कविता :- 19(36) - 19(42)

कविता :- 19(36) - 19(42)



समाचार :-
कविता :- 19(42)
दिनांक :- 21/03/2021
दिवस :- रविवार

विश्व कविता दिवस के दिन हुई , साहित्य संगम संस्थान,
वाग्देवी मंच पर सचिव सम्मेलन ।

21 मार्च 2021, रविवार सुबह 11 बजे से , विश्व कविता दिवस के शुभ अवसर पर साहित्य संगम संस्थान, वाग्देवी मंच पर सचिवों का सम्मेलन रहा , इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी, गुरूदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, आ. कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , शामिल हुए है ।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी
प्रांतीय इकाई सचिवों की बैठक में मंत्रोच्चारण किये ,

उनकी प्रस्तुति इन लिंक के माध्यम से सुन सकते हैं । :-
https://youtu.be/aZhDeTDPFIA

उसके बाद सह अध्यक्ष महोदय आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी
माननीय सचिवों के साथ महत्वपूर्ण परिचर्चा में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दें.. रखें ,जिसे आप इन लिंक के माध्यम से सुन सकते हैं । :-

https://youtu.be/GeEwvlZYQLI

सादर नमन मंच मैं मिथलेश सिंह मिलिंद सह अध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली, साहित्य संगम संस्थान की प्रांतीय इकाइयों की मौजूदा कार्यप्रणाली व उनसे जुड़ी समस्याओं तथा उसके निवारण हेतु आपसी विचार विमर्श स्वरूप आप सभी प्रांतीय इकाइयों के माननीय सचिवों के सम्मुख मौजूद हुआ हूँ, जिसका दायित्व मुझे साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा आज के लिए प्रदान किया गया है जिसका मैं हार्दिक आभारी हूँ 🙏 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी और संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ श्री राजवीर सिंह मंत्र जी व कार्यकारी अध्यक्ष आ कुमार रोहित रोज़ जी को मेरा सादर प्रणाम नमस्कार 🙏 साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी गुणीजन व सचिवों को मेरा नमस्कार प्रणाम करता हूँ 🙏
सबसे पहले आप सभी माननीय सचिवों को यह बताना चाहूँगा कि हम सचिवों का संस्थान के प्रति क्या दायित्व है, जिससे अभी तक लगभग ज्यादातर सचिव अनभिज्ञ हैं। सचिव का संक्षिप्त अर्थ यह होता है कि सचिव विभिन्न प्रशासनिक व लिपिक कर्तव्यों के माध्यम से संस्थान के सुचारू संचालन को बनाए रखने के साथ-साथ मासिक, षडमासिक व वार्षिक कार्ययोजना को सुनियोजित करने में सहभागिता दिखाए। ऐसे में हम सचिवों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम संस्थान के साहित्योन्नयन में सहभागी बनें (स्वेच्छा व स्वरुचि की स्वतंत्रता के साथ)

अब बात हम आज की परिचर्चा के अहम मुद्दों पर करेंगे, जिस पर आपके विचारों का स्वतंत्र रूप से स्वागत है...

1- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली आभासी साहित्यिक जगत का सबसे विस्तृत व सक्रिय संस्थान है, परंतु इस सक्रियता को पूर्ण विकसित करने हेतु हमें मूर्त रूप में धरातलीय पृष्ठभूमि की महती आवश्यक है क्योंकि संस्थान को मंचीय अवस्था में लाने से गांव-गांव व जन-जन तक इस साहित्योन्नयन का सहयोग प्राप्त होगा।

2- हर प्रदेश इकाई की कम से कम एक मासिक पत्रिका का संपादन अवश्य किया जाना चाहिए जिससे इकाई की लेखनी में सुधार आने के साथ-साथ लिखने की सक्रियता भी बढने की खासी उम्मीद रहती है।

3- सबसे अहम बात यह है कि हर प्रदेश इकाई की शाखा व उसकी पत्रिका पंजीकृत अवस्था में होनी चाहिए तभी हम अपनी इकाई की पत्रिका को जन-जन तक आसानी से मूर्त रूप में पहुंचा सकते हैं।

4- हर पंजीकृत इकाई का अपना एक बैंक खाता अवश्य होना चाहिए वह इसलिए क्योंकि संस्थान के बढते दायरे के मद्देनजर हर इकाई को साहित्योन्नयन हेतु अपने-अपने स्तर पर धरातलीय कार्यक्रम व पत्रिका प्रकाशन आदि कार्यों में स्वयं को सुदृढ़ करना होगा। जिससे संस्थान और इकाई के आपसी सहयोग द्वारा बड़े से बड़ा कार्य आसानी से सम्पन्न किया जा सकता है।

5- युवाओं व नवोदित साहित्यकारों को विशेष वरीयता प्रदान की जाए ताकि उनकी 21शवीं सदी की ऊर्जा का उपयोग संस्थान व साहित्योन्नयन हेतु किया जा सके। ऐसा इसलिए क्योंकि युवाओं में तकनीकी ज्ञान का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता पहले से ही मौजूद है। तकनीकी का साहित्य में समावेश सच में ऐतिहासिक संगम होगा।

6- अंतिम कथन हर प्रदेश इकाई के द्वारा मंचीय व धरातलीय स्तर पर मासिक /षडमासिक काव्य गोष्ठी का भी प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि इस साहित्यिक कार्यों को मूर्त रूप में भी समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सके।

