कविता :- 19(85) - 19(86) , हिन्दी

कविता :- 19(85) - 19(86)


कविता :- 19(86)
04/05/2021 , मंगलवार

कोलफील्ड मिरल ,
05/05/2021,
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है ।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है । जी हाँ , साहित्य संगम संस्थान एक विश्वविद्यालय है , जिसके अंतर्गत बहुत सारे महाविद्यालय यानि कॉलेज आते है , अब आपको बताते है , साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली विश्वविद्यालय है और उससे संचालित सभी प्रदेश इकाइयों , शालाओं और मंचों महाविद्यालय के कोटि में आते है । ये विश्वविद्यालय साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों को हर भाषा व क्षेत्रीय बोली में व्यावहारिक रूप से आनर्स की डिग्री हासिल करवाने के लिए बोली विकास मंच का गठन किया गया है , जहाँ हर महीने दस भाषाओं के साहित्यकारों द्वारा वीडियो के माध्यम से फेसबुक पर प्रस्तुति लिए जाते है , उसके बाद उन सभी सम्मानित साहित्यकारों को क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित किया जाता है । साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज, महिला महाविद्यालय के रूप में संगम सुवास - नारी मंच है , अब बात करते हैं प्रोफेसरों की तो इस विश्वविद्यालय के अंदर लगभग डेढ़ सौ (150) प्रोफ़ेसर यानि पदाधिकारी है इन पदाधिकारियों में से कितनों पीएचडी किए हुए डॉ की उपाधि प्राप्त करके साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय में अपना योगदान दें रहें हैं जैसे कि मार्गदर्शक, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी , अब आपको एक और बात बताने जा रहें है जिस प्रकार एक विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के अन्दर कई गेस्ट लेक्चरर यानि अतिथि शिक्षक होते है ठीक उसी प्रकार इस विश्वविद्यालय में भी कई गेस्ट लेक्चरर भी है , देख लीजिए आ. मनोज कुमार पुरोहित जी को वे राजस्थान इकाई के अध्यक्ष यानि साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई  ( महाविद्यालय)  के प्रधानाचार्य है तो साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई ,( महाविद्यालय ) के छंद गुरु के रूप में गेस्ट लेक्चरर 'अतिथि शिक्षक' है , ये विश्वविद्यालय सरकारी विश्वविद्यालय की तरह साहित्य की सेवा कर रहें है , जहाँ नि:शुल्क में साहित्यकारों को उनकी रचनाओं को लेकर उनके नाम की आहुति व इदन्नमम पुस्तक बनवाकर भेंट देते है । गर्व है हम रोशन कुमार झा को जो इस विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं , इस विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी है , कहा जाएं तो मंत्र जी ही इस विश्वविद्यालय के कुलपति है । छंद- शाला , दोहा- शाला , ग़ज़ल- शाला , गीत - शाला , व्याकरण - शाला , संगम सवेरा पत्रिका , परामर्श साहित्य संगम संस्थान , प्रत्येक राज्य इकाई, आदि इस विश्वविद्यालय के महाविद्यालय के रूप में कार्य कर रहें है ।  इस विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण के बाद कितने साहित्यकारों व पदाधिकारियों खुद को कुलपति (अध्यक्ष , संस्थापक ) यानि विश्वविद्यालय (मंच ) बनाने चलें पर विद्यालय तक भी नहीं बना पाएं ‌। कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, पश्चिम बंगाल सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी, आ. भारत भूषण पाठक जी और भी सम्मानित पदाधिकारियों साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय में अपना सहयोग दें रहें हैं ।।

