कविता :- 16(79) , साहित्य उन्नयन मंच कवि सम्मेलन -3

कविता :- 16(79)

विषय :- ये प्रमाण पत्र

यह प्रमाण पत्र , है हमारा लाखों का इनाम ,
मंच के सभी गुरुजनों , देवियों को सादर प्रणाम ।
आशीर्वाद रहें आप सभी का रोशन होते रहे हमारा नाम ,
काम और भी है, साहित्य की सेवा करना भी है हमारा काम ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार, मो :- 6290640716
01/07/2020 बुधवार, कविता :- 16(79)

नमन 🙏 :- साहित्य उन्नयन मंच
#साप्ताहिक_प्रतियोगिता_001
❆ काव्य सृजन - 001
❆ विषय -   2) शहीदों को नमन
❆ तिथि - 01/07/2020
❆ दिवस - बुधवार

-: जब कोई सैनिक सीमा पर जाते है । :-

जब कोई सैनिक सीमा पर जाते है ,
कभी आते है, तो कभी वह घर लौट कर नहीं आते है ।
बड़ा मन घबड़ाते है ,
जब कोई सैनिक सीमा पर हमेशा के लिए सो जाते है ।।

मरने के बाद आते है , तिरंगा में आते है ,
उनके अस्थियां भी नदी गंगा में जातें है ।
मैं देशभक्त कवि रोशन महसूस कर चुका हूं, सब दिखावा है
बाज़ार करने लोग सिंगापुर, दरभंगा जाते है ,
बोलो सेना के आलावा कौन सीमा के ढंगा में जाते है ।

कोई नहीं , सब घर बैठे काली पूजा, ईद, दिवाली मनाते है ,
फल फूल से घर द्वार, बाड़ी सजाते है ।
और सीमा पर सैनिक देश सेवा के लिए गोली खाते जाते है ,
कमाते है, वे कमाई के लिए नहीं,
बल्कि देश सेवा के लिए मरे जाते है ।।

जब कोई स्त्री अपनी पति ,
कोई माँ बाप अपने पुत्र को खोने लगते है ,
हम क्या ? प्रकृति भी रोने लगते है ।
देशभर में हलचल होने लगते है ,
कब ? जब कोई सैनिक हमेशा के लिए सोने लगते है ।।

✍️ रोशन कुमार झा
          कोलकाता
☛ #साहित्य_उन्नयन
★ यह रचना हमारी स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित है ।

  कविता :- 14(57) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
Roshan Kumar Jha, রোশন কুমার ঝা
® ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
10-12-2019 मंगलवार 09:34
CATC (KB-14) ,3 Bengal Bn Ncc, Camp शिविर में
रिषड़ा विद्यापीठ में कविता :-14(61)
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार ,
मो :- 6290640716 आज कविता :- 16(63)
सोमवार 15/06/2020

https://m.facebook.com/groups/585893482069425?view=permalink&id=590360738289366
_______________________

माँ सरस्वती सह मंच को नमन करते हुए आप सभी को सादर प्रणाम 🙏 , हम रोशन कुमार झा कोलकाता से  अपनी स्वरचित कविता सुनाने जा रहें है, जिसका शीर्षक है :-
मौन हूं अनभिज्ञ नहीं ।

साहित्य उन्नयन मंच - कविता

मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं  !:-

मौन हूँ , तो मैं अनजान नहीं ,
चुप हूँ, तो क्या मेरा पहचान नहीं ।
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार 
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला 
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।

प्रेम है , अभिमान नहीं ,
व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
पीछे हटा मेरा कला और विज्ञान नहीं ,
तू जायेगा कोरोना 
इसलिए मौन हूं , पर अज्ञान नहीं ।

हूं हम रोशन बेरोज़गार पर चीन तुम्हारे जैसा 
हम भारतीय बेईमान नहीं ,
मार - काट करने पर हमारा ध्यान नहीं ,
तू क्या समझा कोरोना , 
तुम्हारे भगाने के लिए कोई विद्वान नहीं ।।