अंततः यह कहना चाहूंगा कि हमारा यह लक्ष्य बड़ा जरूर दिख रहा है मगर असंभव बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कहा जाता है कि आपसी सहयोग से बडे़ से बड़ा कार्य भी छोटा लगने लगता है तो आइए हम सभी साहित्यिक एकता की एक मिसाल प्रस्तुत करें, जिसकी महती आवश्यकता हेतु हम सभी का आह्वान हमारी संस्थान ने किया है। तो आइए इन सभी मुद्दों पर आप सभी के विचारों की हार्दिक अपेक्षा है, जिस पर आपकी प्रतिक्रिया पूर्णतः स्वतंत्र रूप से अभिनंदनीय है आप सभी के विचारों का हार्दिक स्वागत है।

नमो नमः 🙏🌹

आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी सचिव, उत्तर प्रदेश इकाई
आ.प्रतिभा पाण्डेय जी ,सचिव उड़ीसा इकाई  ,आ. दीप्ति प्रिया जी बिहार इकाई सचिव, आ. मंजूषा किंजवडेकर जी
सचिव महाराष्ट्र इकाई , आ. सरोज सिंह ठाकुर जी
छत्तीसगढ़ इकाई , आ. सोनल ओमर जी गुजरात इकाई की सचिव, आ. बजरंग लाल केजड़ीवाल जी उप सचिव असम इकाई , आ. शैलेश कुमार जी , सचिव झारखंड इकाई, आ. जयश्रीकांत जी सचिव राजस्थान इकाई, आ. आशीष पाण्डेय जिद्दी जी सचिव, मध्यप्रदेश इकाई, आ. पंकज माहर जी पंजाब इकाई के सचिव , आ. अमित डोगरा जी सचिव
हिमाचल प्रदेश, आ.उज्जवल अग्रवाल जी तेलंगाना इकाई,
आ. मधुर वादिनी जी, उत्तराखंड इकाई सचिव, आ. भगत सिंह राणा हिमाद जी सचिव दिल्ली इकाई, आ0 आनंद कृष्णन जी तमिलनाडु इकाई सचिव व पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा शामिल हुए , सभी सचिवों अपने- अपने मत रखें ।

इस मीटिंग में बंगाल इकाई की सचिव अपनी कुछ निम्न माँग रखें :-

साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव की
माँ शारदे को नमन करते हुए , आप सभी सम्मानित गुरुजनों सह देवियों को साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा की ओर से सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏💐💐🌹

विश्व कविता दिवस , World Poetry Day , বিশ্ব কবিতা দিবস , विश्व कविता दिवस की आप सभी सम्मानित साहित्य - प्रेमियों को ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ।

साहित्य संगम संस्थान मंच को पाकर मैं बहुत खुश हूँ , यहां हमें साहित्य की सेवा करने का स्वतंत्र रूप से साहित्य की सेवा करने का मौक़ा प्रदान किया है , इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र", गुरूदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, आ. कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , बंगाल इकाई के अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा दीदी एवं साहित्य संगम संस्थान के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ , जिन्होंने मुझे साहित्य सेवा करने के लिए प्रेरित किए ,

जिनकी प्रेरणा से हम साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई को अपना  यूट्यूब, ट्विटर , पर मंच तैयार करके सेवा कर रहे हैं ।

आज की इस वाग्देवी मंच पर हो रही मीटिंग में हमारी इकाई की कुछ निम्न माँग है :-

(1) हम ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी साहित्य संगम संस्थान को जिले स्तर पर मंच का गठन करना चाहता हूँ , पश्चिम बंगाल के अधिकांश जिलों के साहित्यकारों से हमारा जान - पहचान है ।

(2) प्रत्येक महीने साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई अपनी पत्रिका ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन निकालना चाहता है।

(3) ऑनलाइन काव्य पाठ के साथ - साथ ऑफलाइन के माध्यम से जिले स्तर पर मासिक काव्य पाठ का आयोजन किया जाएं ताकि साहित्य संगम संस्थान जन- जन तक पहुंच सकें ।

क्योंकि आज भी कितने साहित्यकारों साहित्य की सेवा ऑफलाइन कर रहे हैं पर उनका ऑनलाइन से कुछ लगाव न इसके लिए साहित्य संगम संस्थान, पश्चिम बंगाल इकाई उन साहित्यकारों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं ,

(4) इकाई व पत्रिका की पंजीकरण की प्रक्रिया क्या - क्या है ।

हमारी लक्ष्य कुछ बड़ी है , पर ये मेरे लिए कुछ नहीं है , देरी हो सकती है , पर मैं लक्ष्य से मुंह मोड़ने वाला नहीं हूँ , इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के धन की जरूरत है , अभी तो मैं छात्र हूँ , मैं 2015 में दसवीं कक्षा पास करने के बाद काम करके पढ़ रहा हूं , एनसीसी , एन.एस.एस , भारत स्काउट एंड गाइड , सेंट जॉन एम्बूलेंस से ट्रेनिंग करने के साथ साथ विगत चार वर्षों से नि: शुल्क में ग़रीब छात्र - छात्राओं को पढ़ा रहा हूँ , ग्यारहवीं व बारहवीं कला विभाग के साथ साथ मैं खुद हिन्दी से आनर्स कर रहा हूँ तृतीय वर्ष में हूँ और हिन्दी से आनर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ा भी रहा हूँ , उनमें से कुछ छात्र - छात्राओं हमसे ज़्यादा अंक भी लाएं हैं । इन सबकी प्राप्ति में
आप सभी सम्मानित गुरुजनों सह देवियों का आशीर्वादों है ।

मैं खुद काम करके पढ़ाई करता हूँ , कमाएं हुए पैसों को घर में नहीं बल्कि समाज सेवा में लगाता हूँ ,

