कविता :-16(17) हिन्दी व प्रभात खबर में प्रकाशित पहला रचना !

कविता  :-  16(17) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-:  हुए कर्नल सहित पांच जवान शहीद !  !:-

मैं रोशन कैसे करूं पूजा पाठ और कैसे मनाऊं ईद ,
चाह नहीं हमें कि मैं हो जाऊं प्रसिद्ध ,
रोया हूं , और उस आंसू को कलम द्वारा कर रहा हूं सिद्ध ,
क्योंकि फिर हुए है जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कर्नल
सहित पांच जवान शहीद !

इधर कोरोना का भी है ज़िद ,
उधर टूट गये पांच जवानों के जीने की उम्मीद !
बनना है तोता, बनना नहीं है गिद्ध ,
एक ही प्रार्थना कर रहा हूं सरकार से  कि उनके
घर-परिवार को देखें ,जो आज देश सेवा में हो गये शहीद !

तिरंगा में लिपट कर गये,यही रहा उनका विधि के विध ,
चिढ़ने की अवस्था है पर कैसे जाऊ चिढ़ !
बस सरकार में जग जाये ऐसी उम्मीद ,
दुश्मनों को जलाकर राख कर दे ताकि कभी फिर
हो न हमारे भारत मां के वीर जवान शहीद !

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ( Reg no :- WB17SDA112047 )
04-05-2020 सोमवार 00:05  मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
श्रीमान इस कविता में कॉलेज का नाम न देकर यही
एनसीसी वाला परिचय दे दीजियेगा ताकि हम अपना
कर्नल,  बिग्रेडियर तक इस कविता को पहुंचा पाये !
धन्यवाद श्रीमान !
आपका आज्ञाकारी :- रोशन कुमार झा
04-05-2020 सोमवार 00:05  मो:-6290640716
[04/05, 13:27] R: दुनिया हिला पर कोरोना मधुबनी को हिला न सका  Duniya hila par corona madhubani nhi hila saka >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/duniya-hila-par-corona-madhubani-nhi-hila-saka.html
[04/05, 13:27] R: हुए कर्नल सहित पांच जवान शहीद karnal sahit panch jawan shahid >> http://kalamlive.blogspot.com/2020/05/karnal-sahit-panch-jawan-shahid.html
[04/05, 13:27] R: कोरोना अब चल जा  Corona Ab Chala ja >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/corona-ab-chala-ja.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1504.html
हमारी पहली रचना जो ( प्रभात खबर) में प्रकाशित हुआ !

कविता  :-  15(17)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

आलेख :-  हिन्दी         ✍️ रोशन कुमार झा
-: घर को बनायें प्राथमिक शिक्षा का केंद्र ! :-
बदलते परिवेश में शिक्षा प्रणाली, परिपाटी व परंपरा भी
बदलती जा रही है. आज अभिभावक दो वर्षीय बच्चे
को प्ले स्कूल में डाल कर कर्त्तव्य की शुरुआत कर देते
हैं, बच्चें को जल्द ही समझदार बनाना अपनी जिम्मेदारी
समझते हैं, लेकिन अनजाने में वे अपने बच्चों को समाज
और परिवार से दूर करने का भी काम करते हैं.
बच्चे का प्राथमिक स्कूल घर, परिवार और समाज ही है ,
जो नैतिकता, सामाजिकता व भाईचारे का पाठ पढ़ाता
है. बालक माता-पिता, दादा-दादी , भाई-बहन,
रिश्तेदारों आदि से मातृभाषा सीखता है, इससे संस्कार
भी मिलता है, लेकिन कच्ची उम्र में ही स्कूलों के दरवाज़े
तक पहुंचा देने पर वे व्यावहारिक ज्ञान से अछूत रह जाते
हैं, इसलिए जरूरी है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल
भेजने के पहले घर को ही प्राथमिक शिक्षा का केंद्र बनाएं,

                  🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

• रोशन कुमार, हावड़ा

05-12-2015 शनिवार लिखकर ईमेल किये
लिलुआ से 07-12-2015 सोमवार को प्रभात खबर
में प्रकाशित हुआ ! यह मेरी पहली रचना है !
कोलकाता सोमवार 7, दिसंबर,2015 मार्ग शीर्ष
कृष्ण 11 संवत 2072 ( फ्लैग डे )
सशस्त्र सेना झंडा दिवस !

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
03-05-2020 रविवार  मो :-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha

04-03-2020 सोमवार कविता :-16( 17)
sangamsavera@gmail.com भेजें,
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1489-1503-1506-1492.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1614-101.html
गुरु जी और आप सभी स्वंयसेवकों को बहुत-बहुत धन्यवाद,
इस आपदा में आप लोगों के द्वारा किये, गये सहयोग व
खुद से जो हम सहयोग किये, उसे एक आलेख का रूप दे दिये, जिसे कल लिखकर कलम लाइव पत्रिका में भेजें
और आज प्रकाशित हुआ, इसमें हमारे व कुछ स्वंयसेवक
के द्वारा किये गये योगदान का वर्णन है, कुछ स्वंयसेवकों
का नाम भी है, और उन स्वंयसेवकों से क्षमा चाहता हूं,
जो सहयोग किये है, पर हमें उनका नाम पता नहीं होने
के कारण हम उनका नाम नहीं दे पाये, और कहीं न
कहीं किसी भी रूप में आप सभी का नाम है भी,
आप लोगों की आशीर्वाद दया, प्रेम से आज हम कविता
लिखते-लिखते अन्य रचना भी करने लगे, जैसे, दोहा,
व्यंग्य, नाटक, कल हमारी प्रथम कहानी प्रकाशित हुआ
और ये हमारा पहला कहानी रहा !
वर्तमान में तीन पत्रिका से जुड़े हुए हैं , आप लोगों
का आशीर्वाद बना रहे !         धन्यवाद !🙏🙏🙏💐


Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)