कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)




कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

माँ सरस्वती साहित्य संगम संस्थान पंजाब इकाई को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम , मैं रोशन कुमार झा कोलकाता से

नमन :- 🙏 साहित्य संगम संस्थान पंजाब इकाई
दिनांक :- 27/12/2020
दिवस :- रविवार

हर पल , हर कल बीत रही है ,
चल कर लोग जीत रही है ।।
बैठे लोग वक्त के साथ मिट रही है ,
आगे बढ़ना ही तो अपना रीत रही है ।।

आगे बढ़ो , मत झुको  ,
अभी और चलना है मत रुको ।।

चलते रहो ,
सूर्य की तरह जलते रहो ।
संघर्ष से लड़ते रहो ,
कुछ न कुछ करते रहो ,

क्योंकि समय बीत रही है ,
आगे वाला जीत रही है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(57)

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/12/1852.html
https://youtu.be/ZNJ9IwRJkOE
https://youtu.be/JAUYNIGcaO8

PNR-6145206076
Trn:03185
Dt:27-12-20
Frm BDC to MBI
Cls:2S
P1-D6,45
Chart Prepared
Help/Enquiry/ComplaintNo.-139,Security-182

बाक्स ले गये बिस्तर रहा , टीना वाला

प्रमाण पत्र संख्या :- 24727   दिनांक :- 27/12/2020

आदरणीया सुनीता मुखर्जी , उपसचिव , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई

मनोनयन प्रमाण पत्र

कविता :- 3(15) हिन्दी
-: भारतीय सैनिक कोबरा वाहिनी 207 दो सौ सात । :-

भारतीय सैनिक फौज मुख्यालय बंगाल की कोबरा दो सौ सात , 207
समझ में कुछ नहीं आता , किससे करूं तुलना आपके साथ ।

कमल से करूं क्या ?
न ना वह तो सिर्फ सूर्य की रोशन किरण में ही खिली रहती है ।
आप तो सदैव नदी की तरह गतिमान है ,

क्या मैं आपकी तुलना धुप से कर सकता हूं ,
अगल कर सकता हूं तो आप धूप नहीं बल्कि एक पेड़ है ,

जहां समस्त जीव - जन्तु आपके पास रहते है ,
धूप- वारिश स्वंय सहकर आप उनकी निगरानी में रहते हैं ।

हे भारतीय सैनिक आपकी आत्मा नदी की तरह बड़ा है ,
और आप पर्वत हिमालय की तरह खड़ा है ।

ना आपकी तुलना किसी से नहीं हो सकते है ,
स्वंय को वीरगति पाकर आप भारत माता के संतान को सुरक्षित रखते हैं ।।

® *****   रोशन कुमार झा  🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
बी.ए प्रथम वर्ष हिन्दी आनर्स Sec:-H4 Roll no:-26
मो :- 6290640716
28-12-2017 गुरुवार , यह मेरा पहला कविता है, जो मैक लेकर बोले Narasinha Dutt College St John Ambulance से सालबनी हाई स्कूल में कैम्प शिविर रहा
तीसरा डायरी ममता दीदी वाला ।
27-12-2018  है :-9(056) Intex से
3(015) है :-9(056) (Ncc 19 Bn :-9(19)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 26/12/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- इदन्नमम ( आ. चंद्रपाल सिंह चंद्र जी )
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- आ. साहित्य संगम संस्थान जी
विषय प्रवर्तन :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तिका इदन्नमम है , इसमें आ. चंद्रपाल सिंह चंद्र जी की रचनाएं हैं जो नवरात्रि से संबंधित है , यह 13 पृष्ठ वाली पुस्तिका है, इस पुस्तिका का संपादकीय कार्य साहित्य संगम संस्थान के सह सचिव आ. डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी जी के द्वारा की गई है, पहले चलते हैं हम आ. चंद्रपाल सिंह चंद्र जी के बारे में तो इनके बारे में अध्यक्ष महोदय आ . राजवीर सिंह मंत्र जी कुछ ही शब्दों में बता दिए हैं ,आ. चंद्रपाल सिंह चंद्र दादाश्री जी अपने मूल्यवान समय की आहुति साहित्येष्टि में दे रहे हैं , आ. चंद्रपाल सिंह चंद्र जी विज्ञान के विद्यार्थी रहने के बाद भी साहित्य कला में भरपूर सेवा कर रहे हैं ,इसमें माँ दुर्गा की नौ रूपों का वर्णन बड़े ही सुशोभित ढंग से किया गया है , शैल पुत्री के बारे में बहुत ही सुन्दर ढंग से बताएं है :-