अतः जितना हो सके मैं साहित्य सेवा के लिए साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई की उन्नति में मन के साथ धन लगाना चाहता हूँ , ताकि हमारी माँगे पूरी हो , बस आप सभी सम्मानित पदाधिकारियों आशीर्वाद देते हुए हमारा मार्गदर्शन करें ।

धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏💐

आपका अपना लड़का

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव)
21/03/2021 , रविवार
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_21.html

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/03/blog-post_21.html

https://twitter.com/3hn3f4QqyhezwCC/status/1373668423499059203?s=19

https://twitter.com/Vishnews1K/status/1373668689594126337?s=19







आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी अपने जन्मदिन पर काव्य प्रस्तुति करते हुए ।

🙏नमन साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली🙏
        🌹🙏धन्यवादम् आभारम् 🙏🌹

मंच पर उपस्थित सभी जेष्ठ, श्रेष्ठ, कनिष्ठ, नवोदित व नवांकुर रचनाकारों, साहित्यकारों, पदाधिकारियों एवं सभी भाई-बहनों को मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ और हृदयतल से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ कि आप सभी ने मुझ छोटे से साहित्य सेवक के जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के साथ-साथ अपना स्नेह, आशीष और शुभकामनाएं मुझ सेवक मात्र को प्रदान किया। मैं आप सभी आदरणीय जनों के इस अपार स्नेहाशीष से अभिभूत हूँ और गौरवान्वित भी। इन चंद टूटे-फूटे शब्दों में आप सभी आदरणीय जनों का आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूँ, कृपया आभार धन्यवाद व नमन स्वीकार करें 🙏

धन्य हुई शुभ साधना, हिन्दी पर है नाज।
संगम के सम्मान का, ऋणी हुआ मैं आज।।

भाई-बहनों का मिला, स्नेहिल आधार।
संगम ने ऐसा दिया, मुझको इक परिवार।।

राजवीर अग्रज मिले, भाई रोहित रोज।
पिता तुल्य गुरुदेव जी, फिर काहें की खोज।।

मित्र मिले मेहरानियां, बहन अर्चना संग।
प्रेमलता, सोनी मिलीं, बहन रूप सम गंग।।

साथ खड़े दुर्गेश जी, गुरूदेव उस्ताद।
छाया दीदी से मिले, प्रतिदिन आशीर्वाद।।

बहनों की भरमार है, किसका क्या लूं नाम।
जिनके शुभ आशीष में, दिखे मुझे हर धाम।।

ईर्ष्या से मिलता नहीं, कुछ भी ऐ! इंसान।
सेवक को मिलते सदा, परम ब्रह्म भगवान।।

नहीं किसी से द्वेष है, नहीं किसी से होड़।
गलती यदि हो भी गई, झुके शीश कर जोड़।।

भरी हुई यह आँख है, देख सभी का प्यार।
मुझको क्या फिर चाहिए, संगम से उपहार।।

हुआ उपस्थित मैं यहाँ, ले ज्ञापन आभार।
आप सभी का हूँ ऋणी, पाकर इतना प्यार।।

आपका अपना
मिथलेश सिंह मिलिंद

https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/537628783872045/?sfnsn=wiwspwa

______________________________
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
दिनांक :- 18/03/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार

https://youtu.be/h_p449iV_y8
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
#साहित्यसंगमसंस्थानपश्चिमबंगाल

[21/03, 19:02] Roshan Kumar Jha, रोशन: 21/03/2021 , रविवार ,
विश्व कविता दिवस , World Poetry Day , বিশ্ব কবিতা দিবস

विश्व कविता दिवस की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ।
[21/03, 19:09] राजवीर सिंह गुरु जी: आपको भी अनुज
[21/03, 19:12] Roshan Kumar Jha, रोशन: हां गुरु जी , बस आप सभी का आशीर्वाद बना रहें ।
[21/03, 19:13] राजवीर सिंह गुरु जी:
+91 94307 74737
वआह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह हाथ में जादू, आवाज में जादू, कलम में ऐसा जादू जगाइए कि जैसे मोदी के लोग सुनने के लिए उमड़ पड़ते हैं वैसे आपके लेखन को पढ़ने के लिए उमड़ पड़ें। मैं भी इसी की कोशिश कर रहा हूँ।
🙏😃🙏😃🙏😃🙏
[21/03, 19:14] Roshan Kumar Jha, रोशन: हां गुरु जी प्रयास जारी हैं ।

साहित्य संगम संस्थान प्रांतीय सचिव की सूची

1 रोशन कुमार झा
पश्चिम बंगाल इकाई सचिव
साहित्य संगम संस्थान
व्हाट्सएप न . 6290640716

2 प्रतिभा पाण्डेय
सचिव उड़ीसा इकाई साहित्य संगम संस्थान
व्हाट्सएप नंबर 9454172787

3 दीप्ति प्रिया
बिहार इकाई सचिव
साहित्य संगम संस्थान
- 9110047827

4 मंजूषा किंजवडेकर
सचिव महाराष्ट्र ईकाई साहित्य संगम संस्थान
9422475278

5 सरोज सिंह ठाकुर
   छत्तीसगढ़ इकाई

6 सोनल ओमर
गुजरात इकाई की सचिव
8780039826

7 बजरंग लाल केजड़ीवाल
उप सचिव
असम इकाई
वाट्सएप 9706036289

8 मिथलेश सिंह मिलिंद
सचिव, उत्तर प्रदेश इकाई
9682472270

10 शैलेश कुमार
सचिव झारखंड इकाई
  9608140901

11 जयश्रीकांत
सचिव राजस्थान इकाई
7771002486

12 आशीष पाण्डेय जिद्दी
सचिव, मध्यप्रदेश इकाई
98262 78837

13 पंकज माहर
      पंजाब इकाई

14 अमित डोगरा
      हिमाचल प्रदेश

15 उज्जवल अग्रवाल
   तेलंगाना इकाई

16 मधुर वादिनी
      उत्तराखंड इकाई

17 भगत सिंह राणा हिमाद
       दिल्ली इकाई

18 - आ0 आनंद कृष्णन जी
तमिलनाडु इकाई

मैथली कविता:-11(023)
21-03-2019 वृहस्पतिवार 07:50
*®• रोशन कुमार झा
-: होली मनावुँ! :-

भोला गौरी
बनाकर जोड़ी!
कृष्ण राधा
खेलैय छेतीन होली!

