कविता :- 17(77) ,17(78) हिन्दी

रोशन कुमार झा

कविता :- 17(77) , 17(78), 15(85), 16(29)
हिन्दी, Ncc

नमन 🙏 :-
तिथि :- 07/10/2020, 08/10/2020
दिवस :- बुधवार, वृहस्पतिवार
विषय :-
विधा :- 

दिल की पूजा पाठ हुई,  है न अब रोशन राह से हटना ,
लिलुआ , हावड़ा, कोलकाता, सालवनी  , गुवाहाटी,
भारत , नेपाल , झोंझी , मधुबनी
राजनगर घूमें , आज जा रहा हूँ पटना ।।
हैं न अभी सीधे गंगासागर जयनगर की ट्रेन , गुजरी है
जो कोरोना की घटना ,
कर्मभूमि से जन्मभूमि ,
बंगाल से बिहार जा रहा हूँ ,
है राम नाम रटना ।।

ये जीवन ही है , सड़क , साईकिल नदी ।
आदर्श राजन, माता-पिता , भाई बहन और
रानी की कहानी पढ़ी ,
गाड़ी संख्या , 12023 बुधवार सात अक्टूबर दो हज़ार बीस
को हावड़ा से पटना के तरफ बढ़ी ।
कोराना काल से जानें जाएंगे ये इक्कीसवीं सदी ।।

कोरोना काल जनेऊ के बाद ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं प्रथम ,
हावड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर चौदह कोच संख्या - डी सातवीं ,सीट संख्या तेरह खिड़की के पास
बैठकर जा रहा हूं हम ।
लिलुआ , बामनगाछी , बेलूर , बाली, डानकुनी ,बर्द्धमान मेन न, कर्ड से गुजरते रहते  रहे हरदम ।
पांच सौ बत्तीस किलोमीटर की हैं दूरियां , है न कम ।।

दोपहर दो बजकर पैंतीस मिनट में खुली ट्रेन हावड़ा से  ,
प्रिय की जन्मदिन मनाने जा रहा हूं ,
मनाऊंगा अपनी कला से ।।

यही बंगाल, बिहार की राजधानी के बारे में
सोचते सोचते कोलकाता से होते रहे दूर ,
हावड़ा से बर्द्धमान के रास्ते दो घंटे में ही पहुंच गए
170 किलोमीटर दूर दुर्गापुर ।।

देखें पानागढ़, सीतारामपुर ,
मधुपुर , पर स्टेशन पर रहा न शोर ,
यही सब बस गाड़ी देखते आ गए आसनसोल ।।

प्रकाशित करना रहा , इंक़लाब न्यूज़ मुंबई की ख़बर
और करना रहा रचना भी ,
हावड़ा पटना जन शताब्दी पर कविता लिखने के
बारे में सोचते सोचते आ गये जसीडीह ।।

राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना,भारत स्काउट गाइड
, सेंट जॉन एम्बूलेंस और भी संस्था बनाया हमें तनु वक्ष स्थल से राजा ,
रवीन्द्रनाथ सेतु , राजेंद्र पुल देखें ही रहें, देखना रहा महात्मा गांधी सेतु इसी चाह में आ गये हावड़ा से झाझा ।।

आये मिथिलांचल, जमुई , लक्खीसराय ,
करना है हमें लोगों की भलाई ।।

राम सीता, गंगा, कृष्ण राधा, विद्यापति, दिनकर,
और भी याद आयें आर्यभट्ट, अश्वत्थामा ,
महानों को याद करते हुए आ गये मोकामा ।।

मोकामा से बाढ़ , पहुंचे पटना साहिब ,
खुशियां हासिल करने लगे पाँचों ज्ञानेंद्रियां
आँख , कान , नाक ,त्वचा और जीभ ।।

प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रहा रात कटना ,
आठ घंटे दस मिनट सही समय से ही पहुंच गए पटना ।।