प्रथम दिवस सब करते पूजा ,
शैल सुता की अन्य न दूजा ।।

माँ ब्रह्राचारिणी , माँ चन्द्रघंटा , माँ कूष्माण्डा , स्कन्द माता , माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि , माँ महागौरी और  माँ सिद्धिदात्री पर सुंदर सी रचनाएं इदन्नमम पुस्तिका में , अतः आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों से अनुरोध है कि आप एक बार इदन्नमम पुस्तिका जरूर पढ़ें ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(56)

आज LNMU part - 1 Admit card निकालें , संजय अंक्ल घर जाते वक़्त , आज का टिकट कोलकाता जयनगर का रहा , PNR 6344972215 ticket cancelled, Amt 130 will be refunded in your a/c with in 3-4 days. Please check your account/instrument from which this tkt was booked.।
कल गंगासागर से जाएंगे

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों
अध्यक्षा :-  आ. कलावती कर्वा जी
सचिव :- आ. रोशन कुमार झा जी
उप सचिव :- आ. सुनीता मुखर्जी जी
पंचपरमेश्वरी :-  आ. स्वाति पाण्डेय जी
अलंकरण प्रमुख आ .स्वाति जैसलमेरिया जी

दिनांक  :- 25/12/2020
दिवस :- शुक्रवार

आज क्रिसमस बड़ा दिन है ,
मेरी सोच ही भिन्न है ।।

माँ मधुबनी मिथिला से कोलकाता
आज गयी लिलुआ हावड़ा से मुंबई ,
थोड़ा सा भी है न भय ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(55)
18:11 Local p.f no :- 1 Liluah 1 st bogi माँ मुंबई गयी पहली बार हावड़ा से खड़गपुर होते हुए
Scouts आएं कल गोरा काकू फोन किए रहें , केक काटा

https://drive.google.com/file/d/1kHr6IMbTWT_buedco2Y3QrhFf2EGhRM0/view?usp=drivesdk
कैलेंडर का वीडियो बनायी पूजा चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना पर 47 सेकेंड का
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों
अध्यक्षा :-  आ. कलावती कर्वा जी
सचिव :- आ. रोशन कुमार झा जी
उप सचिव :- आ. सुनीता मुखर्जी जी
पंचपरमेश्वरी :-  आ. स्वाति पाण्डेय जी
अलंकरण प्रमुख आ .स्वाति जैसलमेरिया जी

The Bharat scouts Guides
Eastern Railway Howrah Bamangachi Group

######  रोशन कुमार झा 🇮🇳  #########

प्रदुषण मुक्त : करता साईकिल

चलती है गाड़ी तो होती
     पर्यावरण प्रदुषित,
चलती है साईकिल तो
होती पर्यावरण स्वच्छ .
दो चक्के से बनी , बिना
इंजन के , कितनी तेजी से
          भागती है .
गली हो या सड़क पर वह             रोशन कुमार झा
       नहीं शर्माती                             कक्षा : 12
सड़क के किनारों से निडर         विद्यालय: सलकिया
    होकर चली जाती .                 विक्रम विद्यालय
मार्ग लम्बा हो या चौड़ा ,
                         भीड़ हो या जाम ,
            वह रुकती नहीं किनारों से मुस्कुरा जाती.
       नहीं डीजल, नहीं पेट्रोल, नहीं इंजन, नहीं हार्न
   बस पैदल मारने से वह झूमती हुई आगे बढ़ते जाती.
पैदल मारने से खुद थक जाते, रुक जाते पर वह नहीं
                     थकती, न ही रुकती.
    नहीं धुंआ न ही जहरिली गैस उत्पन्न करती,
      नहीं प्रदूषित बिमारियों को उत्पन्न करती .
            प्रदूषण युक्त बिमारियों को ,
           हमारे अन्दर नहीं आने देती ..
   अधिक मात्रा में साईकिल का उपभोग करेंगे ,
      डीजल, पेट्रोल, इंजन का बहिष्कार करेंगे ,
              इसकी कीमत हो जाएगी कम ,
  बीमारी होगी कम , बचेगी पर्यावरण बचेंगे हम ..