हम रोशन छोरा-छोरी
खेलैय छी होली!
मुन करैयेअ रंग जकअ हमहूँ दौड़ी
दिनकर दिनानाथ के पूजा डोरा बनेअ
लेर बनैये घर में मालपुआ पूड़ी!

रंग सअ सँजल प्रकृति के रूप देखकर
मुँह बोअ गेल मीठा
रंग सअ खेलैय छेतीन राम और सीता!
साधु संत रंग अबीर लगाकर पढ़ै़
छेतीन गीता
और कवि जी रंग पर रंग सअ लिखैय
छेतीन कविता!

बीत गेल बसंत पंचमी
रंग खेलैय लेर तैयार छेतीन विष्णु लक्ष्मी!
होली पर्व अैछ अपन सभ्यता पश्चिमी
तअ खेलु रंग अबीर गुलाल योअ की
अैछ कमी!

रंग सअ भरल़ रेहै झोली
आजुक दिन रंग सअ मुँह खोली!
मरूँ पर सेना जकअ खाकर गोली
पर जन्मों-जन्मों तक मिथिला मातृभुमी
पर मनावा आवी होली!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(023)
21-03-2019 वृहस्पतिवार 07:50
गंगाराम कुमार झा झोझी मधुबनी बिहार
IGNOU-BPP-2840 क्ष्री जैन विधालय
E.no-191081735
सलकिया विक्रम विधालय
Ncc,Pmkvy,E.Rly,Scouts
N.D.College st John Ambulance

21/03/2021 , रविवार , आज स्काउट गये खेले गिट्टी गिराने वाला मेरे में krata वाला हारे हमलोग 9 रहा काकू सोनू भईया लोग का 10 अंक हुआ ।, कविता :- 19(42)


नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
दिनांक :- 20/03/2021
दिवस :- शनिवार
विषय :- आ. सीताराम राय जी की आहुति
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- आ. साहित्य संगम संस्थान जी
विषय प्रवर्तक :- आ .अर्चना वर्मा जी

आ. सीताराम राय जी की आहुति साहित्य संगम संस्थान ,नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तिका है । यह पुस्तिका 42 पृष्ठ की है , पुस्तिका का अलंकरण बहुत ही शानदार से किया गया है । अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी , आ. कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , आ. डॉ अर्चना वर्मा जी संपादक मंडल में रहें है ।

अब हम बता रहे हैं , आ. सीताराम राय जी कौन है ? , कहां के हैं ।
आ. सीताराम राय सरल  जी का जन्म 02 अगस्त 1956 को हुआ , इनका ग्राम + पोस्ट - पठा है , इन्होंने हायर सेकंडरी , बी.एस.सी प्रथम वर्ष तक की शिक्षा प्राप्त की है , आप हिन्दी साहित्य की सेवा विभिन्न मंचों के माध्यम से कर रहे हैं , आपकी इस आहुति पुस्तिका की हर एक रचना कुछ न कुछ सीख देने वाली है , आपके गणेश वंदना , पिता पर लिखी हुई रचना , हिन्दी पर आपने जो अपने भाव रखें है , अति उत्तम है , अतः आप सभी साहित्य प्रेमियों से आग्रह है कि एक बार
सीताराम राय जी की आहुति पुस्तिका जरूर पढ़ें ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(41)
1500 मिला 6 दिन गये रहें ड्यूटी ,

विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 20/03/2021
दिवस :- शनिवार

साहित्य संगम संस्थान अब व्हाट्सएप पर भी मंच बनाएंगे ।

साहित्य संगम संस्थान अब व्हाट्सएप पर भी मंच बनाएंगे , जिसके लिए कल रविवार , 21 मार्च 2021 को एक मीटिंग का आयोजन किया गया है , उसके बाद साहित्य संगम संस्थान व्हाट्सएप मंच से भी साहित्य की सेवा करेंगे ।

*साहित्य संगम संस्थान*

(व्हाट्स ऐप मंच बनाने की इच्छुक प्रदेश इकाइयों को दिशा-निर्देश)

व्हाट्स ऐप की लोकप्रियता और बहुत से लोगों के द्वारा फेसबुक न एक्सेस कर पाने व पदाधिकारियों की मांग पर प्रदेश इकाइयां अधोलिखित बातों को ध्यान में रखते हुए गठित करने की अनुमति प्रदान की जाती है-

१- व्हाट्सऐप में केवल उन्हीं लोगों को जोड़ा जाए जो फेसबुक एक्सेस नहीं कर पाते। जो फेसबुक में पहले से हैं उन्हें व्हाट्सऐप में बिलकुल न जोड़ा जाए। बल्कि कोई व्हाट्सऐप से फेसबुक में जाना चाहे तो उसे फेसबुक इकाई में जोड़कर व्हाट्स ऐप से मुक्त कर दें।

२- व्हाट्स ऐप मंच पर केवल प्रदेश के लोगों को ही जोड़ा जाए। अन्य प्रदेशों के लोगों को जोड़ने की अनुमति नहीं है।
(प्रदेश निर्धारण का आधार 'आधार' होगा)

