कविता :- 19(22) - 19(30)
कविता :- 19(22) - 19(30)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 09/03/2021
दिवस :- मंगलवार
विषय :- नारी कोमल है , पर कमज़ोर नहीं ,
विधा :- आलेख
विषय प्रदाता :- आ. कलावती कर्वा जी
विषय प्रवर्तक :- आ. मनोज कुमार पुरोहित जी
नारी कोमल है पर कमज़ोर नहीं जी हाँ नारी कोमल है क्योंकि वह बहुत जल्दी ही पिघल जाती है , वे घर , परिवार , समाज की बात मान लेती है , ये सही है । पर वह कमज़ोर नहीं , आज नारी हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है , क्योंकि उनमें आधुनिकता का ज्ञान है । वे अपने जीवन जीने की तौर तरीका जान चुकी है जिससे वह संघर्ष पर से संघर्ष करके अपनी कामयाबी को हासिल कर रही है । आज नारी अपने अधिकार के लिए लड़ रही है , लड़ ही नहीं अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल कर रही है ।
नारी कोमल है , पर कमज़ोर नहीं ,
हर कहीं छायी है , बताओं किस ओर नहीं ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716,
रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(30)
G.T.Road , गीता अंटी ले गई खिलौना फैक्टरी में ,
दीपक भईया यहां शनिवार को छोड़े काम बोले शराब लेकर घर आने , फिर से भोला भईया पास लगाया चाचा ।
Ncc B certificate Exam 2 year's, कविता :- 11(009)
:- 11(09)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली
दिनांक :- 08/03/2021
दिवस :- सोमवार
विषय :- प्रश्नोत्तरी साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली
01 - राष्ट्रीय अध्यक्ष आ राजवीर सिंह मंत्र जी की अध्यक्षीय उपस्थिति और अनुपस्थिति पर आप सभी के विचार क्या हैं?
उत्तर :- राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी की अध्यक्षीय उपस्थिति और अनुपस्थिति पर हमारा अपना कुछ मत ये है । इनकी उपस्थिति में साहित्य संगम संस्थान इस आधुनिक हिन्दी साहित्य सेवा व इलेक्ट्रॉनिक हिन्दी साहित्य में एक बहुत बड़ा वृक्ष का रूप ले लिया है , ये माँ सरस्वती की देन और आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी की मेहनत और लगन की परिणाम है , इनकी उपस्थिति में पूरे भारतवर्ष के अधिकांश राज्यों में राज्य इकाई का गठन हो चुका है , कुछ राज्यों में अभी बाकी है वह भी आपके उपस्थित में हो ही जायेगी , और आपके अनुपस्थित पर पता न क्या होगा , इस कथन पर मैं एक उदाहरण पेश कर रहा हूँ , जिस प्रकार रेलगाड़ी इंजन पर निर्भर रहती है , ठीक उसी प्रकार हम जैसे साहित्य प्रेमियों रेल गाड़ी के डब्बे है और आप इंजन , आप ही के सहयोग , आपकी प्रेरणा से हम सभी साहित्य की सेवा कर रहे हैं । रेलगाड़ी को अधिक दूरी तक जाने के लिए बीच में इंजन को बदलना भी पड़ता है । और आपने साहित्य संगम संस्थान को आ. कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी ठीक अपने जैसे इंजनों का निर्माण किया है जो आपकी उपस्थिति में आगे तो ले ही जा रहें हैं ,और आपके अनुपस्थिति पर भी साहित्य संगम संस्थान को आगे ले जा सकते हैं , पर अभी आपकी उपस्थिति की ज़रूरत है हमें और साहित्य संगम संस्थान को ।
02 - जुलाई 2021 में अध्यक्षीय चुनाव हेतु आपके विचार क्या हैं?
उत्तर :- जुलाई 2021 में अध्यक्षीय चुनाव होनी चाहिए पर मैं अध्यक्ष के रूप में मैं आ. राजवीर सिंह "मंत्र" गुरु जी को ही देखना चाहता हूँ ।
03 - साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के आज की मौजूदा साहित्यिक स्थिति क्या और नेतृत्व क्षमता कैसी है?
उत्तर :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के आज की मौजूदा साहित्यिक स्थिति इतनी मजबूत हो चुकी है कि आगामी कुछ वर्षों में जिला स्तर पर भी साहित्य संगम संस्थान साहित्य की सेवा करेगी ।
04 - साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली का सबसे चर्चित व्यक्ति कौन है?
उत्तर :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली का सबसे चर्चित व्यक्ति एक नहीं तीन है , तब समझ ही चुके होंगे ,
अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी , कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी ।
05 - साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली किस प्रकार व किस व्यक्ति के नेतृत्व का आकांक्षी है?
उत्तर :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली , आ. राजवीर सिंह "मंत्र" जी , कुमार रोहित रोज़ जी , आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी जैसे व्यक्ति के नेतृत्व का आकांक्षी है
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव)
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(29)
रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(28)
हिन्दी कविता-11(008)
08-03-2019 शुक्रवार 07:34
*®•रोशन कुमार झा
-:मुसीबत कहॉ छोड़ा:-
ना हम नही मुसीबत हमें छोड़ा
राह रोशन करके सफलता की कदम खोला!
ना वह नही हम मुँह मोड़ा
नुकसान तो पहुँचाया पर मुसीबत के बारे
में हम कब बुरा बोला!
