कविता :- 19(96), USA , हम हिन्दुस्तानी , आहुति विमोचन , साहित्य एक नज़र अंक -4 🌅

कविता :- 19(96)
14/05/2021

माँ सरस्वती, साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम ।

आज हमें साहित्य संगम संस्थान से जुड़ा हुआ एक साल हो गया , 14 मई 2020 , गुरुवार को हम विषय पर कविता लिखना रहा , विषय प्रदाता स्वर्गीय आ. हिमांशु गुप्ता जी रहें और समक्षीक आ. आरती डोगरे जी व आ. महिमा दुबे जी रहें । तब से आज तक मेरे अंदर मैं नहीं हम की ही भावना बना रहा , इसमें आप सभी सम्मानित गुरुजनों व दीदियों का सहयोग है । छः महीने के अंदर ही संस्थान हमें पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव पद पर 25 अक्टूबर 2020 , रविवार को मनोनीत किए , और  6 मई 2021 , वृहस्पतिवार को मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किए तब हमारे अंदर एक और नई लहर उठी , लहर उठने का भी कारण हैं वह इस प्रकार है -

राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत होने के बाद से मेरा एक भी समाचार कोलफील्ड मिरर में प्रकाशित नहीं किया गया , जबकि हर एक दिन ही मेरी रचना कोलफील्ड मिरर में प्रकाशित हुई , आख़िर हम कोलफील्ड मिरर के व्हाट्सएप पर बात किए तो बताया गया हर एक दिन ही आप की समाचार झारखंड- बंगाल पृष्ठ पर  प्रकाशित हुई है , फिर मैं जांच किया कि कहीं हम नहीं न गलत है पर प्रकाशित ही नहीं हुई है तो मिलेगा क्या ?

मैं प्रत्येक दिन ही साहित्य संगम संस्थान से जुड़ी हुई समाचार लिखकर भेजते रहें , कोलफील्ड मिरर में प्रकाशित नहीं होने का कारण भी हमें पता चल गया है , मैं उनका नाम सार्वजनिक नहीं किए ‌।

बल्कि एक नई उम्मीद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' ,आ. सुनीता मुखर्जी , आ. भारत भूषण पाठक जी व समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों के आशीर्वादों से  "साहित्य एक नज़र " दैनिक पत्रिका का शुभारंभ किए ।  राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हर एक इकाई , हर एक शाला की समाचार को प्रकाशित करवाना । इतने साहित्य समाचार को कौन समाचार पत्र प्रकाशित करते। इसलिए मैं खुद "साहित्य एक नज़र " दैनिक पत्रिका का उद्घाटन मंगलवार 11 मई 2021 को कर दिए , और आप सभी के आशीर्वादों से हमें मात्र तीन अंक व तीन दिनों में ही शानदार परिणाम मिला है ।।

" रोहित सरदाना" अवार्ड सम्मान से सम्मानित करने के लिए आप सभी सम्मानित पदाधिकारियों को धन्यवाद सह सादर आभार 🙏 , आप सभी का आशीर्वाद, दया , प्रेम इसी तरह बना रहें ।।

जय हिंद , जय हिंदी ।

आपका अपना
रोशन कुमार झा
14/05/2021
शुक्रवार

कविता
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/19-95.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1994.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1996.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/4-14052021.html
https://online.fliphtml5.com/axiwx/chzn/

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/19-97.html
बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा बनें साहित्य संगम संस्थान मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी  ।।

साहित्य संगम संस्थान, रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली ) वृहस्पतिवार , 6 मई 2021, को साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव आ. रोशन कुमार झा जी को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किया गया , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. सुनीता मुखर्जी , आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई दिए ।।

USA हम हिन्दुस्तानी
https://humhindustaniusa.com/epaper/uploads/epaper/2021-05/609d7ed4c6b6a.jpg

पश्चिम बंगाल इकाई
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917225281787700/?sfnsn=wiwspmo
मुख्य मंच

कोलफील्ड मिरर आसनसोल
14/05/2021
https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1620950388090916/?sfnsn=wiwspmo

https://coalfieldmirror.blogspot.com/?m=1

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/14-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPL_r98sL5gG5WrHeNo902Im1BmTMTO8jJSZOmdLz1vxnofg1G_isN_A9mtjBrKFYrMrNqC9zpCFLit6lN2QSDkPr3PKnd8iptolGYJJG0YQH64oK3TTjqenwgQEByMbIY2ySO5mczNOA/s2048/CFM+HINDI+14.05.2021+8+.jpg

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917040161806212/?sfnsn=wiwspmo
मुख्य मंच

https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1381523252218740/?sfnsn=wiwspmo
कल आ. मनोज कुमार पुरोहित जी प्रमाण पत्र संख्या लिए रहें ।

[13/05, 9:55 AM] मनोज कुमार पुरोहित जी 🙏: जी👍🏻👍🏻👌🏻👌🏻✅✅
[13/05, 12:16 PM] Roshan Kumar Jha, रोशन: 22963
[13/05, 12:16 PM] मनोज कुमार पुरोहित जी 🙏: 🙏🏻

14/05/2021 , शुक्रवार
साहित्य संगम संस्थान निष्ठावान साधकों को सदैव सम्मानित करके उनका हौसला बढाता रहा है। इलैक्ट्रानिक हिंदी साहित्य में जो ऐतिहासिक योगदान दे रहे हैं वे यकींनन स्तुत्य हैं। आ रोशन कुमार झा की ऊर्जा निष्ठा और लगन वंदनीय है। आप हिन्दी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योग दान दे रहे हैं। आपको यह सम्मान देते हुए बहुत हर्षित व गर्वित हूं। कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं
रोहित सरदाना सम्मान 

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917075321802696/?sfnsn=wiwspmo