३- प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय इकाई का एक सदस्य/पदाधिकारी जो प्रदेश इकाई पदाधिकारियों के सर्वथा अनुकूल हो वहां जोड़ा जाए और अध्यक्ष, सचिव के साथ मुख्य इकाई के प्रतिनिधि को व्हाट्स ऐप में एडमिन बनाया जाए। केवल तीन लोग ही एडमिन होंगे।

४- व्हाट्स ऐप का पूरा का दायित्व प्रदेश सचिव महोदय पर होगा। उसी प्रकार फेसबुक मंच का संपूर्ण दायित्व अध्यक्ष महोदय का होगा।

५- जो विषय और विधा फेसबुक पर होगी वही व्हाट्सऐप पर भी होगी जिसकी नियमित रूप से सचिव महोदय व्यवस्था करेंगे/कराएंगे।

६- व्हाट्स ऐप पर सप्ताह में एक दिन सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिन पर प्रदेश अध्यक्ष-सचिव व प्रमाणन अधिकारी के साथ केंद्रीय इकाई के पदाधिकारी का हस्ताक्षर वैधानिक माना जाएगा।

७- प्रदेश इकाइयों को किसी भी प्रकार से किसी कार्य के लिए किसी निजी खाते में राशि जमा करवाने का कठोर निषेध किया जाता है। हां कोई भी किसी भी प्रकार की सहयोग राशि जमा कराना चाहता है तो केंद्रीय इकाई के प्रकाशन विभाग के खाते में राशि जमा करा सकता है।

८- फेसबुक का कार्यक्रमों आयोजनों का विज्ञापन व्हाट्स ऐप पर किया जा सकता है। पर व्हाट्स ऐप के कार्यक्रमों का विज्ञापन फेसबुक पर न किया जाए।

९- व्हाट्स ऐप मंचों पर जब कोई विशेष आयोजन हो तो केद्रीय इकाई व प्रदेश इकाई के केवल पदाधिकारी ही उनकी अनुमति प्राप्त कर जोड़े जाएं न कि आम सदस्य। किसी को बिना अनुमति कहीं भी कतई नहीं जोड़ना।

१०- व्हाट्स ऐप रीसेट होने के बाद कोई सदस्य/रचनाकार किसी से रचना नहीं मांगेगा।

११- सभी व्हाट्स ऐप मंचों पर भी साहित्य संगम संस्थान के नियम लागू होंगे। जो संस्थान के नियमों का उल्लघंन करेगा उसे संस्थान का अंग नहीं माना जाएगा।

मंथन
साहित्य संगम संस्थान

रोशन कुमार झा , साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई ( सचिव )
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_20.html
https://twitter.com/3hn3f4QqyhezwCC/status/1373276509717233669?s=19
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1373276926920380417?s=19
https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1373277386079277058?s=19
साहित्य संगम संस्थान , झारखंड इकाई से की पत्रिका :-
बिरसा वाणी :-

https://drive.google.com/file/d/1PZtgTv64_a2nnlZxxBR4pRSMv1-eM17F/view?usp=drivesdk

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/03/blog-post.html

Ac 07230110060933
IFC code .. ucba0000723
Ravish gupta
Mo no .. 6200314243

https://youtu.be/9ZrncJXea8E
https://youtu.be/PsHN41FI5HQ

साहित्य संगम संस्थान
साहित्य संगम संस्थान , व साहित्य संगम संस्थान, झारखंड इकाई के अध्यक्ष महोदय आ. भारत भूषण पाठक जी को धन्यवाद सह सादर आभार , जिन्होंने मेरे जैसे छोटे रचनाकार का भी रचना को स्थान दिया 🙏💐 https://drive.google.com/file/d/1PZtgTv64_a2nnlZxxBR4pRSMv1-eM17F/view?usp=drivesdk

Ac XXXXXXXX00035401 Debited with Rs.10000.00,20-03-2021 06:52:43. Aval Bal Rs.58750.00 CR. Helpline 18001802222.Register for e-statement,if not done.No carelessness until there is a cure.



नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
दिनांक :- 19/03/2021
दिवस :- शुक्रवार
विषय :-
विधा :- कविता

दूसरों के आँसू पोंछते - पोंछते
आज खुद का आँसू  😭😭😭 बहा है ,
जब तक साथ दिए ,तब तक ठीक
आज वही धोखेबाज़ कहा है ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(40)

हिन्दी कविता:-11(019)
19-03-2019 मंगलवार 07:05
*®• रोशन कुमार झा
-:नदी कुआँ की बात!:-

नदी पूछी कुआँ से तेरी क्या औकात
कुआँ मुस्कुरा कर बोली सच है
बहन तेरी बात!
हम युँ स्थिर तु जाती रंग-बिरंगी घाट
प्यास बुझाना हम दोनों का मकसद है
और यही है अपना जात!

नदी चुप तु है छोटी
कुआँ हाँ दीदी मैं हूँ छोटी अगल आपके
जगह मैं होती!
तो आप क्या होती
यानि ये रूप खोती!

तब बहती नही
स्थिर रहती सही!
मैं भी रहती कही ना नही ( कहीं )
यही रूप मिली है कही और
नही यही-यही!

तब बहन इस रूप पर क्या गुमान
काम है समान!
तब काम पर दो ध्यान
ताकि हो एक नव निर्माण!

तु प्यास बुझाने ऊपर से नीचे जाती
और मेरे पास प्यासा आती!
यही हैं अंतर पर हमारे-तुम्हारे
नीचे है माटी
मिट्टी पर ही रहना फिर गुमान किसका
रोशन सबको बना लो साथी!