बन रही है सुझाव चुपके से , अभी कहीं भान नहीं ,
इसलिए मौन हूं , तो क्या मेरे होंठों पर मुस्कान नहीं ।
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ 
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के 
लिए भगवान नहीं ।

✍️ रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
12-05-2020 मंगलवार कविता :-16(29), ऑडियो :- 2:07
16:02 ऑडियो स्मिता जी बुलायी 1:07
हम 16:03 ऑडियो 2:07
फिर 16:06 स्मिता जी ऑडियो 0.33 , वाह रोशन जी आज आपने सिद्ध कर दिया कि बंगाल की धरती कितनी उपजाऊ है,
*आज के प्रतिभागियों का नाम*

1. रोशन कुमार झा जी, कोलकाता
2. आयुषी कुमारी जी, समस्तीपुर (बिहार)
3. रामचन्द्र स्वामी जी  बीकानेर
👍🏻👍🏻

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार, मो :- 6290640716
01/07/2020 बुधवार, कविता :- 16(79)
आज 77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah
आयुषी जन्मदिन

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1663.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1664.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html

कविता :-16(56)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 08-06-2020
दिवस :- सोमवार
विषय :-  बिरवा चिकित्सा पद्धति
विधा :- लघु लेख
विषय प्रदाता :-  साहित्य संगम संस्थान
राजन मोबाइल से 3000

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 01/07/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :-  प्राकृतिक चिकित्सा
विधा :- निबंध
विषय प्रदाता :-  साहित्य संगम संस्थान

आचानक घर या घर के बाहर जो घटना घट जाती है, और हम जो उपचार करते है वही प्राथमिक उपचार या प्रकृति उपचार होता है,प्राथमिक उपचार करना हर कोई जानते है, वैसे हम रोशन प्राथमिक उपचार, की ज्ञान सेंट जॉन एम्बुलेंस से प्राप्त किये है, ज़रूरत पड़ने पर हम बिना स्वार्थ के उपचार करते हुए आये है,और करते रहेंगे, अपना भारत में भारत स्काउट एण्ड गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) ,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) ,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( पीएमकेवीवाई ) सेंट जॉन एम्बुलेंस आदि संस्था निशुल्क प्रशिक्षण करवाते है,हम लोग जानते ही है प्रकृति ही हमें सब कुछ दिया है, बहुत सारे दवाईयां प्रकृति के ही वन पेड़- पौधे से निर्मित करते है, और ये पेड़ पौधे हमारे काम भी आते है । जैसे - नीम ,तुलसी, आदि ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी,मधुबनी, बिहार
मो:-6290640716

नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 17-06-2020
दिवस :- बुधवार
विषय :-  हम होंगे कामयाब
विधा :- गीत, कविता :- 16(65)
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीया सुनीता सोनू जी

नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :- 168
दिनांक :- 01-07-2020
दिवस :-  बुधवार
विधा :- गीत
संचालक :- आ. रिपुदमन झा 'पिनाकी' जी

लिए कलम गीत गाते देखे मोर ,
राह रोशन करके चलना है विकाश की ओर
है जीवन, तब तक है दौड़ ,
अंत कहां, अभी तो हुआ ही है भोर ...
अंत कहां अभी तो हुआ ही है भोर ।।

पूजा पाठ से नहीं, कर्म से उच्चा करेंगे
मात-पिता के नाम ,
लाये है, लायेंगे इनाम ।
बढ़ते रहे ये ज़िन्दगी सुबह और शाम ,
आप सभी की आशीष चाहिए,
आप सभी को मेरे ज़िन्दगी की तरफ से सादर प्रणाम  ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :-6290640716 , कविता :- 16(65)
https://youtu.be/gbwSCiBdOhI
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1678.html


Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)