✍️  रोशन कुमार झा
           कोलकाता

सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(86)
04/05/2021 , मंगलवार

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
05/05/2021
साहित्य समाचार

होगा बुधवार को संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन ।
- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के संगम सवेरा पत्रिका व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन बुधवार  5 मई 2021 को होगा । साहित्य संगम संस्थान के संगम सवेरा ई- पत्रिका का विमोचन प्रसिद्ध कवि , चित्रकार आ. शिवशंकर राजपूत लोध जी के करकमलों से भक्तिकाल में साहित्य संगम संस्थान पटल पर संपन्न होगा और रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन राजस्थान इकाई कार्यकारी अध्यक्ष आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी के करकमलों से राजस्थान इकाई मंच पर होगा , इस कार्यक्रम में संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, पश्चिम बंगाल सचिव रोशन कुमार झा , आ. सुनीता मुखर्जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी, आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. राजेश कुमार पुरोहित जी और भी सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित रहेंगे ।।

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
05/05/2021

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत हुई सीमा वर्णिका ।।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई के संचालक समिति के अंतर्गत एक और सक्रिय चेहरा आप सभी के सम्मुख जिनका नाम है आदरणीया सीमा वर्णिका जी। आपको उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत करते हुए मुझे अपार खुशी की अनुभूति हो रही है। आपको इस नव पद ग्रहण हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  देते हुए साहित्य संगम संस्थान के सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी आ. सीमा वर्णिका जी को  उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत किए , राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सीमा वर्णिका जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।।

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 30/04/2021
दिवस :-  शुक्रवार

कविता
विषय :- यह वक्त भी गुजर जायेगा ।

यह वक्त भी गुजर जायेगा ,
हर समस्या का हल आयेगा ।।
मिल बांट कर फिर सब खायेगा ,
पता न कब अच्छे दिन लायेगा ।।

लाने वाला है न खुद लाना है ,
इन्हें तो चुनाव प्रचार करने में जाना है ।।
ये सरकार अनपढ़ बनाने को ठाना है ,
यह वक्त भी गुजर जायेगा तुम्हें
भी गद्दी से आना है ।।

यह वक्त भी गुजर जायेगा ,
क्या ?
कल का बीता हुआ
कल आयेगा ।।
नहीं न पूछता हम रोशन
बदलाव कौन लायेगा ,
कब तक पढ़ाई - लिखाई - कमाई बंद
और कब तक लोग शहर से गाँव जायेगा ।।

✍️  रोशन कुमार झा
           कोलकाता

सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(82)

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________
____________________________________
डीएम (DM) हो जन्मदाता नहीं ➡️
कोलफील्ड मिरल आसनसोल
में प्रकाशित कविता :- 19(86)
04/05/2021, मंगलवार

आईएएस शैलेश यादव पर ✍️ रोशन कुमार झा
____________________________________
विषय :- डीएम बाबू का व्यवहार
( पश्चिम त्रिपुरा जिला अधिकारी पर )

ओह डीएम तू पंडित पर
हाथ कैसे छोड़ा ,
महिला के साथ अशब्द कैसे बोला ।।
विनाश करवाते है शैलेश यादव
तुम्हारे जैसे छोरा ,
उस घर - परिवार के इज़्ज़त
के बारे में सोच लेता थोड़ा ।।

यदि तुम्हारे बहन की शादी में
ऐसा होता तो क्या करता ,
कोरोना रोकवाना है न ?
पहले चुनाव प्रचार रोकवा
तू नहीं रोका सकता
क्योंकि वहां से तुम्हारे जेब भरता ।।

पंडित सरोजानंद झा जी है अपना
जात बिरादरी ,
विनाश तो तुम्हारा निश्चित है ,
क्योंकि ब्राह्मण का सम्मान किए है
स्वंय हरि ।।

पश्‍च‍िमी त्रिपुरा के हो जिलाधिकारी ,
ब्राह्मण पर जो लगाया हाथ वह तुम पर
पड़ेगा भारी ,

पता है कुछ तुम्हारा नहीं करेगा
ये अंधा सरकार ,
क्योंकि तुम्हें उसका , और
उसे तुम्हारा है दरकार ।।
सस्पेंड नहीं तुम्हें मिलेगा प्रमोशन ,
तब न पांव दबाओगे नेता का
और करोगे आम जनता का शोषण ।।

