मंडल का एक सक्रिय कार्यकर्ता है भाई रोशन कुमार झा
1.37 कविता :- 16(55)
जानने से पहले ही इंकार कर दी
फिर वही 0.25
शानदार रचना भाई रोशन झा के द्वारा एक अध्दभुत रचना है उनकी, विशेषता ये है कि उन्होंने एक ऐसी रचना लिखी है, प्यार पर लिखी है , एक तरफा प्यार पर लिखी है ,मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी वह किसी और से प्यार कर दी , बहुत आगे जाओगे आप , यदि इनकी छोड़ दिया इनकी रीतियों को
रोशन कुमार झा
बिहार युवा विकास मंच मधुबनी
ईमेल :-13072020, Twitter का भी
विश्व साहित्य संस्थान आज ही ईमेल
Vishshahity20@gmail.com
P:- Roshan20,
http://vishshahity20.blogspot.com/2020/06/blog-post.html आज ही
Take a look at विश्व साहित्य संस्थान (@MDuA6ePPZ4oILtK): https://twitter.com/MDuA6ePPZ4oILtK?s=08
आज Roshan शनिवार 20/06/20 password
629064 2 काTake a look at Roshan Kumar Jha (@RoshanK52747668): https://twitter.com/RoshanK52747668?s=08
विश्व साहित्य संस्थान
https://www.facebook.com/groups/978836735882669/permalink/978836742549335/?app=fbl
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1667.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1668.html
आज से फिर बेबी कविता लिखना शुरू की व्यवस्था का मतलब पूछी यही, बतलाये साधन लोकसभा की व्यवस्था, मेरी व्यवस्था, सस्ता, बस्ता
मैंने चूड़ी है खनखाई वीडियो पूजा बनाई रही मेरा scouts फोटो और कोमल घर की फोटो से नेहा देखी पूजा की स्टेट्स,
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी , बिहार
धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐 बिहार युवा विकास मंच , के आज से हम मधुबनी जिला उप मीडिया प्रभारी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिलाध्यक्ष मधुबनी :- आदरणीय राहुल कश्यप जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला उपाध्यक्ष , मधुबनी :- आदरणीय सोनू झा जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला मंत्री मधुबनी :- आदरणीया सोनी कुमारी जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला मंत्री मधुबनी :- आदरणीय आलोक कुमार झा जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला आईटी सेल उप संयोजक मधुबनी : - आदरणीय प्रदीप कामत जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला महामंत्री मधुबनी :- आदरणीय गौरव मिश्रा जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला महामंत्री , मधुबनी :- आदरणीया काजल कुमारी जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला उप मीडिया प्रभारी , मधुबनी :- आदरणीय रोशन कुमार झा
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
बासोपट्टी प्रखंड अध्यक्ष :- आदरणीय करण कुमार कामत जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
बासोपट्टी प्रखंड उपाध्यक्ष :- आदरणीय राम नरेश मुखिया
जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
बासोपट्टी प्रखंड सचिव :- आदरणीय संजय कुमार गुप्ता जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
रहिका प्रखंड अध्यक्ष :- आदरणीय प्रभात कुमार झा जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
रहिका प्रखंड उपाध्यक्ष :- आदरणीय दीपक कुमार जी
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
मधेपुर पश्चिमी पंचायत सचिव :- आदरणीय दिलीप कुमार झा जी
13/07/2020 सोमवार
रोशन कुमार झा
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला उप मीडिया प्रभारी ,
https://twitter.com/wEEhSYJR9Z9X1Xj/status/1282757010778292224?s=09
http://biharyuvamadhubani.blogspot.com/2020/07/blog-post.html
ईमेल :- Biharyuvamadhubani20@gmail.com
Password:-13072020
Twitter password :- 13072020 no :-6290640716
https://www.facebook.com/groups/845235939339142/permalink/845235956005807/?app=fbl