क्या बताऊँ ऐ मुसीबत तुझे अपना हाल
तु तो बिछाया बड़े-बड़े जाल!
निकाला भी तुही रखा भी हैं मेरा ख्याल
धन्य हूँ मैं जो पाया हूँ मुसीबत तुम्हारा
जैसा यार!
मुसीबत तु तो आया दिन रात में
मुझे दिखा तु हर एक बात में!
हल भी लाया साथ में
कैसे लडुँ मुसीबत तुझसे लड़ना तो
है मेरे हाथ में!
लडुँ फिर भी तु आते रहना मुसीबत
मैं देखते रहुँगा तेरा पथ!
तुमसे लडुँ हो मेरा हिम्मत
तुम्हें भगाऊँ ना मै देकर कीमत!
भले मेरी बहे रक्त
तु मत जाना हट!
तुही तो है एक साथी मुसीबत
जन्मों-जन्मों तक मैं बनकर रहुँ
तुम्हारा भक्त!
*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ ईवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389कविता-11-008
08-03-2019 शुक्रवार 07:34
कल गुरूदेव बोले वाड़ी वाला कविता-7
मेरे पर भी गजल लिखो,33|91 वेलगछिया
रोड लिलुआ(मुस्कान सपना)Ncc
Pmkvy,E.Rly scouts
Riju-6289764745 jio
_________________________
हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
Hindi University , Howrah , West Bengal
হিন্দি বিশ্ববিদ্যালয় , হাওড়া , পশ্চিমবঙ্গ
हिन्दी यूनिवर्सिटी
HU , हिवि , হিবি , हियू
नमस्ते 🙏 साथियों , आज हम बात करेंगे , पश्चिम बंगाल के प्रथम हिन्दी विश्वविद्यालय की , हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल हम हिन्दी भाषा- भाषियों का उपलब्धि है , जैसे कि हम सभी जानते है कि पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद् (WBBSE) पहले आठवीं तक हिन्दी में उसके बाद नवीं एवं दसवीं की परीक्षा अंग्रेजी व बंगाली भाषा में लेते रहे , हम हिन्दी भाषा- भाषियों की संख्या बढ़ते गया , आंदोलन पर से आंदोलन करते गये तब नवीं एवं दसवीं की परीक्षा की प्रश्न पत्र अंग्रेजी में आने लगी , फिर हमारी मांगे बढ़ी तो प्रश्न पत्र भी हिन्दी में आने लगे , उसके बाद हम पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद् (WBCHSE) का सामना किया , दसवीं के बाद फिर से वही समस्या अंग्रेजी व बंगाली में ही प्रश्न पत्र और उसी भाषा में उत्तर भी देना पड़ता रहा , फिर हम हिन्दी भाषा भाषियों माँग किये तब अंग्रेजी , बंगाली में प्रश्न पत्र आने लगा उत्तर हिन्दी में देने लगे , फिर भी समस्याएं थी, अधिकांश प्रश्नों का उत्तर पता होने के बाद भी छात्र - छात्राओं उत्तर नहीं दे पा रहे थे क्योंकि प्रश्न अंग्रेजी व बंगाली में रहते थे , सन् 2018 से ग्यारहवीं व बारहवीं की भी प्रश्न पत्र हिन्दी में आने लगी ।
उसके बाद वही समस्याएं महाविद्यालय ,(कॉलेज) में होने लगी , जिसके कारण हम हिन्दी भाषा -भाषियों स्नातक स्तर पर हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की मांग की , पर वह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है , बल्कि हिन्दी विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है जिसमें स्नातक स्तर की नहीं बल्कि
द्वि-वर्षीय स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जा रही है साथ ही अन्य विषयों में भी हिन्दी माध्यम से भविष्य में पढ़ाई की परिकल्पना है ।
विश्वविद्यालय ने दो पाठ्यक्रमों के साथ काम करना शुरू किया -
1. हिन्दी से एम.ए
2. अनुवाद साहित्य (अनुवाद अध्ययन), वर्तमान शैक्षणिक सत्र, 2020 से एमए - 21
वर्तमान में हिन्दी विश्वविद्यालय हावड़ा के टिकियापाड़ा के नरसिंह दत्त कॉलेज (एन.डी कॉलेज ) में 2021-22
129 , बेललियस रोड़ , हावड़ा - 711101 , पश्चिम बंगाल में कार्यालय है ।
Present Address :-
Narasinha Dutta College
129, Belilious Road,
West Bengal, Howrah 711101
16 दिसंबर 2020 को हिंदी विश्वविद्यालय (हियू) के प्रथम कुलपति के पद पर आ.दामोदर मिश्रा जी को मनोनीत किया गया ।
Vice- Chancellor ( VC ), कुलपति ,উপাচার্য
आ.दामोदर मिश्रा ,
वाइस - चांसलर , हिंदी विश्वविद्यालय
Website :- Www.hindiuniv.org.in
Hindi university contact no :- 8274 991 949
लिंक :- http://www.hindiuniv.org.in/
विश्वविद्यालय सम्पर्क सूत्र :- 8274 991 949
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नज़दीक हावड़ा में हिन्दी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री आदरणीया ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2019 के समय में रखें रहें । पूर्व रेलवे हावड़ा व दक्षिण पूर्व रेलवे के दासनगर रेलवे स्टेशन दासनगर थाना क्षेत्र के आरुपाड़ा में 6 मार्च 2019 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पहले हिंदी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया था। यहां तीन एकड़ जमीन पर यह विश्वविद्यालय स्थापित होगा। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि आसनसोल और उत्तर बंगाल में भी इस हिंदी विश्वविद्यालय की शाखाएं होंगी यानि इस विश्वविद्यालय से अधिकृत महाविद्यालय , कॉलेज ,राज्य में बड़ी संख्या में हिंदीभाषी रहते हैं। हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना से उन्हें काफी लाभ होगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब हिंदी विवि के लिए अधिगृहित की गई जमीन पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत हिंदी विश्वविद्यालय बिल पर अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ राज्यपाल ने ‘वेस्ट बंगाल लिफ्ट्स, एस्केलेटर और ट्रैवलर्स बिल 2019’ को भी मंजूरी दे दी है।