पर जब जब ब्राह्मण और
आम आदमी अपमानित होकर रोता है ,
तब तब नव युग का निर्माण होता है ।।
खुश हूँ हम रोशन देखकर हालात
मेरी कलम न सोता है ,
लिखा हूँ , लिखूँगा
क्योंकि मैं भी एक ब्राह्मण
का बेटा तो एक ब्राह्मण का पोता है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता

02/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(84)


____________________________________
Dm video

https://youtu.be/NjY8wRxAtCY
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1613815655471056/?sfnsn=wiwspmo

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/04-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

कविता :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjj_3PO7fPB4qnrQOe-FZu31P0UziGrVZR0S6kmu8BncJlWjS-oj6E7HbfmiRSNRrb_jrvZfLLxJpxFzu6fbHAKElkOd0aIrtyG2uAAA50-KHfk7WMY4a9qqcTLw6MO5Z4OJkCvEsDdyzA/s2048/CFM+HINDI+04.05.2021+2.jpg

समाचार :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJF7_8PpwxtS8Z_Nf_FsNiOS2ebUBjpUEhjsVUkECe3sb7ll0yxNkUKzYh_bpJ5Q_JgBzoSP7EPVyuSFmvho1qaHe5-Akk6SnhRNCe-G9r1LV_RvBAUfciT_Zn9wOuePjWMChJAEk5mJE/s2048/CFM+HINDI+04.05.2021+8.jpg

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
समाचार

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1909391062571122/?sfnsn=wiwspmo

सम्मान पत्र
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1907625579414337/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई
https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2949820832008031/?sfnsn=wiwspmo

राजस्थान मनोनीत पत्र
https://www.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2948715788785202/?sfnsn=wiwspmo
____________________________________
कलम लाइव पत्रिका
http://kalamlive.blogspot.com/2020/04/roshan-kumar-jha-jivan-prichay.html?m=1

________________________________

साहित्य संगम संस्थान
https://youtu.be/2hMHfL-jD7A
आहुति पुस्तक

https://youtu.be/-h8wsPMNIr4

पुराने विश्व
https://vishnews20.blogspot.com/2021/04/blog-post.html?m=1

आहुति
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1953-1955.html
30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/blog-post_30.html

फेसबुक - 1 , वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769548033934606&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक -2 , वीडियो

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=326144632270490&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo
फेसबुक फोटो :-

विश्व न्यूज़ :-
https://www.facebook.com/groups/663777957666878/permalink/777486686296004/?sfnsn=wiwspmo

04/05/2021, मंगलवार
फेसबुक -1

कविता, Dr . Rahul Manhar sir, R.k.college
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769496920606384&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769497767272966&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

सम्मान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769497173939692&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769497417273001&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo


फेसबुक -2

कविता
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=326024215615865&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=326024892282464&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

सम्मान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=326024662282487&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo
साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=326024462282507&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

_____________

_______________________________

मिथिलाक्षर भाग -1

http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html

आज का
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1985.html

Dm. Video
https://youtu.be/6lJItkF2DFU

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/03052021.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

मिथिलाक्षर भाग - 2
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/2.html

दैनिक लेखन
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_16.html

https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1908752439301651/?sfnsn=wiwspmo

दैनिक लेखन - 03/05/2021 से 05/05/2021
________________________________________
05/05/2021 बुधवार :-

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/05052021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1987.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/05052021.html

________________________________________

#DM
#ShaileshKumarYadav

Roshan Kumar Jha

कोलफील्ड मिरल आसनसोल में प्रकाशित साहित्य समाचार

04/05/2021, मंगलवार

राम प्रकाश अवस्थी रूह जी , बनें राजस्थान इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष ।

साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी को को उनकी साहित्यिक सेवाओं के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आ . राजवीर सिंह मंत्र जी सोमवार , 3 , मई , 2021, को मनोनीत किए । कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों रूह जी को हार्दिक शुभकामनाएं दिए ।।

