कविता :- 17(36) , हिन्दी

कविता :- 17(36) हिन्दी

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 27/08/2020
दिन :- वृहस्पतिवार
विधा :- गीत
विषय :- वीर जब सरहद पर जाते
विषय प्रदाता :- आ. निशी चौहान जी
विषय प्रवर्तन :- आ. तरुण सक्षम जी

दुश्मनों के लिए हद हो जाते है ,
वीर जब देश सेवा में सरहद पर जाते है ,
कर्नल , बिग्रेडियर जैसी पद में आते हैं  ,
वही तो सैनिक कहलाते हैं ।।

देश सेवा , देश की सुरक्षा में लगे रहते है ,
हम घर में सोये, वे रात में भी जगे रहते है ।
ईद, काली पूजा में भी घर से भगे रहते हैं ,
उन्हें ही तो देश के रक्षक सैनिक कहते हैं ।।

सिर्फ कहने के लिए सब के सब रक्षक हैं ,
देश की मान सम्मान जिसके हाथ में बेशक़ है
सही पूछो तो सैनिक ही सच्चा देश के सेवक है ,
तब सुरक्षित हम रोशन और आप सभी देश के लेखक हैं ।

           रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1735.html

सितंबर माह , सुवासित पत्रिका के लिए कविता

-: मेहरबानी । :-

राजा है और रानी है 
हैं हम प्रजा की कहानी  ।
कहो मिलकर कि हम हैं हिन्दुस्तानी ,ओ हम है हिन्दुस्तानी ।।

प्यासे रहकर प्यासो को देते हैं हम पानी ,
सोचे न समझे न कि मेरी होगी कोई हानि ,
क्योंकि हम करते हैं मेहरबानी, हां ... हम करते हैं मेहरबानी ।।

यही एक से एक  बढ़कर हैं ज्ञानी ,
हम लिखें है गीत हैं माँ सरस्वती की वाणी....
तब लिखें जब की है मां मुझ पर मेहरबानी ,
कहो हम है हिन्दुस्तानी , हां हां हम है हिन्दुस्तानी ।।

बन रहें हैं और यही से बने हैं एक से एक विज्ञानी ,
लेते न देते हैं हम कहलाते हैं हम दानी ।
यही हैं हमारी मेहरबानी , हां हां यही है मेरी मेहरबानी ।
तब कहलाते हैं हम हिन्दुस्तानी , ओ हम... है हिन्दुस्तानी ।।

     रानी सिंह
51/9 कुमार पाड़ा लेन, लिलुआ, हावड़ा

B.o.c मधुबनी जिला का जिला उपाध्यक्ष पद से गौतम भारद्वाज जी आज हमें सम्मानित किया, ह्रदय तल से आभार 🙏💐पुस्तक जीने की राह
रोशन कुमार झा
पता - 77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah Howrah West Bengal -711204
मो :- 6290640716

[27/08, 15:42] R: शानदार कविता
[27/08, 15:46] R: नमस्ते श्रीमान 🙏💐💐💐💐💐 जी , हम आप के इंतजार में रहें, अब हम बंगाल से नहीं बल्कि बिहार, मधुबनी जिला से बी.ओ.सी का जिला उपाध्यक्ष बन चुका हूं,
+91 82728 43384 बिग्रेड

दिनांक :- 27/08/2020  वृहस्पतिवार

देश हमारा है !
************
প্রণাম 🙏বিশ্ব সাহিত্য সংস্থা 🙏
তারিখ :-27/08/2020
বিষয় :-কবিতা
শিরোনাম :-বন্যা
✍️উজ্জ্বল পন্ডিত।
http://vishshahity20.blogspot.com/2020/08/10.html
https://twitter.com/WAdUlClvp3Gfjjk/status/1298951836154490880?s=08

------ गिरीश इन्द्र,
       कोठिया, आजमगढ़, ऊ ०प्र०-२७६१२४.
*****************
*
*
*
*
*
उक्त रचना नितान्त मौलिक और अप्रकाशित है।इसके प्रकाशन का अधिकार    हिंदी साहित्य संस्थान     को होगा।--- गिरीश �

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_507.html?m=1
Rs.20.00 sent to  9651563670@paytm from your Paytm Payments Bank a/c  91XX5020 . UPI Ref: 024098955933.
आशीष से भेजवाएं, रोबिन बात किया विकास पाठक से उमेश चन्द्र कॉलेज के लिए बोला नम्बर कौन दिया, रोबिन बोला फेसबुक मिथिला स्टूडेंट यूनियन से बोले शनिवार को आओ ऑफिस पर , मैथिली में ही, फिर आशीष लगाया कैलाश मिश्रा को हम बोले मैथिली में नमस्ते भाई जी, बोले उमेशचंद्र में एडमिशन करवाक छैय, कैलाश मिश्रा बोले हम नैय एडमिशन करवैय छी फेर फोन काइट देलकीन ,
घर 77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah आएं पापा बोले कल पाठक बुलाया है हम मना कर दिए,
बोली का नम्बर +919631838511
BOC आज गौतम भारद्वाज मधुबनी से हम , +91 82728 43384 जोड़े , फिर एडमिन बनाये ये दो जन को जोड़े 



इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
28/08/2020 , शुक्रवार
कोलकाता , पश्चिम बंगाल

एसएससी के शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट से बंगाल सरकार को बड़ी राहत

स्कूल सेवा आयोग (School service commission) के शिक्षक नियुक्ति मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट (calcutta High court) से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिल गई। साथ ही 2012 में करीब एक हजार परीक्षार्थियों द्वारा दायर मामले को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि 'संयुक्त मेरिट सूची' अंतिम भर्ती सूची नहीं है। 36140 लोगों की मेरिट लिस्ट अंतिम भर्ती सूची नहीं है। बताते चलें कि 29 दिसंबर, 2011 को राज्य सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी की। राज्य सरकार ने अधिसूचना के बाद आवेदन करने वालों में से 36,140 लोगों की एक सूची जारी की थी। उक्त सूची में से लगभग 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। लेकिन संयुक्त मेरिट सूची में शेष बचे 6,000 नियुक्त करने के लिए हुए आवेदन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें वादी ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने एक हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि संयुक्त सूची अंतिम है तो फिर भी एक और सूची कैसे प्रकाशित की गई? 
 यहां बताना आवश्यक है कि उस समय प्रशिक्षित और गैर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। उसी दौरान याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए आवेदन किया था। हालांकि, राज्य सरकार ने तर्क दिया कि यह संयुक्त मेरिट सूची मेधा तालिका है लेकिन अंतिम भर्ती सूची नहीं है। बाद में इसे मामले को हाईकोर्ट में भेज दिया गया था। बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के तर्क को स्वीकार कर लिया। न्यायाधीश राजशेखर मंथर के फैसले से एसएससी संयुक्त मेरिट सूची के मामले का निपटारा हो गया। हालांकि, वादी पक्ष फैसले से नाखुश हैं। वादी के वकील सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि वे इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं और उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच के बजाय सीधे सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं।

https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_602.html?m=1



 



Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)