कविता :- 16(19) हिन्दी श्री नथुनी साह जी !:-

कविता  :-  16(19) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: रहें नहीं श्री नथुनी साह जी  !:-

दुख है मैं रोशन रोया हूं आर.के.कॉलेज छात्र संघ
कार्यलय के स्टाफ श्री नथुनी साह जी गुजर गये ,
क्या बताऊं मिंटू जी बिन पतझड़ के ही पत्तें झड़ गये !
रामकृष्ण महाविद्यालय के लहरों में से वह लहर गये ,
इधर-उधर नहीं सीधे भगवान की शहर गये !

तब हे! ईश्वर स्वर्गीय नथुनी जी के आत्मा को
शांति देना और शांति से रहें उनका घर और परिवार ,
कैसे भूलूं उन्हें जो सभी से करते रहे समान आदर और प्यार !
व्यर्थ रह गया उनका वह इंतजार ,
कोरोना से जीत गये और हृदय गति रुकने के
कारण गये जिन्दगी से हार !!

बिना समय के ही हमेशा के लिए सो दिये है ,
सोते ही आज छात्र संघ परिवार अपना बहुत
बड़ा हिस्सा को खो दिये है ,
महाविद्यालय में सहयोग नथुनी जी जो दिये है ,
उन्हें कैसे भूलूं ये कविता लिखते वक्त तन तो तन
दिमाग़ भी रो दिये है ,

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
05-05-2020  मंगलवार  19:15 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1618.html
R: वह तीन दोस्त  Teen dosto ki kahani  >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/teen-dosto-ki-kahani.html
R: घर को बनायें प्राथमिक शिक्षा का केंद्र  ghar ko banaye prathmik shiksha ka kendr >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/ghar-ko-banaye-prathmik-shiksha-ka-kendr.html
[ R: मत मनाएं अभी वर्षगांठ Abhi mat manao varshganth >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/abhi-mat-manao-varshganth.html
R: रहें नहीं श्री नथुनी साह जी >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/blog-post_5.html
श्रीमान ये कविता जरूर प्रकाशित कीजिएगा ! महाविद्यालय से हमें कहा गया है ! बहुत बहुत धन्यवाद श्रीमान !💐💐💐💐💐🙏

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1617.html

Mintu yadev
😭😔 *अपार दुःख के साथ सूचित कर रहा हूं कि हमारे आर.के.कॉलेज छात्र संघ कार्यलय के स्टाफ श्री नथुनी साह जी का असमय मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण कुछ दिन पहले हो गया*, स्वर्गीय नथुनी जी काफी सरल ,मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे,जो सभी का बहुत आदर और प्यार करते थे,हम सब जब भी छात्र संघ कार्यलय में जाते तो हाल समाचार जरूर पूछा करते थे, कोई भी छात्र अगर किसी कार्य से आते थे अगर हम लोग नहीं होते तो ओह सभी का कार्य समय पर करवा देते थे,छात्र संघ परिवार आज बहुत बड़ा अपना हिस्सा को खो दिया है,आप लोग भी आते होंगे तो नथुनी जी आपको जरूर मिलते होगे कार्यालय में , भगवान स्वर्गीय नथुनी  जी के आत्मा को शांति दे🙏🙏🙏😒
Mintu: आप से मेरा एक आग्रह है,आप इस पर भी अपने कविता बनाए🙏🙏ये आर.के.कॉलेज में विगत कई वर्षों से सेवा देते आए है, पहले गार्ड के रूप में थे,उसके बाद छात्र संघ आने के बाद छात्र संघ कार्यालय में ऑफिस स्टाफ के रूप में सेवा दे रहे थे 2 ईयर से
Mintu: भले नथुनी जी छोटे पोस्ट पर कार्यरत थे,लेकिन बहुत छात्रों के लिए अच्छे स्वभाव से करते थे 17:02

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)