नदी क्षमा कर दो बहन अब हमें हुँआ भान
तु छोटी होकर भी हमें दी नई जान!
अब करूँगा ना इस रूप पर अभिमान
कुआँ तुम्हारी तरह ही मैं भी करूँगी
लोक कल्याण!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(019)
19-03-2019 मंगलवार 07:05
Ncc,Pmkvy,st John Ambulance

[19/03, 19:05] Babu 💓: Aapse yahi umeed tha
[19/03, 19:05] Babu 💓: Meri izzat rakhne ke liye
[19/03, 19:05] Babu 💓: Aapka ye ahsaan kabhi nhi chuka payenge
[19/03, 19:05] Babu 💓: Thanku
[19/03, 19:05] Babu 💓: Thanku so much
[19/03, 19:05] Babu 💓: Bye
[19/03, 19:05] Babu 💓: Ab aapko or proof vejne ki jarurat nhi h kisi ko
[19/03, 19:05] Babu 💓: Plz meri insult mat karwaye kisi ko vej kar
[19/03, 19:05] Babu 💓: Etna belive h aap vej dijyega
[19/03, 19:05] Babu 💓: 🙏🙏🙏🙏
[19/03, 19:07] Babu 💓: Monu ka vej kar insult to kr diye h aap khair koi baat na ab please send mat kijyega unko
[19/03, 19:07] Babu 💓: Hath paw sab jorti hu aapki🙏🙏🙏🙏
[19/03, 19:07] Babu 💓: Plz
[19/03, 19:08] Babu 💓: Sorry mujhe aapko message krna para
[19/03, 19:08] Babu 💓: Kyuki aap galti kiye
[19/03, 19:08] Babu 💓: Esliye majburi me krna pada
[19/03, 19:08] Babu 💓: Good bye
[19/03, 19:08] Babu 💓: Ab nhi jayega message ummeed h ab aap koi galti nhi karenge

Ac XXXXXXXX00035401 Debited with Rs.10000.00,19-03-2021 07:06:05. Aval Bal Rs.68750.00 CR. Helpline 18001802222.Register for e-statement,if not done.No carelessness until there is a cure.
20000 भेज दिए

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
दिनांक :- 18/03/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय :- आपकी वर्षगांठ
विधा :- कविता

जय हिन्दी , जय हिन्द ,
गंगा , यमुना और सिंध ।
आशीर्वाद दें माँ सरस्वती और इन्द्र ,
जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं
स्वीकार कीजिए गुरु जी मिथलेश सिंह जी मिलिंद ।।

आपका आज का ये दिन ख़ास हो ,
जीत की जय , आपकी हार की नाश हो ।
जितना हुई है उससे कहीं ज़्यादा विकास हो ,
संघर्ष आपका, मंजिल आपके पास हो ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(39)
https://youtu.be/h_p449iV_y8
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=742327403323336&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=296870448531242&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/03/1931-1935.html

__________________🎁🎂🙏💐_______
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/537409730560617/?sfnsn=wiwspmo

https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1372427029367255041?s=19

http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_17.html

https://twitter.com/Vishnews1K/status/1372429536638291969?s=19

https://www.sahityavasudha.com/suvasit/
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/02/1904.html

https://hindi.sahityapedia.com/?p=132115
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=742359386653471&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=296912015193752&id=100046248675018&sfnsn=wiwspwa
जन्मदिन 🎂🎁🙏💐 की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह  बधाई गुरु जी ।

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 13/02/2021
दिवस :- शनिवार
शीर्षक :- प्रेम प्रस्ताव

जहाँ रखें प्रेम प्रस्ताव ,
वहीं बढ़ गया उसी का भाव ।
सच्चा प्रीत एक से उन्हें ,
पर उनसे है कईयों का लगाव ।
पता न कैसे बिगड़ गया हम रोशन का स्वभाव ।।

जो ऑनलाइन के माध्यम से ही प्रेम पत्र देकर
डालना चाहें प्रभाव ,
प्रेम की परिभाषा जानता हूँ  ,
व्यर्थ है डालना है किसी पर दबाव ।
प्रेम स्वतंत्र है न इसमें उच्च - नीच
नहीं इसमें हानि - लाभ ,
दिल दे बैठे , बदले में ना ही मिला जवाब ।।

अब से वही मेरे मन मंदिर वही सपना वही मेरी ख़्वाब ,
उनकी चाहत पूरी हो भले डूबे मेरी नाव ।
ग़म में जीने का एक अलग ही मज़ा है
फिर पाला हूँ एक नया घाव ,
गर्व है हमें कम से कम सुनी तो वह मेरी प्रेम प्रस्ताव ।।

माँगी भी तो चौबीस घंटे ही
ख़ास समझ गयी होती मेरी वह भाव  ,
हर कुछ है पर उसकी ही है अभाव ।
हमें उनसे , उन्हें है किसी और से लगाव ,
एक हो जाएं वे दोनों ,
पर मेरे में होनी चाहिए बदलाव ।।

क्योंकि मैं अनजाने में रखें रहें  प्रेम की प्रस्ताव ,
उनकी यादों में खुद बदलकर
बदल दूँ शहर और गाँव ।
मेरे हृदय में बसे 'वे'
वे नहीं  उनकी शक्ल सूरत हाथ और पाँव ,
तब मेरे प्यारे पाठकों कैसी लगी मेरी ये कविता
प्रेम की प्रस्ताव ‌।‌।

✍️  रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716,  कविता :- 19(05)

[18/03, 11:33] Roshan Kumar Jha, रोशन: जन्मदिन 🎂🎁🙏💐 की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह  बधाई गुरु जी ।
[18/03, 11:49] मिथिलेश सिंह मिलिंद जी: सहृदय सादर आभार अनुज , +91 96824 72270
[18/03, 12:13] Roshan Kumar Jha, रोशन: स्वागतम् 🙏 गुरु जी

