कविता :- 19(83), मिंटू यादव जी , समाचार , कोलफील्ड मिरल

कविता :- 19(83)

शीर्षक :-  महाराष्ट्र भूमि की गौरवगाथा
( महाराष्ट्र दिवस )

महाराष्ट्र भारत का हिस्सा है ,
इसकी कुछ अपनी ही क़िस्सा है ।

यहाँ कपास,  संतरा ,
गन्ना और प्याज की खेत है ।
भारत की फ़िल्म जगत की
यहीं तो क्षेत्र है ।।

भारत में पहली रेल यहीं से तो चली थी ,
स्वतंत्रता संग्राम में तो आशाताई पाथेर
जी यहीं से तो लड़ी थी ।।

एक मई 1960 को एक राज्य महाराष्ट्र हुआ ,
आज 2021 , इसकी इकसठ  (61)
वीं वर्षगांठ हुआ ।।

यहाँ की तो प्रमुख भाषा मराठी है ,
राजधानी बम्बई अब मुंबई कहलाती है ।।

     ✍️ रोशन कुमार झा
              कोलकाता
वृहस्पतिवार , 29/04/2021

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(83)
01/05/2021 , शनिवार ,

__________________
साहित्य संगम संस्थान , समीक्षा , शनिवार
01/05/2021, पुण्य श्लोक अहिल्याबाई
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1372712423099823/?sfnsn=wiwspmo
-----------------------------------------

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 01/05/2021
दिवस :- शनिवार
विषय :- पुण्य श्लोक अहिल्याबाई धारावाहिक
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- आ. साहित्य संगम संस्थान जी
विषय प्रवर्तक :- आ. घनश्याम सहाय जी

साहित्य संगम संस्थान का सादर आभार जिन्होंने आज मजदूर दिवस व महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र की इतिहास जानने के लिए हम समस्त रचनाकारों को प्रेरित किया । तो आइए हम जाने अहिल्याबाई कौन थे । अहिल्याबाई होल्कर का जन्म सन् 31 मई 1725  ई० में अहमदनगर जिले के जामखेड क्षेत्र के चौंडी गांव ,महाराष्ट्र के में हुआ था
अहिल्याबाई होलकर सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव की पत्नी थीं। उन्होनें माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया। अहिल्याबाई होलकर जी जीवन के हर पल संघर्ष करते हुए जनता की सेवा करती रही ।

एक बार देख लों इतिहास खोलकर ,
तब जान पाओगे कौन थी , अहिल्याबाई होल्कर

✍️ रोशन कुमार झा
              कोलकाता

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)

________________

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान, मध्य प्रदेश इकाई
दिनांक :- 30/04/2021
दिवस :- शुक्रवार
विधा :- कविता
विषय :- मजदूरों का सम्मान करें ।।
( मजदूर दिवस )

मजदूर का ऐसा दिन हो ,
सुखमय , उसका न कोई ऋण हो ।
खुश रहकर काम करें ,
विश्व स्तर पर देश का नाम करें ।।

तो सुनो
मजदूर का सम्मान करें ,
क्या विश्वास विज्ञान का
थोड़ी सोच समझकर
काम विज्ञान करें ,
जो काम मजदूर करें
वह काम न विद्वान करें ,
मजदूर का ख़्याल हर एक इंसान करें ।।

मजदूर दिन - रात काम करें ,
ऊपर से मालिक का बात सुनकर
वह किस तरह आराम करें ।।
मजदूर मालिकों का
मजदूरों का काम प्रभु श्रीराम करें ,
आज मजदूर दिवस
समस्त मजदूरों भाईयों को
हम रोशन प्रणाम करें ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता
30/04/2021 , शुक्रवार

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(83)
01/05/2021 , शनिवार ,

30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
मध्य प्रदेश इकाई लिंक :-
https://www.facebook.com/groups/2511593195820656/permalink/2781301148849858/?sfnsn=wiwspmo
_________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल में प्रकाशित समाचार
01/05/2021 , शनिवार, 19(83)

1. साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में किया काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

2. हनुमान जयंती पर इतिहास रचा साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ।

3. श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन और कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाया साहित्य संगम संस्थान ।।

4. कवियत्री दिवस पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।

✍️ रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
    (सचिव)