पटना से हावड़ा जन शताब्दी चल पड़ी सुबह साढ़े पाँच
बजे ,हम भी सोये जागे बाहर निकले प्लेटफॉर्म नंबर एक
से पैदल ही गये देखें पटना की सड़क, हरियाली और फूल ,
वैशाली, छपरा, सिलीगुड़ी , पूर्णिया , मुजफ्फरपुर , दरभंगा
के रास्ते जाना रहा , झोंझी , लोहा , मधुबनी , रेलवे स्टेशन
पटना से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय देखते‌ पैदल ही आ गये बस स्टेंड मीठापुर ।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
77/ R Mirpara Road Liluah ashirbad bawan Liluah Howrah West Bengal
Train no - 12023
आज रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी , कल माँ गांव से आयी, टिकट हावड़ा से पटना 07/10/2020 बुधवार , 532 KM , seat no :- 13, Coach no :- D-7, Rs:- 236, , आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस , वृहस्पतिवार , 24/09/2020 ,0300001700035401 PNB account, पूजा
PNR-6342818116
Trn:02023
Dt:07-10-20
Frm HWH to PNBE
Cls:2S
P1-D7,13
Chart Prepared
Help/Enquiry/ComplaintNo.-139,Security-182

Kolkata To Patna then patna to Madhubani
कर्मभूमि से जन्मभूमि,
कोलकाता से पटना, पटना से मधुबनी
वाह कोरोना , भीड़भाड़ स्टेशन हावड़ा का ये हाल
Part - 3 का 8 वां पेपर
राजन साईकिल से हावड़ा , सोरभ Lic :- 1023 ,1100,
400+50 जमा माँ वाला , 40 का मजा ,41 का बिस्कुट सब
प्लेटफार्म :- 14, कोच -, D- 7 , सीट संख्या :- 13 , window
ट्रेन समय से 14:35 में खुली हावड़ा से , अपना क्षेत्र लिलुआ पार किए , 14:46 में ।
147 KM पानागढ़,220 Km सीतारामपुर 17:45,
293 Km मधुपुर , 18:43
16:33- 16:45 दुर्गापुर 170 Km
17:23 , आसनसोल 211 Km ,
19:05 जसीडीह 322 Km
19:43 झाझा
20:14 जमुई
लक्खीसराय
सिमरिया पुल के नीचे से Hathidah Junction , हाथीदा
21:13 मोकामा
बाढ़
पटना साहिब
22:43 पटना
प्लेटफार्म :- 2

सुबह 5:30 पटना हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
प्लेटफॉर्म नंबर -1 के तरफ से मीठापुर गए
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय 06:35
07:27 बस से +917909033136
बस 🚎 से चले पटना मीठापुर से 7:40
नमस्ते 🙏💐 बिहार, नमस्ते मिथिलांचल
महात्मा गांधी सेतु , पटना , 08:07
वैशाली
युवा , लोकप्रिय कवि दीपक बाबू के क्षेत्र मुजफ्फरपुर में प्रवेश , 09:35
नमस्ते 🙏 मुजफ्फरपुर
दिल्ली लाइन होटल
नमस्ते 🙏:- दरभंगा
दरभंगा में प्रवेश 11:43
नमस्ते 🙏 :- जन्मभूमि मधुबनी , जय मिथिला :- 13:08
लोहा - 14:20, गांव :-15:05

मां भगवती की दर्शन

redBus mTicket
Route: Patna (Bihar) to Madhubani
Ticket No: TPB319244454
Passenger: Roshan Kumar jha (21, MALE)
PNR: B5AEVXC5
Travels: Sri Krishna Tour and Travels
Departure: 08:45 AM Oct 8, 2020
Seat Numbers: R2
Total fare paid: Rs.299.0
Boarding point: Meethapur Bus Stand
Landmark: In Front of Hotel OTL, Govt. Bus Stand, Mithapur Bus Stand, Patna
Address: In Front of Hotel OTL, Govt. Bus Stand Mithapur Bus Stand, Patna
Boarding point contact: 7909033136
Sri Krishna Tour and Travels Customer Care: -
-
You can reschedule the ticket till 07 Oct 2020 08:45:00 PM
--
-
-
--
Thanks for using redBus.
redBus Helpline:+919945600000 T&C apply