25/10/2020 , रविवार
पश्चिम बंगाल इकाई
https://youtu.be/2hMHfL-jD7A

06/05/2021 , गुरुवार
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1376335459404186/?sfnsn=wiwspmo

आहुति पुस्तक :-

#साहित्य संगम संस्थान काव्यमंच
आज हमारे साहित्य संगम संस्थान के लिए अत्यंत ही हर्ष का समय है कि आज हमारे साहित्यिक परिवार के एक उदीयमान एवं युवा कवि आ.रोशन कुमार झा जी की रचनाओं की आहुति बनकर तैयार हो गई है और आज उसका लोकार्पण होने जा रहा है। मैं तो विशेष रूप से प्रसन्न हूं कि एक युवा और मेधावी कवि की आहुति का विमोचन करने का सौभाग्य संस्थान ने मुझे दिया है।
कवि रोशन कुमार झा जी को साहित्य संगम संस्थान से जुडे़ हुए आज पूरा एक वर्ष हो गया है। वे विगत दिनांक १४.०५.२०२० को आज के ही दिन हमारे परिवार का हिस्सा बनें थे। वे साहित्य संगम संस्थान की बंगाल इकाई में सचिव पद को सुशोभित कर रहे हैं। हाल ही में भाई रोशन कुमार झा को उनकी साहित्य सेवा व पूरे संगम के समाचार प्रकाशित कर उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्य मंच का मीडिया प्रभारी भी बनाया गया है। बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा जी पर हमे गर्व है।
भाई रोशन कुमार झा जी विनम्र स्वभाव, सहृदय, बात को शांतचित से स्वीकारने वाले, सबको मान देने वाले,  अपने दायित्व के प्रति सजग, कर्मठ, सक्रिय सदस्य हैं।
इन्होंने समाज की वर्तमान की समस्याओं को सबके सामने लाने की मंशा से विभिन्न और विविध विषयों पर रचनाओं का सृजन किया है जो अपने साहित्यिक उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहीं हैं। उनकी रचनाओं में विशेष रूप से "बिहार", "पहलवान", "हम सब अतिथि हैं", "मौन हूं अनभिज्ञ नहीं", "ये रही मजबूरी" आदि उम्दा रचनाएं हैं।
मैं पूरे साहित्य संगम संस्थान की मुख्यालय सहित समस्त इकाईयों एवं मेरी तरफ से हमारे युवा कवि रोशन कुमार झा जी के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना करते हैं और उनके इस अभिनव प्रयास की सफलता की शुभकामना देते हैं।
नीचे आहुति का लिंक दिया है जिससे जुड़कर आप उनकी रचनाओं का रसास्वादन कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1OvgULQW2cH5_yl6vn-B3_SyuiZOLISID/view?usp=drivesdk

निवेदक,
बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट',
सचिव, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई🙏👍🕉️❤️🇮🇳

https://drive.google.com/file/d/1OvgULQW2cH5_yl6vn-B3_SyuiZOLISID/view

काव्य मंच
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/571042130530710/?sfnsn=wiwspmo
YouTube
https://youtu.be/UG3JXojSLAQ

पश्चिम बंगाल
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917234135120148/?sfnsn=wiwspmo
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=332390594979227&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

कविता :- 19(96) , शुक्रवार , 14/05/2021
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1996.html
साहित्य एक नज़र 🌅,
अंक -3
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/3-13052021.html
https://online.fliphtml5.com/axiwx/ycqg/
अंक - 4

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/4-14052021.html

पिछले साल कविता :- कविता :-16(31)


शुक्रवार , 30/04/2021, कविता :- 19(82)
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/2021.html
आहुति , कैलेंडर
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/2021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1982.html

आहुति पुस्तक

https://youtu.be/-h8wsPMNIr4

पुराने विश्व
https://vishnews20.blogspot.com/2021/04/blog-post.html?m=1

आहुति
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1953-1955.html
30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/blog-post_30.html

आभार पत्र

साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
अनुज रोशन कुमार झा
जय हिंद , जय हिंदी  ,
आहुति पुस्तक :- परिचय ,
साहित्य संगम संस्थान , नई दिल्ली 
पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय
एफ-५, विनायक , अपार्टमेंट , संत नगर मेन रोड बुराड़ी , दिल्ली - 110084
पंजीयन संख्या : एस -1801- 2017, नई दिल्ली , आहुति पुस्तक माला आ रोशन कुमार झा जी की आहुति
आहुति क्रमांक :- 76/04-2021

विमोचन दिनांक :- 14/05/2021 , शुक्रवार
विमोचन कर्ता :- आ. बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट', जी , सचिव, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई

कुल पृष्ठ मुख पृष्ठ सहित : 48 ,
पृष्ठ अभिकल्प :- आ. जयश्रीकांत जी
संपादन जयश्रीकांत

संपादक मंडल :- आ. जयश्रीकांत जी , संपादक ,
आ. भारती यादव जी सह संपादक
राष्ट्रीय अध्यक्ष :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
कार्यकारी अध्यक्ष :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
सह अध्यक्ष :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
पृष्ठांकन :- आ. चंद्रमुखी मेहता जी
संपर्क सूत्र : साहित्य संगम प्रकाशन
आर्य समाज मंदिर 219,
संचार नगर एक्स , इंदौर , म.प्र. 452016
दूरभाष 9977987777
शुभम् भवतु

माँ सरस्वती साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली , पश्चिम बंगाल इकाई को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम 🙏 ।

