कविता :- 17(29) हिन्दी

कविता :- 17(29)
दिनांक :- 20/08/2020
दिवस :- वृहस्पतिवार

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 19-08-2020
दिन :- बुधवार
विधा :- कविता
विषय :- राम मंदिर निर्माण
विषय प्रदाता :- आ.  कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी
विषय प्रवर्तन :- आ. सरोज सिंह ठाकुर जी

देखें राम मंदिर भूमि पूजा, अब करना है निर्माण ,
करेंगे हम रोशन और करेंगे हम हर एक इंसान ।।
जीवन दाता , प्रकृति के विधाता हैं भगवान ,
अयोध्या में मंदिर हो बस अब मन्दिर पर ही है ध्यान ।।

प्रभु ही बनाएं है कला और विज्ञान ,
उन कला, विज्ञान से हो मंदिर का निर्माण ।।
जहां जाएं पूजा करने अमीर गरीब सैनिक और किसान ,
यही है समानता और यही है हमारा ज्ञान ।।

हो राम लला की सम्मान ,
फिर बढ़े भारत की मान ।
भारत दे विश्व को मुस्कान ,
आज कल न जितना जल्दी हो ,
हो राम मंदिर का निर्माण ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार

इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
20/08/2020 , वृहस्पतिवार
कोलकाता / पश्चिम बंगाल

बंगाल में दो दिवसीय लॉकडाउन

कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण फिर से बंगाल सरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में दो दिवसीय लॉकडाउन लगाये ,आज पहला दिन 20 अगस्त वृहस्पतिवार को लॉकडाउन के रूप दिखाय दिए, रवीन्द्र सेतु , हावड़ा ब्रीज पर भी कड़ी शासन रहा, आपातकालीन स्थिति में ही किसी को आने जाने देता रहा, इस तरह पूरे बंगाल में वृहस्पतिवार को साप्ताहिक लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिला ,फिर से कल शुक्रवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के द्वितीय दिन रहेंगे ।

नमन 🙏 :- राष्ट्रीय अग्रसर पत्रिका, अंक -21 के लिए
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित "युवा संकल्प" ऑनलाइन प्रतियोगिता --
BIHAR STATE AIDS CONTROL SOCIETY  :-

4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020

                    ( 1 )
साथ है पर बनाकर रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार, ये सुझाव है ज़रूरी ।
                      (2)
एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने
के लिए है हम तैयार ,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे
मिलकर अपना बिहार ।।
                      (3)
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                      (4)
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
                      (5)
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                      (6)
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।
                       (7)
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
                       (8)
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।
                      (9)
मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
                     (10)
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।
                    (11)
संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

        रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा

http://vishshahity20.blogspot.com/2020/08/10.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1729.html

*विशेष सूचना*
कोरोना महामारी पर दोहा प्रतियोगिता के लिए दोहा -
________________________
दिनांक :- 20/08/2020
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय-कोरोना महामारी

