कविता :- 17(74) , हिन्दी


रोशन कुमार झा

कविता :- 17(74) , हिन्दी

मेरी जान तिरंगा है'  अन्तर्राष्ट्रीय देशभक्ति साझा ' काव्य संग्रह के लिए कविता
विषय :- मेरी जान तिरंगा है ।

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 04/10/2020
दिवस :- रविवार
विषय :- मेरी जान तिरंगा है ।
विधा :-  कविता
विषय प्रवर्तन :- डॉ भगवान सहाय मीना जी
विषय प्रदाता :- आ. प्रेमलता चौधरी जी

प्रेम ही प्रेम , नहीं कहीं दंगा है ,
कोलकाता में रहता हूं
जन्म स्थान मधुबनी दरभंगा है ,
बहती नदी गंगा है ,
सच में हम रोशन का शान तिरंगा है ।।

तन और मन सब चंगा है ,
न किसी से पंगा है ।।
पूजा करने के लिए माँ गंगा है ,
मेरी जान तिरंगा है ।।

हाँ हम भिखमंगा है ,
दया , प्रेम और शांति माँगता हूं भीख
मैं सोच से नंगा ।
बदलनी है सूरत बदलने के लिए
बननी हमें गंगा है ,
जहाँ मैं साँस ले रहा हूँ वह देश भारत ,
वहाँ की शान तिरंगा है ।।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

मेरी जान तिरंगा है'  अन्तर्राष्ट्रीय देशभक्ति साझा ' काव्य संग्रह के लिए कविता, कविता :- 17(74)
तिथि :- 04/10/2020
दिवस :- रविवार
विषय :-  तिरंगा ही मेरा शान है ।।

तिरंगा मेरा शान है ,
हम भारतीय
भारत माँ के हम संतान हैं ।।
दया प्रेम और शांति
पर ही हमारा ध्यान है ,
तब न हमारा भारत महान है ।।

जहां उच्च स्थल के कला और विज्ञान है  ,
आर्यभट्ट जैसे विद्वान हैं ।।
साहित्य, संस्कृति की जहां पहचान है ,
तिरंगा मेरी शान, हम हिन्दुस्तानी
हमारा देश हिन्दुस्तान है ।।

नदी , सागर , हरियाली बाग़ बगीचे
खेतों में गेहूं और धान है ,
हर एक के होंठों पर मुस्कान है ।
हम रोशन को जीने की अरमान है ,
जीते जी तिरंगा ही मेरा नाम , गाँव
और शान है ।।

✍️ रोशन कुमार झा

विज्ञप्ति
_______

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 01अक्टूबर 2020 से 07अक्टूबर 2020 को मनाया जा रहा है।वन्य प्राणी संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी वन्य प्राणियों की सुरक्षा व उनके महत्व को दर्शाती हुई रचना भेज सकते हैं, प्रतिभागियों से सादर अनुरोध है की वन्य प्राणी से संबंधित रचना लिखकर इसी पोस्टर के कमेन्ट बॉक्स में ही प्रेषित करें। पोस्टर से इत्तर आई रचना प्रतियोगिता से बाहर होंगी।

वन्य प्राणी संरक्षण कार्यक्रम पर 07 अक्टूबर 2020 रात 10 बजे तक की आई रचना ही ही मान्य होंगी।

प्रतिभागियों की रचना चयन उपरांत तीन श्रेष्ठ रचनाकारों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा,साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित शेष प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान  किए जायेंगे।

समीक्षक
आशीष पाण्डेय जिद्दी

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 04/10/2020
दिवस :- रविवार , कविता :- 17(74) , हिन्दी
विषय :- वन्य प्राणी संरक्षण
विधा :-  कविता
समीक्षक :- आ. आशीष पाण्डेय जिद्दी जी

मेरा नहीं हो हमारा लक्षण ,
जीव जंतु से प्यार करूं
यही हो मेरा समर्पण ।
जीव में ही है ईश्वर की दर्शन ,
तो करों यारों वन्य प्राणी संरक्षण ।।