आहुति पुस्तक प्रदान करने के लिए साहित्य संगम संस्थान मंच ,पृष्ठ अभिकल्प आ. जयश्रीकांत जी
संपादन आ. जयश्रीकांत जी , संपादक मंडल आ. जयश्रीकांत जी , संपादक ,आ. भारती यादव जी सह संपादक , राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
कार्यकारी अध्यक्ष  आ. कुमार रोहित रोज़ जी सह अध्यक्ष  आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी पृष्ठांकन आ. चंद्रमुखी मेहता जी , विमोचन कर्ता साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के सचिव आदरणीय बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट', जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आदरणीया कलावती कर्वा दीदी जी , उपाध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति सरु जैसलमेरिया जी , पंचपर्मेश्वरी
आ. स्वाति पाण्डेय'भारती'जी ,संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, आ. अर्चना जायसवाल जी ,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. सुनीता मुखर्जी , आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. अर्चना तिवारी जी , संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी संस्थान के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों को धन्यवाद सह सादर आभार 🙏💐 ,

आज हमें साहित्य संगम संस्थान से जुड़ा हुआ एक साल हो गए ।
आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया की शुभ अवसर पर शुक्रवार 14 मई 2021 को संस्थान आहुति पुस्तक भेंट देने के लिए एवं " रोहित सरदाना" अवार्ड सम्मान से सम्मानित करने के लिए मंच का सादर आभार 🙏💐 ।

एक साल के अंदर ही संस्थान हमें बहुत कुछ सीखाएं , बहुत मान , सम्मान और ज्ञान दिए , मैं साहित्य संगम संस्थान का हमेशा ऋणी रहूंगा ।

1. 14/05/2020 , गुरुवार ,

(14 मई 2020 , गुरुवार को हम विषय पर कविता लिखना रहा , विषय प्रदाता स्वर्गीय आ. हिमांशु गुप्ता जी , समक्षीक आ. आरती डोगरे जी व आ. महिमा दुबे जी )

2. रविवार , 25/10/2021
पश्चिम बंगाल इकाई सचिव
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई उद्घाटन

3. गुरुवार , 06/05/2021

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली (मुख्य मंच )
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी

आप सभी का दया , प्रेम और आशीर्वाद इसी तरह बना रहें , ताकि हम भी आप सभी के साथ हिन्दी साहित्य की सेवा करते रहें ।

आपका अपना
रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी
व पश्चिम बंगाल इकाई सचिव

----------------------------------------------------------------

भगवान परशुराम जन्मोत्सव ।

जन्म से ब्रह्मण, कर्म से क्षत्रिय । महर्षि भृगु के प्रपौत्र, वैदिक ॠषि ॠचीक के पौत्र, जमदग्नि के पुत्र, महाभारत काल के वीर योद्धाओं भीष्म, द्रोणाचार्य और कर्ण को अस्त्र-शस्त्रों की शिक्षा देने वाले गुरु, शस्त्र एवं शास्त्र के धनी ॠषि , ब्राह्मण , भगवान
परशुराम जन्मोत्सव सह अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं । 🙏💐

ज्ञान की बात ,
आपके साथ

साहित्य एक नज़र 🌅
मो :- 6290640716


----------------------------------------------------------------

आ. मनोज कुमार पुरोहित जी से फोन किए कि पुरोहित नाम से जितने सम्मान पत्र है न वह हमें व्हाट्सएप पर भेज दीजिएगा । तब हम 18:30 में पता लगा कि आज ही मेरी आहुति पुस्तक का विमोचन है । कलावती कर्वा दीदी जी को बताएं रहें ग्रुप मैसेंजर पर ही बोले 14 मई 2021 को साहित्य संगम संस्थान से जुड़ा हुआ एक साल हो जाएगा, बोली 14 को ही होगा  । फिर विमोचन का पोस्टर नहीं देखें इसलिए पूछें आ. मनोज कुमार पुरोहित जी से बताएं सरप्राइज देना रहा इसलिए तो रोहित सरदाना अवार्ड सम्मान से सम्मानित हुए और आ. बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट',सचिव, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के करकमलों से ही विमोचन हुई है । तब देखें फेसबुक काव्य मंच और पश्चिम बंगाल इकाई

आ.बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट', जी

हिंददेश परिवार महासचिव


14/05/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(96)




साहित्य संगम संस्थान से जुड़ा हुआ हमें आज शुक्रवार 14 मई 2021 को एक साल हो गया , छः माह के अंदर ही 25/10/2020 को हमें बंगाल इकाई का सचिव पद पर मनोनीत किए , 06/05/2021 को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किए और आज हमें नि: शुल्क में किताब बनाकर दिए हैं ।

[14/05, 10:56 PM] आ. रजनी हरिश जी: 16/05/21
विशेष आयोजन
विषय साहित्य में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव
विधा स्वेच्छिक
विषय प्रवर्तन  में आपका नाम दे दूं क्या🙏
[14/05, 10:57 PM] Roshan Kumar Jha, रोशन: जी 🙏💐
आ. अमिताभ सर जी को भी आहुति पुस्तक भेजें
WhatsApp पर
YouTube पर आज दो वीडियो , नव वर्ष और आहुति पुस्तक

कार्यकारी अध्यक्ष आ . कुमार रोहित रोज़ जी फोन किए ,12:00 , हिंददेश परिवार में क्यों गये ।
दो पद कम पड़ता रहा क्या ? , आप पर विश्वास रहा ।

ग्रुप वाले मैसेंजर पर आ. रोहित रोज़ जी मेरा और आ. मनोज कुमार पुरोहित जी का हिंददेश परिवार वाला मनोनीत पत्र भी रख दिए ।

हम फ़ोन पर बात किए आ. मनोज कुमार पुरोहित जी से ।
सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी मैसेंजर पर भी पूछें ।

आ.

