कविता :-16(65), मोर, कलम, आशीष, विकाश

कविता :- 16(65)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 17-06-2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- जीवन की सार्थकता
विधा :- गीत
विषय प्रदाता :-  आ. वंदना नामदेव जी

नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 17-06-2020
दिवस :- बुधवार
विषय :-  हम होंगे कामयाब
विधा :- गीत
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीया सुनीता सोनू जी

लिए कलम गीत गाते देखे मोर ,
राह रोशन करके चलना है विकाश की ओर
है जीवन, तब तक है दौड़ ,
अंत कहां, अभी तो हुआ ही है भोर ...
अंत कहां अभी तो हुआ ही है भोर ।।

पूजा पाठ से नहीं, कर्म से उच्चा करेंगे
मात-पिता के नाम ,
लाये है, लायेंगे इनाम ।
बढ़ते रहे ये ज़िन्दगी सुबह और शाम ,
आप सभी की आशीष चाहिए,
आप सभी को मेरे ज़िन्दगी की तरफ से सादर प्रणाम  ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :-6290640716

नमस्ते 🙏 :-  मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच,
विषय :- मेरी कलम
दिनांक :- 17/06/2020
दिवस :- बुधवार

कलम - कलम क्या मैं हूं हर एक के हाथ ,
लिख दे बंदे , मैं हूं तेरे साथ ।

रूप दे दें रोशन अपनी कोमल कंठो से ,
विजेता बनाऊंगा , तुम्हें बिना मोटे डण्टो से ।

लिखना दो चार शब्दों की बात ,
मैं कभी नहीं आने दूंगा ,तेरा जीवन में अंधेरी रात ।

है विश्वास तो लिख दे बंदे ,
निराश मत होना मैं खोल दूंगा, तेरा सफलता की धन्धे ।

नहीं रहोगे तुम, नहीं रहेंगे हम ,
तुम्हारे कण्ठों हाथों की शब्द, मेरी लिखी हुई रंग
काग़ज़ की महत्त्व को कभी नहीं कर सकती कम ।

✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
कलकत्ता विश्वविद्यालय
कोलकाता, भारत
31-08-2017 वृहस्पतिवार 11:36  (228)
मो:-6290640716 (9038)
अमित भाई छोड़ा youtube पर कांलेज में,
Amit Shaw नोटबंदी , कलम ये तीन कविता
यह कविता श्रीमान डॉ अशोक कुमार
सिंह सर पर लिखें ,महाशय 14-08-2020 हिन्दी
दिवस के दिन लिए रहें ! उन्हीं पर लिखें रहें,
आज 13-05-2020 बुधवार कविता :-16(30)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1663.html    इसमें :-15(98) होगा ।

कविता:-16(65) बुधवार 17/06/2020 आशीष दिल्ली से आया, विकास पाठक यहां फ़िल्टर का काम शुरू सलकिया मदर डेयरी पास , त्रिशूल वाला गली में । ब़गल वाली का दुकान बंद कर दिए, पापा शाम में आये। सब बोले मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष 2017 प्रमाण पत्र लिए रहें ,हम देखें ट्राफी तब बोले पहले एक लड़की काम करती रही, Axis bank गये चेक जमा किये । नाश्ता लाये, 20:12 दुकान बंद करके लिलुआ होते समान देकर आये।  Redmi 7A ठीक करवाया 750, Redmi 3S ठीक करवाने दिए । कल खराब हो गया ‌। कलम बोलती है में मोर पर दोहा रहा पर नहीं दे पाये 21:00 आये
कविता:-16(63)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1663.html

[16/06, 18:00] R: http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1664.html
[16/06, 20:04] Roshan Kumar Jha J: http://www.hindirakshak.com/when-young-sleeps-forever/                                                                                                          प्रकाशित रचनाओं को ज्यादा से ज्यादा समूह व अपने परिचितों को प्रेषित करें ....🙏🏻


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)