कविता :- 18(05),18(04),18(03),18(02),18(01),18(00), हिन्दी
कविता :- 18(05), 18(04), 18(03),18(02),18(01), 18(00)
नमन 🙏:- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 05/11/2020
दिन :- वृहस्पतिवार
विषय :- अनाथ
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. स्वाति पाण्डेय जी
विषय प्रवर्तक :- आ. सुधीर श्रीवास्तव जी
शहर और गांव की बात है,
अभी सवेरा कहां , अभी तो रात है ।
कहां कोई उसके साथ है ,
क्योंकि वह अनाथ ।।
उसके भी कई सपने
कई बात है ,
कह नहीं पाता ,
मुसीबत में पड़ा उसका हाथ है ।।
कोई न पूछता तुम्हारा क्या जात है ,
क्यों नहीं पुछता
क्योंकि वह अनाथ है ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
सुधीर श्रीवास्तव
8115285921
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1774.html वन्य जीव
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1749.html , संगम सवेरा, 23 छोटा वाला झुनझुना ले गये, साहित्य सुरभि आया देखें, राजन लाया,
विश्व न्यूज़ कोलकाता
दिनांक :- 06/11/2020
दिन :- वृहस्पतिवार
*विभिन्न प्रांतों के कवि व कवित्रियों को बोली विकास मंच पर क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मान से सम्मानित किया गया।*
साहित्य संगम संस्थान के बोली विकास मंच पर 01/11/20 को आयोजित बोली संवर्धन आंनलाईन वीडियो कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों के कवि कवित्रियों के द्वारा शिरकत करने वाले
कवि कवित्रियों अनिता मंदिलवारअम्बिकापुर ,छत्तीसगढ़,
हेमन्त कुमार"अदम" जयपुर,राजस्थान खड़ी बोली (हिन्दी),,आशा श्रीवास्तव भोपाल मध्यप्रदेश,अनामिका वैश्य आईना लखनऊ हिंदी,उमा ठाकुर नधैक शिमला ...हिमाचली भाषा,अंकुर तिवारी , रुद्रपुर, देवरिया,उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय भाषा- भोजपुरी,हिंदी ज्योति विपुल जैन बलसाड़ गुजरात,राजू रंजन पाण्डेय हावड़ा,बेस्ट बंगाल क्षेत्रीय बोली-भोजपुरी को क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान समारोह 04/11/2020 को शाम 07:30 को कुसुम लता कुसुम अध्यक्षा साहित्य संगम संस्थान दिल्ली इकाई,की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया,अध्यक्षा कुसुम ने कहा कि साहित्य संगम संस्थान अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रबुद्ध रचनाकारों को सम्मानित करता है जो भाषा बोली संवर्धन और संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय बोली आॅनलाइन काव्य पाठ में काव्य पाठ करने हेतु संस्थान ऐसे सुधी साहित्यकारों को "क्षेत्रीय बोली संवर्धक" सम्मान से विभूषित करता है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। उपस्थित पदाधिकारियों, क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मानित मनीषियों को पुनः शुभकामनाएं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं और ऐसे ही कार्यक्रम करवाते रहें इन्ही भावनाओं के साथ जय बोली जय हिन्दी। मैं स्वयं क्रतज्ञ हूं की मैं इस कार्यक्रम का प्रचार निर्देशक संयोजक होकर क्षेत्रीय बोली को उभरकर विकासशील के लिए अनवरत कार्य कर रहा हूं, निश्चित ही यह कार्यक्रम भी भविष्य में भव्य होता रहेगा।अभी भी मेरे मन में कुछ अड़चनें आ रहीं हैं मैं मगर मुझे विश्वास है की बोली को विकसित साधना में देर है अंधेर नहीं। ज्ञातव्य हो की यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाता है जिसमें प्रतिभागियों को चयनित करने के लिए पूर्व माह के अंतिम सप्ताह के विज्ञप्ति निकाली जाती है जहां से चयन किया जाता है, दिल्ली इकाई की अध्यक्षा कुसुम जी का सादर आभार वंदन,इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों ने सम्मानित मनीषियों को बधाई दी, जिसमें कुमार रोहित रोज,छाया सक्सेना, राजवीर सिंह मंत्र,रुचिका राय, अमित बिजनौरी, सुनीता राठौर,रेवाशंकर कटारे, जय हिन्द सिंह हिंद, बेलीराम कनस्वाल,कलावती कर्वा, विनोद वर्मा दुर्गेश उपस्थित थे।
......