Eastern center Railway , Danapur Division, टीटी ,
Bharat Sanchar Nigam Ltd. Bihar & Jharkhand welcomes you. Have a pleasant stay here !!
हार्दिक शुभकामनाएं सह बधाई 💐💐💐💐💐💐💐💐🙏 आ. पूजा जी, आदिशक्ति सम्मान मिला इंक़लाब पत्रिका से , प्रमाण पत्र संख्या :- 544
गोलू +91 95255 28576
[07/10, 20:29] Deepak: Gau aa rhe ho
[07/10, 21:01] R: Haaaa
नारी तुझे सलाम ,साझा काव्य संग्रह के लिए कविता -
विषय :-  हम
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 07/10/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :-  नारी सम्मान
विधा :-  कविता
प्रदाता :- आ. सोनी गौतम जी
विषय प्रवर्तन :-  आ. रामप्रवेश पंडित जी

हम नारी , हमें नारी शक्ति स्वीकार है ,
तनु वक्ष स्थल से रानी बनने की विचार है ,
पूजा पाठ, धर्म कर्म की ख़्याल है ,
जहाँ ज्योति वहां रोशन ही रोशन
कहीं न अंधकार है ,
अंधकार दूर करने वालें हम नारी , और
हमारी शक्ति अपरम्पार है ।।

प्रकाश फैलाने वाले हैं हम दीपक ,
तब हम नारी के लिए अख़बार है ।।
परिवार का जन्मदिन ही हमारी त्योहार है ,
तब हम नारियों पर टिका हुआ
बिहार न बंगाल, यह संसार है ,
सच में हम नारियों की सम्मान हो
हमारी शक्ति अपरंपार है ।।

दया, प्रेम ही हमारी व्यवहार है ,
हम नारी , तब ये घर परिवार है ।
प्रमाण तो हज़ार है ,
घर परिवार की भार है ,
तब भी हमेशा मुस्कुराते रहते ,
यही हमारी अर्जित किया हुआ संस्कार है ,
आज हर क्षेत्र में हम नारी,
इसीलिए तो हम नारियों की शक्ति अपरंपार ।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716
कविता :- 17(53) , हिन्दी
नमन 🙏 :-
तिथि :- 13/09/2020
दिवस :- रविवार
विधा :-  कविता

नारी तुझे सलाम ,साझा काव्य संग्रह के लिए कविता -
विषय :-  हम नारी की शक्ति अपरंपार है ।

✍️  पूजा गुप्ता
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, राष्ट्रीय सेवा योजना
मो :-6290640716

[08/10, 19:10]  वृहस्पतिवार, SUO Rudro
+91 96744 60550
: *New Education Policy*
Refer the letter att as recd from Dte. NEP Awareness Campaign is being conducted by GOI wef from 15 Sep to 14 Oct 20.

As part of the campaign in EBSB - 3 a pn and quiz, debate competition was conducted by the Darjelling Gp on the subject.

*Now all units at unit level are reqd to conduct a webinar on the subject for the cadets to promulgate the various highlights of the NEP*. Units are  requested to take action as per *para 3 (b) , (c)  of the Dte letter.*

*A feedback be fwd on the subject as per para 4 of the letter*. Details being fwd by email also to units.
[08/10, 19:10] +91 96744 60550: *CONDUCT OF WEBINAR ON NEW EDUCATION POLICY (NEP)*
All Institutions to org webinar on the subject for their Cadets as per given out guidelines on any convenient date/dates(If conducted over more than one day) but before *12 Oct 20*.
Report as per given out format required to be fwd to 31 Bengal Bn NCC by 1500 hrs on 12 Oct 20 ,for our further actions. Kindly note ,this report will be sent to Ministry of Edn/Higher Edn too. Your report to have few good photos of the event in JPEG format. All ANOs/CTOs and Officiating incumbents to acknowledge the message Please.