6 सितम्बर 2019 को पश्चिम बंगाल विधानसभा से द हिंदी यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल बिल 2019 पारित हुआ था और इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। बिल पारित होने के मौके पर ममता ने कहा था कि यह हिंदी विश्वविद्यालय नई राह दिखाएगा और एकता व सद्भाव की मिसाल बनेगा।
______________________________________
हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
Hindi University , Howrah , West Bengal
হিন্দি বিশ্ববিদ্যালয় , হাওড়া , পশ্চিমবঙ্গ
हिन्दी यूनिवर्सिटी
HU , हिवि , হিবি , हियू
हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
हिन्दीविश्वविद्यालयहावड़ापश्चिमबंगाल
#হিন্দি #বিশ্ববিদ্যালয় , #হাওড়া , #পশ্চিমবঙ্গ
#হিন্দিবিশ্ববিদ্যালয়হাওড়াপশ্চিমবঙ্গ
#Hindi #University , #Howrah , #West Bengal
#HindiUniversityHowrahWest Bengal
#HU #हिवि #হিবি #हियू #हिन्दीयूनिवर्सिटी
लिंक :-
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/hindi-university-howrah-west-bengal-hu.html
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1369281230705807363?s=19
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=291474042404216&id=100046248675018&sfnsn=wiwspwa
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=737012540521489&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
_______________________________
रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता , कलकत्ता विश्वविद्यालय
तृतीय वर्ष हिन्दी आनर्स
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई ( सचिव )
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
Service :- 24×7
सेवा :- 24×7
रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(28)
___________________________
___________________________
Yours faithfully.
CDT Roshan Kumar Jha
WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
N.D.College , Howrah
31 st Bengal Bn Ncc Fort William
Group :- Kolkata-B (Kol-B )
Directorate :- West Bengal & Sikkim , Kolkata
आपका आज्ञाकारी
कैडेट रोशन कुमार झा
WB17SDA112047
कम्पनी :- पांचवीं
एन.डी. कॉलेज , हावड़ा
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम
ग्रुप :- कोलकाता - बी ( कोल - बी )
निदेशालय :- पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम , कोलकाता
#Ncc #एनसीसी #राष्ट्रीय #कैडेट #कोर
#राकैको
#WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
#N.D.College , #Howrah
#31 st #Bengal #Bn #Ncc #FortWilliam
Group :- #Kolkata-B #Kol-B
#Directorate :- #West Bengal & #Sikkim , #Kolkata
___________________________
___________________________
Roshan Kumar Jha
Narasinha Dutt College Howrah
St John Ambulance
#Narasinha #Dutt #College #Howrah
#St #John #Ambulance
___________________________
THE BHARAT SCOUT & GUIDES
BAMANGACHI VERINAG SCOUT & GULMARG GUIDE GROUP
EASTERN RAILWAY , HOWRAH DISTRICT
#THEBHARATSCOUT&GUIDES
#BAMANGACHIVERINAGSCOUT&GULMARGGUIDEGROUP
#EASTERNRAILWAYHOWRAHDISTRICT
___________________________
National Service Scheme (NSS)
राष्ट्रीय सेवा योजना ( रा.से.यो ) (एनएसएस)
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
#National #Service #Scheme #NSS
#राष्ट्रीय #सेवा #योजना #रा.से.यो #एनएसएस
लनमिवि
___________________________
___________________________
हिन्दी कविता:-11(007)
07-03-2019 वृहस्पतिवार 00:45
*®• रोशन कुमार झा
-: केला का पेड़ !:-
प्राकृतिक से लगाव पर परिवेशों से
झमेला है
यह शब्द क्या तेरा और मेरा है!
सुख-शान्ती तो किस्मत का खेला है,
इन सबसे मुक्त पेड़ केला है!
मार्ग रोशन है, सारी सुख-सुविधा पास है,
पेड़ बचाओ नही तो सृष्टि का नाश है,
पीपल नीम तुलसी की तरह यह भी खास है,
क्योंकि केला के पेड़ पर ही भगवान विष्णु
का आवास है!
दर्जनो में फल देती एक ही बार,
पर पेड़ो की संख्या बढ़ती रहती लगातार!
केला पता पूजन के काम आते कैसी है
चमत्कार
बस वैसे ही दो शब्द केला पर प्रकट
किया हूँ यार!
केला पेड़ से सँजी खेत बाड़ी,
लगे न्यारी-प्यारी!
जिसे वृहस्पतिवार के दिन पूजे
दुनिया सारी
फल और सब्ज़ी के उपयोग लाये
नर और नारी!
