कविता :- 17(33) हिन्दी

कविता :- 17(33) हिन्दी
नमन 🙏 :- मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच,
तिथि :- 24/08/2020
दिन :- सोमवार
विधा :- कविता
विषय :- संघर्ष

आज कल न , कई वर्ष ,
धर्म कर्म से पाया हर्ष ।
तब वही बना आदर्श ,
जो किया संघर्ष ।।

दिन रात ,
संघर्ष करते करते
करता रहा बात ।
तब आयी उसके
जीवन में शुभ प्रभात ,
हार के बाद जीता संघर्ष के साथ ।।

हारा पर हार नहीं माना ,
कभी काल सुन लेता रहा संघर्ष भरी गाना

सुनकर करता रहा संघर्ष पर से संघर्ष ,
यही है रोशन हक़ीक़त ,
तब आज भरा है उसका पर्स ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 24/08/2020
दिन :- सोमवार
विधा :- व्यंग्य
विषय :-  धरती के भगवान
विषय प्रदाता :- आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
विषय प्रवर्तन :- आ. कलावती कारवा जी

अरे धरती के भगवान है कहां , है तो छिपे कहां है , सामने तो आएं, माता-पिता, गुरु, डॉक्टर, सैनिक सही कहें तो ये ही धरती के भगवान हैं, जो किसी के काम आएं वही भगवान है , यहां हम एक दृश्य को दर्शाये है हमें शर्म भी आ रही है यह बताते हुए सच कहें तो मैं अपने आप को सेवक समझता हूं और सेवक भरी ज्ञान , सलकिया विक्रम विद्यालय, 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी, कम्पनी -5, पंजीकृत संख्या WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान के रचनाकार, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ), द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी , इंक़लाब न्यूज़ मुंबई , पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार , महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स , ( बीओसी ) पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोलकाता एन.एन.बी एंड जी .एस संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्थात् समाजसेवी आदि संस्थान से सीखा हूं ,हम रोशन कुमार झा तब से आज तक ,मानव सेवा में लगा हूं ,
गणेश पूजा के दिन 22 अगस्त 2020 शनिवार  रात के साढ़े नौ बजे हावड़ा जिला के बामनगाछी ब्रिज पर नया ब्रिज बनने के चलते रास्ता इधर उधर टुटने फुटने व वर्षा होने के कारण साईकिल से गिरने के बाद ब्लड प्रेशर के रोगी बेहोश हो गए, उसी वक्त पत्रकार रोशन जी अपने घर जा रहें थे, कारणवश वे मोटरसाइकिल से ब्रिज के नीचे ही उतर गए, पुल पर चढ़ते वक्त उनका नज़र पड़ा, और जो रोगी रहें उनके दो बेटे और एक बेटी को दो वर्ष पहले ट्यूशन पढ़ाता रहा, जिसके चलते पत्रकार पहचान गए. पत्रकार के नाते हमें पत्रकारिता तो करना ही रहा पर पत्रकारिता से पहले हम उन्हें प्राथमिक उपचार करके घर भगाड़ तक टोटो पर साईकिल पकड़ कर पहुंचाये , लिलुआ थाना रानी झील के पास उनका लड़का अजय साईकिल से आया रहा, फिर भी घर जाकर पहुंचाया, पृष्ठ :- 1

