कविता :- 17(32) हिन्दी

कविता :- 17(32) हिन्दी
तिथि :- 23/08/2020
दिन :- रविवार
विधा :- हाइकु

कुछ बातें है
कहूं तो कहूं कैसे
समझ जाओ

वह कौन सी
बात है, सिर्फ एक
बार बुलाओ

मैं हर बात
तुझे यूं बताऊंगा
रूप दिखाओ

वर्णन करूं
हम रोशन तुम
बाहर आओ

सही ग़लत
का अनुमान तुम
खुद लगाओ

कौन सही है
कौन ग़लत बस
हमें बताओ ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 23-08-2020
दिन :- रविवार
विधा :- कविता
विषय :- हिमांशु जी
विषय प्रदाता :- आ.भागीरथ गर्ग कांटिया जी
विषय प्रवर्तन :- डॉ. कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी

हिमांशु जी बिना बताएँ ही आप चल दिए ,
हमेशा रहियेगा जिंदा जो ज्ञान आप कल दिए ।
उम्र के साथ हम रोशन भी चल देगें , 
ऊपर वाला ये उम्र दिए ,
तब ही तक तो साथ आकाश, पताल हवा, आग,और जल दिए ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार


http://vishshahity20.blogspot.com/2020/08/10.html

https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1731.html

इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
23/08/2020 , रविवार
कोलकाता / हावड़ा , पश्चिम बंगाल

बामनगाछी ब्रिज पर गिरे व्यक्ति को घर तक पहुंचाया रोशन

कल गणेश पूजा के दिन 22 अगस्त 2020 शनिवार  रात के साढ़े नौ बजे हावड़ा जिला के बामनगाछी ब्रिज पर नया ब्रिज बनने के चलते रास्ता इधर उधर टुटने फुटने व वर्षा होने के कारण साईकिल से गिरने के बाद ब्लड प्रेशर के रोगी बेहोश हो गए, उसी वक्त पत्रकार रोशन जी अपने घर जा रहें थे, कारणवश वे मोटरसाइकिल से ब्रिज के नीचे ही उतर गए, पुल पर चढ़ते वक्त उनका नज़र पड़ा, और जो रोगी रहें उनके दो बेटे और एक बेटी को दो वर्ष पहले ट्यूशन पढ़ाता रहा, जिसके चलते पत्रकार पहचान गए. पत्रकार 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी, कम्पनी -5, पंजीकृत संख्या WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान के रचनाकार, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ) द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी , इंक़लाब न्यूज़ मुंबई , पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार , महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स , ( बीओसी ) पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोलकाता एन.एन.बी एंड जी .एस संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्थात् समाजसेवी रोशन कुमार झा ने उन्हें घर भगाड़ तक टोटो पर साईकिल पकड़ कर पहुंचाये , लिलुआ थाना रानी झील के पास उनका लड़का अजय साईकिल से आया रहा, फिर भी घर जाकर पहुंचाया, जिसके चलते परिवार वाले को परेशान नहीं होना पड़ा, उनके पत्नी धन्यवाद सर कहकर पत्रकार को सम्मानित की .

8961326794 ajaya

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार

कविता :- इंकार कर दी

जानने से पहले ही इंकार कर दी ,
वही इंकार तो मेरे ज़िन्दगी में बवाल कर दी ।
फिर क्या नव जीवन की सवाल कर दी ,
हम गौतम नहीं, वही तो ऐसी हाल कर दी ।।

बिना पूजा पाठ के ही सीमा रेखा पार कर दी ,
जीते , जब वह हार कर दी ।
पैदल चलने वाले को कार कर दी ,
मैं अभी भी वही हूँ, कहाँ मेरे लिए कुछ सरकार कर दी,

नाम तो मेरा अख़बार कर दी ,
मेरी रचनाओं को प्रचार कर दी ।
आज गूगल पर भी हूँ, न जाने वह क्यों इंकार कर दी ,
मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी वह किसी और से प्यार कर दी ।।