तब काटो न पेड़ , लगाओ वन ,
जब तक है जीवन ,
वन्य प्राणी भी है हमारा एक धन ,
जिससे सुख प्राप्त करते हम जन जन ।।

तब ही हम सुखी रहेंगे , क्षण क्षण ,
जब जीव जंतु रहेंगे प्रसन्न ,
वन्य प्राणी पर समर्पित करो तन मन ,
यही प्रार्थना कर रहा हूं आप सभी से हम रोशन ।।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

आज संजय अंक्ल और आंटी आयी खाना यही बना , दिन में चाऊमीन मां भी खाई , आलू पनीर सब्जी ,खीर , चावल, मालपुआ बना , शनिवार पूजा के लिए को 25 में 3 मनीष को फोन किए , लिए रविन्द्र सारणी से paul sweet से

77/R Mirpara Road Liluah Howrah

'मेरी जान तिरंगा है'  अन्तर्राष्ट्रीय देशभक्ति साझा ' काव्य संग्रह शीघ्र प्रकाश्य 

रचना भेजने की अन्तिम तिथि - 10 अक्टूबर 2020

प्रिय साहित्यकार / साहित्यप्रेमी मित्रों आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि  इंक़लाब ऑनलाइन हिंदी पत्रिका द्वारा युवा कवयित्री आराध्या 'अरु' के संपादन में 'मेरी जान तिरंगा है' देशभक्ति साझा काव्य संग्रह ई-बुक का प्रकाशन किया जा रहा है।

इस संग्रह में सम्मिलित होने के इच्छुक रचनाकार निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

* इस संग्रह में देशप्रेम पर आधारित एक रचनाकार की 2 कविताएँ सम्मिलित की जाएंगी।

* यह ईबुक इंकलाब ऑनलाइन हिंदी पत्रिका द्वारा प्रकाशित होगी।

*इस ईबुक को ISBN NUMBER के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

* प्रकाशन के बाद यह ई-बुक www.inkalabhindi.com, www.inkalabhindi.inAmazon.in और  Google playstore  और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।

*यह बुक Google playstore  ,www.inkalabhindi.com और www.inkalabhindi.in पर निःशुल्क उपलब्ध होगी।

* इस बुक में संकलित सभी रचनाकारों को ' राष्ट्रीय कवि ' एवं राष्ट्रीय कवयित्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

*  इस बुक को सभी सोसल साइट पर साझा किया जाएगा।

*बुक की समीक्षा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराई जाएगी।

* इस बुक में सिर्फ 40 रचनाकारों को ही स्थान दिया जाएगा।

* रचना चयन के बाद रचनाकार  को रचना चयन प्रमाणपत्र  दिया जाएगा

* सम्पादकीय मंडल द्वारा चुने गए 3 सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को 251 (251×3) रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
अतः आप अपना बैंक डिटेल paytm, google pay, phone pay नम्बर अवश्य भेजें । (सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का चयन उसकी उत्कृष्ट रचनाओं के आधार पर होगा।)

*'मेरी जान तिरंगा है' साझा काव्य संग्रह में सम्मिलित होने के लिए आप निम्न बैंक खाते में मात्र 150 रुपये सहयोग राशि जमा कर अपनी 2 मैलिक  कविताएँ ( देशप्रेम पर आधारित) , मौलिकता प्रमाणपत्र और अपनी एक फोटो व जीवन परिचय और सहयोग राशि का स्क्रीनशॉर्ट हमें ई -मेल inkalabebooks@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 9819273616 पर संपर्क करें।

  पर प्रेषित करें।

बैंक विवरण -
BANK- STATE BANK OF INDIA
ACCOUNT HOLDERS NAME - RAMAKANT YADAV
ACCOUNT NUMBER- 39034575744
IFSC CODE - SBIN0001266
BRANCH - GOREGAON( WEST ) MUMBAI

* Paytm, google pay , phone pay अथवा freerecharge app से पेमेंट करने के लिए मोबाइल नंबर 9819273616 का उपयोग करें