*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ ईवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
बी.ए हिन्दी आनर्स द्वितीय वर्ष
Sec:-H4(क्रमांक:-9)
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता-11(007)
07-03-2019 वृहस्पतिवार 07:07
कल 1year spli परीक्षा 520,Nifa
Duty ले लो पॉच सौ खुरी,(520)
पर कर दो सपरी पुरी म-कवि हो कल
का विडियो कॉलेज
33|91 वेलगछिया रोड लिलुआ
कविता :- 19(22) - 19(30)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
दिनांक :- 07/03/2021
दिवस :- रविवार
विषय :- बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।
बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है
हां कोविंद ,शाह,धनखड़ ,योगी की है ।
ये तो सरकार अपना डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और
अटल जी की बी.जे.पी की है ।
ओह .. विश्व स्तर पर
भारत नाम की है, हाँ , हां
नाम की है ,
अयोध्या में बन ही गये मंदिर राम लला की,
ये भूमि राम की है ।
अबकी बार चुनाव बंगाल की हाँ हाँ बंगाल की है ,
खेला होवे (খেলা হবে)
कहकर ममता दीदी बेकार की सवाल की है ।
बंगाल में खिलेगी कमल , ओह
हम भी इसका इंतजार की है , हाँ हाँ इंतजार की है ।
ये तो भावना हम जनता और रोशन कुमार की है ।
जिस संस्कृति की पूजा करते हैं दुनिया
ज़रूरत उस साहित्य , सभ्यता और संस्कार की है , हाँ
सही शिक्षा और रोज़गार की है ।
अच्छे दिन लाकर दिखायेंगे ये लक्ष्य
हमारा मोदी जी की सरकार की है ।
कोलकाता आएं रहें मोदी जी ,ओह -2
कविता सात मार्च रविवार की है , हाँ हाँ रविवार की है ,
ये तो वर्ष भी कोरोना काल के बाद,
दो हज़ार इक्कीस साल की है ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716,
रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(28)
#khelahobe #खेलाहोवे #খেলাহবে
https://hindi.sahityapedia.com/?p=133172
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=736416250581118&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1368916265331433477?s=19
Www.hindiuniv.org.in
Hindi university
8274 991 949
पश्चिम बंगाल की प्रथम हिन्दी विश्वविद्यालय
Hindi University , Howrah, WB
Present Address :- N.D.COLLEGE ,
की किए दर्शन ।
2020, कोरोना काल के बाद, 2021 में पहली N.D.college , St john Ambulance में , प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) फर्स्ट ऐड की परीक्षा में शामिल हुए है ।
N.D.college , St john Ambulance , First Aid Examination - 2021
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
दिनांक :- 06/03/2021
दिवस :- शनिवार
विषय :- जनेऊ की हुई एक साल
अगले वर्ष शुक्र आज है 6 मार्च 2021 शनिवार ,
बीत गयी दुनिया में आयी हुई कोरोना काल ।
हम रोशन , राहुल , राजन , आनंद (अंशु) भाई चार ,
जनेऊ हुआ रहा पिछले साल ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716,
शनिवार , 06/03/2021 , कविता :- 19(27)
26/02/2020 , बुधवार , कविता :- 15(41)
28/02/2020 , उधोग
05/03/2020, वृहस्पतिवार कुमरम
06/03/2020 , शुक्रवार जनेऊ
कविता :- 15(50)
एक साल हो गया जनेऊ का 06/03/2020 से 06/03/2021
हम और हमारी दादी जी
मौसी और हमारा मंझला भाई राहुल
राजन और दीदी जी
चारों भाइयों
सभी अपने गुरु के साथ
https://youtu.be/91N24abzLeY
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=735299930692750&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo
आज लिलुआ रेलवे ब्रीज पर बंद कर दिया बड़ा ट्रक सब के लिए,
आज 06:00 से 20
जनेऊ, 06/03/2020 फेसबुक एकाउंट खोलें ।
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
दिनांक :- 05/03/2021
दिवस :- शुक्रवार
विषय :-
कुछ भी करो
पर करो ,
अभी मंजिल दूर है चलो ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(26)
95 - 50= 45+36=81 ,(36 का समोसा )
3 Hours over time
2+1+3=6 , 2 घंटा पीटिंग घर में 03 को ,1 घंटा पीटिंग घर
4 को अभिषेक भईया पास रात आठ बजे तक ।
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल
दिनांक :- 04/03/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
विषय :- भूल था मेरा
क्या रंग तेरी है ,
तेरी संग तेरी
सहेली है ।
खेल भी तू
मेरे साथ ही खेली है ।
कुछ अलग
बात ही मेरी है ।
इसलिए अलग हूँ ,
अपने में बिंदास लगभग हूँ ।
शायद भूल था मेरा ,
इसीलिए थे अकेला ।
अब आयी है मेरी बग़ियों
में सबेरा ,
बता क्या औक़ात है तेरा ।।
तुझे तो मैं सकता हूँ ख़रीद ,
पर अपना कुछ कर दिखाने का है ज़िद ।
इसलिए लोक- कल्याण के लिए जी रहा हूँ
ये हैं हमारी जीने का विध ,
मेरी क़ामयाबी से जल रही हो
पता न उस दिन क्या होगा ?