-----------------------( 01 ) ------------------------
जय कोरोना जब तोहर वृहान में जन्म खून जागल ,
जय दो हजार बीस , उन्नीस के असर बीस में लागल !
-----------------------( 02 ) ------------------------
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के
लिए भगवान नहीं ।।
-----------------------( 03 ) ------------------------
मिलकर लड़ना है कोरोना से , लगाव न हमें सोना से ।
जादू न टोना से ,भगाना है कोरोना को कोना कोना से ।
-----------------------( 04 ) ------------------------
इस कोरोना काल में भारत में हुआ यह रूप ज़ारी ,
करो तो करो नौकरी सरकारी या बेचों तरकारी ,
-----------------------( 05 ) ------------------------
कोरोना भगाने में असफल रहा कला और विज्ञान ,
तब हम निर्धन रोशन का पुकार सुनिए भगवान !
आइए आप ही पवनपुत्र वीर हनुमान ,
और तोड़िए ये दुष्ट कोरोना की गुमान !!
-----------------------( 06 ) ------------------------
कर लिया है कोरोना भंयकर रूप धारण ,
तंग हूं हम जनता, कोरोना के कारण !
मर रहें हैं हम रोशन ... और लोग साधारण ,
कब तक करते रहूं  बिना कमाई का पेट पालन !!
-----------------------( 07 ) ------------------------
विनती कर रहा हूं मैं अपने मुल्क भारत के
130 करोड़ लोग से ,
कोरोना को मार भगाना है,  भगाऊंगा आप
लोगों की सहयोग से !!
-----------------------( 08 ) ------------------------
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।।
-----------------------( 09 ) ------------------------
चीन की चालाकी का चक्कर है ,
आज हमारा कोरोना से टक्कर है ‌।।
-----------------------( 10 ) ------------------------
चलें समाचार सुनने प्रधानमंत्री मोदी जी न्यूज़
पर अमेरिका रसिया,
कोरोना तो हर कहीं हो चुके है बसिया !!
-----------------------( 11 ) ------------------------
माक्स लगाकर घर से निकालें सब अपना वेश ,
बढ़े हमारी आमदनी और हो ये कोरोना का शेष ।।
-----------------------( 12 ) ------------------------
कोरोना काल में ही सही अयोध्या में
राम लला मंदिर की हुई भूमि पूजन ,
घर में ही फल फूल,  निर्मल जल से
पूजा करकें किये है लोग भजन ।।
-----------------------( 13) ------------------------
जय-जय कोरोना तू हो कसाई ,
लाट मार कर अब विश्व तुम्हें भगाई !!
-----------------------( 14 ) ------------------------
प्रेम है , अभिमान नहीं ,व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
तू जायेगा कोरोना , मानव जाति अज्ञान नहीं । ।
-----------------------( 15 ) ------------------------
बनाकर रखों घर द्वार बाड़ी , तब
कभी न रहेगी ये हाथ खाली ।
ये सब न तो सुनोगे  गाली , यही
बताने आया ये कोरोना महामारी ।।
-----------------------( 16 )  ------------------------
महाराष्ट्र से जाना रहा अपना घर मध्य प्रदेश ,
औरंगाबाद जाते-जाते सोलह तो हो गये शेष !!
-----------------------( 17 )  ------------------------                         
सड़क मार्ग से जाते तो पुलिस, रेलवे स्टेशन पर रूकते तो
आर .पी , एफ मारते डंडा लेते पैसा ,
कोरोना से बचे ,भूख से बचे, पर मौत से बचा न पाये
प्रभु!, लीला है आपका कैसा !!
-----------------------( 18 )  ------------------------
दुष्ट कोरोना अब जल्दी निकट न आवे ,
कब ? जब भारत अपना लांकडाउन हटावे !
-----------------------( 19 )  ------------------------
प्रभु आप सदा गुरु , हम रोशन कुमार आपका हूं चेला ,
कोरोना को दूर कीजो नाथ,यही है ह्रदय से विनती मेरा !
-----------------------( 20 )  ------------------------
कोरोना से हुआ है, भारत का ही नहीं
बल्कि हुआ है दुनिया की सत्यानाश ,
प्रिय-प्रियतम के बिना बाग़ सुना है, लग
ही नहीं रहा है कि अभी है वैशाख की मास ।।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716
कविता :- 17(29)

2 कम से कम 20 दोहे
3 भेजने की अंतिम तारीख 28 अगस्त
4 वाट्सअप नंबर 9414510329 पर भेजे ।
5 सितम्बर 14 हिंदी दिवस पर विशेष सम्मान पत्र से सम्मानित ।

[20/08, 21:53] दोहा: बहुत ही अच्छे दोहे ।आपका स्वागत है जी ।
[20/08, 22:00] R: धन्यवाद सादर प्रणाम 🙏 सह सादर आभार 🙏💐
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1728.html
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_654.html?m=1

इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
21/08/2020 , शुक्रवार
दिल्ली / कोलकाता

इग्नू नामांकन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू में एडमिशन पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब भी मौका है. इग्नू (ignou.ac.in) ने एडमिशन 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है. साथ ही इस बार एक और छूट भी दी गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में बोर्ड विश्वविद्यालय, व अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट्स में देरी हो रही है. इस बात का ध्यान रखते हुए इग्नू पहले भी कई बार आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा चुका है. इस बार जुलाई के शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दी गई है. एडमिशन के लिए आप इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए आवेदन करना होगा. या फिर आप नीचे दी गईं इग्नू की अन्य वेबसाइट्स पर जाकर भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं

http://ignouadmissions.samarth.edu.in

http://ignou.smarth.edu.in

क्या मिली छूट- मौजूदा हालात में कॉलेज व अन्य रिजल्ट्स में हो रही देरी को देखते हुए इग्नू ने अपने स्टूडेंट्स को विशेष सुविधा दी है. अब इग्नू से पढ़ाई कर रहे वे स्टूडेंट्स भी इसके अन्य कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनके फाइनल रिजल्ट्स अब तक जारी नहीं हुए हैं.

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_745.html

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)