कविता :- 19(88) , हिन्दी, साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी

कविता :- 19(88)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान मुख्य मंच
दिनांक :- 06/05/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय :-  वाणी
विधा :-  कविता
विषय प्रदाता :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
विषय प्रवर्तक :- आ .  इंदु शर्मा शचि दीदी जी

जो बोलते है वहीं तो वाणी है ,
वाणी से ही बनते और बिगड़ते काम
सब वाणी की कहानी है ।।
फिर दो चार बोली सीखने में क्या हानि है ।
सीखकर , जो लिखते वही तो परम ज्ञानी है ।।

वाणी दुश्मनी दूर करने की सहारा है ,
मित्रता करवाते अदभुत वाणी की धारा है ।।
जो मधुर वाणी से हारा वही जीवन से हारा है ,
क्योंकि वाणी ही हमें पाला है ।।

जो बोलना और महसूस करना सीखाया ,
वाणी ही तो नई मोड़ पर लाया ।
जिसमें मधुर वाणी न वह है कठोर काया ,
चल - चल अभी भी बना मधुर वाणी ,
समझ जा अभी भी तेरा भोर आया ।।

✍️ रोशन कुमार झा


माँ सरस्वती साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित गुरुजनों, देवियों व साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम ,
आप सभी को हृदय तल से धन्यवाद सह सादर आभार , एक साल पहले 14 मई 2020 , गुरुवार, को साहित्य संगम संस्थान से जुड़े , छः महीने के अंदर ही संस्थान हमें पश्चिम बंगाल इकाई का सचिव पद पर 25 अक्टूबर 2020 , रविवार को मनोनीत किए , और आज 6 मई 2021 , वृहस्पतिवार को मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किए हैं , साहित्य संगम संस्थान हमें जो दिखाएं है साहित्य जगत । इतने बड़े कर्ज़ को मैं कभी नहीं चुका सकता । मंच का मैं सदैव ऋणी रहूंगा ।।
धन्यवाद सह सादर आभार
🙏🙏🙏🙏🙏💐💐

आपका अपना
रोशन कुमार झा



✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(88)
06/05/2021 , वृहस्पतिवार  ,

राजनीति से अच्छा साहित्य जगत , एक साल के अंदर ही प्रदेश स्तर से केंद्र स्तर पर पहुंच गए ।

धन्यवाद सह सादर आभार
आप सभी सम्मानित जनों को ।

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव)
से
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली मुख्य मंच
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी ।।

आज मैं बहुत खुश हूँ । ➡️

सह अध्यक्ष आ . मिथलेश सिंह मिलिंद जी
साहित्य संगम संस्थान की जुझारू साहित्य साधक आदरणीय #रोशन कुमार झा जी को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली मुख्य मंच की संचालक समिति में #राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत करते हुए मुझे अपार खुशी की अनुभूति हो रही है आपको इस नवीन पद हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🙏🌹
________________________________
फेसबुक -2
06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327426988808921&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327428885475398&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327427838808836&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

सम्मान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327430082141945&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo
एक वर्ष :- डॉ राहुल मनहर सर जी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327130665505220&id=100046248675018

( कॉमेंट्स )

कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327242468827373&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327242752160678&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

सम्मान :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327243432160610&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=327243095493977&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक -1

कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770744207148322&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770745937148149&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770743060481770&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

सम्मान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770747543814655&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

( कॉमेंट्स )

कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770750537147689&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770750257147717&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770749843814425&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

सम्मान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=770750110481065&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo
_____________________________

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 05/05/2021
दिवस :- बुधवार
विषय प्रदाता :- आ. मनोज कुमार पुरोहित जी
विषय प्रवर्तक :- आ. रंजना बिनानी जी
विधा :- कविता
विषय :- सितारों से आगे ।

सितारों से आगे  ,
हमारा भाई भागे ।।
जन्मदिन हो उसका
मनाने के लिए
हम जागे ,
फिर भी हम पीछे
वे रहें आगे ।।

बनें राज्य का राजन ,
पाएं वह सिंहासन ।
सितारों की तरह रहें
वह प्रसन्न ,
यही वर्णन करूँ हम रोशन ।।

हो ईश्वर की पूजा पाठ ,
सितारों को देखकर
ही बीताऊँ रात ,
सितारों के समक्ष ही
कटती केक होती
वर्षगांठ ,
कुछ अलग ही है
चाँद सितारों की बात ।।

✍️ रोशन कुमार झा
कोलकाता

Happy Birthday My Brother
Rajan Kumar Jha
🍰🎈🎉🎈🎁🎂🎁🎉🍰
जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई राजन भाई ।
শুভ জন্মদিন , 🍰🎉🎂🎁🎈