जिस दिन मैं हो जाऊंगा प्रसिद्ध ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(25)
1 hours over time रंगोली मोल खिलौना फैक्टरी में
25+30+20=75 , चाय , समोसा , चाय
20 कल का , 75+20=95,
गीता अंटी आई पैसा लेने अभिषेक भईया से झगड़ा होने लगा , आंसू आ गया , पानी वाला मोटर ले गये ।
Priya semester 1 Shree Agrasain College
आशीष अभिषेक का घर गया 600 पर पढ़ाने के लिए
नेहा प्रिया में दोस्ती हो गया आशीष को प्रिया बोली ।
विश्व न्यूज़
दिनांक :- 04/03/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार
Calcutta University Students' Unity
#CUSU #University of Calcutta
#University of #Calcutta #CU
Calcutta University Students' Unity
Demand B.A, B.Sc ,B.com part 3 exam March 2021 , University of Calcutta.
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी यूनियन (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी आज फिर मांग ।
04 मार्च 2021, वृहस्पतिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) कलकत्ता विश्वविद्यालय के समक्ष रखी , तृतीय वर्ष ( 1+1+1 ) प्रणाली की परीक्षा मार्च महीने में होने की मांग ,
प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा 2020 दिसंबर में हुई थी , जिसका परिणाम 12 जनवरी 2021 को घोषित किया गया , कितने छात्र छात्राओं के तो परिणाम ही नहीं आएं कितनों का आएं तो वह आधा अधूरा दो विषय में अंक दिए हैं तो कुछ विषयों में अनुपस्थित ही कर दिए , इसका समाधान के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय से बार बार प्रस्ताव रखें है । उसके बाद कई कॉलेजों सूचना तो कई कॉलेजों अभी तक कुछ नहीं किए हैं , इससे पहले कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) जनवरी माह में कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति आ. सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी के समक्ष समस्या रखें , उसके बाद विश्वविद्यालय समस्या समाधान करने के लिए 14 दिनों की मांग की , पर अभी तक समस्या न हल होने के कारण फिर से 22 फरवरी 2021 सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) प्रत्येक छात्र छात्राओं को कॉलेज स्क्वायर के पास फार्म दिए फॉर्म भराकर और छात्र छात्राओं के परीक्षा दिए हुए काग़ज़ात को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे पर वी सी के नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के हाथों में दिया गया , विश्वविद्यालय अपनी निर्णय लेने के लिए और पाँच दिनों का समय दिया है , विश्वविद्यालय में वी .सी जान बुझकर नहीं आएं क्योंकि समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी थी कि सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय आने वाला है , उसी दिन कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) की दूसरी माँग भी रखीं कि प्रत्येक वर्ष तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में ही होती रही है , पिछले वर्ष कोरोनावायरस के चलते ये परीक्षा अचानक से अक्टूबर 2020 में लिया गया , कितने छात्र छात्राओं के पास तो नोटिस भी नहीं गया , जिसके चलते उन सभी छात्र छात्राओं का एक वर्ष व्यर्थ गया , इसी के चलते
तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में होनी चाहिए इस माँग को भी कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखा ।
विश्वविद्यालय के मुख्य दरवाजा की मरम्मत होने के कारण चादर से बंद किया गया रहा , जबकि दूसरी दरभंगा बिल्डिंग वाली गेट खुला रहा , लेकिन बिना अनुमति के कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं किया , सुबह दस बजे से दो बजे तक कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) इंतजार किया , विश्वविद्यालय के वी .सी को कई बार फोन किया गया परन्तु उन्होंने बात नहीं किए , यहां तक कि व्हाट्सएप पर मैसेज करने के बाद उन्होंने जवाब दिया आज विश्वविद्यालय में कोई पदाधिकारियों नहीं है इसलिए कल आने के लिए कहा ।
उसके बाद क्या ? , जो कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) शांति भाव से कार्य कर रहे थे , लगभग दो बजे विश्वविद्यालय के सामने कॉलेज स्क्वायर रोड़ पर बैठ गए फिर कोलकाता पुलिस रोड़ को बंद किए , उसके बाद वी .सी का जवाब आया कि हम तो नहीं है पर अन्य पदाधिकारियों है , वहां फॉर्म जमा कर दें । तब कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के हाथों में फॉर्म दिया गया , विश्वविद्यालय इस समस्या को समाधान करने के लिए पाँच दिनों का समय लिए रहें है पर समाधान अभी तक नहीं हुआ ?