आज एक साल
साहित्य संगम संस्थान
कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
वर्तमान अंकुर
ज़रा सुनो ( वर्तमान अंकुर ) (18-20 शब्दों में )
ऐसा छवि मत लो जिसमें खुद का शक्ल हो , कुछ ऐसा ही छवि लो जिसमें महानता का अक्ल हो ।, कविता :- 16(31)
14/05/2020 , साहित्य संगम संस्थान
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1107184192985982/?sfnsn=wiwspmo

कलम ✍️  बोलती है साहित्य समूह

https://www.facebook.com/groups/1340182259483836/permalink/1521938617974865/

नमन 🙏 :- " कलम ✍️  बोलती है " साहित्य समूह
क्रमांक :- 127
तिथि :- 14-05-2020
दिन :- वृहस्पतिवार
विधा :- यात्रा वृत्तांत

-: जनेऊ के बाद का मेरा वह यात्रा । :-

जनेऊ के बाद का मेरा वह यात्रा, क्या कहूं जनेऊ के बाद कलकत्ता तो आना ही रहा, आये और इस तरह आये कि पूछो मत , ट्रेन में इतना भीड़ की एक बार बैठने के बाद, उठना तो दूर की बात, झुकना भी मुश्किल रहा, आख़िर क्यों , इतना भीड़ अब पता चला कि कोरोना के कारण ,पर उस समय घोषणा हुआ रहा कि आज के बाद जयनगर से कोलकाता जाने की ट्रेन कुछ दिनों के लिए रद्द रहेगी, जिसका कारण यह बताया गया रहा कि बरौनी पास राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी के ग्राम सिमरिया घाट पर बनी हुई राजेन्द्र पुल की  मरम्मत होगी, जिसके कारण न ही कलकत्ता से कोई ट्रेन आयेंगी ,और न ही उत्तर बिहार से कोई ट्रेन कोलकाता जायेगी, इसी कारण हम भी जल्दीबाजी में चल पड़े, हां और उसी दिन से कोलकाता से ट्रेन भी आना बंद हो गया रहा, शायद इसका यह कारण रहा होगा कि ट्रेन पूर्व रेलवे की होगी वह अपना अप डाउन दोनों मंगवाना चाहते होंगे, ये जानकारी हम रोशन को ईस्टर्न रेलवे स्काउट के सदस्य होने के कारण रहा , जो भी पर ऐसा यात्रा आज तक हम नहीं किये रहें, शाय़द ट्रेन को भी अपना भूमि से जाने का मन नहीं रहा होगा, बार-बार रुकती ही रही ,जो सिमरिया पुल रात को दस बजे पार करती लेती रही ,पर आज वह एक बजे पुल ही पार की. मतलब तीन घण्टे की देरी से चल रही थी, और देरी पर से देरी होती गई , पहले जो हावड़ा लोग सुबह आठ बजे पहुंच जाते रहे, सो आज उन्नीस मार्च के दोपहर के एक बजे पहुंचे ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :-6290640716 कविता :-16(31)
मेरा पहला यात्रा वृत्तांत

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 14-05-2020
दिन :- गुरुवार
विधा :- कविता
विषय :- हम

-: मैं नहीं हम है  ।:-

मैं नहीं हम है ,
इस जीवन में खुशी और गम है ।
चाहिए ज्यादा , चाहने वाले भी न कम है ,
गर्व है हमें कि हम कहने वाले में से हम है ।

वह शब्द हरदम है ,
कहो तो सम है ।
हम रोशन को कहने का दम है ।
कहों यारों मस्ती में की मैं नहीं हम है ।।

मैं में अंहकार है ,
ये न हमें स्वीकार है ।
मैं से न हम से ही संचार है ।।
तब हमें जानने वाला ये संसार है  ।।

तो क्या है आप और क्या है हम ,
हम , हम , हम .. करेंगे और हम शब्द से ही है हम सक्षम ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता

साहित्य एक नज़र
https://m.facebook.com/groups/1113114372535449/permalink/1114506472396239/

06/05/2021 http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1988.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/06052021.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

77/ R Mirpara Road Liluah Howrah Ashirbad Bhawan ,

स्वैच्छिक दुनिया
https://www.swaikshikduniya.page/2020/06/jaanane-se-pahale-hee-inkaar-k-18gs4t.html?m=1

नववर्ष
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=615396082683136&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
माहेश्वरी साहित्यकार मंच

https://m.facebook.com/groups/4211258332252257/permalink/4265338830177540/?sfnsn=wiwspmo
YouTube :-
https://youtu.be/6iFFWZdps6g

नमन 🙏 :- माहेश्वरी साहित्यकार मंच
दिनांक :- 14/05/2021
दिवस :- शुक्रवार

✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-:  नव वर्ष हमारा पर्व नहीं   !:-

मैं रोशन मुझे अपने घर गर्व नहीं ,
मनाने की सब्र नहीं !
नव वर्ष पर मेरा कोई संदर्भ नहीं ,
क्योंकि ये अपना पर्व नहीं !!

चल रही है ठंडी-ठंडी है गर्म हवा नहीं ,
सूर्य बिना खिली हुई फूल सूर्यमुखी जवा नहीं !
मानव तो मानव जीव-जंतु भी दबे हैं , ठंड से
बचने के लिए कोई दवा नहीं ,
तब कैसे मनाऊं नव वर्ष, नया साल मनाने के लिए लगी
हुई कहीं सभा नहीं !!

पुरानी पत्ती ,अभी खिला सा वन नहीं ,
पौष माघ अभी बसंत और सावन नहीं !
आग नहीं तो बिस्तर, उसके बाहर मां बहन नहीं ,
क्यों मनाऊं, मनाने की मन नहीं ,
क्योंकि ये नव वर्ष अपना पावन नहीं !!

घर से निकलने वाली शाम नहीं ,
घर के अंदर कोई काम नहीं !
पेट के लिए निकलना ही होगा , ठंड से विश्राम नहीं ,
सच में नव वर्ष को मेरी ओर से प्रणाम नहीं !!