रोशन कुमार झा
कक्षा :-12  (क्रमांक :-11)
सलकिया विक्रम विद्यालय
भारत एक नज़र कोलकाता समाचार पत्र में
प्रकाशित दुसरी कविता :- रविवार
25 सितम्बर 2016 (मो :- 6290640716 )
10-05-2020 रविवार कविता:-16(27)

#####################
कविता

हम चाह रहे थे जिसे
वह किसी और से वफा निभा रहे थें .

हम उनके साथ का सपना सजा रहे थे ,
वह किसी के साथ सपनो को हकीकत बना रहे थे .

हम अभी प्यार की धुन (छुन ) ही बना रहे थे ,
वह किसी के साथ प्यार का गीत गा रहे थे .

हम इजहार -ए- ईश्क चाह रहे थे ,
वह किसी के साथ बहारे - ए - ईश्क (इश्क ) लुटा रहे थे .

हुआ जो हकीकत से सामना ,
दिल मुझे अपना पड़ा धामना .

उनके बागों में फुल (फूल ) खिले ,
हमारी बागियों में कॉटो के सिल सिले .

अंधेरे रातो में भी उनके चेहरों पर उज्जवलता ,
कड़ी धूपो में भी हमारी चेहरों अंधकारो से भरी हुई .

पतझड़ में भी उनके होंठों पर मुस्कुराहट आयी ,
भरी बंसत में हमारी आंखें डब - डबाई  .

क्यो उम्मीद टुटती नहीं प्यार पाने की ,
दर्द सहनी पड़ती है, दूर जाने की  .

उसके आने से हर रोज एक आस जागती रही ,
उसके जाने से हर रोज़ एक-एक निराशा बढ़ती रही .

रोशन कुमार झा
कक्षा : 12 बी
विभाग : कला (आर्ट्रस )
विद्यालय : सलकिया विक्रम विद्यालय
कोलकाता, रविवार ,25 दिसंबर 2016
भारत एक नज़र में प्रकाशित कविता
आज 13-05-2020 बुधवार कविता :-16(30)

#######
-: नोटबंदी की प्रभाव ‌। :-

भारत के इतिहास में एक नया मोड़ आया है ,
नोटबंदी ने क्या भीषण तबाही मचाई है ‌।
बैचेन रहने वाले गरीब चैन से सो रहे है ,
चैन की बंसी बजाने वाले अमीर नोट ले के रो रहे हैं ।
ममता बनर्जी इस पर खूब कर रही शोर है ,
सारदा घोटाले की वो भी तो चोर है ।
मायावती की माया अब न चल पायेगी ,
अपने करोड़ों की माला अब कहाँ बच पायेगी ।
लोकतंत्र ने अपनी महिमा क्या खूब दिखायी है ,
प्रधानमंत्री की माँ भी अपने नोट बदलवाने आई है ।
वेशक जनता को थोड़ा कष्ट सहना पड़ा है ,
आज़ादी के लिए भी तो क्रांतिकारियों को जान देना पड़ा है ।
लगता है हिंदुस्तान से दु:ख भाग जाएगी ,
मोदी जी के नेतृत्व में सचमुच अच्छे दिन आएगी ‌।

- रोशन कुमार झा
कक्षा - 12
विद्यालय : सलकिया विक्रम विद्यालय
19 जनवरी 2017 News of Bengal में प्रकाशित

साहित्य संगम संस्थान बंगाल प्रदेश इकाई समुह का सचिव भाई रोशन कुमार झा जी ने बनाया नए साल का सुन्दर सुन्दर कैलेण्डर...
बहुत बहुत धन्यवाद भाई , आ. कलावती कर्वा दीदी जी

कविता         हिन्दी काव्य कोश      ✍️ रोशन कुमार झा

शीर्षक :- कोरोना मैं  मौन हूँ , अनभिज्ञ नहीं  !

