कविता :- 17(28) हिन्दी

कविता :- 17(28) हिन्दी
दिवस :- बुधवार
दिनांक :- 19/08/2020

नरसिंहा दत्त कॉलेज के
सेंट जॉन एम्बुलेंस से
किया हूं एक कविता की प्रस्तुति ,
इसमें है हम रोशन की है अनुभूति ।

गुरु ही ब्रह्मा गुरु ही भगवान है ,
गुरु बिना व्यर्थ हमारा सारा ज्ञान है ।

ओह ओह ओह
आज है शिक्षक दिवस करूं गुरु की पूजा ,
है गुरु हाथ तब हम है भुजा  ।

तब मधुमीता मैडम,सर सब लोग ठीक है ,
इस कोरोना काल में भी डिजिटल
इंडिया के माध्यम से हम नजदीक ।। 2

सीनियर कृष्णा जी की सारा ये उपाय है ,
गूगल मीट सच में बदलाव लेकर आयी है , ओह
खुश हूं गुरूओं के साथ एक हुए हम बहन और भाई है ।
मिलजुल कर तब शिक्षक दिवस मनायी है , 2

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो:-6290640716
05/09/2020 शनिवार
+91 89613 75778 krishna
कविता :- 17(29)

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 19-08-2020
दिन :- बुधवार
विधा :- कविता
विषय :- राम मंदिर निर्माण
विषय प्रदाता :- आ.  कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी
विषय प्रवर्तन :- आ. सरोज सिंह ठाकुर जी

देखें राम मंदिर भूमि पूजा, अब करना है निर्माण ,
करेंगे हम रोशन और करेंगे हम हर एक इंसान ।।
जीवन दाता , प्रकृति के विधाता हैं भगवान ,
अयोध्या में मंदिर हो बस अब मन्दिर पर ही है ध्यान ।।

प्रभु ही बनाएं है कला और विज्ञान ,
उन कला, विज्ञान से हो मंदिर का निर्माण ।।
जहां जाएं पूजा करने अमीर गरीब सैनिक और किसान ,
यही है समानता और यही है हमारा ज्ञान ।।

हो राम लला की सम्मान ,
फिर बढ़े भारत की मान ।
भारत दे विश्व को मुस्कान ,
आज कल न जितना जल्दी हो ,
हो राम मंदिर का निर्माण ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार


कविता :- 16(77) , 29/06/2020,  सोमवार

नमन 🙏 :- " कलम ✍️  बोलती है " साहित्य समूह
क्रमांक :- 191
तिथि :- 19-08-2020
दिन :- बुधवार
विधा :- कविता
विषय :- धरती
संचालक :- आ. सुधा चतुर्वेदी  ' जी

हम रोशन तब , जब ये धरती है ,
हम रूकते, पर ये चलती है ।
चल चल कर दिन रात करती है ।
पूजा पाठ हो या धर्म - कर्म
वह तो किसी से न डरती है ।।

इस पर सूर्य की किरण पड़ती है ,
हम घर में , ये तो दिन में जलती है ।
जल जल कर ये आगे बढ़ती है ,
तब ही तो ये दिन रात करती है ।।

अपने पर वर्षा का जल भरती है ,
दुख दर्द सभी की हरती है ।
ये न किसी से लड़ती है ,
स्वर्ग से भी सुन्दर हमारा
अपना ये प्यारा धरती है ।।

✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
दिनांक :- 19/08/2020 , बुधवार
कोलकाता / पश्चिम बंगाल

हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज

74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा देश की अखंडता में  प्रमुख  भूमिका निभा रही हैं, भारतीय भाषा हिंदी के विकास एवं प्रचार व प्रसार के लिए हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सिर्फ कॉलेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों इस प्रतियोगिता में भाग लें सकते है, इस प्रतियोगिता में 25 प्रश्न रहेंगे, प्रत्येक प्रश्न पर चार अंक हैं , 60% से ज्यादा प्राप्तांक विजेता प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट 15 से 30 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र उनके
ई-मेल पर प्रदान किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें -6290640716
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 25 अगस्त मंगलवार 2020 है ।
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_159.html?m=1
इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
दिनांक :- 20/08/2020 , वृहस्पतिवार
कोलकाता / पश्चिम बंगाल

विश्वभारती  की घटना पर राज्यपाल ने ममता को लिखा पत्र,
बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में स्थित विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर जी द्वारा स्थापित विश्वभारती केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को लेकर राज्यपाल ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...सोमवार को बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ जी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल ने सीएम को लिखे पत्र को ट्वीट करते हुए कहा- 'विश्वभारती विश्वविद्यालय में हुई बर्बर घटना को लेकर चारों तरफ आक्रोश है। विश्वविद्यालय परिसर को अपवित्र करने में लगे लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। कविगुरु के सपनों के विश्वभारती की प्राचीनतम पहचान और उसकी भव्यता की रक्षा का समय है।'
दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा, 'हर समाज सही और गलत के बीच एक लाल रेखा खींचता है। जो गलत है उसे गलत कहना होगा। इस घटना के पीछे जो लोग भी शामिल है उसे दंडित किया जाना चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह देखा जाना चाहिए। 17 अगस्त को विश्वभारती में जो नजारा देखा गया वह बेहद भयावह है।' वहीं, एक अन्य ट्वीट में राज्यपाल ने कहा कि निसंदेह हम सभी को गुरुदेव के प्रिय विश्वभारती विवि और उसके परिसर की ऐतिहासिक पहचान को संरक्षित करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। इससे पहले विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की घटना को लेकर राज्यपाल ने सोमवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर भी बात की थी और गंभीर चिंता जताई थी।  उग्र भीड़ ने विश्वभारती विवि प्रशासन द्वारा पौष मेला ग्राउंड में कराए जा रहे दीवार निर्माण का विरोध करते हुए सोमवार को निर्माणाधीन चारदीवारी को पूरी तरह तोड़ दिया एवं एवं निर्माण स्थल पर रखे ईंट व सीमेंट को भी फेंक दिया। इतना ही नहीं हजारों की भीड़ में विश्वविद्यालय के एक ऐतिहासिक द्वार को भी ध्वस्त कर दिया तथा कई फर्नीचर तोड़ डाले। इस घटना को लेकर खुद प्रधानमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती से फोन पर बात की तथा घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उधर, घटना के बाद विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। 

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/1_19.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1727.html




Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)