अभी जाने दो समय की गति ,
नव वर्ष मनाएंगे अभी नहीं , खिलने दो नव पत्ती !
आने दो बसंत , लेकर आ रही है मां सरस्वती ,
तब मनाएंगे नव वर्ष जलाकर दिया और मोमबत्ती !!

नव वर्ष मनाएंगे पहले चलें ,तो जाये ठंड की
पकवान चौखा लिट्टी !!
केक नहीं बनाएंगे जलेबी वह भी मीठी-मीठी ,
है अपना ये हिन्दुस्तान ,विद्यापति, कबीर,दिनकर की मिट्टी,
उस पर नव वर्ष मनाएंगे, अभी नहीं, आने दो अपना तिथि !!

अभी काफी ठंड है , ठंड की कोई दण्ड नहीं ,
पूजा पाठ करने के लिए कैसे नहाऊ ,गर्म जल की प्रबंध नहीं !
बढ़ते ही जाते ठंड, ठंड की गति मंद नहीं ,
कैसे मनाऊं नव वर्ष, नव वर्ष मनाने की कोई सुगंध नहीं !!

ठंड में यानि आज नहीं ,
कोयल की मीठी आवाज नहीं !
शीत के कारण समय कैसे बीती अंदाज नहीं ,
तब कैसे मनाऊं नव वर्ष,ये हमारा रीति रिवाज नहीं !!

कुहासा में नया साल मनाना ,अपनी कर्त्तव्य नहीं ,
वह भी अब नहीं !
नव वर्ष पर हमें गर्व नहीं ,
है अपना ये पर्व नहीं !!

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
08-01-2020 बुधवार 08:47 मो:-6290640716
कविता  :-  14(89)
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
03-05-2020 रविवार कविता:-16(15)
आज सोमवार , कविता :- 17(47) , 07/09/2020



रोशन कुमार झा

अंक - 4

साहित्य एक नज़र
( कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका )

🌅 साहित्य एक नज़र  🌅
Sahitya Eak Nazar
14 May , 2021 , Friday
Kolkata , India
সাহিত্য এক নজর

14 मई 2021
   शुक्रवार
वैशाख शुक्ल 3 संवत 2078
अंक - 4
पृष्ठ - 1

कुल पृष्ठ - 4


अंक -5
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/5-15052021.html

अंक -3
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/3-13052021.html
https://online.fliphtml5.com/axiwx/ycqg/

अंक - 4

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/4-14052021.html
https://online.fliphtml5.com/axiwx/chzn/
----------------------------------------------------------------

भगवान परशुराम जन्मोत्सव ।

जन्म से ब्रह्मण, कर्म से क्षत्रिय । महर्षि भृगु के प्रपौत्र, वैदिक ॠषि ॠचीक के पौत्र, जमदग्नि के पुत्र, महाभारत काल के वीर योद्धाओं भीष्म, द्रोणाचार्य और कर्ण को अस्त्र-शस्त्रों की शिक्षा देने वाले गुरु, शस्त्र एवं शास्त्र के धनी ॠषि , ब्राह्मण , भगवान
परशुराम जन्मोत्सव सह अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं । 🙏💐

ज्ञान की बात ,
आपके साथ

साहित्य एक नज़र 🌅
मो :- 6290640716


----------------------------------------------------------------
आ. सीमा वर्णिका जी की आहुति पुस्तक का विमोचन किए साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष महागुरुदेव डाॅ० राकेश सक्सेना जी ।

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14/05/2021

साहित्य संगम संस्थान, रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )  के उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष महागुरुदेव डाॅ० राकेश सक्सेना जी के करकमलों से आ. सीमा वर्णिका जी की आहुति पुस्तक का विमोचन किया गया । विमोचन के समय
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , पश्चिम बंगाल इकाई सचिव व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. सुनीता मुखर्जी , आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. अर्चना तिवारी जी , संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित होकर आ. सीमा वर्णिका जी की आहुति पुस्तक के लिए बधाई दिए ।

----------------------------------------------------------------

हिंददेश परिवार पश्चिम बंगाल का मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत हुए रोशन कुमार झा ।

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14/05/2021

गुरुवार , 13 मई 2021 को हिंददेश परिवार के सह अध्यक्ष आ. डॉ स्नेहलता द्विवेदी जी की करकमलों से
प्रमाण पत्र संख्या - 11163 से रोशन कुमार झा को हिंददेश परिवार पश्चिम बंगाल का मीडिया प्रभारी पद पर , अंतराष्ट्रीय का सह संयोजक पद पर आ. मनोज कुमार पुरोहित जी को , आ. निभा राय नवीन जी को हिंददेश पत्रिका का सचिव , आ. प्रियंका अलकनन्दनी जी को गाजियाबाद का अध्यक्ष एवं डॉ. पवन शर्मा प्रवल जी को हरियाणा इकाई का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । अध्यक्ष व संस्थापिका आ. डॉ अर्चना पांडेय 'अर्चि' जी , महासचिव आ. बजरंगलाल केजड़ीवाल जी हिंददेश परिवार के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई दिए ।

----------------------------------------------------------------

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14 मई 2021

Portrait sketch by :शिवशंकर लोध राजपूत (दिल्ली), व्हाट्सप्प no. 7217618716
Portrait of :स्वर्गीय आ. मनोज कुमार सामरिया मनु जी

*श्रद्धाजांलि*: आपकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और इस दुखद घड़ी मे परिवार को धैर्य, हिम्मत और सहने की शक्ति दे साहित्य हिन्दी जगत ने महान कलमकार (साहित्यकार) को खो दिया है इसकी क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती !

ओम शांति शांति 🙏🙏

----------------------------------------------------------------

अब हमारे बीच नहीं नहीं रहें सम्मानित साहित्यकार आदरणीय श्री मनोज कुमार सांवरिया मनु जी ।

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14 मई 2021

साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सांवरिया मनु के परलोक गमन से हम सभी व्यथित हैं। हम सभी को छोड़कर देवलोक के लिए प्रस्थान कर गये  इस दुखद घड़ी में शुक्रवार 14 मई 2021 को 11 बजे शोक सभा का आयोजन रखा गया  । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , पश्चिम बंगाल इकाई सचिव व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. सुनीता मुखर्जी , आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. अर्चना तिवारी जी , संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित होकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए ।
                            ●

----------------------------------------------------------------

जानिए अक्षय तृतीया पर्व के बारे में ।

अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है।अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर समुद्र या गंगा स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की शांत चित्त होकर विधि विधान से पूजा करने का प्रावधान है। जैन धर्मावलम्बियों का महान धार्मिक पर्व है। इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान ने एक वर्ष की पूर्ण तपस्या करने के पश्चात इक्षु (शोरडी-गन्ने) रस से पारायण किया था।

✍️ मनोज कुमार पुरोहित

साहित्य एक नज़र 🌅 , कोलकाता
दैनिक पत्रिका
शुक्रवार , 14/05/2021

----------------------------------------------------------------
विषय :- अक्षय तृतीया
विधा :- छंद

ये
तन
शरीर
भगवान
हमें जीने व
सीखने , सीखाने
के लिए ही तो दिया ।।

तो
नई
सफ़र
पर चलें
हम आपके
साथ आज ही हैं
न अक्षय तृतीया ।।

✍️ रोशन कुमार झा

🌅 साहित्य एक नज़र  🌅
Sahitya Eak Nazar
14 May , 2021 , Friday
Kolkata , India
সাহিত্য এক নজর
साहित्य एक नज़र 🌅 , कोलकाता
दैनिक पत्रिका
शुक्रवार , 14/05/2021

----------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------

कल मेरी ईद है
क्योकिं आज वो छत पर आये थे।

आज कल ग़म मेरे ग़मो पर ग़म किया करते है।
चले थे लेकर सफीना किनारे की तलाश में ।
आज बीच भवँर में सफर किया करते है।

मुफलिसी के पल हमेशा याद रखना।
सबक इनसें ले कदम आगे रखना।
तेरे सपनों को ये वो आग देगें ।
इन पलों में गमगीन न हो,
ये मंज़िल को  अंज़ाम देगें।

✍️  प्रमोद ठाकुर
ग्वालियर

साहित्य एक नज़र 🌅 , कोलकाता
दैनिक पत्रिका
शुक्रवार , 14/05/2021

----------------------------------------------------------------
माँ अनमोल तोहफा

-------मां तो मां ही होती है। जब वह नहीं होती तब उसका महत्व पता चलता है। मै तो बहुत नसीब वाली हूँ मुझे एक नहीं दो मांओं के आंचल की छांव मिली मेरी ताई जिन पर कोई बच्चा नहीं था । ताई ताऊ जी दोनों साथ रहते थे ।जन्म मां ने दिया सब बच्चों को और पाला बड़ी मां ने । सबसे छोटी थी तो शैतानियां भी भरपूर होती थी । डांट पड़ती छोटी मां से तो छिप जाती बड़ी मां के आंचल में पर बड़ी मां बड़े प्यार से समझाती और सिखाती कहती बेटा ससुराल जाओगी तब यह आंचल छिपने को नहीं मिलेगा मां डांटती है तुम्हारे भले के लिये ।
         छोटी उम्र में शादी हो गयी हर बात पर दोनों की मां की याद आती क्योंकि ससुराल में भरा पूरा परिवार सास ससुर ,जेठ जिठानी ,ननद देवर सब चाहते कि उनकी हर फरमाइश पूरी करू । सारे दिन काम करती कहां अपने घर में अपने कपड़े तक नहीं धोती थी । किसी कारण मेरी छोटी मां मेरी ससुराल आई बस मेरी जिठानी ने जम कर मेरी बुराई करी । जब मां जाने को थी और मै उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आई वह बहुत चुप और सुस्त थी । मेरी आंखों में आंसू थे क्योंकि वह जा रही थी । जाते समय वह बोली बेटा मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी कि तुम मेरा नाम डुबो दोगी मै तुम्हारी बड़ी मां से क्या कहूंगी उन्हें बहुत दुख होगा। मै पूछती रही मां मेरी गलती क्या है पर वह चली गयी । मै तो खुल कर रो भी नहीं सकती थी । पति देव को मनाया और मायके आगयी आते ही बड़ी मां के कमरे में गयी और उनकी गोदी में सर रख कर रोने लगी उन्होंने मुझे चुप कराया और कहा बेटा तुम्हारी गलती नही उन लोगो की मानसिकता छोटी है अभी तुम छोटी हो थोड़ी पाक विधा में कमजोर बस नमक मिर्च लगा कर आलोचना कर दी । दूसरे दिन दोनों मांओ ने बस प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया दो महीने में बिलकुल निपुण होगयी आज मेरे खाने की सब बहुत तारीफ करते हैं और मै अपनी दोनो मां को नमन करती हूँ । हमेशा लगता मेरे आस पास हैं । मैने अपनी दोनों बेटियो और बेटे को भी हर कार्य को सिखाया है। इतना सब होने पर 20 - 25 साल बाद भी दोनों मां को नहीं भूल पाती ।
मैने स्वर्ग तो नहीं देखा , पर मां को देखा था,
अब भी जब रात को ,थक कर लेटती हूँ,
तो सच में मां बहुत याद आती हो,
वह रात को तुम्हारा सर को सहलाना,
और डांट कर सुला देना,दिनभर बेटा थकती हो
अब आराम करो ,
अब तो मै भी मां हूँ,
पर अब कोई बेटा नहीं कहता ..