पृष्ठ :- 2
जिसके चलते परिवार वाले को परेशान नहीं होना पड़ा, उनके पत्नी धन्यवाद सर कहकर पत्रकार को सम्मानित की .
बीती सप्ताह बंगाल में लॉकडाउन दो दिवसीय वृहस्पतिवार और शुक्रवार को लगाया गया रहा, जिसके कारण हावड़ा रेलवे स्टेशन पर करीब दो सौ जन रहा, जिला प्रशासन की ओर से आज्ञा के बाद रोशन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के माध्यम से सुबह की नाश्ता में चूड़ा के पोहा बनाएं गए, उसमें हम आर्थिक मदद भी किए, भले मैं अभी एक छात्र हूं , विगत तीन वर्षों से गरीब बच्चों को मुफ़्त में पढ़ाता हूं, और अपना जीवन यापन के लिए प्राईवेट कंपनी में काम करता हूं, आप लोगों की आशीर्वाद बना रहे हम एक सेवक की तरह लोगों की सेवा करें ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716
आज साहित्य संगम संस्थान में सभी के रचना पर टिप्पणी किए , 486 कुल, 22:28
इंक़लाब न्यूज़, मुंबई                  रोशन कुमार झा
25/08/2020 , मंगलवार
नई दिल्ली

मोर पर फिर हुआ विवाद, इस वक्त प्रधानमंत्री  मोदी पर उठी अंगुलियां,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्‌विटर हैंडिल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे मोर के साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने आवास में हैं और मोर उनके हाथ से खाना खा रहा है. मोर अपने पंख को फैलाकर उनके आवास पर अठखेलियां करता भी दिख रहा है. इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने मोर पर एक कविता भी पोस्ट की है--

भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला
भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ ,
जाये तो मुरलीधर के ताज।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्‌वीट के बाद से पूरे देश में यह चर्चा आम है कि क्या सबके लिए एक जैसा कानून नहीं होना चाहिए? सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो और फोटो को शेयर करके लोग यह मांग कर रहे हैं कि देश में सबके लिए एक जैसा कानून क्यों नहीं होना चाहिए? दरअसल यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि वर्ष 2017 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास पर दो मोर पाले गये थे और उस वक्त उनपर वन्य प्राणि अधिनियम के उल्लंघन का मामला बन गया था. अब जबकि पीएम मोदी अपने आवास में मोर के साथ दिखे हैं, तो लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या पीएम मोदी पर वन प्राणी अधिनियम का मामला नहीं बनना चाहिए? सवाल लाजिमी है? ऐसे में हम  सभी को यह बताना चाहते हैं कि वन्य प्राणि अधिनियम का मामला पीएम पर बनता है या नहीं? और लालू यादव के साथ तीन साल पहले क्या हुआ था.
तीन साल पहले लालू यादव के आवास पर दो मोर पाले गये थे. उस वक्त लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री थी. उनके आदेश पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से दो मोर लालू यादव के आवास पर लाये गये थे. जानकारों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि लालू यादव की सेहत बहुत खराब थी और उनपर कई मुकदमे भी थे. किसी ज्योतिष ने उन्हें मोर के सान्निध्य में रहने के लिए कहा था. लेकिन जैसे ही यह खबर फैली उनपर वन प्राणी अधिनियम के उल्लंघन का मामला बन गया था. हालांकि मोर उनके घर से बरामद नहीं हुए थे, बताया गया था कि विवाद के कारण उन्हें पहले ही उड़ा दिया गया था.पीएम मोदी के आवास पर मोर पाले जाने की सूचना नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास लुटियंस जोन में है, जहां हरियाली बहुत ज्यादा है. जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी के आवास पर मोर पाले नहीं गये हैं, बल्कि वे इस इलाके में यूं ही घूमते नज़र आ जाते हैं. लुटियंस इलाके के हर आवास में मोर नज़र आ जाते हैं उन्हें पाला नहीं गया है. वे इस इलाके से इतने परिचित हैं कि इधर-उधर सहजता से घूमते हैं. अगर यही स्थिति पीएम मोदी के आवास की भी है, तो उनपर वन प्राणी अधिनियम के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. लुटियंस जोन में सिर्फ मोर ही नहीं अन्य कई जानवर भी बहुतायत में मिलते हैं जिनमें बंदर प्रमुख है.
प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही उनके पास आ गया मोर,
ज्ञात हो कि लुटियंस इलाक़े को अंग्रेजों ने बसाया था. इस इलाक़े को बसाने में अंग्रेज आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस की अहम भूमिका भी इसलिए इसे लुटियंस जोन भी कहा जाता है. लुटियंस इलाके में जो लोधी गार्डन है वहां मोरों का प्रजनन केंद्र है, यही कारण है कि यहां मोर बहुत अधिक मात्रा में हैं और प्राय: सभी आवास में दिख जाते हैं. इलाके में काफी हरियाली है और वातावरण काफी स्वच्छ और मनमोहक है. कई औषधीय वनस्पति भी यहां पाये जाते हैं.
पीएम मोदी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यह मांग उठ रही है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. देश का कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई हो. वहीं कई लोग यह भी कहते नज़र आ रहे हैं कि हर बात में राजनीति नहीं होनी चाहिए. पीएम आवास मोरों का स्थायी निवास है. पीएम मोदी ने उन्हें पाला नहीं है. वहीं कई लोग मज़े लेते हुए यह भी लिख रहे हैं कि अब राष्ट्रीय पक्षी मोर ‘राष्ट्रवादी’ हो गया है. वहीं कई लोग वन प्राणी अधिनियम के तहत पीएम मोदी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_263.html?m=1

