कविता :- 16(97) हिन्दी

कविता :- 16(97)
सवेरा वेब पत्रिका के अगस्त अंक में प्रकाशित करने के लिए रचना :-

यह हमारी स्वरचित,मौलिक रचना है ।
नमन 🙏 :- मंच
दिनांक :- 19/07/2020 
दिवस :- रविवार
विषय :- बचपना भारत की मिथिला भूमि पर
विधा : - लघुकथा

बात उन दिनों की है जब ,झोंझी गांव से प्रियंका,दीपक,रीचा , दो बहन एक भाई साथ रोशन और मनीषा बग़ल के गांव लोहा में डॉ. देवेन्द्र विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते थे,सभी का एक अलग अलग या घर से दिया हुआ नाम इस प्रकार रहा ,प्रियंका नाम जुनजुन ,दीपक नाम गोलू , रीचा नाम बिट्टू, रोशन नाम गंगाराम वही मनीषा नाम मिली, वह बचपना का उमंग,क्या बताऊं, विद्यालय गर्मी के दिनों में सुबह की हो जाती, और गर्मी के बाद डे की, तो बात गर्मी की है अर्थात्
मॉर्निंग शिफ्ट यानि विद्यालय सुबह पाली की थी, सभी एक साथ ही विद्यालय जाते, एक दिन गंगाराम उन लोगों के साथ न जाकर मंटू भईया के साईकिल पर जाने वाला रहा, और मंटू भईया को कॉलेज जाना रहा, उस गांव से लोहा जाने के लिए दो रास्ते थे एक फाटक पर से यानि मुख्य सड़क होते हुए तो दूसरी पैदल जाने वालों के लिए खेतों खेतों के बीच से ईंटा भट्ठा के तरफ जाने वाले रास्ता का नाम थरहा रहा,लोग मैथिली भाषा में कहते भी  " थरहा दअ कऽ जेएबेए तअ जल्दी पहुँच जेबै " मतलब मुख्य रास्ता से न जाकर इस रास्ते से जाने पर समय बहुत ही कम लगता, थरहा और जो मुख्य सड़क जहां लोहा के रास्ते में मिलते, गंगाराम तो साईकिल पर रहा बाकी सब थरहा के रास्ते से उस मोड़ पर पहुंचने वाले रहें, और गंगाराम और बाक़ी की भेंट होने से पहले ही चिल्लाने लगता है , वह अज्ञानता देखने को मिलता है कि क्या बताऊं, वह इस प्रकार चिल्लाता है , जो मैथिली भाषा में वर्णित है :-
मंटू भईया जल्दी - जल्दी चलूं ,
देरी भोअ जेएत , साईकिल में हवा नैई छैय ,
मतलब गंगाराम साईकिल के आगे बैठे रहे, कहीं कोई पीछे न बैठ जाएं, वह इसलिए बोला , सच में बचपना में हमें सही का ज्ञान नहीं रहता ,और जब बचपना बीत जाते तो हम उस पल को याद करते, याद करके दुख ही मिलता, फिर भी बचपना के  वह सुनहरे दिन याद आ ही जाते, वर्तमान में सभी अपने अपने लक्ष्य पाते हुए जीवन की सफ़र कर रहे है, कोई साहित्य सेवा तो कोई समाज सेवा करके , वही गोलू आज दीपक झा मैथिली गायक के रूप में प्रसिद्ध है ।
सच में भारत माँ की मिथिला की भूमि हीरा उपजाती है, मिथिलांचल वही है जहां माँ सीता जन्म ली , विद्यापति जैसे भक्त , महाकवि का जन्म स्थान, जिन्हें सेवा करने स्वंय महादेव उगना बनकर आये,बाबा नागार्जुन जैसे कवि यही जन्में, धन्य है यह भारत माँ की मिथिला की भूमि जहां भगवान राम तक आये.

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
sawerapatrika@gmail.com

सवेरा पत्रिका में रचना प्रकाशनार्थ सूचना

आप सभी को सूचित किया जाता है, कि सवेरा वेब पत्रिका के अगस्त अंक में प्रकाशनार्थ आप सभी की मौलिक रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं।

दिनाँक 24 जुलाई 2020 तक रक्षाबंधन, हमारे त्यौहार, राष्ट्रीयता, भारत वंदना, स्वतंत्रता आदि से सम्बंधित विषय पर अपनी रचनाएँ नीचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजें।

sawerapatrika@gmail.com

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 19-07-2020
दिवस :- आदित्यवार
विषय :-  आइए वीर हनुमान तोड़िए कोरोना की गुमान !

-: आइए वीर हनुमान तोड़िए कोरोना की गुमान !:-

कोरोना भगाने में असफल रहा कला और विज्ञान ,
तब हम निर्धन रोशन का पुकार सुनिए भगवान !
आइए आप ही पवनपुत्र वीर हनुमान ,
और तोड़िए ये दुष्ट कोरोना की गुमान !!