✍️ डॉ .मधु आंधीवाल
अलीगढ़
madhuandhiwal53@gmail.com

साहित्य एक नज़र 🌅 , कोलकाता
दैनिक पत्रिका
शुक्रवार , 14/05/2021

----------------------------------------------------------------
मिथिला / मधुबनी पेंटिंग

✍️ पूजा कुमारी
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14 मई 2021

----------------------------------------------------------------

आ. सीमा वर्णिका जी की आहुति

https://drive.google.com/file/d/13P3Wue6r_62UH-a26MWiScRvAafs_azv/view
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/436742803963979/?sfnsn=wiwspmo

रोहित सरदाना अवार्ड सम्मान 

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917075321802696/?sfnsn=wiwspmo

आ. शिव शंकर लोध राजपूत जी
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/436467303991529/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/436383933999866/?sfnsn=wiwspmo
हिंददेश परिवार मीडिया
https://www.facebook.com/groups/408580406906965/permalink/454002359031436/?sfnsn=wiwspmo
आ. मनोज कुमार पुरोहित जी
विषय प्रवर्तन
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1916038341906394/?sfnsn=wiwspmo

फेसबुक - 1
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=774940140062062&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक -2
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=331778885040398&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

पाखंडी
https://www.facebook.com/groups/1113114372535449/permalink/1114724042374482/

USA हम हिन्दुस्तानी
https://humhindustaniusa.com/epaper/uploads/epaper/2021-05/609d7ed4c6b6a.jpg

नववर्ष
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=615396082683136&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
माहेश्वरी साहित्यकार मंच
https://m.facebook.com/groups/4211258332252257/permalink/4265338830177540/?sfnsn=wiwspmo
https://youtu.be/6iFFWZdps6g

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1996.html
मिथिला / मधुबनी पेंटिंग

✍️ पूजा कुमारी
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना

साहित्य एक नज़र 🌅 , शुक्रवार , 14 मई 2021

भगवान परशुराम जन्मोत्सव ।


ज्ञान की बात
आपके साथ ।

🌅 साहित्य एक नज़र 🌅
मो :- 6290640716








जानिए अक्षय तृतीया पर्व के बारे में ।

✍️ मनोज कुमार पुरोहित

आ. सीमा वर्णिका जी की आहुति पुस्तक का विमोचन किए साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष महागुरुदेव डाॅ० राकेश सक्सेना जी ।

हिंददेश परिवार पश्चिम बंगाल का मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत हुए रोशन कुमार झा ।

Portrait sketch by :शिवशंकर लोध राजपूत (दिल्ली), व्हाट्सप्प no. 7217618716
Portrait of :स्वर्गीय आ. मनोज कुमार सामरिया मनु जी

अब हमारे बीच नहीं नहीं रहें सम्मानित साहित्यकार आदरणीय श्री मनोज कुमार सांवरिया मनु जी ।

जानिए अक्षय तृतीया पर्व के बारे में ।

विषय :- अक्षय तृतीया
विधा :- छंद

✍️  प्रमोद ठाकुर

माँ अनमोल तोहफा

✍️ डॉ .मधु आंधीवाल
अलीगढ़

साहित्य एक नज़र अंक - 4
फेसबुक -
https://m.facebook.com/groups/1113114372535449/permalink/1115312735648946/

https://m.facebook.com/groups/1113114372535449/permalink/1115312438982309/
प्राईवेट

पब्लिक
https://m.facebook.com/groups/287638899665560/permalink/289015719527878/?sfnsn=wiwspmo

आहुति पुस्तक :-

#साहित्य संगम संस्थान काव्यमंच
आज हमारे साहित्य संगम संस्थान के लिए अत्यंत ही हर्ष का समय है कि आज हमारे साहित्यिक परिवार के एक उदीयमान एवं युवा कवि आ.रोशन कुमार झा जी की रचनाओं की आहुति बनकर तैयार हो गई है और आज उसका लोकार्पण होने जा रहा है। मैं तो विशेष रूप से प्रसन्न हूं कि एक युवा और मेधावी कवि की आहुति का विमोचन करने का सौभाग्य संस्थान ने मुझे दिया है।
कवि रोशन कुमार झा जी को साहित्य संगम संस्थान से जुडे़ हुए आज पूरा एक वर्ष हो गया है। वे विगत दिनांक १४.०५.२०२० को आज के ही दिन हमारे परिवार का हिस्सा बनें थे। वे साहित्य संगम संस्थान की बंगाल इकाई में सचिव पद को सुशोभित कर रहे हैं। हाल ही में भाई रोशन कुमार झा को उनकी साहित्य सेवा व पूरे संगम के समाचार प्रकाशित कर उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्य मंच का मीडिया प्रभारी भी बनाया गया है। बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा जी पर हमे गर्व है।
भाई रोशन कुमार झा जी विनम्र स्वभाव, सहृदय, बात को शांतचित से स्वीकारने वाले, सबको मान देने वाले,  अपने दायित्व के प्रति सजग, कर्मठ, सक्रिय सदस्य हैं।
इन्होंने समाज की वर्तमान की समस्याओं को सबके सामने लाने की मंशा से विभिन्न और विविध विषयों पर रचनाओं का सृजन किया है जो अपने साहित्यिक उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहीं हैं। उनकी रचनाओं में विशेष रूप से "बिहार", "पहलवान", "हम सब अतिथि हैं", "मौन हूं अनभिज्ञ नहीं", "ये रही मजबूरी" आदि उम्दा रचनाएं हैं।
मैं पूरे साहित्य संगम संस्थान की मुख्यालय सहित समस्त इकाईयों एवं मेरी तरफ से हमारे युवा कवि रोशन कुमार झा जी के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना करते हैं और उनके इस अभिनव प्रयास की सफलता की शुभकामना देते हैं।
नीचे आहुति का लिंक दिया है जिससे जुड़कर आप उनकी रचनाओं का रसास्वादन कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1OvgULQW2cH5_yl6vn-B3_SyuiZOLISID/view?usp=drivesdk