उसके बाद Calcutta University Students Unity
(CUSU) कलकत्ता यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनिटी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र - छात्राओं से फॉर्म ऑनलाइन भराएं फिर आज वृहस्पतिवार 4 मार्च 2021 को आने के लिए प्रेरित किए और ये भी पहले से ही तय किया गया कि इस बार अपनी मांग विश्वविद्यालय के प्रांगन में ही रखेंगे , जिसके लिए सभी छात्र - छात्राओं को बताया गया कोई दल बनाकर नहीं जायेगा , दल देखकर सिक्योरिटी गार्ड विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने देगा , उसी आदेशानुसार छात्र - छात्राओं एक एक करके विश्वविद्यालय के अंदर गये , उसके बाद अपनी मांग वहीं पर रखें ।
Calcutta University Students' Unity
#Calcutta #University #Students' #Unity
University of Calcutta
#University #of #Calcutta
✍️ रोशन कुमार झा
04/03/2021, वृहस्पतिवार , कविता :- 19(25)
22/02/2021 का वीडियो
http://vishnews20.blogspot.com/2021/02/cusu.html
https://youtu.be/3k_MBZvHHic
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/calcutta-university-students.html
फोटो :-
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1367537922778357760?s=19
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1367538505358794752?s=09
https://m.facebook.com/groups/663777957666878/permalink/745645912813415/?sfnsn=wiwspmo
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 03/03/2021
दिवस :- बुधवार
विषय :- गंगा अवतार
भगीरथ को अपने पूर्वजों को करना रहा उद्धार ,
तब किया उन्होंने तप विद्या को स्वीकार ।
लगा रहा तप में, छोड़ कर ये सुख, सुविधा, संसार ,
तब पूर्वजों को उद्धार की और बनी गंगा
पावन देश धरती की हार ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(24)
2 hours over time रंगोली मोल खिलौना फैक्टरी में
20 चाय , बिस्कुट गीता अंटी
LNNU , B.A,B.SC,B.COM , Non-Hindi ( Part - 2 )
पाषाणी , गंगावतरण , भगीरथ , हिन्दी
Pashani , Gangavataran , Bhagiratha
गंगावतरण का कथासार संक्षेप में प्रस्तुत करें ।
गंगावतरण की कथा पौराणिक है। देवराज इन्द्र की प्ररेणा से भगीरथ के पूर्वजों ने मुनिश्रेष्ठ कपिल को अपमानित करना चाहा किन्तु महर्षि कपिल के तपोबल के ताप में उनका अस्तित्व ही दग्ध (जल गया) हो गया और आश्चर्य यह कि भागीरथ के पूर्वजों का भस्मावशेष (राख के रूप में बचा अंश)
शीतल ही नहीं हो पा रहा था । भगीरथ ने अपने पूर्वजों के उद्धार करने के लिए तप का सहारा लिया । उनकी तपोनिष्ठा ( तप करने की भाव ) के परिणामस्वरूप ही स्वर्ग की गंगा पृथ्वी पर उतरी । इस विषय में किसी ने ठीक ही कहा है :-
भगीरथ को अपने पूर्वजों को करना रहा उद्धार ,
तब किया उन्होंने तप विद्या को स्वीकार ।
लगा रहा तप में, छोड़ कर ये सुख, सुविधा, संसार ,
तब पूर्वजों को उद्धार की और बनी गंगा
पावन देश धरती की हार ।।
गंगावतरण भगीरथ की तपोनिष्ठा के यश:कल्प की कथा गाथा है । उनके यश की यह गाथा तीन दृश्यों में बांटा है । प्रथम दृश्य भागीरथ के उग्रतप के निश्चय से होता है । पितरों के उद्धारार्थ तप के अतिरिक्त ( अलाव ) उनके समक्ष (सामने) कोई दूसरा विकल्प नहीं है । अतः उनका निश्चय है -
मैं करूँगा तप , महातप मौन -
ऊर्ध्व बाहु , कनिष्ठिका भर टेक-
भूमि पर , कंपित न हूंगा नेक !
अपने पूर्व निश्चय को वह गंगोत्री के पुण्य-तीर्थ में कर्मणा चरितार्थ है । निराहार तपस्या में वह निरत है । भगीरथ के तप की ख्याति चतुर्दिक ( चारों तरफ ) फैली हुई है । भगीरथ के तप से सूर्य , चन्द्र, नक्षत्र सभी प्रकंपित है । इन्द्र को यह सूचना नारद से उपलब्ध होती है। इन्द्र भगीरथ के उग्रतप से अत्यंत चिन्तित हो उठते हैं । परन्तु उन्हें उर्वशी, रंभा जैसी अप्सराओं का भरोसा है । वह अतः उर्वशी और रंभा को भगीरथ की तपस्या के स्खलनार्थ पृथ्वी पर भेजते हैं । यह दृश्य अपनी प्रस्तावना में भगीरथ की चारित्रिक- दृढ़ता एवं इन्द्र के षड्यंत्र निश्चय से संपृक्त है ।
द्वितीय दृश्य का सूत्रपात अत्यंत मादक वातावरण से होता है । आधी रात का समय है , दूध की धोयी चांदनी दिक् - दिगन्त में छितराई है । उन्मादक वायु का शीतल प्रवाह वातावरण में तंद्रिलता बिखेर रहा है । नीरव शांति का सन्नाटा चतुर्दिक व्याप्त है । ऐसे कामोद्दीपक वातावरण में भी वह स्तूपवत् खड़े हैं । वे वातावरण में सर्वथा अलिप्त हैं । तपस्या में निर्बाध निरत भगीरथ संकल्प-दृढ़ता के उत्कर्ष में अधीष्ठित है । इसीलिए अप्सराओं सम्मोहन भी उनके लिए निरर्थक ही सिद्ध होता है । रंभा और उर्वशी के सम्मोहन से भगीरथ छले नहीं जाते । वे अपनी तपस्या में शान्त भाव से लीन हैं । अप्सराओं के समक्ष भगीरथ की तपस्या विचलित नहीं होती । अप्सराओं का कामोद्दीपन भगीरथ को थोड़ा भी प्रभावित नहीं कर पाता । वे निष्काम ही बने रहते हैं । धरती की तप : साधना के समक्ष देवलोक का दंभ धूमिल हो जाता है ।