मौन हूँ , तो मैं अनजान नहीं ,
चुप हूँ, तो क्या मेरा पहचान नहीं ।
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।

प्रेम है , अभिमान नहीं ,
व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
पीछे हटा मेरा कला और विज्ञान नहीं ,
तू जायेगा कोरोना
इसलिए मौन हूं , पर अज्ञान नहीं ।

हूँ हम रोशन बेरोज़गार पर चीन तुम्हारे जैसा
हम भारतीय बेईमान नहीं ,
मार - काट करने पर हमारा ध्यान नहीं ,
तू क्या समझा कोरोना ,
तुम्हारे भगाने के लिए कोई विद्वान नहीं ।।

बन रही है सुझाव चुपके से , अभी कहीं भान नहीं ,
इसलिए मौन हूँ , तो क्या मेरे होंठों पर मुस्कान नहीं ।
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के
लिए भगवान नहीं ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता, 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,

कविता :-16(29)
https://hindi.sahityapedia.com/?p=129026
https://www.facebook.com/groups/817056925439781/permalink/874045573074249/?flite=scwspnss&extid=MXANRPDggSqaOMZp
########### 3 #####
https://www.facebook.com/groups/2266476293450983/permalink/2801942446571029/?flite=scwspnss&extid=y8fWhJzmB8MqXX6I

कविता :-14(72) हिन्दी *® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
25-12-2019 बुधवार 20:40
-: 🙏  तुलसी पूजन दिवस क्रिसमस -!:-  🙏        
             आज है बड़ा दिन और तुलसी पूजन दिवस,
           है प्रभु की दया,    दिया हूं हम रोशन हंस !
          सब है ईश्वर खुदा मसीहा की रहस्य, :- 14(72)
          चलो मिलकर मनाते है विश्व के महापर्व क्रिसमस ! 1
हे यीशु आपके वर्षगांठ पर हंसी-खुशी पूजा पाठ हो बस,
जो कहूं कहूं सच,  :-14(72)
सब मस्ती से जीये, सबका चलते रहे नस !
मना रहे और वह मनाते रहे हमेशा हैप्पी क्रिसमस ! 2

आज है क्रिसमस इसलिए आज सबसे हैप्पी क्रिसमस बोला
हमेशा हंसते मुस्कुराते रहे सबके प्यारे दीदी धोला !:-3
तापस दा वहीं मंजिल तक गया जो रास्ते पर दौड़ा,14(72)
आगे बढ़ने के लिए मैं रोशन अपना मुंह खोला !               
                  🙏✍️धन्यवाद 🌻🌷 कविता:-14(72)
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग  कॉलेज कोलकाता भारत
कलकत्ता विश्वविद्यालय Reg no:-117-1111-1018-17
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(7980860387) कविता:-14(72)
25-12-2019 बुधवार 20:40 ( Roshan Kumar jha)
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी :-LNMU (NSS)
Ramakrishna college Madhubani (#PMKVY
गंगाराम कुमार झा झोंझी मधुबनी बिहार (31St Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata-B(Coy no:-5)
Reg no-WB17SDA112047
Narsinha Dutt college St John Ambulance
The Bharat scouts & Guides Eastern Railway Howrah Bamangachi (सलकिया विक्रम विद्यालय)
IGNOU:-BPP-(191081735) श्री जैन विद्यालय हावड़ा
बाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVF):-14(72)
77/R Mirpara Road Liluah Ashirbad bhawan
N.D.College st john Ambulance 2017 Camp
Salboni High School chandani Birthday केक कटा 2016 Amitabh sir हम रेणु मुन्ना केक 🍰 दिये
2018:-हम कोमल के घर बेबी मीना को 🍰 केक दिये
अगला साल मंगल रहा scouts में नहीं खाये आज चौबे
भईया फोन किये आने 2 बार गये यीशु गाना नीले आसमान
के पार उसके बाद मेरी चुनर उड़ जाये नेहा की छोटा चाचा
साईकिल से रहा हम बड़ा साईकिल से रहे नेहा अलमारी दुकान पास देखी हम सीधे तेजी से गये वे देखी:-14(72)
आये सुक्षमा दीदी अभिषेक भईया जा रहे थे हाथ मिलाये
खुशी भी,एश्वर्या फोन से फोटो खींचे पूजा वीडियो काल
शुभोंकर त्रिपुरा गार्ड Binayak मैंनेजर