*साहित्य संगम संस्थान द्वारा वन्य प्राणी चेतना व वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से सम्मानित हुए देश भर के साहित्यकार*
05/11/2020
नवीन कुमार भट्ट नीर- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित 01 अक्टूबर 2020 से 07अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यिक प्रतिभागियों द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित प्रेरणा दायिक भाव भरी काव्य लेखन किया गया।ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम के संयोजक समीक्षक आशीष पाण्डेय जिद्दी के तत्वाधान में आयोजित किया गया समीक्षक वर्तमान में मध्यप्रदेश इकाई के प्रांतीय सचिव है।इनके द्वारा बताया गया कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में काव्य लेखन करने वाले तीन उत्कृष्ट सृजन कारों को वन्य प्राणी चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही इस कार्यक्रम सहभागी प्रतिभागियों को वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से सम्मानित किया गया है,यह सम्मान समारोह 05/11/2020गुरुवार को भक्तिकाल में जबलपुर की साहित्यकारा कोषाध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान के छाया सक्सेना प्रभु द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें होशियार सिंह यादव ,मनोज कुमार चंद्रवंशी,सुमन राठौर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय को वन्य प्राणी चेतना सम्मान व सहभागी सृजन कारों को वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से विभूषित किया गया जिसमें रजनी रंजन,निशांत सोनी,फूलचंद्र विश्वकर्मा,रोशन कुमार झा,कमल कार्की,राजदेव साव,सीताराम राय,सुषमा खरे ,संजय वर्मा, सुनीति केशरवानी नीति,शिव कुमार लिल्हारे अमन,संदीप शर्मा,रुचिका राय,पुनीत कुमार,कलावती कर्वा,राजेश कुमार कौरव सुमित्र,सुधीर श्रीवास्तव,डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री,नवीन कुमार भट्ट नीर ,निशि चौहान,शिखा मनमोहन शर्मा,शिवानी शुक्ला श्रद्धा,मिथलेश सिंह मिलिंद,सुषमा सिंह चुण्डावत, अमित कुमार बिजनौरी,अवध बिहारी शर्मा,राजश्री राठी,बुद्धि सागर गौतम,सुनीता रानी राठौर,राकेश कुमार,पूजा नबीरा,शिवम् गुप्ता,किरण प्रभा अग्रहरि,अर्चना दुबे,प्रमोद पाण्डेय,चौहान सिंह मेहरा,डॉ चन्देश्वर यादव,राम प्रकाश अवस्थी रूह,राम किशोर वर्मा,श्वेता बिष्ट रौतेला,सरिता तिवारी राखी,डॉ अर्चना तिवारी स्मृति,सुरेश सौरभ ग़ाज़ीपुरी,राजाबाबू दुबे,बेलीराम कनस्वाल थे। सम्मान समारोह में महासचिव कविराज तरुण सक्षम, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर मंत्र, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री, नवीन कुमार भट्ट नीर, पंचपरमेश्वरी ज्योति मिश्रा प्रभा अन्य साहित्यकार उपस्थित थे।सम्मान उपरांत कोषाध्यक्षा ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी को जागरूक रहना चाहिए । जीव- जंतु ,पेड़ -पौधे के सभी हमारे लिए बहुत जरूरी है । इको सिस्टम सही रूप से चलता इस हेतु हमें जीव- जंतुओं की विभिन्न प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना होगा । साहित्य संगम संस्थान द्वारा समय- समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं । ये आयोजन संस्थान की मध्यप्रदेश ईकाई के सौजन्य से किया गया है । जिसके लिए कार्यक्रम के संयोजक आशीष पांडेय जिद्दी जी व नवीन कुमार भट्ट नीर जी बधाई के पात्र हैं । मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ भावना दीक्षित ज्ञान श्री के निर्देशन में ऐसी कई योजनाएं भविष्य में पुष्पित और पल्लवित होंगी । आप सबका सहयोग इसी तरह मिलता रहे । पुनः सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को हार्दिक बधाई ।
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 04/11/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- करवा चौथ
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
करवा चौथ हमारा पर्व है ,
और हमें इस पर्व पर गर्व है ।।
पति-पत्नी के मिलन तब है ,