भगीरथ की तृप्तकाम निष्कामता तृतीय दृश्य में पुरस्कृत होती है । अनेक वर्ष बीत गए किन्तु तपोनिष्ट भगीरथ का मस्तक विचलित नहीं हुआ । तन शिराओं का बन गया, पर मनोरथ इष्ट-सिद्धि के पूर्व कभी क्लान्त नहीं हुआ। उनके प्रबल संकल्प के सामने ब्रह्मा का कमलासन हिल उठता है । वे 'ब्रह्मब्रूहि' के आश्वासन के साथ भगीरथ के समक्ष प्रस्तुत होते है । वे भगीरथ को स्वर्ग का प्रलोभन देते है किन्तु स्वर्ग - सुख के प्रलोभन से वह छले नहीं जाते। अपने पूर्वजों के उद्धारार्थ वह पृथ्वी पर गंगाअवतरण की याचना करते है । ब्रह्मा कर्मफल की दुहाई देते हुए यह प्रस्तावित करते है कि भगीरथ के पुण्यकर्म उनके पितरों के उद्धार में तो असम्भावना ही व्यक्त करते हैं। भगीरथ ब्रह्मा के कर्मज संस्कार को निरर्थक सिद्ध करते है। कहते हैं -
मैं उतारूँ पार औरों को न जो ,
धिक् तपस्या , नियम ! तब सब ढोंग तो ।
भगीरथ के अनुसार सूर्य की व्यापकता केवल उसी तक सीमित नहीं रहती , वह सभी को प्रकाश देती है । कर्म का शीतल प्रभाव चाँदनी के रूप में सबको स्निग्धता में डुबो देता है। फिर भगीरथ की तपस्या पितरों को भी प्रभावित नहीं कर सकेंगी क्या ? अतः उनकी कामना है -
मेरे पितर क्या ? भस्म ही उनका अरे , अब शेष ,
उनके बहाने हो हमारा पतित पावन देश ।
पूर्वजों का उद्धार तो एक बहाना है । भगीरथ की कामना सम्पूर्ण देश की पावनता से संपृक्त है । ब्रह्मा भगीरथ की इस मूल्यजीविता पर ही रीझते है। प्रसन्नता के आह्लाद में वह कहते है-
कुल कमल राजा भगीरथ धन्य
स्वार्थ - साधक स्वजन होते अन्य ।।
मानता , जग कर्म-त़त्र - प्रधान ,
पर भगीरथ असामान्य महान् ।
लोक-मंगल के लिए प्रण ठान -
तप इन्होंने है किया , यह मान-
हम, इन्हें देंगे अतुल वरदान ,
ये मनुज उत्थान के प्रतिमान ।
ब्रह्मा की धारणा में भगीरथ 'मनुज उत्थान के प्रतिमान' की सिद्धि अर्जित करते है । उनकी कामना है कि कीर्ति-गाथा गगन चढ़े ऊपर, सबसे ऊपर फहरे , लहरे । इस क्षण देवाधिदेव शंकर का आशीष ( आशीर्वाद ) भी भगीरथ को सुलभ होता है। भगीरथ का शिवधर्मातप तृप्तकाम होता है। स्वर्ग की गंगा धरती पर अवतरित होती है ।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , बिहार
बी.ए, बी.एस.सी , बी.कॉम , नोन हिन्दी , द्वितीय वर्ष
Lalit Narayan Mithila University
Darbhanga, Bihar
_____________
#LNMU , #B.A,B.SC,#B.COM , #Non-Hindi ( #Part - #2 )
#पाषाणी , #गंगावतरण , #भगीरथ , #हिन्दी #साहित्य
#Pashani , #Gangavataran , #Bhagiratha
#मुनिश्रेष्ठ #कपिल #गंगा #इन्द्र #देवराज #शंकर
#ललित #नारायण #मिथिला #विश्वविद्यालय #दरभंगा , #बिहार
#बी.ए, #बी.एस.सी , #बी.#कॉम , #नोन #हिन्दी , #द्वितीय #वर्ष
हिन्दी साहित्य , #हिन्दी #साहित्य
#Lalit #Narayan #Mithila #University
#Darbhanga, #Bihar
धरती की हार , जीत और हार नहीं जैसे सोने की हार , चांदी का हार
पाषाणी :- पत्थर
संजीवनी :- आरसी प्रसाद सिंह जी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=736481593907917&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1368940667611750402?s=19
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1368939983147388933?s=19
https://hindi.sahityapedia.com/?p=133175
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_8.html
__________
03/03/2021 , बुधवार , कविता :- 19(24)
रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी , बिहार
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव)
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
Service :- 24×7
सेवा :- 24×7
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 02/03/2021
दिवस :- मंगलवार
विषय :-
बेहतर करना है तब अच्छा होगा ,
करने दो काम , कल का जो बचा होगा ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(23)
07:00 से काम ,
अगले साल जनेऊ में अरेर वाली दीदी आयी रही हम Realme C2 फोड़े ।
कविता:-1 Intex,2:-
Microsoft (3):-Realme C2, 4:-Redmi 7 A,
राजन second hand Samsung j5 लिया,2500 में
,77/R Mirpara Road Liluah
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 01/03/2021
दिवस :- सोमवार
विषय :- गुरु जी आपकी वर्षगांठ
साहित्य संगम संस्थान के अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह 'मंत्र' जी के 45 वीं वर्षगांठ की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ।
जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं
मैथिली :- अहाँ के जन्मदिनक ढ़ेरो सारी शुभकामनाएं अछि ।
Happy Birthday 🎁🍫🍫🎂🙏💐
Bengali ( বাংলা ) :- শুভ জন্মদিন
निवेदक :- साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई
लाएं कितने साहित्यकारों के जीवन में बसंत ,