-: 🙏 हमेशा मेरा काम हो  !:-  🙏
 
मेरा ऐसा सुबह-शाम हो,
कभी न आराम हो ! :-14(71)
सिर्फ काम ही काम हो,
मैं रोशन संघर्ष वादी कवि मेरा न नाम हो,
बस लिखते-लिखते ही मेरा जीवन तमाम हो ! 1

                         हर पल तूफान हो,
                         मैं जीऊं ऐसा मेरा शान हो !:-14(71)
                         डूबता हुआ मेरा मकान हो,
                         पर डूबू न काम ही पर मेरा ध्यान हो ! 2
                        
जरुरत ही नहीं कि मेरा नाम हो,
और नहीं मेरे लिए कोई इनाम हो ! :-14(71)
कुछ भी खा लूं चाहे अमरूद या आम हो,
और कुछ नहीं बस मेरे जीवन में काम ही काम हो ! 3

       हार के आऊं एक न अलग अलग काम हो,
       जहां-जहां जाऊं वहां का ज्यादा नहीं लगभग दाम हो !
       रास्ते पर चलूं पर रास्ता जाम हो ,:-14(71)
       जब तक है जिन्दगी तब तक मेरा काम ही काम हो ! 4
      
                  🙏✍️धन्यवाद 🌻🌷 कविता:-14(71)
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग  कॉलेज कोलकाता भारत
कलकत्ता विश्वविद्यालय Reg no:-117-1111-1018-17
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(7980860387) कविता:-14(71)
24-12-2019 मंगलवार 17:30
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी :-LNMU
Ramakrishna college Madhubani :-NSS
गंगाराम कुमार झा झोंझी मधुबनी बिहार
Roshan Kumar jha
31St Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata-B
(Reg no:-WB17SDA112047 ) Coy no:-5
Narsinha Dutt college St John Ambulance
The Bharat scouts & Guides
Eastern Railway Howrah Bamangachi
सलकिया विक्रम विद्यालय #PMKVY
IGNOU:-BPP-(191081735) श्री जैन विद्यालय हावड़ा
बाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVF):-14(71)
77/R Mirpara Road Liluah Ashirbad bhawan
काम के लिए शुभोंकर 100 दिये कल Night Day d binayak चावल लाया:-(100+50=150) एक लिट्टी दिये
(WB11 /0013073/2019 expiry date
23-01-2020 Driving आज SMS 06:20
24-07-2019 बुधवार कविता:-12(95) Exam दिये
गांव गये 26 चाची बरकी 18 Admission R.k.college
आज:-14(64) लिखे Microsoft Rahul type रहा
फिर राजन Realme C2 17 को) दूध पीये
6289750895 राजेश वाला Jio SMS किये :-14(71)
कल ही रिजल्ट हम आज 17:14 देखें City College
Roll no:-2117-24-0018(HiSG:-012,PLSG:-010)
अगला साल:-HiSG:-19,PLSG:-005)

दिनांक :- 24/12/2020
दिवस :- वृहस्पतिवार

चलो कुछ कर आते है ,
इधर से उधर चल जाते है ,
कमज़ोर से नहीं अपने से मजबूत
से लड़ जाते हैं ,
देर से ही सही
आज न कल जाते है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(54)