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1732.html
http://vishshahity20.blogspot.com/2020/08/10.html
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/21.html?m=1
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1733.html
बड़ा बाज़ार में गार्ड सब रहा , बाबा यहां

SELFIONIC SECURITY SOLUTION
4, Ballav Das Street, Machuabazar, Ballav Das St, Raja Katra, Machuabazar, Kolkata, West Bengal 700007
https://maps.app.goo.gl/gV7yhbTGdo6DCi5z6
पैदल गए 77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah से

नमन 🙏 :- युगधारा फाउंडेशन

परिचय -

विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को "हिन्दी विषय" व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं

अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999, मोबाइल नम्बर :- 6290640716
पिता :- श्री श्रीष्टु झा , पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
ईमेल :- Roshanjha9997@gmail. com.
वर्तमान पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा कोलकाता, 711204
कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को "हिन्दी विषय" व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,संग - संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ,कम्पनी -5,
पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय,
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ) द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी , इंक़लाब न्यूज़ मुंबई , पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय पत्रकार , महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स , ( बीओसी ) पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोलकाता,एन.एन.बी एंड जी .एस संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रकाशित रचनाएँ :- कविताएँ,नाटक,संस्मरण,हाइकु,ग़ज़ल, आलेख,गीत,यात्रा वृत्तांत आदि ,विभिन्न पत्र पत्रिका, में  हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा  में प्रकाशित ।

प्राप्त सम्मान :-

2015 :- हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल घुसड़ी से 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही सलकिया विक्रम विद्यालय से 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,पीएमकेवीवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,से प्राप्त प्रमाण पत्र , वही रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज से कविता लिखकर कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, विश्व साहित्य संस्थान, वर्तमान अंकुर, कलम लाइव पत्रिका, से रचनाकर के रूप में प्रमाण पत्र हासिल किये है । साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई से प्राप्त काव्य साधक सम्मान पत्र,मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य से आयोजित विषय सैनिक पर बेहतरीन काव्य सृजन के लिए कीर्तिमान साहित्य से सम्मानित किया गया, इंक़लाब ऑनलाइन पत्रिका में सत्य का दर्पण लघुकथा प्रकाशित होने पर 'सत्य सारथी, "हिन्दी काव्य रत्न " सम्मान पत्र से सम्मानित हुए,भारत के प्रतिभशाली कवि एवं कवयित्री साझा काव्य के लिए प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान, स्त्री तेरी कहानी साझा काव्य संग्रह के लिए काव्य शिरोमणि प्राप्त किये,ऑल पोएट्री से गोल्ड मेंबर की उपाधि प्राप्त किये ,तब से आज तक साहित्य की सेवा तन-मन से कर रहे है, और करते रहेंगे ।

+91 70689 64720
5 सितंबर के लिए


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)