इंक़लाब न्यूज़ मुंबई
[08/10, 21:58] R: धन्यवाद गौतम भारद्वाज जी , ताज़ा खबर देने के लिए
[08/10, 22:03] R: हम अभी कोलकाता से बिहार आया हूं नेटवर्क की समस्या के कारण हर न्यूज़ प्रकाशित नहीं कर पा रहा हूं, क्षमा चाहता हूँ आप सभी गुरुजनों सह देवियों से , मैं कोशिश करता हूँ कि मैं हर एक न्यूज़ प्रकाशित करूं , धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐💐🙏

Cadet :- Roshan Kumar Jha
Reg no :- WB17SDA112047
Mob no :- 6290640716
Coy no :- 5 , Narasinha Dutt college , Howrah,
31 st Bengal Bn Ncc Fort William , Kolkata-B
West Bengal & Sikkim Directorate,
रोशन कुमार झा
पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047
कम्पनी :- पांचवीं , नरसिंहा दत्त कॉलेज ,
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय

कविता:-15(85) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
09-04-2020 वृहस्पतिवार  17:30 (मो-6290640716
-: 🙏   कोरोना चालिसा।  ! 🙏।    (1)

जय कोरोना जब तोहर वृहान में जन्म खून जागल ,
जय दो हजार बीस , उन्नीस के असर बीस में
विश्व लोक के लागल !

चीन दूत कोरोना धामा ,
चाईना पुत्र कोविड-19 नामा !

सर्दी जुखाम क्रम-क्रम रंगी ,
समझ जाओ ये है कोरोना के संगी !

लक्षण मरण समाज में ऐसा,
दिन रात न यह बढ़े हमेशा !

हाथ ब्रज , मिथिला, मथुरा भारत में थाली बाजे ,
करें ब्रहामण जनेऊ से प्रार्थना कहीं न ये कोरोना
महामारी बीमारी विराजे !  :-15(85)

अंक्ल जन माक्स लगाकर हुए चाची के बंधन,
तेज प्रताप से कोरोना कर रहे हैं विश्व को खण्डन !

विद्यावान मुनि,कवि, विज्ञान अति बहादुर ,
करें न कोई राहुल,अरूण नेता ऐसी भूल !

चलें समाचार सुनने प्रधानमंत्री मोदी जी न्यूज
पर अमेरिका रसिया,
कोरोना तो हर कहीं हो चुके है बसिया !   (2)

छप्पन इंच छाती बड़ा काज दिखावा ,
अमेरिका के धमकी से न, मानवता के कारण दिये दावा !

भीम रूप कलि, फूल सहारे ,
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा देकर नमस्ते
ट्रम्प के काज संवारे !   :-15(85)

लाया सा दवा उससे भारत विश्व जियावे ,
तब जग भारत पर फूल बरसावे !

हिन्दुस्तान की गति बहुत बड़ाई ,
तुम चीन सच में दुष्ट है भाई !

सार्क के देश तुम्हारे विरोध में आवें ,
विश्व अंदाज किये है अब तुम्हारे अंत लगावे !

आज़ादी, गांधीवादी पर चले हमारी दिशा ,
पर अब तुम विश्व सम्मेलन में लेना न मित्र हिस्सा !

तुम्हारे यम कोरोना काल जहां ते ,
हम जनता घर में कर्फ्यू लगे वहां थे !  (3)

तुम हम भारतीयों का उपकार कभी न चिन्हा ,
तुम दुष्ट चीन हमेशा दुख ही दिन्हा !

तुम्हारे मंत्र हम क्या ?  विश्व न माना ,
हम हमारी भारतीयों के कर्मों से विश्व गुरु कहे जमाना !

