कविता :- 17(37) , हिन्दी


कविता :- 17(37) , हिन्दी

नमन 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
दिनांक :- 29/08/2020
दिवस :- शुक्रवार
विषय क्रमांक :- 195
विधा :-  कविता
विषय :- मैं हिन्दुस्तानी हूँ ।
संचालक :- आ. रोशन बलूनी जी

खिलौना से लेकर बड़े बड़े यंत्र बनाते ,
मैं नहीं हम विज्ञानी हूँ ,
हम रोशन थोड़ा बहुत दान करते,
इसलिए दानी हूँ ,
तन मन धन से हिन्दुस्तानी हूँ ,
तब जाकर हिन्दुस्तान के क्षेत्र के ही ,
बिहारी, बंगाली, मराठी और राजस्थानी हूँ ।।

पता है जीवन के कारण, बहती हुई पानी हूँ ,
आज हूँ , कल बह जाऊंगा फिर भी
भूत , वर्तमान और भविष्य की कहानी हूँ ,
सीखते व सिखातें आया हूं , तब जाकर ज्ञानी हूँ ।
एक अलग ही सुकून मिलती , जब कहते मैं हिन्दुस्तानी हूँ ।‌।

        रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_602.html?m=1
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-

4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
                   
साथ है पर बनाकर
रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार,
ये सुझाव है ज़रूरी ।

         रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
Roshan Kumar Jha
Ramakrishna College, Madhubani ( NSS )
B.A Part -1, Hindi Honours, LNMU , Darbhanga

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1736.html
Name ragini kumari college bma college baheri darbhanga
+91 6207 840 440
[28/08, 11:54] Ragni: Hiiii
[28/08, 11:54] Ragni: Mai
[28/08, 11:54] Ragni: Ragni
[28/08, 11:54] Ragni: Kumari
[28/08, 13:00] R: Boliya
[28/08, 13:09] R: क्या सेवा चाहिए आदरणीया जी 🙏💐💐💐🙏🙏💐
[28/08, 13:12] R: बहुत नीक
[28/08, 13:12] R: शानदार
इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
29/08/2020 , शनिवार
कोलकाता , पश्चिम बंगाल


पश्चिम बंगाल बाज़ार से कर्ज़ नहीं लेना चाहते .

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने सीतारमण को पत्र लिखकर दिए सही सही संकेत. केंद्र ने राज्यों से जीएसटी ( GST ) राजस्व संग्रह में कमी की भरपाई के लिए बाज़ार से कर्ज लेने समेत दो विकल्पों में से एक को चुनने को कहा है। केंद्र के इस कदम का पश्चिम बंगाल समेत गैर-राजग दलों के शासन वाले प्रदेश विरोध कर रहे हैं। वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि घाटे की कमी को पूरा करना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर साफ संकेत दे दिया है कि राज्यों को जीएसटी राजस्व संग्रह में कमी को पूरा करने के लिए बाजार से कर्ज लेने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।
जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक में राज्यों को मिलने वाले जीएसटी मुआवजा और कई उत्पादों पर जीएसटी रेट्स रिविजन को लेकर गुरुवार को विशेष रूप से चर्चा हुई। कोरोना के कारण कमाई काफी घट जाने पर केंद्र का कहना है कि राज्य बाजार से कर्ज उठाए, जबकि राज्यों का कहना है कि यह काम केंद्र करे। चालू वित्त वर्ष (2020-21) में जीएसटी कलेक्शन में 2.35 लाख करोड़ रुपए की कमी की आशंका है।राज्यों को दो विकल्प दिए केन्द्र ने राज्यों को मुआवजा राशि की भरपाई के लिए 2 विकल्प दिए हैं। पहला विकल्प ये है कि राज्यों को रिजर्व बैंक से 97000 करोड़ का स्पेशल कर्ज मिलेगा जिसपर ब्याज दर काफी कम लगेगा। दूसरा विकल्प यह है कि राज्य क्षतिपूर्ति की पूरी राशि 2.35 लाख करोड़ रुपए विशेष उपाय के तहत कर्ज लें। इसके लिए राज्यों को सात दिन का समय दिया गया है। वित्त मंत्री को लिखा पत्र राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने गत 26 अगस्त को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। पत्र में मित्रा ने कहा है कि केंद्र को उन उपकर से राज्यों को क्षतिपूर्ति दी जानी चहिए जो वो संग्रह करता है और इसका बंटवारा राज्यों को नहीं होता। जिस फार्मूले पर सहमति बनी है, उसके तहत अगर राजस्व में कोई कमी होती है, यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह राज्यों को पूर्ण रूप से क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए संसाधन जुटाए। केन्द्र करे कमी की भरपाई
मित्रा चाहते हैं कि केंद्र इसके जरिए राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई करे। उन्होंने पत्र में लिखा है कि किसी भी हालत में राज्यों से बाजार से कर्ज लेने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि इससे कर्ज भुगतान की देनदारी बढ़ेगी। पुन: इससे ऐसे समय राज्य को व्यय में कटौती करनी पड़ सकती है, जब अर्थव्यवस्था में मंदी की गंभीर प्रवृत्ति है। इस समय खर्च में कटौती वांछनीय नहीं है। मित्रा ने यह भी कहा कि क्षतिपूर्ति भुगतान पर पीछे हटने का सवाल ही नही है। 14 प्रतिशत की दर का हर हाल में सम्मान होना चाहिए।
क्या है मामला जीएसटी क़ानून के तहत राज्यों को माल एवं सेवा कर के क्रियान्वयन से राजस्व में होने वाले किसी भी कमी को पहले पांच साल तक पूरा करने की गारंटी दी गई है। जीएसटी एक जुलाई, 2017 से लागू हुआ। कमी का आकलन राज्यों के जीएसटी संग्रह में आधार वर्ष 2015-16 के तहत 14 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि को आधार बनाकर किया जाता है।