करवा चौथ आज ही और अब है ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,, 18(04)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 03/11/2020
दिवस :- मंगलवार
विषय :- जीवन उत्सव
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. स्वाति "सरु" जैसलमेरिया जी
जी रहे है ,
यही तो जीवन उत्सव है ,
ईद, दुर्गा पूजा बीती
दिवाली और छठ पूजा अब है ।।
मनाने की पर्व है ,
हमें अपने पर नहीं ,
पर अपने संस्कृति सभ्यता
पर गर्व है ।।
जीवन उत्सव है ,
जीने की इच्छा तब है ।।
कुछ सपने पुराने तो कुछ नव है ।
असली संघर्ष तो अब है ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
कविता :- 18(03)
रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी दीपक शर्मा, बिट्टू भईया आएं रोएं , शराब पीए , बोले बहुत बड़ा हम बाबू थे । बेटी scouts की हुई है ।
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 02/11/2020
दिवस :- सोमवार
विषय :- बेटा
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. मनोज कुमार पुरोहित जी
कहीं हारा
तो कहीं का विजेता हूँ ,
हारने के बाद भी
मैं नहीं हार मान लेता हूँ ,
क्योंकि मैं रोशन
यही का बेटा हूँ ।।
चल रहा हूँ
मैं नहीं कहीं लेटा हूँ ।।
चलना ही है इसलिए
चल रहा हूँ ,
मैं कहीं न बैठा हूँ ,
क्योंकि मैं
भारतभूमि का बेटा हूँ ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
कविता :- 18(02)
#साहित्य_संगम_संस्थान_बंगाल_इकाई
#विषय_प्रवर्तन
#सोमवार (02-11-2020)
#विषय #बेटा
#विधा #स्वैच्छिक
नोट - अपनी रचना के साथ #हैशटैग #साहित्य_संगम_संस्थान_बंगाल_इकाई का प्रयोग जरूर करें! और अपनी रचनाएँ #विषय_प्रवर्तन के #कमेंट_बॉक्स में ही प्रेषित करें!
बेटा नाम अपने आप में एक उत्कृष्टता का परिचायक है । वंश को सजाने संवारने का काम जहाँ बेटी का है तो वंश को अग्रगति बेटा ही दे सकता है। बेटी की महानता की कोई तुलना ही नहीं हो सकती, मगर जब बेटे की बात आती है तो माँ-बाप की आँखों में हजारों सपने पलने लगते हैं। बेटा कुल का नाम रोशन करेगा। बेटा श्रवण कुमार के जैसा होगा मगर जब बेटा। कंश के जैसा हो तो बड़ी तकलीफ होती है। आदर्श बेटे में क्या गुण होने चाहिए, बेटे से माँ बाप को क्या और कितनी उम्मीदें रखनी चाहिए, बेटा कपूत हो तो माँ बाप की क्या दशा होती है आदि पर आपको सृजन करना है।विषय स्वेच्छिक है, अर्थात आप किसी भी विधा में कर सकते हैं।
बेटा वंश चिराग है, ज्योत सुता को मान।
ज्योत जले रोशन करे, होता दीप महान।।
आपका अपना
मनोज कुमार पुरोहित
अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 27/10/2020
दिवस :- मंगलवार
विषय :- बेटियाँ
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
श्रेष्ठ रचनाकार
1 आ.डाॅ रामकुमार झा जी , 24547
2 आ.सुरेश मीणा जी 24548
3 आ.श्वेता गुप्ता जी 24549
श्रेष्ठ टिप्पणीकार
1. आ. स्वाति "सरु" जैसलमेरिया जी , 24550
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/2.html
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 28/10/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- गौ माता
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. स्वाति "सरु" जैसमेरिया जी
विषय प्रवर्तक :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
श्रेष्ठ रचनाकार
1 आ. कुमार रोहित 'रोज़' 24551
2 आ. सुखमिला अग्रवाल , 24552
3 आ.राजीव रंजन वर्मा ,24553
श्रेष्ठ टिप्पणीकार
1. आ. रोशन कुमार झा जी , 24554
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/3.html
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 29/10/2020
दिवस :- गुरूवार
विषय: पिता
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. रोशन कुमार झा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
श्रेष्ठ रचनाकार:
1) आ. सत्य प्रकाश चौबे जी , 24555
2) आ.अर्चना गुप्ता जी , 24556
3) आ. रूचिका राय जी , 24557
श्रेष्ठ टिप्पणीकार:
(1) आ. चन्द्र भूषण 'निर्भय' जी , 24558
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/4.html