मोनू साथ गये देखें मालीबगान माठ पास नेहा काजल को ।

Ac XXXXXXXX00035401 Debited with Rs.10000.00,18-03-2021 07:02:23. Aval Bal Rs.78978.00 CR. Helpline 18001802222.Register for e-statement,if not done.No carelessness until there is a cure.
पिछले साल जनेऊ करके आएं हम पापा, माँ , आज के ही दिन गंगासागर सियालदह से रद्द रहा ।

हिन्दी कविता:-11(018)
18-03-2019 सोमवार 10:38
*®• रोशन कुमार झा
-:चलो करे रक्तदान! :-

रक्तदान
जीवन दान!
आऔ मिलकर बढ़ाये इस योजना का मान
राह रोशन हुँआ लिये है ठान!
तो जरूर करेंगे रक्तदान!

हम करेंगे आप करेंगे
दो बूँद खुन देने से थोड़ी मरेंगे!
हरी साग-सब्जि खाकर दिये हुए
रक्त पुरी करेंगे
पर रक्त देने के लिए कदम
मिलाकर चलेंगे!2

चलकर करेंगे रक्तदान
हम मालिक विधार्थी सैनिक मजदूर
शिक्षक डॉक्टर आदि किसान!
किसी से लड़कर रक्त बहाना है ना
मेरा निशान
लड़ने से बेहतर है कि मै भी
करूँ रक्तदान!

जिससे हो एक नव समाज का निर्माण,
मरूँ पर मरने से पहले करके
जाऊँ रक्तदान!
जिससे हो आम जनता का कल्याण
धन दोलत दान करने से बेहतर है कि मैं
रक्त देकर बचा लुँ मानवता की प्राण!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-11(018)
18-03-2019 सोमवार 10:38
Roshan Kumar Jha(31st Bengal
Bn Ncc Fortwilliam Kolkata-B
Reg no:-WB17SDA112047
2 bn Blood Donations रहा नही
गये,D.K मोनु संघ्या सुन्दरी पढ़ाये
कल पीसा st John
Ambulance सदर,सफाई विडियो
बर्फ गिरा वारिश

नमन 🙏 :-
दिनांक :- 17/03/2021
दिवस :- बुधवार
विषय :- कब तक ममता दीदी शासन करोगी ।
विधा :- गीत
कविता :- 19(36) व 19(37)

कब तक ममता दीदी शासन करोगी ।    उह .. हुं
हमसे न पर वक्त से तो डरोगी ।।

अब तो वक़्त आ गया है ।
हर कहीं बी.जे.पी (B.J.P) छा गया है ।

जिसके कारण  आपकी हार है , हाँ , हाँ हार है
और इसी हार में आपके हाथों से निकलने वाला बंगाल है ।।

उसके बाद आप क्या ? करोगी
ये जानने के लिए जनता तैयार हैं ।
बोलो - बोलों
अबकी बार मोदी जी की सरकार है ।

सही कहा हूँ । सही कहने से न डरने वाला हम रोशन कुमार है,
हाँ हाँ कुमार है ।
क्योंकि विचार प्रकट करना अपना मौलिक अधिकार है ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(36) व 19(37), 19(38)
15/03/2021 , सोमवार , कविता :- 19(36)

गाना हिन्दी :- कब तक चुप बैठे अब तो कुछ है बोलना ।
कुछ तुम बोलो कुछ  हम बोले है डोलना ।
পশ্চিমবঙ্গ , पश्चिम बंगाल , West Bengal

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/03/1931-1935.html

Ac XXXXXXXX00035401 Debited with Rs.10000.00,17-03-2021 06:51:51. Aval Bal Rs.88978.00 CR. Helpline 18001802222.Register for e-statement,if not done.No carelessness until there is a cure.

नमन 🙏 :-
दिनांक :- 16/03/2021
दिवस :- मंगलवार
विषय :- प्रेम का अर्थ ।
विधा :- कविता
कविता :- 19(36)

प्रेम की पूजा का कुछ अर्थ है ,
तब राह हुआ रोशन , अब न ज़िन्दग़ी व्यर्थ है !
उनचास - उनचास हज़ार
अट्ठानवे इसका भी कुछ राहुल शर्त है ,
इस ज़िन्दगी की सफ़र में कहीं उच्च
तो कहीं गर्त है ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(37)
गर्त मतलब गड्ढा, गढ़ा।
अगले साल गांव में रहें जनेऊ के लिए , 18/03/2020 को आएं ,
आज 05:40 उठे गये काम पर चार्जर भूल गये फिर आते लेने ।
Ac XXXXXXXX00035401 Credited with Rs.49000.00 16-03-2021 11:58:38 thru UPI . Aval Bal Rs.49978.00 CR. (UPI Ref ID:107511998587) Helpline 18001802222.No carelessness until there is a cure.

Ac XXXXXXXX00035401 Credited with Rs.49000.00 16-03-2021 12:03:11 thru UPI . Aval Bal Rs.98978.00 CR. (UPI Ref ID:107512112813) Helpline 18001802222.No carelessness until there is a cure.