कोलफील्ड मिरल आसनसोल के लिए
01/05/2021, शनिवार
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में किया काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई 1 मई महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में 29 अप्रैल 2021, वृहस्पतिवार से 1 मई , 2021 तक का त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम में देशभर के साहित्यकार तीन से पाँच मिनट तक का  महाराष्ट्र भूमि की गौरवगाथा पर काव्य पाठ करते हुए का वीडियो महाराष्ट्र इकाई मंच पर प्रेषित करेंगे , उन समस्त सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, प्रदेश अध्यक्ष आ. वंदना नामदेव जी , प्रदेश सचिव आ. मंजूषा किंजवडेकर जी , दैनिक कार्यक्रम पदाधिकारी आ. नंदिता माजी शर्मा जी , पंचपरमेश्वर आ. मनोज दुबे जी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में
बंगाल इकाई से पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , प्रदेश सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी व समस्त सम्मानित साहित्यकारों काव्य पाठ करेंगे ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
_____________________________
-----------------------

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज से सम्मानित हुए आर. के कॉलेज मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक व पूर्व छात्र संघ नेता मिंटू यादव.

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज 22 मार्च से 24 मार्च , 2021 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा, आदरणीया डॉ रंजू कुमारी कार्यक्रम संयोजिका रहीं ।
जिस कार्यक्रम में देश के हर एक क्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने भाग लिए रहें , इस वेबीनार में सामाजिक जागरूकता में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंयसेवकों का क्या भूमिका होती है , और किस  ज़िम्मेदारियों के साथ कोविड - 19 को रोका जा सकता है बताया गया , इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया , ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंयसेवक व पूर्व छात्र संघ नेता मिंटू यादव को मंगलवार  27 अप्रैल 2021 को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । रोशन कुमार झा , उत्कर्ष  , शिवशंकर, हसन, पूजा और भी स्वंयसेवकों ने भाग लिया रहा , उन सभी को भी सम्मानित किया गया । इस राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिए सभी स्वंयसेवकों को आर.के  कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार मंडल जी,  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय ए.एन.ओ , एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ राहुल मनहर व  प्रोफेसर अशोक कुमार जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
-------------------------

विश्व न्यूज़ :-

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल :-

रोशन कुमार झा

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/04/01-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

फेसबुक :-
https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1611751265677495/?sfnsn=wiwspmo

पृष्ठ :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgh8PmOnMGRwTU9_WNRnBwQykPs9tOKGTat4yjUwLYHieaNSvs9bwbA99qhpal-Y_tDfvJwxb33j0tlMMGmEiXnrZE5XzPz-A0jqF1LYSVbKDQMJF8z3OxKsjlGzuECfuy9v95X2FZdfLc/s2048/CFM+HINDI+01.01.2021+7.jpg

कविता :-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjTSECo7q5LrRM_CQUqP86WlOHGgmJKSw0Uk2qFltXSxJrjwKUpoNZ1Z0sWd8ukXDe_56htMkZ5DnU7EmdFDuNT0QztFGTdVkno92Rli6QgCzJBazA8K4VUGzIMSZjFwLrrnW9xOH842HE/s2048/CFM+HINDI+01.01.2021+2.jpg

कोलफील्ड मिरल पश्चिम बंगाल इकाई
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1906995672810661/?sfnsn=wiwspmo
कोलफील्ड मिरल, महाराष्ट्र इकाई
https://m.facebook.com/groups/319856025911121/permalink/457763012120421/?sfnsn=wiwspmo

कोलफील्ड मिरल, तमिलनाडु इकाई
https://m.facebook.com/groups/3538796993012375/permalink/3686237208268352/?sfnsn=wiwspmo
कोलफील्ड मिरल, मुख्य मंच
https://m.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1372843499753382/?sfnsn=wiwspmo
कोलफील्ड मिरल, काव्य मंच
https://m.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/563463587955231/?sfnsn=wiwspmo

______________________________________
फोटो सब सलकिया विक्रम विद्यालय , एनसीसी ,
फेसबुक -1

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767662997456443&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक - 2
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324158722469081&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मिथिलाक्षर
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html

______________________________________

हनुमान जयंती पर इतिहास रचा साहित्य संगम संस्थान । तमिलनाडु इकाई
लिंक :- तमिलनाडु इकाई
https://www.facebook.com/groups/3538796993012375/permalink/3683143155244424/
YouTube
https://youtu.be/B-DlBvyV1LA

-----------------------------------------
साहित्य संगम संस्थान महाराष्ट्र इकाई
महाराष्ट्र दिवस वीडियो :-
https://m.facebook.com/groups/319856025911121/permalink/456865388876850/?sfnsn=wiwspmo