[24/12, 17:17] राजवीर सिंह गुरु जी: वआह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह अद्भुत प्रतिभा है इस बालक में। ऐसा कलेंडर पूरे साल का बनाया जा सकता है। जिसमें किसी पेज में किताबें तो किसी पेज में संपत्ति परिचय तो किसी पेज में पदाधिकारीगण तो किसी पेज में साहित्य संगम संस्थान के कार्य तो किसी पेज में संस्था का विस्तार आदि दर्शाया जा सकता है
[24/12, 17:28] +91 75680 76940: वाह
[24/12, 17:31] अर्चना जी साहित्य: बहुत बढ़िया
[24/12, 18:34] स्वाति पाण्डेय दीदी: बहुत बहुत सुन्दर 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
[24/12, 18:35] स्वाति पाण्डेय दीदी: मैं इसका प्रिं निकलवाँगी भाई।
[24/12, 18:36] स्वाति पाण्डेय दीदी: प्रिंट**
[24/12, 19:08] Roshan Kumar Jha, रोशन: धन्यवाद दीदी जी 🙏💐💐💐💐💐💐🙏
[24/12, 19:08] Roshan Kumar Jha, रोशन: धन्यवाद दीदी जी 🙏💐💐💐💐💐💐🙏
[24/12, 21:17] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: आज मेरे सारा दिन नेट नहीं चल रहा था
अब सिर्फ आप लोगों के msg आए है वो फोटो नहीं आई है जिसकी चर्चा हो रही है
प्लीज़ वो फोटो वापस भेजिए
[24/12, 22:17] Roshan Kumar Jha, रोशन: हिंदी में बना रहे हैं ।
[24/12, 22:19] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: 👍🏻👍🏻
[24/12, 22:20] राजवीर सिंह गुरु जी: ऐसा सुंदर सुंदर अलंकरण करोगे अनुज तो आ० कलावती दीदी तुम्हारी जल्दी शादी करवा देंगी।
😀🙏😀
[24/12, 22:25] Roshan Kumar Jha, रोशन: 😄😄😄😄
[24/12, 22:25] Roshan Kumar Jha, रोशन: 😄😄😄😄
[24/12, 22:29] राजवीर सिंह गुरु जी: शादी की बात सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है।
😀🙏😀🙏😀🙏😀🙏😀
[24/12, 22:31] Roshan Kumar Jha, रोशन: नहीं गुरु जी 🙏💐💐💐 शादी तो एक झमेला है
[24/12, 22:31] राजवीर सिंह गुरु जी: वआह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह श्री श्री १०८ रोशन बेबी बाबा की जय हो।
😀🙏😀🙏😀🙏😀
[24/12, 22:50] Roshan Kumar Jha, रोशन: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐

[25/12, 10:20] राजवीर सिंह गुरु जी: 👍👍🙏
[25/12, 11:59] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: वाह रोहित भाई वाह
बहुत सुन्दर बनाया
[25/12, 12:02] राजवीर सिंह गुरु जी: बना कोई रहा है बधाई किसी को।
😀🙏😀🙏😀🙏😀🙏😀

बेचारे रोशन बेबी की शादी की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
😀🙏😀🙏😀🙏😀🙏
[25/12, 12:04] Roshan Kumar Jha, रोशन: शादी ही नहीं करना है गुरु जी 🙏💐
[25/12, 12:05] Roshan Kumar Jha, रोशन: कोई बात नहीं आप सभी का ही तो सहयोग है ।
[25/12, 16:04] राजवीर सिंह गुरु जी: न इसमें प्रजातंत्र नहीं है। हम लोग जबरदस्ती करना देते हैं।
😀🙏😀🙏😀🙏😀
[25/12, 16:04] राजवीर सिंह गुरु जी: वआह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह
[25/12, 16:06] राजवीर सिंह गुरु जी: हर पेज में साहित्य संगम संस्थान लिखा होना चाहिए और संस्थान के आकर्षण/फीचर्स भी होने चाहिए। वरना कलेंडर तो फ्री में बहुत लोग बांटते हैं। सारे थोडी दीवार पर टांगे जाते हैं।
😀🙏😀
[25/12, 16:08] Roshan Kumar Jha, रोशन: जरूर गुरु जी 🙏💐💐💐💐💐
[25/12, 16:08] Roshan Kumar Jha, रोशन: ठीक है गुरु जी 🙏💐💐
[25/12, 16:24] राजवीर सिंह गुरु जी: 🙏😀🙏
[25/12, 19:15] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: ओहो रोशन लिख रही थी जल्दबाजी में रोहित लिखा गया व्यस्तता के कारण 😀
बहुत बहुत साधुवाद बधाई भाई रोशन जी को
[25/12, 19:18] Roshan Kumar Jha, रोशन: कोई बात न दीदी हम सभी एक ही है
[25/12, 22:05] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: 😊😊🌹🌹🌹🌹
[25/12, 22:06] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: बहुत ही सुंदर सुंदर नया साल का कैलेण्डर बनाया बहुत बहुत बधाई
[25/12, 22:58] Roshan Kumar Jha, रोशन: 🙏💐 धन्यवाद सह सादर आभार 🙏 दीदी जी 🙏
[25/12, 22:58] Roshan Kumar Jha, रोशन: आधा बनाएं है आधा कल बना लेंगे ।
[25/12, 23:31] राजवीर सिंह गुरु जी: बाकी में किताबों के कवर पेज, पत्रिकाओं के कवर पेज डालें।