साईकिल से हवाई जहाज तक बनायें इंसान ,
पर आज कोरोना जैसी मुसीबत में
व्यर्थ रहा हम मानव के ज्ञान !
कोरोना भगाने के लिए लगाकर आयें अनुमान ,
तब अब जल्दी आईयें रामभक्त वीर हनुमान !!

वह शक्ति दो घर पर रहकर सरकार के नीति नियम लूं मान ,
बंद पड़े हैं, हाट, बाज़ार , दुकान !
पर्वत लिए उठा , आप में है परम शक्ति हनुमान ,
तब कोरोना से दूर करों प्रभु ! ताकि हम भारतीय
फिर से नव जीवन पाकर करूं भारत मां की चुमान !!

मां सरस्वती की दया से लिखा हूं कविता,भले ही मैं
रोशन कोरोना में हो जाऊं कुर्बान ,
पर हे!  राम अपने भक्त हनुमान के माध्यम से
लौटा दे धरती की मुस्कान !
ये सिर्फ हमारी नहीं, समस्त मानव जाति की है ज़ुबान ,
तब कोरोना भगाने के लिए सिर्फ एक बार आ जाओ
पवनपुत्र हनुमान !!

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
कविता :-  16(08) 

समाचार सह सूचना :-
19/07/2020                          रविवार

बिहार युवा विकास मंच के मधुबनी जिला स्तरीय सदस्यों के साथ जिला के अन्तर्गत आने वाले समस्त प्रखंडों व प्रखंडों के अन्तर्गत आने वाले समस्त पंचायतों के सदस्यों से आग्रह है कि अगले रविवार 26/07/2020 को ज़ूम ऐप्स पर मीटिंग होने वाले हैं, जो लोग जूम ऐप्स डाउनलोड नहीं किये है वे कर लें, और सभी के सभी मीटिंग में भाग लेकर बिहार युवा विकास मंच के गति को आगे बढ़ाये ।।

   धन्यवाद 🙏

    रोशन कुमार झा
जिला उप मीडिया प्रभारी, मधुबनी

संगठन जिलाअध्यक्ष :- आदरणीय गौतम भारद्वाज जी
जिलाध्यक्ष :- आदरणीय राहुल कश्यप जी

प्रदेश अध्यक्ष :- आदरणीय आनंद कुमार सिंह
संगठन अध्यक्ष :- आदरणीय विकास कुमार जी

http://biharyuvamadhubani.blogspot.com/2020/07/blog-post_43.html

Zoom meeting.

Topic: संगठन विस्तार पर चर्चा
Time: Jul 26, 2020 04:00 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi

Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/76125091666?pwd=ZTFBdTh1SnB2YnFqb2dPc1J2cFF0dz09

Meeting ID: 761 2509 1666
Passcode: gkj123




कविता :-

मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं  !:-

मौन हूँ , तो मैं अनजान नहीं ,
चुप हूँ, तो क्या मेरा पहचान नहीं ।
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार 
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला 
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।

प्रेम है , अभिमान नहीं ,
व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
पीछे हटा मेरा कला और विज्ञान नहीं ,
तू जायेगा कोरोना 
इसलिए मौन हूं , पर अज्ञान नहीं ।

हूं हम रोशन बेरोज़गार पर चीन तुम्हारे जैसा 
हम भारतीय बेईमान नहीं ,
मार - काट करने पर हमारा ध्यान नहीं ,
तू क्या समझा कोरोना , 
तुम्हारे भगाने के लिए कोई विद्वान नहीं ।।

बन रही है सुझाव चुपके से , अभी कहीं भान नहीं ,
इसलिए मौन हूं , तो क्या मेरे होंठों पर मुस्कान नहीं ।
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ 
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के 
लिए भगवान नहीं ।

✍️ रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी , बिहार
मो :- 6290640716
कविता :- 16(29)

75620 26066 साहित्य आज कल

आपकी अपनी
*🇮🇳 मेरी चौपाल 🇮🇳*
*🌷एक दिन वतन के नाम🌷*
( राष्ट्रीय कवि संगोष्ठी)
दिनांक: 26-7-2020,रविवार
में भाग लेने वाले कवियों/साहित्यकारों की सूची👇
(भाग लेने के लिए अपना नाम पटल पर अंकित कर दें,सूची में जोड़ दिया जाएगा।🙏)
----------------------------------
*सर्व श्री/श्रीमिति*
1. मंगल सिंह
     कानपुर,उ.प्र.
2. विकास रोहिल्ला
    रोहतक,हरियाणा
3. महिवाल सुमन
      दमोह,म.प्र.
4.  केवरा यदु 'मीरा'
      राजिम,छ.ग.
5.  सीमा साहू
       दुर्ग-भिलाई,छ.ग.
6.  राजेश पूनियां 'विश्वबंधु'
      हिसार,हरियाणा

7-सूर्यदेव पान्डेय
गोरक्ष प्रान्त
जनपद महराजगंज(उ०प्र०)

8 रुपेश कुमार, चैनपुर, सीवान, बिहार
9  रोशन कुमार झा , कोलकाता


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)