महाराष्ट्र उद्धाटन सम्मारोह वीडियो
https://www.facebook.com/groups/319856025911121/permalink/363478611548862/?sfnsn=wiwspmo
फेसबुक -2 वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=323091669242453&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

फेसबुक -1 वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=766736910882385&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo
YouTube
https://youtu.be/MZDRzw57dSk
______________________
साहित्य संगम संस्थान , 01/05/2021
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_29.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1983.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_29.html
विश्व न्यूज़ , 01/05/2021 , शनिवार
_______________________
02/05/2021 , प्रकाशित, रविवार
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/02052020.html
विश्व न्यूज़
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_29.html
साहित्य संगम संस्थान
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1984.html
______________
विश्व न्यूज़
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1980.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1982.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_25.html
_______________________________

फेसबुक -1
कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767667447455998&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

मैथिली  :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767711170784959&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767667067456036&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

साहित्य सम्मान :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767666700789406&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

एनएसएस :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767666264122783&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

एनसीसी :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=767763510779725&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

कलम बोलती है साहित्य समूह
https://www.facebook.com/groups/1340182259483836/permalink/1815087308659993/

फेसबुक - 2
कविता :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324195329132087&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

मैथिली :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324211002463853&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324194799132140&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

साहित्य सम्मान :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324194405798846&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

एनएसएस :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324193942465559&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

एनसीसी :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=324272082457745&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo
____________________________

साहित्य संगम संस्थान , समीक्षा , शनिवार
01/05/2021, पुण्य श्लोक अहिल्याबाई
https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1372712423099823/?sfnsn=wiwspmo
-----------------------------------------

आहुति

_______________________

30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
आ. कलावती कर्वा दीदी जी , अध्यक्षा साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई

आहुति पुस्तक :-


आहुति पुस्तक

https://youtu.be/-h8wsPMNIr4

पुराने विश्व
https://vishnews20.blogspot.com/2021/04/blog-post.html?m=1

आहुति
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1953-1955.html
30/04/2021 , शुक्रवार , कविता :- 19(82)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/blog-post_30.html
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
अनुज रोशन कुमार झा
जय हिंद , जय हिंदी  ,
आहुति पुस्तक :- परिचय ,
साहित्य संगम संस्थान , नई दिल्ली 
पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय
एफ-५, विनायक , अपार्टमेंट , संत नगर मेन रोड बुराड़ी , दिल्ली - 110084
पंजीयन संख्या : एस -1801- 2017, नई दिल्ली , आहुति पुस्तक माला आ रोशन कुमार झा जी की आहुति
आहुति क्रमांक :- 76/04-2021
विमोचन दिनांक
कुल पृष्ठ मुख पृष्ठ सहित : 48 ,
पृष्ठ अभिकल्प :- आ. जयश्रीकांत जी
संपादन जयश्रीकांत
संपादक मंडल :- आ. जयश्रीकांत जी , संपादक ,
आ. भारती यादव जी सह संपादक
राष्ट्रीय अध्यक्ष :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
कार्यकारी अध्यक्ष :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
सह अध्यक्ष :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
पृष्ठांकन :- आ. चंद्रमुखी मेहता जी
संपर्क सूत्र : साहित्य संगम प्रकाशन
आर्य समाज मंदिर 219,
संचार नगर एक्स , इंदौर , म.प्र. 452016
दूरभाष 9977987777
शुभम् भवतु

शुक्रवार , 30/04/2021, कविता :- 19(82)
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/2021.html
आहुति , कैलेंडर
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/2021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1982.html
________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

साहित्य समाचार

कवियत्री दिवस पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।

शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को कवियत्री दिवस (दिवस )  पर आ. मीना भट्ट जी की जन्मदिन मनाया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सदस्यों काव्य मंच, नारी मंच  पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं लिखित , ऑडियो , वीडियो व अलंकरण करके प्रस्तुत किए ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)

___________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
01/05/2021

साहित्य समाचार

श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन और कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाया साहित्य संगम संस्थान ।।

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी के शादी की सालगिरह व साहित्य संगम संस्थान के सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार आ. श्री घनश्याम सहाय जी के 55वें जन्मदिन  बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।  घनश्याम सहाय जी को जन्मदिन पर साहित्य संगम संस्थान द्वारा ' इदन्नमम ' पुस्तक का अनमोल उपहार दिया गया जिसका विमोचन साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी के करकमलों से किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी ,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सदस्यों काव्य मंच पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं लिखित , ऑडियो , वीडियो के माध्यम से प्रदान किए ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)