https://drive.google.com/folderview?id=1BF6FSK2LvaBzVuhAQh3-EQ0PWpx6cKq7
[25/12, 23:31] राजवीर सिंह गुरु जी: इस लिंक से किताबों और पत्रिकाओं को कवर पेज चुनें

[26/12, 10:23] राजवीर सिंह गुरु जी: वआह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह यह हुआ एक बढ़िया कार्य

रचनात्मकता निखर कर सामने आई है।

इसका विमोचन आ० कलावती दीदी के करकमलों १ जनवरी को कराया जाए।
🙏🙏🙏🙏
[26/12, 10:24] Roshan Kumar Jha, रोशन: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
[26/12, 10:28] राजवीर सिंह गुरु जी: https://drive.google.com/file/d/1kHr6IMbTWT_buedco2Y3QrhFf2EGhRM0/view?usp=drivesdk
[26/12, 10:30] Roshan Kumar Jha, रोशन: धन्यवाद सादर आभार 🙏 गुरु जी 🙏💐💐💐💐💐
[26/12, 10:31] B Sunita Mukherjee साहित्य: बहुत सुंदर 🙏🙏
[26/12, 10:34] Roshan Kumar Jha, रोशन: धन्यवाद सादर आभार 🙏 दीदी जी 🙏💐
[26/12, 11:19] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: वाहहहहहहहह बहुत सुन्दर 👍🏻👍🏻👌🏻👌🏻👌🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻💐💐💐💐💐💐
[26/12, 11:19] कलावती कर्वा दीदी जी 🙏: 🙏🏻🙏🏻

https://hindi.sahityapedia.com/?p=128941

माँ सरस्वती, साहित्य संगम संस्थान को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम 🙏💐,
हम साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा आप सभी के समक्ष महाकाव्यमेध मैराथन प्रतियोगिता हेतु अपनी कविता सुनाने जा रहा हूँ ।।
जिसका शीर्षक है नववर्ष आने वाला है ।

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 23/12/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- नववर्ष आने वाला है ।

कुछ खोने , तो कुछ पाने वाला है ,
कुछ आने तो कुछ जाने वाला है ।
बैठे लोग कमानें वाला है ,
क्योंकि नव वर्ष आने वाला है ।।

हर क्षेत्र में हरियाली दर्शाने वाला है ,
कोरोना काल में जो घर गए रहें
वह घर से आने वाला हैं ।।
बाज़ार को फिर से मजबूत बनाने वाला है ,
क्योंकि नव वर्ष आने वाला है ।।

कुछ नया बनाने वाला है ,
प्रेम दया दिखाने वाला है ।‌।
खूब रोया इस वर्ष दुनिया
अब हंसाने वाला है ,
क्योंकि नववर्ष आने वाला है ।।

खुश खेती करने वाला
और पढ़ाने वाला है ,
खुलेगी विद्यालय, महाविद्यालय
विद्यार्थियां विश्वविद्यालय जाने वाला है ।।
खुश हम रोशन और खुशियां हम पाने वाला है ,
चलों मन मंदिर में पूजा कर आते हैं
क्योंकि अच्छे दिन लेकर नववर्ष आने वाला है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(53)

दिनांक :- 22/12/2020
दिवस :- मंगलवार

यही रहेगी धन दौलत ,
क्यों करता इतना मेहनत ।।
पकड़ ले भक्ति की पथ ,
ज़मीन आसमान है न निकट ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 18(52)

मंगलवार को पोड़ाबाज़ार 1.5 K ज़मीन मापी हुआ 15:00 , खुद पीलर डाले , 300 दिए एक पीलर का और

सोमवार को समान सब लाएं college Street से बस
https://youtu.be/5ItPp0gsk3s
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/12/1841.html
https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1341402230805704707?s=09






रोशन कुमार झा



Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)