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 30/10/2020
दिवस :- शुक्रवार
विषय: कश्ती
विधा :- स्वैच्छिक
विषय प्रदाता :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
विषय प्रवर्तक :- आ. स्वाति पाण्डेय जी
श्रेष्ठ रचनाकार:
1) आ. रामप्रवेश पंडित जी , 24559
2) आ. रोशन बलूनी जी , 24560
3) आ.एम• एस• अंसारी जी , 24561
श्रेष्ठ टिप्पणीकार:
1) आ. रामप्रकाश अवस्थी जी , 24562
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/5.html
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 31/10/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- पानी
विधा :- स्वैच्छिक
प्रदाता :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
विषय प्रवर्तक :- आ. स्वाति "सरु" जैसलमेरिया जी
श्रेष्ठ रचनाकार :-
1) आचार्य धनंजय पाठक जी , 24563
2) आ. सुधा चतुर्वेदी जी , 24564
3) आ. रतन कुमार शर्मा जी , 24565
श्रेष्ठ टिप्पणीकार :-
1) आ. सुधीर श्रीवास्तव जी , 24565
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2020/10/6.html
#साहित्य संगम संस्थान , हरियाणा इकाई
#विषय - हरियाणा इकाई उद्घाटन समारोह भावाभिव्यक्ति
विधा - स्वैच्छिक
दिनांक :- 02/11/2020
विषय प्रवर्तन :- कुमार रोहित रोज़ जी
माँ सरस्वती,नव निर्मित साहित्य संगम संस्थान, हरियाणा इकाई को सादर नमन करते हुए आप सभी साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम , जैसे कि आप सभी जानते ही हैं साहित्य संगम संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए साहित्य सेवा की यात्रा करते हुए बढ़ रहा है, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के उद्घाटन के बाद कल रविवार, 1 नवंबर 2020 को साहित्य संगम संस्थान, हरियाणा इकाई का उद्घाटन हुई, 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य बना रही और आज 54 साल बाद हमारा साहित्य संगम संस्थान के हरियाणा इकाई का भी उद्घाटन हुआ , इस उद्घाटन समारोह में देश के हर एक क्षेत्र के साहित्यकारों ने काव्य पाठ किये, काव्य पाठ करने वाले सभी साहित्यकारों को ऊषा किरण सम्मान से सम्मानित किया गया ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
कल 4000 मिला रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी से ,800 घर में , 25000 पूजा वाला 2000 अपना 27 राजन को दिए , 550 हर महीना देगा ।
मेरी जान तिरंगा है ,
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1774.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1775.html
https://play.google.com/store/books/details/%E0%A4%B8_%E0%A4%AA_%E0%A4%A6%E0%A4%95_%E0%A4%86%E0%A4%B0_%E0%A4%A7_%E0%A4%AF_%E0%A4%85%E0%A4%B0_MERI_JAN_TIRANGA_HAI?id=A2YGEAAAQBAJ
https://www.amazon.in/dp/B08MD1B126/ref=cm_sw_r_wa_apa_lU2NFbC1HY7D5
https://drive.google.com/file/d/1m98X6ev06cSSic4ucPq9nzKCrkU93SnA/view?usp=drivesdk
http://vishnews20.blogspot.com/2020/11/blog-post_5.html
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, पश्चिम बंगाल इकाई
तिथि :- 01/11/2020
दिवस :- रविवार
विषय :- स्वैच्छिक
विधा :- स्वैच्छिक
प्रदाता :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
विषय प्रवर्तक :- आ. कलावती कर्वा जी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान,
तिथि :- 01/11/2020
दिवस :- रविवार
विषय :- स्वैच्छिक
विधा :- स्वैच्छिक
भरी मुसीबत में भी मुस्कुराता हूँ ,
हर एक दिन कुछ न कुछ नया सीख जाता हूँ ।।
फिर अपने में वह बदलाव लाता हूँ ,
शहर में ही बस गये ,
कभी काल अपना गांव जाता हूँ ।।
बीती पल को मैं न दोहराता हूँ ,
यदि दोहराता भी हूँ ,
तो उस दोहराये हुए पल से
एक कविता बनाता हूँ ।।
तब यूं ही ग़म में
भी मुस्कुराता हूँ ,
याद है , हर एक बात ,
कौन कहा मैं भूल जाता हूँ ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716
कविता :- 18(01)
(Video :- 2:49)
नमन 🙏 :- माधव साहित्यिक समूह
-: नव वर्ष हमारा पर्व नहीं !:-
मैं रोशन मुझे अपने पर गर्व नहीं ,
मनाने की सब्र नहीं !