निवेदक,
बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट',
सचिव, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई🙏👍🕉️❤️🇮🇳

https://drive.google.com/file/d/1OvgULQW2cH5_yl6vn-B3_SyuiZOLISID/view

काव्य मंच
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/571042130530710/?sfnsn=wiwspmo
YouTube
https://youtu.be/UG3JXojSLAQ

पश्चिम बंगाल
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1917234135120148/?sfnsn=wiwspmo
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=332390594979227&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

कविता :- 19(96) , शुक्रवार , 14/05/2021
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1996.html
साहित्य एक नज़र 🌅,
अंक -3
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/3-13052021.html
https://online.fliphtml5.com/axiwx/ycqg/
अंक - 4

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/4-14052021.html

पिछले साल कविता :- कविता :-16(31)


शुक्रवार , 30/04/2021, कविता :- 19(82)
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/2021.html
आहुति , कैलेंडर
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/2021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1982.html

आहुति पुस्तक

https://youtu.be/-h8wsPMNIr4

पुराने विश्व
https://vishnews20.blogspot.com/2021/04/blog-post.html?m=1

आहुति
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1953-1955.html
30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/blog-post_30.html

आभार पत्र

साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
अनुज रोशन कुमार झा
जय हिंद , जय हिंदी  ,
आहुति पुस्तक :- परिचय ,
साहित्य संगम संस्थान , नई दिल्ली 
पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय
एफ-५, विनायक , अपार्टमेंट , संत नगर मेन रोड बुराड़ी , दिल्ली - 110084
पंजीयन संख्या : एस -1801- 2017, नई दिल्ली , आहुति पुस्तक माला आ रोशन कुमार झा जी की आहुति
आहुति क्रमांक :- 76/04-2021

विमोचन दिनांक :- 14/05/2021 , शुक्रवार
विमोचन कर्ता :- आ. बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट', जी , सचिव, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई

कुल पृष्ठ मुख पृष्ठ सहित : 48 ,
पृष्ठ अभिकल्प :- आ. जयश्रीकांत जी
संपादन जयश्रीकांत

संपादक मंडल :- आ. जयश्रीकांत जी , संपादक ,
आ. भारती यादव जी सह संपादक
राष्ट्रीय अध्यक्ष :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
कार्यकारी अध्यक्ष :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
सह अध्यक्ष :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
पृष्ठांकन :- आ. चंद्रमुखी मेहता जी
संपर्क सूत्र : साहित्य संगम प्रकाशन
आर्य समाज मंदिर 219,
संचार नगर एक्स , इंदौर , म.प्र. 452016
दूरभाष 9977987777
शुभम् भवतु

माँ सरस्वती साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली , पश्चिम बंगाल इकाई को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम 🙏 ।

आहुति पुस्तक प्रदान करने के लिए साहित्य संगम संस्थान मंच ,पृष्ठ अभिकल्प आ. जयश्रीकांत जी
संपादन आ. जयश्रीकांत जी , संपादक मंडल आ. जयश्रीकांत जी , संपादक ,आ. भारती यादव जी सह संपादक , राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
कार्यकारी अध्यक्ष  आ. कुमार रोहित रोज़ जी सह अध्यक्ष  आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी पृष्ठांकन आ. चंद्रमुखी मेहता जी , विमोचन कर्ता साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के सचिव आदरणीय बजरंग लाल केजडी़वाल 'संतुष्ट', जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आदरणीया कलावती कर्वा दीदी जी , उपाध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति सरु जैसलमेरिया जी , पंचपर्मेश्वरी
आ. स्वाति पाण्डेय'भारती'जी ,संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, आ. अर्चना जायसवाल जी ,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. सुनीता मुखर्जी , आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. अर्चना तिवारी जी , संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी संस्थान के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों को धन्यवाद सह सादर आभार 🙏💐 ,

आज हमें साहित्य संगम संस्थान से जुड़ा हुआ एक साल हो गए ।
आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया की शुभ अवसर पर शुक्रवार 14 मई 2021 को संस्थान आहुति पुस्तक भेंट देने के लिए एवं " रोहित सरदाना" अवार्ड सम्मान से सम्मानित करने के लिए मंच का सादर आभार 🙏💐 ।

एक साल के अंदर ही संस्थान हमें बहुत कुछ सीखाएं , बहुत मान , सम्मान और ज्ञान दिए , मैं साहित्य संगम संस्थान का हमेशा ऋणी रहूंगा ।

1. 14/05/2020 , गुरुवार ,

(14 मई 2020 , गुरुवार को हम विषय पर कविता लिखना रहा , विषय प्रदाता स्वर्गीय आ. हिमांशु गुप्ता जी , समक्षीक आ. आरती डोगरे जी व आ. महिमा दुबे जी )

2. रविवार , 25/10/2021
पश्चिम बंगाल इकाई सचिव
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई उद्घाटन

3. गुरुवार , 06/05/2021

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली (मुख्य मंच )
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी

आप सभी का दया , प्रेम और आशीर्वाद इसी तरह बना रहें , ताकि हम भी आप सभी के साथ हिन्दी साहित्य की सेवा करते रहें ।

आपका अपना
रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी
व पश्चिम बंगाल इकाई सचिव
फेसबुक - 2
वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=332500724968214&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=332508641634089&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=332511624967124&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक -1
वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=775603623329047&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=775615426661200&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=775621959993880&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo











Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)