Rahul puja ex +916200314243 फोन किया बोला और कल भेज देंगे ।  हम बोले ठीक है बोला पूजा नरक में रह रही है ले आईए । 49000×2=98000
माँ आज फोन की मुम्बई आ जाओ पापा के टिकट पर
अगला सप्ताह काम के लिए गीता अंटी साथ गये राम जी चाचा पास , आज यहां 3 केला 10 का लिए सुबह में ही, आशीम भाई पेप्सी पिलाएं ।

Ac 07230110060933
IFC code .. ucba0000723
Ravish gupta
Mo no .. 6200314243

नमन 🙏 :-
दिनांक :- 15/03/2021
दिवस :- सोमवार
विषय :- प्यार
विधा :- कविता

ये भी कैसा प्यार है ,
ज़िन्दग़ी की सवाल है ।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(36)
[15/03, 08:19] Roshan Kumar Jha, रोशन: आप अपना फोटो और हिन्दी में हस्ताक्षर दीजियेगा
[15/03, 09:41] Roshan Kumar Jha, रोशन: G6
[15/03, 09:41] Roshan Kumar Jha, रोशन: Good
[15/03, 09:42] Roshan Kumar Jha, रोशन: Mast
[15/03, 09:42] Roshan Kumar Jha, रोशन: ভালো গান
[15/03, 09:49] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Iska kya matlab hai
[15/03, 09:51] Roshan Kumar Jha, रोशन: Sundar song
[15/03, 09:52] Roshan Kumar Jha, रोशन: सुंदर गाना
[15/03, 10:08] Roshan Kumar Jha, रोशन: बोलिए
[15/03, 10:09] Roshan Kumar Jha, रोशन: फोन किए रहें
[15/03, 11:40] Roshan Kumar Jha, रोशन: Boliya
[15/03, 11:41] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Bus aise hi call ki thi
[15/03, 11:41] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ohh
[15/03, 11:42] Roshan Kumar Jha, रोशन: Pir bth nhi kiya
[15/03, 11:58] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Network problem th
[15/03, 11:58] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Aur mera recharge bhi khatm ho gaya
[15/03, 12:19] Roshan Kumar Jha, रोशन: Aaj kiya
[15/03, 12:20] Roshan Kumar Jha, रोशन: Jio hai na aapka
[15/03, 12:24] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Hhh
[15/03, 12:24] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Ji
[15/03, 12:25] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ok
[15/03, 13:13] Roshan Kumar Jha, रोशन: Hmm recharge karwa duu
[15/03, 13:14] Roshan Kumar Jha, रोशन: Eak friend ke Natee
[15/03, 13:48] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Thanks
[15/03, 13:48] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: mujhe pocket money milegi to main karva lungi
[15/03, 13:48] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: ✌️
[15/03, 14:02] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ohh
[15/03, 14:07] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: 🙈
[15/03, 14:08] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Main online nahin a paunga aur aapko kuchh kam ho to mujhe call kar lena
[15/03, 14:10] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ok
[15/03, 14:14] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ho gaya recharge
+91 6202 273 435
[15/03, 14:20] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Omg
[15/03, 14:20] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Aapane  kyon Kiya
[15/03, 14:20] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Maine bola tha na main kar lungi
[15/03, 14:20] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: 🙄🙄🙄
[15/03, 14:21] Roshan Kumar Jha, रोशन: Waisha hii
[15/03, 14:21] Roshan Kumar Jha, रोशन: Sorry

[15/03, 14:52] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Aisa nahin karna chahie tha aapko
[15/03, 14:57] Roshan Kumar Jha, रोशन: कोई बात नहीं
[15/03, 15:23] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Mujhe samajh mein nahin a Raha kis type ki photo bhejo
[15/03, 15:23] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Copy mein signature karke bhejna hai
[15/03, 15:23] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Kya
[15/03, 15:23] Roshan Kumar Jha, रोशन: हां
[15/03, 15:24] Roshan Kumar Jha, रोशन: इस तरह
[15/03, 15:24] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Yah kaun hai
[15/03, 15:24] Roshan Kumar Jha, रोशन: नहीं
[15/03, 15:24] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Sorry
[15/03, 15:25] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Photo dusra Dena hoga
[15/03, 15:25] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Kon h
[15/03, 15:25] Roshan Kumar Jha, रोशन: ज्योति है
[15/03, 15:25] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Oo
[15/03, 15:30] Roshan Kumar Jha, रोशन: नहीं
[15/03, 15:38] Roshan Kumar Jha, रोशन: बहन को मैथिली भाषा में बहिन बोला जाता है
[15/03, 15:40] Roshan Kumar Jha, रोशन: ये संस्थापिका है
[15/03, 15:42] Roshan Kumar Jha, रोशन: Aap ko mera par viswash nhi hai
[15/03, 15:45] नेहा भगत पश्चिम बंगाल: Haa ji
[15/03, 16:16] Roshan Kumar Jha, रोशन: Ohh
I think aapki girlfriend ka name tha na वह भेजी जब हम ज्योति की हस्ताक्षर भेजें ।

115-1211-0655-20
Candidate Name
TANU SINGH
Father's/Guardian's Name
INDRADEO SINGH
201115-11-0030
Stream
B.COM.
Category
HONOURS
Gender
Female
Semester
SEMESTER - I
Date of Birth *
25/09/2001
Rani singh , reg no :- 144-1211-0132-20 , roll no :- 202144-11-0062,
Roshan Kumar Jha
Reg no:-117-1111-1018-17

Jyoti
221-1211-0132-19 JYOTI Sem -3 , 192221110075

NEHA
University of Calcutta
B.A / B.Sc Semester-I ( Honours / General / Major ) Examination ( Under CBCS) , 2018
brought to you by National Informatics Centre
 

Roll No 182144110126 Registration No 144-1211-0557-18 Name NEHA SINGH 

राजन किया 199 का स्कूल में रहा सलकिया विक्रम विद्यालय में , आज केस कटाये झील रोड़ बंटी भईया मिले बोले लेखक लोग ऐसा चुल नहीं कटाता है , सैलून वाला का कोई रहा , वह भी बोला राजन का भाई हो ,।
काम 09:30 से 19:30 तक

Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)