____________________________
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

03/05/2021


नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर लिखी हुई आलेख का परिणाम रखा साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई ।

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई रविवार , 2 मई 2021 को नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर लिखी हुई आलेख का परिणाम रखा गया , ये दैनिक लेखन 8 से 10 मार्च 2021 को हुआ रहा , आ. मनोज कुमार पुरोहित जी विषय प्रवर्तन किए रहें , और आ. कलावती कर्वा जी विषय प्रदाता रहीं ,  नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर एक से बढ़कर एक आलेख आया रहा , पर कुछ ही श्रेष्ठ रचना को चुनकर उस रचनाकार को सम्मानित किया जाता है , इसी के अनुसार रोशन कुमार झा व आ. रजनी हरीश जी को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया और आ. सुनीता मुखर्जी नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर आई रचनाओं पर सटीक टिप्पणी करके रचनाकारों को प्रोत्साहित किये इनके इस सहयोग के लिए इन्हें श्रेष्ठ टिप्पणीकार सम्मान से सम्मानित किया गया । इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी शुभकामनाएं प्रदान किए ।।

✍️ रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई

कोलफील्ड मिरल आसनसोल

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1613815655471056/?sfnsn=wiwspmo

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/04-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

कविता :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjj_3PO7fPB4qnrQOe-FZu31P0UziGrVZR0S6kmu8BncJlWjS-oj6E7HbfmiRSNRrb_jrvZfLLxJpxFzu6fbHAKElkOd0aIrtyG2uAAA50-KHfk7WMY4a9qqcTLw6MO5Z4OJkCvEsDdyzA/s2048/CFM+HINDI+04.05.2021+2.jpg

समाचार :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJF7_8PpwxtS8Z_Nf_FsNiOS2ebUBjpUEhjsVUkECe3sb7ll0yxNkUKzYh_bpJ5Q_JgBzoSP7EPVyuSFmvho1qaHe5-Akk6SnhRNCe-G9r1LV_RvBAUfciT_Zn9wOuePjWMChJAEk5mJE/s2048/CFM+HINDI+04.05.2021+8.jpg

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
समाचार

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1909391062571122/?sfnsn=wiwspmo

सम्मान पत्र
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1907625579414337/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई
https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2949820832008031/?sfnsn=wiwspmo

राजस्थान मनोनीत पत्र
https://www.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2948715788785202/?sfnsn=wiwspmo
____________________________________
कलम लाइव पत्रिका
http://kalamlive.blogspot.com/2020/04/roshan-kumar-jha-jivan-prichay.html?m=1

____________________________________
डीएम (DM) हो जन्मदाता नहीं ➡️
कोलफील्ड मिरल आसनसोल
में प्रकाशित कविता :- 19(86)
04/05/2021, मंगलवार

आईएएस शैलेश यादव पर ✍️ रोशन कुमार झा
____________________________________
विषय :- डीएम बाबू का व्यवहार
( पश्चिम त्रिपुरा जिला अधिकारी पर )

ओह डीएम तू पंडित पर
हाथ कैसे छोड़ा ,
महिला के साथ अशब्द कैसे बोला ।।
विनाश करवाते है शैलेश यादव
तुम्हारे जैसे छोरा ,
उस घर - परिवार के इज़्ज़त
के बारे में सोच लेता थोड़ा ।।

यदि तुम्हारे बहन की शादी में
ऐसा होता तो क्या करता ,
कोरोना रोकवाना है न ?
पहले चुनाव प्रचार रोकवा
तू नहीं रोका सकता
क्योंकि वहां से तुम्हारे जेब भरता ।।

पंडित सरोजानंद झा जी है अपना
जात बिरादरी ,
विनाश तो तुम्हारा निश्चित है ,
क्योंकि ब्राह्मण का सम्मान किए है
स्वंय हरि ।।

पश्‍च‍िमी त्रिपुरा के हो जिलाधिकारी ,
ब्राह्मण पर जो लगाया हाथ वह तुम पर
पड़ेगा भारी ,