निकालते मीठी वाणी आपका वह सुंदर सा कंठ ।
सालों - सालों तक आपकी वर्षगांठ हो ,
आपके प्रति मेरी प्रेम का कभी हो न अंत ,
जन्मदिन की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ,
ये शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए
गुरु आ. राजवीर सिंह जी मंत्र ।।
हो आपका शुभ-शुभ वर्षगांठ ,
मेरी साहित्य की सेवा में
आपका भी है बहुत बड़ा हाथ ।
इसी तरह साहित्य की सेवा करने में
लगे रहें हम साथ साथ ,
दिन दुनी रात चौगुनी बढ़े आप गुरु जी ,
यही है हम रोशन का शुभकामनाएं भरी बात ।।
✍️ रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई ,(सचिव)
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(22)
काव्य मंच :-
https://m.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/527673568200900/?sfnsn=wiwspwa
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1366378459853852675?s=19
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=732285230994220&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo
https://youtu.be/z06fT3LGrbI
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/45.html
राजन गया हावड़ा मौसी का लड़का राजेश भईया सब पुरी से आया 5 जन कोलकाता छोड़ने गया 10 बजे का ट्रेन से, फिर राजन नहीं गया वह लोग Babughat से टैक्सी से गये ।
500 दीपक भईया दिए , 50 अभिषेक , दाना लएं 8 पैकेट कृष्णा भवन से टोटो 150 लिया । 22:00 तक मशीन चलाएं ,
01/03/2021 , सोमवार
There were sixteen of Mahajanapadas or Great Kingdoms in India :-
16 महाजनपद के नाम , राज्य , राजधानी
http://vishnews20.blogspot.com/2021/02/there-were-sixteen-of-mahajanapadas-or.html
राज्य
1. काशी
2. कोशल
3. अंग
4. मगध
5. वज्जि
6. मल्ल
7. चेदि
8. वत्स
9. कुरु
10. पांचाल
11. मत्स्य
12. सूरसेन
13. अश्मक
14. अवन्ति
15. गांधार
16. कम्बोज
राज्य ↔️ राजधानी
1. काशी ↔️ वाराणसी
2. कोशल ↔️ श्रावस्ती
3. अंग ↔️ चम्पा
4. मगध ↔️ गिरिव्रज - राजगृह
5. वज्जि ↔️ वैशाली
6. मल्ल ↔️ कुशीनगर, पावा
7. चेदि ↔️ शक्तिमती
8. वत्स ↔️ कौशाम्बी
9. कुरु ↔️ इंद्रप्रस्थ
10. पांचाल ↔️ अहिच्छत्र, काम्पिल्य
11. मत्स्य ↔️ विराटनगर
12. सूरसेन ↔️ मथुरा
13. अश्मक ↔️ पैठान/प्रतिष्ठान/पोतन/पोटिल (दक्षिण भारत )
14. अवन्ति ↔️ उज्जैन, महिष्मति
15. गांधार ↔️ तक्षशिला
16. कम्बोज ↔️ हाटक/राजपुर
____________________________
There were sixteen of Mahajanapadas or Great Kingdoms in India :-
1. Kasi,
2. Kosala,
3. Anga,
4. Magadha,
5. Vajji,
6.Malla,
7. Chedi,
8. Vatsa,
9. Kuru,
10. Panchala,
11. Machcha,
12. Surasena,
13. Assaka,
14. Avanti,
15. Gandhara
16. Kamboja.
There were #sixteen of #Mahajanapadas or Great Kingdoms in #India :-
#Kasi,
#Kosala,
#Anga,
#Magadha,
#Vajji,
#Malla,
#Chedi,
#Vatsa,
#Kuru,
#Panchala,
#Machcha,
#Surasena,
#Assaka,
#Avanti,
#Gandhara
#Kamboja.
___________________________
#राज्य #राजधानी
#काशी #वाराणसी
#कोशल #श्रावस्ती
#अंग #चम्पा
#मगध #गिरिव्रज - #राजगृह
#वज्जि #वैशाली
#मल्ल #कुशीनगर, #पावा
#चेदि #शक्तिमती
#वत्स #कौशाम्बी
#कुरु #इंद्रप्रस्थ
#पांचाल #अहिच्छत्र, #काम्पिल्य
#मत्स्य #विराटनगर
#सूरसेन #मथुरा
#अश्मक #पैठान #प्रतिष्ठान/ #पोतन #पोटिल #दक्षिण #भारत
#अवन्ति #उज्जैन, #महिष्मति
#गांधार #तक्षशिला
#कम्बोज #हाटक #राजपुर
इतिहास #इतिहास #महाजनपदों #महाजनपद
History #History
State # State , Capital # Capital
_____________________________________
01/03/2021 , सोमवार , कविता :- 19(22)
रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव)
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
Service :- 24×7
सेवा :- 24×7
------------------------------------------------------
मानचित्र में महाजनपद :-
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1366251516332449792?s=19
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=286188786266075&id=100046248675018&sfnsn=wiwspwa
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=732103474345729&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
_____________________________________
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=732099274346149&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=286186029599684&id=100046248675018&sfnsn=wiwspwa
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=732106487678761&id=100026382485434&sfnsn=wiwspwa
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=286196156265338&id=100046248675018&sfnsn=wiwspwa
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1366257620735025153?s=09