( 05/05/2020, मंगलवार , कविता :- 16(15)

मत मनाएं अभी वर्षगांठ
यह जिंदगी रहता न स्थिर , )

( हिन्दी कविता-12(06)
05-05-2019 रविवार 21:09
*®• रोशन कुमार झा
-:चिरकाल तक वर्षगाठ हो तुम्हारा!:-)

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)
कोलफील्ड मिरर आसनसोल में प्रकाशित 06/05/2021 ,
_________________________
06/05/2021

शादी सालगिरह की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई
डॉ राहुल मनहर जी को ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के प्रोफेसर , 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ,
राष्ट्रीय सेवा योजना, एनएसएस जिला नोडल
अधिकारी डॉ राहुल मनहर सर जी को शादी सालगिरह की हार्दिक बधाई , आपका अपना शिष्य रोशन कुमार झा ।

06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

____________________________



_________________________

(6)

हम सब अतिथि है  !

सब यहां अतिथि है ,
सुख-दुख से जीवन बीती है !
आना-जाना ही तो रीति है ,
अमीर हो या गरीब अंतिम संस्कार के लिए
तो यही मिट्टी है !!

जीव-जंतु हाथी और चींटी है ,
क्या कहूं मैं रोशन यह ज़िन्दगी भी मीठी है !
जन्म लिए तो मरने का भी एक तिथि है ,
क्या हम क्या आप , हम सभी यहां के अतिथि है !!

जो कल जवान रहें, वही आज बूढ़ा हुए ,
समय के साथ कृष्ण-राधा भी जुदा हुए !
अमृत भी विष, विष भी समय के साथ सुधा हुए ,
समय की बात है यारों , समय बदलते होशियार भी बेहूदा हुए !

एक मां की ही बेटा सम्पत्ति बांटने में भाग लेते ,
पत्नी आते ही मां-बाप को त्याग देते !
जिसे पाल पोस कर बड़ा करते वही संतान अंतिम
वक्त आग देते ,
सब मतलबी है यारों , सिर्फ अपना काम पर ही दिमाग़ देते !!

तो कोई दिमाग़ लगाकर भी हारा , कोई हार
के बाद भी जीती हैं ,
सफलता-असफलता ही तो जिन्दगी की नीति है !
जिंदगी पूजा पाठ,लेखन कार्य ,अर्थ व्यवस्था, संस्कृति
और राजनीति में ही बीती है ,
तब हम आप नहीं ,कहों यारों हम सब अतिथि है  !!

                 

✍️ रोशन कुमार झा
कोलकाता

कविता  :-  15(06) 

आहुति
--------------------------------------------------------------

*समूह:-48*
**************************
*बैच  संख्या - 169( 22.04.21सँ 21.07.21)*
**************************
***********************************
*संस्थापक:-मिथिलाविभूति पं० श्री अजयनाथ झा शास्त्री*
************************************
********************************
*प्रर्थम वर्ग के परीक्षा मे सम्मिलित परिक्षार्थी एवं हुनकर प्राप्तांक निम्न अछि👇
**********************************
*क्रमांक*        *नाम*            *प्राप्तांक %*

01.राकेश कुमार----------93%

02.रोशन कुमार ------------88%

03.आशीष कुमार पाठक--92℅

04.सुभाष दत्त झा --------89%

05.राहुल प्रसाद -------------95%

06.नंदन झा -----------------94%

07.वैभव झा --------------70%

08.सुदर्शन झा------------90%

09.सोमेश  कुमार---------95% 

*************************************************************************
*समस्त उतीर्ण परिक्षार्थी के हार्दिक अभिनंदन 💐💐अहाँ सब मिथिलाक्षरकें द्वूतीय वर्गमे प्रवेश कएलहुँ*
*********************************
***********************************
मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश(रजि०) त्रैमासिक पत्रिका द्वारा संचालित
"मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान "
***********************************
मिथिलाक्षर भाग -1

http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1985.html

Dm. Video
https://youtu.be/6lJItkF2DFU

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/03052021.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

मिथिलाक्षर भाग - 2
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/2.html
आज मिथिलाक्षर परीक्षा , 04/05/2021 से 05/05/2021 तक
कविता :- 19(87), बुधवार , 05/05/2021

--------------------------------------------------------------
06/05/2021 , वृहस्पतिवार
06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

कोलफील्ड मिरर आसनसोल में प्रकाशित :-

1. साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह , संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन हुआ ।

2. साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सांस्कृतिक सचिव पद पर सरिता गुलाटी सिया जी मनोनीत हुई ।

____________________________

कोलफील्ड मिरर ,
06/05/2021,
साहित्य समाचार

_________________________

कोलफील्ड मिरर आसनसोल
06/05/2021
साहित्य समाचार
- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह , संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन हुआ ।

साहित्य संगम संस्थान, रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली ) बुधवार 5 मई 2021, सुबह 11 बजे काव्य मंच पर श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह का आयोजन किया रहा , आ. सुनीता जौहरी जी , आ. भारती यादव जी , आ. जयश्रीकांत जी , आदरणीया संगीता मिश्रा जी , आ. छाया सक्सेना जी , आ. वंदना नामदेव जी, आ. मंजूष किंजवडेकर जी , आ. सरिता तिवारी राखी जी , आ. चंद्र मुखी मेहता सदा जी , आ. ज्योति सिन्हा जी , आ. प्रेमलता चौधरी जी और आ. प्रेमलता उपाध्याय जी को श्रेष्ठ संपादक सम्मान से सम्मानित किया गया , इसी के साथ मुख्य मंच पर साहित्य संगम संस्थान के संगम सवेरा ई- पत्रिका का विमोचन प्रसिद्ध कवि , चित्रकार आ. शिवशंकर राजपूत लोध जी के करकमलों से हुआ , और रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन राजस्थान इकाई कार्यकारी अध्यक्ष आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी के करकमलों से राजस्थान इकाई मंच पर हुआ , इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सरिता गुलाटी सिया जी संगम सवेरा पत्रिका के मुख्य संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी के साथ समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।।


06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)
_________________________

कोलफील्ड मिरर आसनसोल
06/05/2021
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सांस्कृतिक सचिव पद पर सरिता गुलाटी सिया जी मनोनीत हुई ।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई के संचालक समिति के अंतर्गत एक और सुयोग्य संचालिका का मनोनयन करना मेरे लिए अपार हर्ष की अनुभूति है। उत्तर प्रदेश इकाई की नव नियुक्त सांस्कृतिक सचिव आदरणीया सरिता गुलाटी सिया जी ‌को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी मनोनीत किए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सरिता गुलाटी सिया जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।।

06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

____________________________

____________________________

06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

____________________________
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 05/05/2021
दिवस :- बुधवार
विषय प्रदाता :- आ. मनोज कुमार पुरोहित जी
विषय प्रवर्तक :- आ. रंजना बिनानी जी
विधा :- कविता
विषय :- सितारों से आगे ।

सितारों से आगे  ,
हमारा भाई भागे ।।
जन्मदिन हो उसका
मनाने के लिए
हम जागे ,
फिर भी हम पीछे
वे रहें आगे ।।

बनें राज्य का राजन ,
पाएं वह सिंहासन ।
सितारों की तरह रहें
वह प्रसन्न ,
यही वर्णन करूँ हम रोशन ।।

हो ईश्वर की पूजा पाठ ,
सितारों को देखकर
ही बीताऊँ रात ,
सितारों के समक्ष ही
कटती केक होती
वर्षगांठ ,
कुछ अलग ही है
चाँद सितारों की बात ।।

✍️ रोशन कुमार झा
कोलकाता

Happy Birthday My Brother
Rajan Kumar Jha
🍰🎈🎉🎈🎁🎂🎁🎉🍰
जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई राजन भाई ।
শুভ জন্মদিন , 🍰🎉🎂🎁🎈

( 05/05/2020, मंगलवार , कविता :- 16(15)

मत मनाएं अभी वर्षगांठ
यह जिंदगी रहता न स्थिर , )

( हिन्दी कविता-12(06)
05-05-2019 रविवार 21:09
*®• रोशन कुमार झा
-:चिरकाल तक वर्षगाठ हो तुम्हारा!:-)

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)
कोलफील्ड मिरर आसनसोल में प्रकाशित 06/05/2021 ,
_________________________
____________________________
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
06/05/2021 , वृहस्पतिवार

पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों व साहित्यकारों हुए सम्मानित :-
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910858885757673/?sfnsn=wiwspmo

वीडियो :-
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910857325757829/?sfnsn=wiwspmo

YouTube :-
https://youtu.be/iZFDtGiDVGI

06/05/2021 , वृहस्पतिवार
कोलफील्ड मिरर
फेसबुक

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1615229705329651/?sfnsn=wiwspmo

__________

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/06-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