पता है कुछ तुम्हारा नहीं करेगा
ये अंधा सरकार ,
क्योंकि तुम्हें उसका , और
उसे तुम्हारा है दरकार ।।
सस्पेंड नहीं तुम्हें मिलेगा प्रमोशन ,
तब न पांव दबाओगे नेता का
और करोगे आम जनता का शोषण ।।

पर जब जब ब्राह्मण और
आम आदमी अपमानित होकर रोता है ,
तब तब नव युग का निर्माण होता है ।।
खुश हूँ हम रोशन देखकर हालात
मेरी कलम न सोता है ,
लिखा हूँ , लिखूँगा
क्योंकि मैं भी एक ब्राह्मण
का बेटा तो एक ब्राह्मण का पोता है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता

02/04/2021 , रविवार , कविता :- 19(84)


____________________________________
Dm video

https://youtu.be/NjY8wRxAtCY
____________________________________

सूचना:-
03/05/2021 स 05/05/2021 तक कियो गोटे भूलो स ग्रुप पर अभ्यास नै भेजब, दु दिन ग्रुप के एक्टिविटी बन्द रहतै।
आहाँ सब  गोटे के दु दिन के समय देल गेल आहाँ सब के अपन उत्तर पुस्तिका श्री कमल किशोर सिंह जी के पर्सनल नम्बर +91 9006dc467e  पर शाम 5 बजे तक भेजै के अईछ🌷🌷

[ मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान ।।
उपक्रम :"मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश  ( रजि.)"
**************************
त्रैमासिक पाठ्यक्रम  
प्रथम वर्ग -प्रश्न पत्र
पूर्णांक - 100
निर्देश-प्रत्येक प्रश्नक उत्तर देनाई अनिवार्य अछि।
**************************
1)(अ) पूरा स्वर वर्ण ,मिथिलाक्षर में लिखू।(अ सँ अ:तक)           (10अंक)

1)(ब)पूरा व्यंजन वर्ण,मिथिलाक्षर में लिखू। (क सँ ज्ञ तक)          (20अंक)

2)निम्नलिखित शब्द के मिथिलाक्षर में लिखू:-
(20अंक)

( नयन    कबकब    षटरस  कखन
ससरल  क्षत्रप    खग   एक ऋषभ  चरण  मखमल  सड़सठ  शहद  अंचल   परवल  चतरब  डरकश  यम  फसल  बलगर)

3) निम्नलिखित वाक्य के मिथिलाक्षर में लिखू:-
          (10अंक)

क)हम ओमहर जाऊ?
ख)औषध बनलह?
ग)सड़क पर टहलह।
घ)बड़हर आनह।
ङ)गमगम कय रहल छह ।  
   
4) निम्नलिखित शब्द के देवनागरी में लिखू:-👇       (20अंक)

5) निम्नलिखित वाक्य के देवनागरी  में लिखू:-👇                (20अंक)

: सभ अभ्यार्थीगन अपन उत्तर पुस्तिका
श्री कमल किशोर सिंह  जी के 9006dc467e   एहि नम्बर पर 05/05/2021 के शाम 05 बजे तक भेजब , समूह पर क्यो भूल सँ नहि भेजब।

[03/05, 11:09 PM] +91 90064A830A: सब गोटे केर परीक्षा के अग्रीम शुभकामना सब गोटे प्रश्न के ठीक स पढव और सुन्दर अक्षर में उत्तर लिख क एक वेर स्वयं जांचि लेब खास वात डांइर के विशेष ध्यान राखव व में बिन्दु ब में अर्धचांद बिन्दु य में बिन्दु  ई सब वात के ध्यान राखव धन्यवाद💐💐💐

मिथिलाक्षर भाग -1

http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1985.html

Dm. Video
https://youtu.be/6lJItkF2DFU

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/03052021.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

मिथिलाक्षर भाग - 2
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/2.html

दैनिक लेखन
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_16.html

https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1908752439301651/?sfnsn=wiwspmo