नव वर्ष पर मेरा कोई संदर्भ नहीं ,
क्योंकि ये अपना पर्व नहीं !!
चल रही है ठंडी-ठंडी है गर्म हवा नहीं ,
सूर्य बिना खिली हुई फूल सूर्यमुखी जवा नहीं !
मानव तो मानव जीव-जंतु भी दबे हैं , ठंड से
बचने के लिए कोई दवा नहीं ,
तब कैसे मनाऊं नव वर्ष, नया साल मनाने के लिए लगी
हुई कहीं सभा नहीं !!
पुरानी पत्ती ,अभी खिला सा वन नहीं ,
पौष माघ अभी बसंत और सावन नहीं !
आग नहीं तो बिस्तर, उसके बाहर मां बहन नहीं ,
क्यों मनाऊं, मनाने की मन नहीं ,
क्योंकि ये नव वर्ष अपना पावन नहीं !!
घर से निकलने वाली शाम नहीं ,
घर के अंदर कोई काम नहीं !
पेट के लिए निकलना ही होगा , ठंड से विश्राम नहीं ,
सच में नव वर्ष को मेरी ओर से प्रणाम नहीं !!
अभी जाने दो समय की गति ,
नव वर्ष मनाएंगे अभी नहीं , खिलने दो नव पत्ती !
आने दो बसंत , लेकर आ रही है मां सरस्वती ,
तब मनाएंगे नव वर्ष जलाकर दिया और मोमबत्ती !!
नव वर्ष मनाएंगे पहले चलें ,तो जाये ठंड की
पकवान चौखा लिट्टी !!
केक नहीं बनाएंगे जलेबी वह भी मीठी-मीठी ,
है अपना ये हिन्दुस्तान ,विद्यापति, कबीर,दिनकर की मिट्टी,
उस पर नव वर्ष मनाएंगे, अभी नहीं, आने दो अपना तिथि !!
अभी काफी ठंड है , ठंड की कोई दण्ड नहीं ,
पूजा पाठ करने के लिए कैसे नहाऊ ,गर्म जल की प्रबंध नहीं !
बढ़ते ही जाते ठंड, ठंड की गति मंद नहीं ,
कैसे मनाऊं नव वर्ष, नव वर्ष मनाने की कोई सुगंध नहीं !!
ठंड में यानि आज नहीं ,
कोयल की मीठी आवाज नहीं !
शीत के कारण समय कैसे बीती अंदाज नहीं ,
तब कैसे मनाऊं नव वर्ष,ये हमारा रीति रिवाज नहीं !!
कुहासा में नया साल मनाना ,अपनी कर्त्तव्य नहीं ,
वह भी अब नहीं !
नव वर्ष पर हमें गर्व नहीं ,
है अपना ये पर्व नहीं !!
® ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार ,कविता :-14(89)
08/01/2020 बुधवार 08:47
08-05-2020 शुक्रवार मो:-6290640716
आज हरियाणा इकाई में
जय हिन्द सिंह 24351
सुधीर श्रीवास्तव 24352
प्रिया द्विवेद्वी 24353
ऐश्वर्या सिन्हा चित्रांश 24354
स्वाति जैसलमेरिया 24355
चंद्रमुखी मेहता 24356
प्रियंका प्रियदर्शिनी 24357
वीणा वैष्णव रागिनी 24358
राम प्रवेश पण्डित 24359
अन्नु सुधीर झा 24360
रोशन बलूनी 24361
मनोज कुमार चंद्रवंशी 24362
बेलीराम कंसवाल 24363
रमेश चन्द्र शर्मा 24364
सुमति श्रीवास्तव 24365
प्रतिभा पांडेय 24366
डॉ भगवान सहाय मीणा 24367
केशरी सिंह रघुवंशी 'हंस' 24368
रोशन कुमार झा 24369
साध्वी त्रिपाठी 24370
नव वर्ष पर गर्व नहीं
माँ सरस्वती,नव निर्मित साहित्य संगम संस्थान, हरियाणा इकाई को साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई से सादर
नमन 🙏 करते हुए आप सभी साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम , जैसे कि आप सभी जानते ही हैं साहित्य संगम संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए साहित्य सेवा की यात्रा करते हुए बढ़ रहा है, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के उद्घाटन के बाद आज रविवार, 1 नवंबर 2020 को साहित्य संगम संस्थान, हरियाणा इकाई का उद्घाटन होने जा रहा है, 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य बना रही और आज 54 साल बाद हमारा साहित्य संगम संस्थान के हरियाणा इकाई का उद्घाटन होने जा रहा है ,
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई से हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों व साहित्यकारों को हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई ।।
विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 01/11/2020
दिवस :- रविवार
रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान,बोली संवर्धन आंनलाईन वीडियो कवि सम्मेलन हेतु चयनित सूची
अनिता मंदिलवार
अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़
हेमन्त कुमार"अदम"
जयपुर,राजस्थान
खड़ी बोली (हिन्दी)
अर्चना त्यागी
जोधपुर राजस्थान
हिंदी भाषा
अनामिका वैश्य आईना
लखनऊ
हिंदी
उमा ठाकुर नधैक
शिमला ...हिमाचली भाषा
राजेश तिवारी मक्खन
अंकुर तिवारी,
रुद्रपुर,देवरिया,उत्तर प्रदेश
क्षेत्रीय भाषा- भोजपुरी,हिंदी
अनीता झा
रायपुर, छत्तीसगढ़
भाषा - छत्तीसगढ़ी
राजू रंजन पाण्डेय
हावड़ा, पश्चिम बंगाल
क्षेत्रीय बोली-भोजपुरी
राजीव पन्त,
192ख/2, शक्तिनगर, लखनऊ-16,,
हास्य व्यंग्य कवि,हिन्दी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 31/10/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- आ०सोनी गौतम जी की पुस्तक आहुति की समीक्षा
विधा :- समीक्षा
प्रदाता :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
विषय प्रवर्तक :- आ. छाया सक्सेना जी
आ०सोनी गौतम जी की पुस्तक आहुति की समीक्षा करने के लिए साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली का सादर आभार, यह पुस्तिका 41 पृष्ठ वाली है , जिसमें 35 रचनाएं हैं, शुभारंभ में
माँ वीणा वादिनि की वंदना है, राम मंदिर, मैला आँचल, और भी सुन्दर व सार्थक विषय की रचनाएं हैं, जिसे पढ़कर हम पाठकों व साहित्यकारों कुछ बेहतर सीख सकते , सीखकर लिख सकते हैं, अतः पाठकों के साथ हम साहित्यकारों के लिए भी आहुति उपयोगी पुस्तिका है , आप सभी साहित्य प्रेमियों एक बार आ०सोनी गौतम जी की पुस्तक आहुति जरूर पढ़ें ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
कविता :- 18(00)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 31/10/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- पानी
विधा :- स्वैच्छिक
प्रदाता :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
विषय प्रवर्तक :- आ. स्वाति "सरु" जैसलमेरिया जी
पानी ही जीवन है ,
जिसकी जरूरत
क्षण क्षण है ।।
पानी से ही खिली प्रकृति
और वन है ,
पानी बिना कहां
चलने वाला ये मन है ।।
तब सब प्रसन्न हैं ,
पानी तो कण कण है ।
पानी तो अनमोल धन है ,
पानी ही तो जीवन है ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
Anbika tower 3rd floor गये 15:00 दीपक शर्मा, बिट्टू भईया घर सफाई करने , बाथरूम सब साफ किए , बेटी दो रही पढ़ती, scouts की हुई है , Agrasain Balika Siksha Sada. में ,
300 दिया,
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1796.html