✍️ गौतम भारद्वाज

कविता :- 17(32) हिन्दी , 23/08/2020, रविवार
कविता :- 17(27), 18/08/2020 , मंगलवार

4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
                    ( 1 )
साथ है पर बनाकर रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार, ये सुझाव है ज़रूरी ।
                    (2)
एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार ,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार ।।
                      (3)
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                    (4)
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
                      (5)
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                      (6)
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।
                       (7)
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
                       (8)
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।
                      (9)
मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
                     (10)
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।
                    (11)
संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी० और कोरोना जैसी बीमारी ।।

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com
3 ,6 और 11 कविता :- 13(12)
कविता :- 14(46) हिन्दी , 01/12/2019 रविवार , 11:26
-: होने नहीं देंगे एड्स !:-
द भारत स्काउट एंड गाइड ईस्टर्न रेलवे हावड़ा बामनगाछी
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
*अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी"* के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता *युवा संकल्प* में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें :-
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) - 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) - 26 अगस्त, 2020
3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) - 27 अगस्त, 2020
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020
7. मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में) - 31 अगस्त, 2020
8. पोस्टर प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित) - 01 सितम्बर, 2020

Human immunodeficiency viruses ,ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एचआईवी का नाम सुनकर ही लोगों को भय लगने लगता है, लेकिन बहुत समय से चल रहे जागरूकता अभियान के चलते लोगों ने इस बीमारी से लड़ने को झिझक समाप्त की है।  सरकार एड्स की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। 1097 करके हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए उसे तुरंत ही दे देते हैं , ये नंबर लोगों की मदद के लिए खोला गया है ,इस नंबर पर प्रतिनिधि कॉलर को इस बीमारी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी दी जाती है ,ताकि लोग एड्स से जंग जारी कर सकें। एचआईवी, एड्स पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य एचआईवी/ एड्स कंट्रोल सोसायटी के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही है। यह संस्था एड्स व्यक्ति की जांच सलाह देना, चिकित्सा उपलब्ध करवाना, खून उपलब्ध करवाना तथा सूचना, शिक्षा संचार माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है। एचआईवी, एड्स के चार मुख्य कारण हैं। इसमें असुरक्षित यौन संबंध, माँ से बच्चे को, संक्रमित खून चढ़ाने संक्रमित सीरिंजें से नशा करना या इनका प्रयोग करना। यह वायरस किसी भी व्यक्ति में शून्य से 5 वर्ष तक असक्रिय रह सकता है। व्यक्ति एड्स से पीड़ित तब होता है, जब उसका वजन 6 माह में आधा घट जाए। तेज बुखार खांसी का सामान्य रूप से इलाज हो। यह एड्स का विंडो पीरियड कहलाता है। औसतन एड्स पीरियड व्यक्ति 10 से 20 वर्ष तक जीवन-यापन कर सकता है। अधिकतम 30 से 35 वर्ष। यदि वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच प्रतिदिन व्यायाम, संतुलित आहार ठीक रखता है तो यह अवधि बढ़ जाती है। यह वायरस साथ रहने, साथ खाना खाने, कपड़े बदलने, तालाब या स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल करने, बाथरूम या शौचालय का प्रयोग करने, छींकने या खांसने, घर या हाॅस्पिटल में एक साथ रहने, मच्छर अथवा कीट के काटने से नहीं फैलता। इसका वायरस केवल खून के माध्यम से संक्रमण करता है। एचआईवी व्यक्ति का संक्रमित होने की मुख्यतः तीन श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में महिला यौनकर्मी एक ही सूई का प्रयोग, ट्रांसजेंडर, पुरुष से पुरुष संबंध, ये सारी जानकारी
एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से आप प्राप्त कर सकते हैं ।।

          रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com

8936040088

*अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी"* के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता *युवा संकल्प* में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें :-
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) - 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) - 26 अगस्त, 2020
3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) - 27 अगस्त, 2020
4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020
7. मास्क पेंटिंग एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में) - 31 अगस्त, 2020
8. पोस्टर प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से संबंधित) - 01 सितम्बर, 2020

*पंजीकरण शुरू*

पंजीकरण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇👇

*https://forms.gle/qMEScf1M6ZckapjK9*

100/100, उस दिन ,84
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1724.html


® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो:-6290640716

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/3_18.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1726.html

कविता :- 17(32) हिन्दी , 23/08/2020, रविवार
कहानी :-  16(14) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
कहानी :- 1(01) हिन्दी
नमन 🙏 :- राष्ट्रीय अग्रसर पत्रिका, अंक -22 के लिए रचना --
विषय :- कहानी

-:  ग़लत नहीं, ग़लत होने की कारण !:-

बात है कुमारपाड़ापुर की झील रोड की ,बंगाराम, तोताराम,
अंतिमराम, तीनों भाई में से बंगाराम बड़े थे, तीनों संग- संग स्कूल आया-जाया करते थे,बंगाराम आठवीं ,तोताराम सातवीं
और अंतिमराम दूसरी कक्षा में पढ़ते थे, बंगाराम बड़े शांत स्वभाव के थे , जब बंगाराम आठवीं कक्षा पास कर लिए, तब
बंगाराम के सामने एक संकट छा गया, बंगाराम जिस नेहरू जी के स्कूल में पढ़ते थे ,वह विद्यालय आठवीं तक ही था ,बंगाराम नौवीं कक्षा में नामांकन करवाने के काफी कोशिश किया ,पर सब व्यर्थ गया, कोई भी स्कूल के नवीं कक्षा में सीट ही नहीं थी , या और कारण रहा होगा, इसके नामांकन के लिए माता-पिता भी परेशान रहते थे , अंत में पिता किसी से कह सुनकर नामांकन नवीं में न करवाकर पुनः
आठवीं में हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल में करवां दिये,वह विद्यालय
बारहवीं तक रहा,पर फिर से आठवीं में नामांकन करवाने के कारण बंगाराम गलत रास्ते पर चलने लगते हैं, वह दिन- रात
सोचने लगता है , सोचता है पढ़ाई लिखाई करूं , या न करूं
,बंगाराम धार्मिक,विक्रम बजरंगी हनुमान व मां सरस्वती जी के पूजा पाठ बचपना से ही करते थे ,अंत में वे ईश्वर से प्रार्थना किये , हे ! भगवान तूने ये क्या किया, मेरे साथ पढ़े सहपाठी
आगे हम फिर से आठवीं में पढ़ूं हमसे नहीं होगा , वह यह निर्णय लेकर ग़लत रास्ते पर चलने लगा , वह घर से  निकलता विद्यालय के लिए पर विद्यालय जाता नहीं, वह ट्रेन से
इधर-उधर घूमने लगा था, कैसे न घूमता , विद्यार्थियों का तो रेल का टिकट लगता ही नहीं था, इसके बारे में उसके माता-पिता को पता भी नहीं चलता था, क्योंकि वह स्कूल के
समयानुसार ही आया-जाया करता था ,पर एक दिन उसका गांव का प्रकाश- रोशन भईया देख लिया, रेलवे स्टेशन पर ! , पर उससे कुछ न कहा,वह सीधे उसके पिता के पास फोन किया, बोला चाचा बंगाराम को आज घूमते हुए देखें है स्टेशन पर, फिर क्या रात में पिता के दफ़्तर से आते ही , पिता से
पहले ही सारी बातें बता दिया, क्योंकि अपने गांव वाला को स्टेशन पर वह भी देखा रहा , और कहा पापा हम पांच महीने में सिर्फ पन्द्रह ही दिन स्कूल गये होंगे, पिताजी अब हममें हिम्मत नहीं है कि फिर से आठवीं की पढ़ाई करूं, तब ही मां बोली बेटा तुम तो जानते ही हो तुम भी और पिता भी तुम्हारे नौवीं कक्षा में नामांकन करवाने के लिए भरपूर कोशिश किया
,पर हुआ नहीं न, क्या करोगें बेटा एक साल की बात है पांच
महीने बीत ही गये अच्छा से पढ़ाई कर लो मजबूत हो जाओगे ! उसी वक्त बंगाराम बोलने लगा , मां आप समझती नहीं हों , आप एक साल कह दिये , यहां लोग एक दिन ज़्यादा या कम होने के कारण सरकारी नौकरी के फॉर्म नहीं भर पाते हैं और आप एक साल कहती हैं , पापा - पापा मेरे पास एक
सुझाव है, यदि आप चाहें तो मेरा नामांकन नौवीं कक्षा में हो जायेगा,पिता वह कैसे अभी तो सितंबर हो गया, अभी नामांकन होता है क्या , कहां होता है कहो मैं जरूर पूरा करूंगा ! पापा एक स्कूल हैं , जिसमें मेरा नामांकन नौवीं में हो जायेगा , पर वह प्राईवेट है ,तब ही पिता कहा कहो बेटा हम कैसे तुम्हें प्राईवेट में पढ़ा सकते , प्राईवेट स्कूल की फीस हर महीने सात-आठ सौ रुपया कहां से दें पायेंगे,  बोलो बेटा पापा सिर्फ एक बार आप कष्ट करिए, सिर्फ एडमिशन के लिए पच्चीस सौ रुपये दे दीजिए, उसके बाद आप जो हमें ट्यूशन पढ़ाते हैं , अब से  ट्यूशन नहीं पढ़ेंगे और उसी ट्यूशन के पैसों से स्कूल के फीस भरेंगे, इस प्राईवेट स्कूल की ज्यादा फीस नहीं है , जैसा कहें पापा आप ,फिर क्या पिता ब्याज पर लाकर पैसे दे दिया , और बंगाराम का नामांकन नौवीं कक्षा
में हो गया ,जब बंगाराम के बारे में ट्यूशन के सर को पता चला , तो बंगाराम को बुलाया और कहें तुम ट्यूशन पढ़ने आओगे , और चाहो तो तुम्हें हम अपने  ट्यूशन के कुछ बच्चों को पढ़ाने के लिए देते हैं, जिससे तुम अपने विद्यालय के फीस भर पाओगे ! इस तरह फिर बंगाराम सही रास्ते पर आ गया,
दिन-रात मेहनत करने लगा, और अपने मंजिल के तरफ बढ़ने लगा !