दैनिक लेखन - 03/05/2021 से 05/05/2021
_______________________
Roshan Kumar Jha जी आदरणीय आभार💐🙏
कृपया PDF इस नंबर पर भेजें सादर-8 bc38a5077

_______________

editor@indianvoice24.com or mobile: +91-9473579400, 9936943257, 9559700200
77/R Mirpara Road Liluah Howrah
रात में सपना देखें तनु बहन नाना और नानी की , एक बार गांव में , चौकन बाबा बबली घर नाना नानी आएं रहें , नाना भोला बाबा मंदिर जाता रहा , न ही मेरा घर आएं और न ही मिली घर , फिर कोलकाता में झील रोड़ शूभांगी घर नेहा दोस्त घर में , देखें नाना बूढ़ा  दुकान पास ।
______________________________


कविता :- 19(85)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 03/05/2021
दिवस :- सोमवार

कुछ भी हो
राह से नहीं भटकना चाहिए ,
सामना कर
फांसी पर नहीं लटकना चाहिए ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(85)
03/05/2021 , सोमवार ,
आज kona High road के तरफ गये रहें सिक्यूरिटी गार्ड वाला काम देखने दीप बनर्जी से बात हुआ रहा। Dankuni के तरफ रहा पेपर मिल रहा , पापा से सुबह में झगड़ा हुआ रहा , चाय फेंक दिए रहें ।माँ को जो पैसा दिए बोल दिए ।
काम पर नहीं गये S/B का रहा इसलिए , जहां एक बार छोड़ देते वहां जाते नहीं ।
77/R Mirpara Road Liluah Howrah

____________________________________
कोलफील्ड मिरल आसनसोल
04/05/2021, मंगलवार

राम प्रकाश अवस्थी रूह जी , बनें राजस्थान इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष ।

साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी को को उनकी साहित्यिक सेवाओं के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आ . राजवीर सिंह मंत्र जी सोमवार , 3 , मई , 2021, को मनोनीत किए । कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों रूह जी को हार्दिक शुभकामनाएं दिए ।।

____________________________
कोलफील्ड मिरल आसनसोल

04/05/2021


नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर लिखी हुई आलेख का परिणाम रखा साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई ।

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई रविवार , 2 मई 2021 को नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर लिखी हुई आलेख का परिणाम रखा गया , ये दैनिक लेखन 8 से 10 मार्च 2021 को हुआ रहा , आ. मनोज कुमार पुरोहित जी विषय प्रवर्तन किए रहें , और आ. कलावती कर्वा जी विषय प्रदाता रहीं ,  नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर एक से बढ़कर एक आलेख आया रहा , पर कुछ ही श्रेष्ठ रचना को चुनकर उस रचनाकार को सम्मानित किया जाता है , इसी के अनुसार रोशन कुमार झा व आ. रजनी हरीश जी को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया और आ. सुनीता मुखर्जी नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं विषय पर आई रचनाओं पर सटीक टिप्पणी करके रचनाकारों को प्रोत्साहित किये इनके इस सहयोग के लिए इन्हें श्रेष्ठ टिप्पणीकार सम्मान से सम्मानित किया गया । इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी शुभकामनाएं प्रदान किए ।।


____________________________

प्रकाशित , सोमवार , 03/05/2021
______________________________________

कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
02/05/2021

"महाराष्ट्र अभिमान" सम्मान से सम्मानित किए साहित्यकारों को साहित्य संगम संस्थान , महाराष्ट्र इकाई ।

महाराष्ट्र दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर आयोजित 29 अप्रैल से 1 मई 2021 तक का त्रिदिवसीय काव्य प्रतियोगिता कार्यक्रम पर अपनी मधुर स्वरचित काव्य सुरों से पटल को सुरमयी और गौरवान्वित  करने वाले सभी कुशल रचनाकारों को साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र, मुंबई के आ. नंदिता माजी शर्मा जी के करकमलों से आ. दामोदर मिश्रा जी , आ. कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार जी, नवीन जोशी नवल जी,  आ. स्वर्णलता जी एवं आ. रोशन कुमार झा जी को "महाराष्ट्र अभिमान" सम्मान से शनिवार , 1 मई , 2021 , मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