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-

https://kalamlive.blogspot.com/2020/08/2020-vaishvik-karyo-me-yuvao-ki.html
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-

4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020
                   
साथ है पर बनाकर
रखेंगे एक हाथ दूरी ,
हर बीमारी की उपचार,
ये सुझाव है ज़रूरी ।

         रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
Roshan Kumar Jha
Ramakrishna College, Madhubani ( NSS )
B.A Part -1, Hindi Honours, LNMU , Darbhanga

5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020

Human immunodeficiency viruses ,ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एचआईवी का नाम सुनकर ही लोगों को भय लगने लगता है, लेकिन बहुत समय से चल रहे जागरूकता अभियान के चलते लोगों ने इस बीमारी से लड़ने को झिझक समाप्त की है।  सरकार एड्स की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। 1097 करके हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए उसे तुरंत ही दे देते हैं , ये नंबर लोगों की मदद के लिए खोला गया है ,इस नंबर पर प्रतिनिधि कॉलर को इस बीमारी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी दी जाती है ,ताकि लोग एड्स से जंग जारी कर सकें। एचआईवी, एड्स पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रत्येक राज्य में राज्य एचआईवी/ एड्स कंट्रोल सोसायटी के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही है। यह संस्था एड्स व्यक्ति की जांच सलाह देना, चिकित्सा उपलब्ध करवाना, खून उपलब्ध करवाना तथा सूचना, शिक्षा संचार माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है। एचआईवी, एड्स के चार मुख्य कारण हैं। इसमें असुरक्षित यौन संबंध, माँ से बच्चे को, संक्रमित खून चढ़ाने संक्रमित सीरिंजें से नशा करना या इनका प्रयोग करना। यह वायरस किसी भी व्यक्ति में शून्य से 5 वर्ष तक असक्रिय रह सकता है। व्यक्ति एड्स से पीड़ित तब होता है, जब उसका वजन 6 माह में आधा घट जाए। तेज बुखार खांसी का सामान्य रूप से इलाज हो। यह एड्स का विंडो पीरियड कहलाता है। औसतन एड्स पीरियड व्यक्ति 10 से 20 वर्ष तक जीवन-यापन कर सकता है। अधिकतम 30 से 35 वर्ष। यदि वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच प्रतिदिन व्यायाम, संतुलित आहार ठीक रखता है तो यह अवधि बढ़ जाती है। यह वायरस साथ रहने, साथ खाना खाने, कपड़े बदलने, तालाब या स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल करने, बाथरूम या शौचालय का प्रयोग करने, छींकने या खांसने, घर या हाॅस्पिटल में एक साथ रहने, मच्छर अथवा कीट के काटने से नहीं फैलता। इसका वायरस केवल खून के माध्यम से संक्रमण करता है। एचआईवी व्यक्ति का संक्रमित होने की मुख्यतः तीन श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में महिला यौनकर्मी एक ही सूई का प्रयोग, ट्रांसजेंडर, पुरुष से पुरुष संबंध, ये सारी जानकारी
एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से आप प्राप्त कर सकते हैं ।।

        रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा

6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा

मो :- 6290640716
ईमेल :- roshanjha9997@gmail.com
3 ,6 और 11 कविता :- 13(12)
कविता :- 14(46) हिन्दी , 01/12/2019 रविवार , 11:26
-: होने नहीं देंगे एड्स !:-
द भारत स्काउट एंड गाइड ईस्टर्न रेलवे हावड़ा बामनगाछी
5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
*अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, 2020 "वैश्विक कार्यों में युवाओं की भागीदारी"* के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ऑनलाइन जागरूकता प्रतियोगिता *युवा संकल्प* में भाग लेकर खुद जागरूक बनें और दूसरों को जागरूक करें :-
1. संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व) - 25 अगस्त, 2020
2. संक्षिप्त विडियो प्रतियोगिता(सामाजिक भेद-भाव रहित एच०आई०वी० एवं कोविड-19) - 26 अगस्त, 2020

3. GIF & MEMES CREATION(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के रोकथाम में युवाओं की भागीदारी) - 27 अगस्त, 2020




4. Slogan(नारा) लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय) - 28 अगस्त, 2020

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716

5. लेखन प्रतियोगिता(एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से प्राप्त अनुभव) - 29 अगस्त, 2020
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020

प्रकाश पाण्डेय रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में काम शुरू , 7500 , +917999955538
मिस्त्री, 6291202477
R.k college Nss group में
[28/08, 20:14] Rahul Manhar Sir: https://youtu.be/kEScJqfGUIk
[28/08, 20:14] Rahul Manhar Sir: 5 घण्टा फारवर्ड करने के बाद आज का मेरा सितार का कार्यक्रम आपलोग देख सकते हैं ।
[28/08, 20:21] +91 85788 21766: Sir ek question tha aapko sir itne saare instruments bajane aate h, jo ki bht tough h aap sir kis cheez se motivate hue or kis cheez se motivate hote h sir?
[28/08, 20:57] Shiv Shankar Bhiya: 😍 Melodious🥰
[28/08, 21:45] Rahul Manhar Sir: 💐
[28/08, 21:45] Mintu Jii: नाइस sir
[28/08, 21:48] Rahul Manhar Sir: इस सवाल का जवाब मैसेज से समझना थोड़ा कठिन हैं , कभी कॉलेज में मिलना उत्तर दे देंगे , बैसे क्या तुम जर्नलिज्म से प्रेरित हो?? @ कलम का सिपाही
[28/08, 21:48] +91 85212 64167: 👏
[28/08, 21:49] Rahul Manhar Sir: Thanks mintu , daya💐💐💐
[28/08, 21:50] R: अति सुन्दर , शानदार गुरु जी 🙏💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌🙏🙏
[28/08, 21:50] +91 85788 21766: नहीं सर पर में कहानियां लिखता हूं।
Inspirational, motivational topics and politics pr v likhta hu.
[28/08, 21:50] +91 85788 21766: Ji jarur sir lockdown k bad
[28/08, 21:51] Rahul Manhar Sir: Good👍
[28/08, 21:51] +91 85788 21766: 😇
[28/08, 21:51] Rahul Manhar Sir: 👍
[28/08, 21:51] R: सुंदर कदम , आदरणीय महोदय में नहीं मैं होता
[28/08, 21:52] +91 85788 21766: 😇😇ji aage se theek kar lumga

कविता :- 17(28) हिन्दी
दिवस :- बुधवार
दिनांक :- 19/08/2020

नरसिंहा दत्त कॉलेज के
सेंट जॉन एम्बुलेंस से
किया हूं एक कविता की प्रस्तुति ,
इसमें है हम रोशन की है अनुभूति ।

गुरु ही ब्रह्मा गुरु ही भगवान है ,
गुरु बिना व्यर्थ हमारा सारा ज्ञान है ।

ओह ओह ओह
आज है शिक्षक दिवस करूं गुरु की पूजा ,
है गुरु हाथ तब हम है भुजा  ।

तब मधुमीता मैडम,सर सब लोग ठीक है ,
इस कोरोना काल में भी डिजिटल
इंडिया के माध्यम से हम नजदीक है ।। 2

सीनियर कृष्णा जी की सारा ये उपाय है ,
गूगल मीट सच में बदलाव लेकर आयी है , ओह
खुश हूं गुरूओं के साथ एक हुए हम बहन और भाई है ।
मिलजुल कर तब शिक्षक दिवस मनायी है , 2

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो:-6290640716
05/09/2020 शनिवार
+91 89613 75778 krishna
कविता :- 17(29)
वीडियो , पाठक जी यहां :- 1:44


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)