* ईमेल द्वारा भेजी जाने वाली रचनाओं को वर्ड फ़ाइल अथवा गूगल डॉक् फ़ाइल में भेजें।

* रचना ,जीवन परिचय, फ़ोटो और कविताएँ अलग -अलग ईमेल करने की बजाय सब एक ही ईमेल में भेजें।

*जीवन परिचय इससे अधिक नहीं होना चाहिए

नाम-
जन्मतिथि-
जन्मस्थान-
पिता/माता/का नाम
शिक्षा-
कार्य-
पता-
ई-मेल-
मोबाईल व  व्हाट्सएप नंबर -
प्रकाशन-
सम्मान की संख्या -

परिचय -

अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999, मोबाइल नम्बर :- 6290640716 , ( 01/10/1997 )
पिता :- श्री श्रीष्टु झा ,  माता : - श्रीमती पूनम देवी
पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
ईमेल :- Roshanjha9997@gmail. com.
वर्तमान पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा कोलकाता, 711204
Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা ,

कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय व कला विभाग के समस्त 
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,संग - संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ,कम्पनी -5,
पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान के एक रचनाकार , सलकिया विक्रम विद्यालय , श्री हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल , राजकीय प्राथमिक विद्यालय झोंझी, राजकीय मध्य विद्यालय नरही, हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल , श्री नेहरू शिक्षा सदन , कलकत्ता विश्वविद्यालय , सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ), द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह , रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी के युवा संकल्प के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति , पटना द्वारा  आयोजित किया गया  कविता लेखन प्रतियोगिता एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कविता लिखकर द्वितीय स्थान प्राप्त किये । महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला उप मीडिया प्रभारी, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स , ( बीओसी ) पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोलकाता एन.एन.बी एंड जी .एस संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंक़लाब न्यूज़ मुंबई, पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार व वेबसाइट संचालक ।

प्रकाशित रचनाएँ :- कविताएँ,नाटक,संस्मरण,हाइकु,ग़ज़ल, आलेख, लघुकथा , कहानी , गीत,यात्रा वृत्तांत आदि ,विभिन्न पत्र पत्रिका, में  हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा  में प्रकाशित ।

सम्मान :- राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान हरियाणा से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सम्मान , मैथिली , बंगाली रचना से भी प्राप्त सम्मान पत्र

इंक़लाब न्यूज़ , मुंबई ,   रोशन कुमार झा
कोलकाता / पश्चिम बंगाल
04/10/2020 , रविवार

वन्य प्राणी संरक्षण दिवस पर साहित्य संगम संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण दिवस पर वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 01अक्टूबर 2020 से 07अक्टूबर 2020 को मनाया जा रहा है । वन्य प्राणी संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी वन्य प्राणियों की सुरक्षा व उनके महत्व को दर्शाती हुई रचना भेज सकते हैं, प्रतिभागियों से सादर अनुरोध है की वन्य प्राणी से संबंधित रचना लिखकर फेसबुक पर साहित्य संगम संस्थान के इसी पोस्टर के कमेन्ट बॉक्स में ही प्रेषित करें। पोस्टर से इत्तर आई रचना प्रतियोगिता से बाहर होंगी। वन्य प्राणी संरक्षण कार्यक्रम पर 07 अक्टूबर 2020 रात 10 बजे तक की आई रचना ही ही मान्य होंगी। प्रतिभागियों की रचना चयन उपरांत तीन श्रेष्ठ रचनाकारों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा,
साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित शेष प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान  किए जायेंगे। इस कार्यक्रम के
समीक्षक आशीष पाण्डेय जिद्दी जी है , अतः आप सभी साहित्य प्रेमियों आमंत्रित हैं , साहित्य संगम संस्थान मंच पर ।।

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1774.html
http://www.inkalabhindi.com/2020/10/blog-post_45.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1773.html


विषय प्रवर्तन :- डॉ भगवान सहाय मीना जी
विषय प्रदाता :- आ. प्रेमलता चौधरी जी

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)