______________________________________

कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
02/05/2021

महाराष्ट्र मल्हार मासिक ई - पत्रिका का प्रवेशांक का विमोचन किए आ. संगीता मिश्रा जी ।

महाराष्ट्र मल्हार मासिक ई - पत्रिका का प्रवेशांक का विमोचन एवं प्रसारण मुख्य मंच के संचालिका आ. संगीता मिश्रा जी के करकमलों से शनिवार , 1 मई , 2021 , मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर भक्ति काल में संपन्न हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , प्रदेश सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी व समस्त सम्मानित साहित्यकारों विमोचन के समय उपस्थित होकर पत्रिका पढ़कर
कार्यक्रम को सफल बनायें ।।

_______________________


नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, मध्य प्रदेश इकाई
दिनांक :- 30/04/2021
दिवस :- शुक्रवार
विधा :- कविता
विषय :- मजदूरों का सम्मान करें ।।

मजदूर का ऐसा दिन हो ,
सुखमय , उसका न कोई ऋण हो ।
खुश रहकर काम करें ,
विश्व स्तर पर देश का नाम करें ।।

तो सुनो
मजदूर का सम्मान करें ,
क्या विश्वास विज्ञान का
थोड़ी सोच समझकर
काम विज्ञान करें ,
जो काम मजदूर करें
वह काम न विद्वान करें ,
मजदूर का ख़्याल हर एक इंसान करें ।।

मजदूर दिन - रात काम करें ,
ऊपर से मालिक का बात सुनकर
वह किस तरह आराम करें ।।
मजदूर मालिकों का
मजदूरों का काम प्रभु श्रीराम करें ,
आज मजदूर दिवस
समस्त मजदूरों भाईयों को
हम रोशन प्रणाम करें ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता
30/04/2021 , शुक्रवार

30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में 02/05/2021 को प्रकाशित नहीं हुई ।
03/05/2021 , सोमवार , कविता :- 19 (85)

मध्य प्रदेश इकाई लिंक :-
https://www.facebook.com/groups/2511593195820656/permalink/2781301148849858/?sfnsn=wiwspmo

_________________________

____________________________

____________________________









03/05/2021, सोमवार
http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/03052021.html

नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं आलेख
सम्मान पत्र :- http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

https://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_30.html?m=1

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1985.html
____________________________
कोलफील्ड मिरल
https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1613311662188122/?sfnsn=wiwspmo

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/03-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

कविता
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhoujFpEb58nDNx4G8oxJOjVyHWTmdKOVdtzhSl8cUE46TQBobeaafCFPVHU9dFDZREgcuef8YusmwO2Np9GpXtongFihQVtePpC2V3o8Aq7hBsMl2gccujSuZJ4hv7DNfVxtTZgo3mvRw/s2048/CFM+HINDI+03.01.2021+2.jpg

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQ_U0HokJVeooDW3Q0O951q_6zd8KvYmjgL6ApkrXlJkNfE_FLbBWSBqEyjq94Ms4DKJrn2Pl8pxan7NHXaZYr_yLjkzLfbHzbvQ3mlc0PR6fd3H0rm8PxmE1opci1La5u0CeBkvzDgqg/s2048/CFM+HINDI+03.01.2021+7+.jpg
____________________________
पश्चिम बंगाल
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1908752945968267/?sfnsn=wiwspmo

____________________________
फेसबुक - 1
कविता एक साथ
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769025780653498&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

कविता

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769025843986825&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली एक साथ
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=768391100716966&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769026320653444&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769026020653474&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य सम्मान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=769026173986792&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo


फेसबुक - 2

कविता एक साथ
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=325570965661190&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

कविता
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=325571078994512&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली एक साथ

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324877609063859&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=325573598994260&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=325573145660972&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य सम्मान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=325573352327618&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo






रोशन कुमार झा

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)