रचनाकार में प्रकाशित :- कविता :- 16(07) व :-10(07)


कविता :-  16(07)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: प्रभु! बुला रही है राधा,आकर दूर करो कोरोना भरी बाधा !:-

सुन राधा,सुन ,
कृष्ण-कृष्ण कहते बची ही है तेरी आधा खून !
वह कैसे स्थिर रह सकते, तीनों लोक चलाते,
उनमें है ज्यादा गुण ,
हम क्या कहूं रोशन प्रभु के बारे में सुन राधा सुन !

कहीं बजाते होंगे बाँसुरी ,
भक्तों से मिलने के लिए कम करते होंगे दूरी !
हे राधा क्यों कहती हो कि मेरी भाग्य में विधाता प्रेम ही
लिखें होंगे अधूरी ,
न, न .. राधा ! , आयेंगे प्रभु और तुम्हारी इच्छा होंगे पूरी !

आते ही होंगे राह में मिल गये होंगे भक्तगण और गोपियां ,
और मिलें होंगे नारद मुखिया !
धर्म-कर्म पूजा पाठ व सबके खुशी में ही है प्रभु की खुशियां !
आप से मिलने प्रभु आते ही होंगे
क्यों समझती हो राधा अपने आप को दुखिया ,

आपकी ही नहीं दुनिया को करते आनंद और हटाते हैं पीड़ा ,
अध्दभुत है आपका प्रभु की लीला ,
हम रोशन क्या ? कहें भक्त विद्यापति,सुर और मीरा !
तो प्रभु आओ और हटाओ दुनिया से कोरोना , क्योंकि
तड़प रहें हैं गांव,घर और जिला !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
27-04-2020 सोमवार 17:45 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
https://www.rachanakar.org/2020/05/2_10.html   (60) में 57 अगला बार 36 में 27
(98) :-15(85)
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597-1598-1585.html
14(89)  https://youtu.be/bLDymqXZQlg
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1627-919-1461-1489_10.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/kisi-beta-ka-beta-hu-to-kisi-ka-pota-hun.html
तीसरी वीं बंगाल बटालियन एनसीसी के सी.ए.टी.सी >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_10.html  R: 19 वीं बंगाल बटालियन सी.ए. टी. सी-15 की रचना >>
http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/19-15.html
10-05-2020 रविवार 00:25 ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
http://kavyaaprajita.in/काव्यांकुर/श्री-रोशन-कुमार-झा/
Intex से रेलवे new year
कविता :-10(007) हिन्दी

-: मां सुन लो मेरी कविता !:-

मां मैं लिखा हूं एक कविता ,
सुन लो मेरी कविता !
कैसे सुनू बेटा मैं तेरी कविता ,
भुखमरी, बेरोजगारी से जल रही है चिता ,
कैसे सुनूं बेटा मैं तेरी कविता !

जाओ कविता पापा को सुनाना ,
तब तक मैं बनाकर रख रहीं हूं खाना !

पापा-पापा मैं लिखा हूं एक कविता ,
बोल बेटा कहां से जीता !
जीता नहीं पापा मैं लिखा हूं एक कविता ,

कहां है अब राम और सीता ,
ना पापा राम-सीता नहीं , मैं लिखा हूं एक कविता !

अरे ! खाना जुटता ही नहीं , मैं कैसे शराब पीता ,
न-न पापा आप शराबी नहीं, मैं लिखा हूं एक कविता !

अच्छा कविता,
सुनाओ वही सुनाना जो मेरे जीवन में बीता !
बस-बस पापा वैसा ही कविता !!

सूर्य के रोशन, चांद सितारों की शीतलता में आप
पर रहीं भुखमरी की ताप ,
उसके बावजूद भी बड़े स्नेह से हमें पाले पापा आप !

बड़े संघर्षमय से आपकी जिन्दगी बीता ,
हमें रहा नहीं गया, पापा
बस आप पर लिख बैठे एक कविता !!

               🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
02-01-2019 बुधवार  07:50
Intex मोबाइल से कविता:-10(007) होना चाहिए
:- 10(07) मां सुन लो मेरी कविता !
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
03-05-2020 रविवार  मो:-6290640716

कविता :-14(92) भोजपुरी ✍️•••  रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: 🙏  अपन बिहार !🙏 :-

कहत वाणी हम रोशन,सोना के सिक्का मोती के हार ,
ओइयोह सअ सुन्दर हअ अपन बिहार !
लिट्टी और चोखा खाई अचार ,
तब लोउवा लोगेन जाई खेत बाजार !!

आम के बगान, मुज़फ्फरपुर के लीची और पाअ बे
जारअ लाल-लाल अनार ,
जहां से निकलर रहर श्रीराम, गौतम, महावीर के पुकार !
जकरा के जानेए लाअ अलग रूप से संसार ,
ओह हअ स्वर्ग सअ सुन्दर अपन बिहार !!

यही सअ बनलैत राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत
के प्रथम सरकार ,
अबके चलावे लअ मोदी और नीतीश कुमार !
हिन्दी के सेवा कैरस दिनकर, नागार्जुन और यही के लाल,
हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेलस अपन बिहार !!

सीता के पूजा पाठ करके जान लअ
अपन बिहार के हिम्मत ,
जीरो (0) दैलस आर्यभट्ट !
हीरो बनलस भारत ,
तब समझ जा होअ अपन बिहार के क़ीमत !!

                             🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
10-01-2020 शुक्रवार 17:02 (Realme c2)
03-05-2020 रविवार  मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
कविता:-16(15)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1489-1503-1506-1492.html
(3) अमर उजाला :-
https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/roshan-kumar-come-here-krishna-poem-written-by-roshan-kumar-jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1607_27.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1607.html  आधुनिक प्यार की परिणाम
https://youtu.be/bJ4157paf00
https://nojoto.com/profile/97b5a68f954092778473e1e14525e828/roshan-kumar-jha आज से कविता:-16(05)
कविता:-10(007) मां सुन लो मेरी कविता !
https://youtu.be/YYhvZWUkTL0
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1597-1598-1585.html
https://www.rachanakar.org/2020/04/blog-post_476.html
https://youtu.be/HWYK0_XY8l0 रचनाकार
https://youtu.be/tpKuaCMwauY :-16(06)
https://allpoetry.com/Roshan_Kumar_jha


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)