समाचार पृष्ठ :-

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhhK8Ghyphenhyphen_BOylG2U3ZghYb83yq2GI-qYbggfOyPFzH3mgscBe_iCwuL2ptSNl0HicRoAxZY3EcL8-_xSNYcukADyu41L25DJy7w4gtv101pSU7giVO_YDfQu7yYH2Se6heweO_lx2ysWhk/s2048/CFM+HINDI+06.05.2021+8+.jpg

कविता :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivFlCAfEqwVXOXohEvXbI4V39-u6MGCwuU6YZM3I3_UxAqR8lw-c-1tOyP4fxXV4Vfl2n6gQ1meOj0q6JiG_XM371nQxrrCUEFgy89pnHJiGawm7F45WBNRLX7fC1ZJsm_yzF9VIJrZLg/s2048/CFM+HINDI+06.05.2021+2+.jpg

साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910942695749292/?sfnsn=wiwspmo

महाशिवरात्रि , चित्रधारित विषय की सम्मान पत्र
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1867545816755647/?sfnsn=wiwspmo
विषय प्रदाता :- आ. सुनीता मुखर्जी ,
विषय प्रवर्तक :- आ. अभिलाषा "आभा" जी

सम्मान पत्र
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910653762444852/?sfnsn=wiwspmo

दैनिक लेखन
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910913382418890/?sfnsn=wiwspmo
06/05/2021 से 08/05/2021
वृहस्पतिवार से शनिवार तक
विषय प्रवर्तक :- आ. अभिलाषा "आभा" जी
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
परिधान ही पहचान ,
अतुकांत कविता

मुख्य मंच दैनिक लेखन
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1376236349414097/?sfnsn=wiwspmo

------------------------------------

मुख्य मंच

https://www.facebook.com/groups/328448087526267/pending_posts/1376202226084176/

-----------------------------------------
काव्य मंच :-

https://m.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/566302184338038/?sfnsn=wiwspmo

राजस्थान इकाई :-
https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2951260011864113/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान , उत्तर प्रदेश
https://m.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/431184711186455/?sfnsn=wiwspmo

आ. सरिता गुलाटी सिया जी
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/429167428054850/?sfnsn=wiwspmo

_________________

रोशन कुमार झा , मुख्य मंच का राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी

https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1376335459404186/?sfnsn=wiwspmo

14/05/2020
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1107184192985982/?sfnsn=wiwspmo

25/10/2020, रविवार
https://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/blog-post_20.html?m=1

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
https://youtu.be/2hMHfL-jD7A

आहुति :-
https://youtu.be/6lJItkF2DFU

--------------------------------------------------------------

दिनांक :- 06/05/2021 , वृहस्पतिवार,
कविता :- 19(88)

06/05/2021 http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1988.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/06052021.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

--------------------------------------------------------------
05/05/2021 बुधवार :-

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/05052021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1987.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/05052021.html
दैनिक लेखन
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_16.html

सितारों से आगे ।
https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1908752439301651/?sfnsn=wiwspmo

दैनिक लेखन - 03/05/2021 से 05/05/2021



_______________________________________

07/05/2021 , शुक्रवार
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/blog-post_6.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/07052021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1989.html





______________________________
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
रोशन कुमार झा
पश्चिम बंगाल इकाई सचिव


_________________________
रंगीलो राजस्थान पत्रिका
https://drive.google.com/file/d/193UXwO8Ss6TwDRaGkKvFH3epNyKz2y1z/view?usp=drives

https://www.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2950793218577459/?sfnsn=wiwspmo

काव्य मंच श्रेष्ठ संपादक सम्मान
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/565803777721212/?sfnsn=wiwspmo

वीडियो
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/565810927720497/?sfnsn=wiwspwa
साहित्य संगम संस्थान , You tube
श्रेष्ठ संपादक सम्मान , आ. . जयश्रीकांत जी ,
https://youtu.be/1ZzFcS0XvAw








____________________________

डॉ राहुल मनहर सर जी , 2020
http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/shadi-ki-saalgirah-ki-dhersaari-shubhkamnaye.html?m=1

https://youtu.be/qkCf5FGZtmo

http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/buddh-purnima-ke-din-police-ka-sahyog-yogdan.html?m=1

http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/shadi-ki-saalgirah-ki-dhersaari-shubhkamnaye.html?m=1

गुरु जी के शादी सालगिरह Guru ji ki saalgirah >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/guru-ji-ki-saalgirah.html

http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/abhi-mat-manao-varshganth.html?m=1

http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/teen-dosto-ki-kahani.html?m=1

इंकलाब पत्रिका
https://www.facebook.com/100050323284064/posts/324591179228322/





--------------------------------------------------------------













रोशन कुमार झा

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)