____________________


कोलफील्ड मिरल
01/05/2021, शनिवार

हनुमान जयंती पर इतिहास रचा साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तीहुं लोक उजागर...,  मंगलवार , 27 अप्रैल 2021 को श्री  रामभक्त हनुमान जी का अवतरण दिवस पूरे विश्व में श्रद्धा एवम् विश्वास के साथ मनाया जा रहा है उसी कड़ी में संयोजिका आदरणीया संगीता मिश्रा जी की सहयोग से साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ने दो घण्टे शाम 5 बजे से 7 बजे तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया रहा , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी,  पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा,  आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी , आ. रंजना बिनानी जी, आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी , आ. रीतु गुलाटी जी ,आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा एवं समस्त सदस्यों उपस्थित होकर प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों मे अपनी भाव अभिव्यक्ति रचनाओं के माध्यम से समर्पित किए ।  सिर्फ दो घंटे में ही हनुमान भक्त साहित्य प्रेमियों ने रचनाओं से लगभग साढ़े तीन सौ (350) कॉमेंट्स आएं , जो कि एक बड़ी उपलब्धि रहा , प्रभु हनुमान जी पर रचना भेजें समस्त रचनाकारों को  "आंजनेय स्नेही " सम्मान से सम्मानित किया गया ।।

01/05/2021 , शनिवार , कविता :- 19(83)
______________________________


जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तीहुं लोक उजागर...
आज श्री  रामभक्त हनुमाजी का अवतरण दिवस पूरे विश्व में श्रद्धा एवम विश्वास के साथ मनाया जा रहा है उसी कड़ी में साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई ने दो घण्टे का कार्यक्रम आयोजित किया है |जिसमे आप सब शामिल हो प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों मे अपनी भाव अभिव्यक्ति समर्पित करें | किसी भी विधा में जितने भी भाव आएं प्रकट कर दीजिए आज हम सब अपने प्रभु को भावों की माला बना पहनाते हैं और उनका जन्मदिन को यादगार बना जीवन सफल करते हैं |
आप सबका हार्दिक स्वागत है समय सिर्फ दो घंटे विधा स्वतंत्र रचनाएं जितनी आपकी इच्छा🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹







_______________________________
कविता :- 19(84)

______________________

_______________________________


_______________________________________
आज शनिवार , 01/05/2021 , कविता :- 19(83)
कल नेहा भगत फोन की रहीं ।
+916b02b73435
आज से lockdown
7-10 सुबह , 3-5 शाम खुलने का समय
पूजा एक बंग्लादेशी से WhatsApp पर बात करने लगी ।

_______________________________________

हिन्दी कविता:-12(01)
01-05-2019 बुधवार 14:05
*®• रोशन कुमार झा
बारहवीं डायरी की पहली कविता!

-:मनायेंगे मजदूर दिवस !:-

अंधकार की रोशन हूँ यही पहचान है
मेरी बस,
हम मजदूर के पसीना पर तुम पूंजीपति
देते हो अक्सर हँस!
क्या,बात है ना सच,
तो चलो मजदूर भाईयों आज मनाते है
मजदूर दिवस!

हम मजदूर भाईयों कर सकता हूँ
अर्थव्यवस्था को तहस-नहस,
पर करता हूँ ना बहस,
प्रेम दयालुता है हमारी रहस्य,
चलो मजदूर भाईयों आज मनाते है
मजदूर दिवस!

काँटा नहीं हूँ रस,
मेरी ही वज़ह से उठते हो मेरी नाकामी
पर जाते हो धँस!
शोषण करते हो तुम पूंजीपति यही कर्म
है तेरा बस
फिर भी तेरा काम आता हूँ पर आज नहीं
काम करूँगा आज मनाऊँगा मजदूर दिवस!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-12(01)
01-05-2019 बुधवार 14:05
इस बार की डायरी से एक तो 0 हटाये हैं,
क्योंकि 1डायरी 2 महीना यानि 69-70
कविता होता है!जैसे-11(069)और व्यंग्य
391(Bमे मेरा)Cमें SUO:-सम्राट-391
384(76.8)17 no-83,(37)
ABS-13,F-2,C-6,B-39,A-23
75%60%55%ABC
Ncc result night Hightension
मोदी-हावड़ा,Lnmu from



रोशन कुमार झा


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)