शिक्षा :- कोई इंसान ग़लत नहीं होता हैं , ग़लत बनने का कुछ न कुछ कारण होता है, और वही कारण उसे गलत दिशा में ले जाकर गलत बना देता है ! अतः बिना जाने किसी को ग़लत कहना उचित नहीं है ! पहले कारण जानना चाहिए वह कैसे ग़लत हुआ , हुआ तो उसे कैसे सही रास्ते पर लाया जाये !

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
02-05-2020 शनिवार 19:15 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
यह हमारे द्वारा हम पर लिखी हुई प्रथम कहानी है !
नाटक भी 2 तारीख को ही लिखें रहें
02-10-2018 मंगलवार :- 8(01)

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html
कल आएं घर आज फोन बंद रखें विकास चाचा पाठक जी का वर्षगांठ रहा, पापा को फोन किए फोन नहीं लग रहा है ,150 जन का खाना बना है, अहुं आबू ,R.o
आज मोनू से 12 का किताब लाएं, हम रोशन छोटक,D.K, प्रवीण,  मोनू वीडियो बनाएं, मोनू झगड़ा करते रहता है, रात में, पहले 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ रानी घर गए किताब लाने नहीं रही , फिर नीचे बेबी दीदी से बात किए, रानी मोनू के घर पास मिली ।
77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah





 


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)