तब तुम्हें हम कैसे अपना मानूं ,
तबाह है सभी मुख्यमंत्री ममता, नीतीश कुमार
भगाना है कोरोना ये विचार मैं भी ठानू !

पायें न कोई सुख राही ,
क्योंकि कोरोना रूकने पर तैयार नाहीं !

दुख भरी काज तुम जगत के देते ,
कौन ? तुम दुष्ट चीन के बेटे !  (4)

राम सहारे हम भारतीय दिया जलाकर किये और
करें विश्व के रखवाले ,
हे दुष्ट चीन तू अभी कमा रे !  :-15(85)

हम तो हम तुम्हें भी है मरना ,
अपनाया तो सनातन धर्म तुम्हें भी है जलना !

तुम्हारे कारण विश्व तापें ,
तुम पर मंडरा रही है सारी पापे !

दुष्ट कोरोना अब निकट न आवे ,
कब ? जब भारत अपना लांकडाउन हटावे !

हंसे मुस्कुराये गांव घर और सब जिला ,
करेंगे भारत मां की पूजा चढ़ायेंगे फल फूल निर्मल
जल और खीरा !   :-15(85)

विश्व से संकट घड़ी भारत हटावे ,
जब कोई भारत के चरण में आवे !

आदर्श राजन मोदी राजा ,
खूब ठीक तनु वक्ष स्थल से योगी अंदाजा !  (5)

और दुख जो कोई लावे ,
उसे भारत मां के भारत स्काउट गाइड, सेंट जांन एम्बूलेंस,
एन.सी.सी, और एन.एस.एस के पुत्र ही मिटावे !

हे चीन संकट फैलाना कर्म तुम्हारा ,
है दुनिया को बचाना धर्म हमारा !  :-15(85)

साधु संत के हम रखवाले ,
तुम्हारे तो सोच ही है काले !

दुख दिया मिटेंगे विधाता ,
हंस-हंस कर दर्द सहे है हमारी भारत माता !

कौन ? रखेंगे तुम पर आशा ,
छल कपट से बढ़ा तू चीन यही है तुम्हारी परिभाषा !

तुम्हारे कर्म विश्व को पावे ,
विश्व सोचा अब तुम्हें हटावे !  (6)

अंत काल तू (UNO)  यूं.एन.ओ पुर जाई ,
वहां कोई साथ देंगे न ए चीनी भाई !

और चीन अब चिंता मत करिए ,
दुनिया को मारे अब आप भी मरिये !

लांकडाउन हटें मिटे सब पीरा ,
कष्ट से तड़फे न कोई राज्य और जिला !

जय-जय कोरोना कसाई ,
लाट मार कर अब विश्व तुम्हें भगाई !

जो सट कर बात करें न कोई,. :-15(85)
हटी इमरजेंसी,छुटी लांकडाउन, विश्व में महासुख होई !

जो यह जब जब पढ़ें कोरोना चालिसा ,
तब तब चीन को मिलें गाली जैसी भिक्षा ! (7)

तुलसी दास सदा गुरु , हम रोशन कुमार उनका चेला ,
कोरोना को दूर कीजो नाथ , यही है ह्रदय से विनती मेरा !

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय,
कोलकाता भारत ,Reg no:-117-1111-1018-17
09-04-2020 वृहस्पतिवार 17:30
मो:-6290640716,(8420128328),9433966389,(7980860387)राम कृष्ण महाविद्यालय:- NSS , LNMU
गंगाराम कुमार झा,झोंझी, मधुबनी बिहार,Pmkvy
Roshan Kumar Jha (31st Bengal Bn Ncc
Fort William Kolkata:-B,coy no:-5
Reg no:- WB17SDA112047) Narasinha Dutt College st John Ambulance। (8)
The Bharat Scouts & Guides
Veriang scouts and Gulmarg Guides
Bamangachi (BMG ) Group,Eastern Railway District:-Howrah ,सलकिया विक्रम विद्यालय मेन
IGNOU:-BPP :- श्री जैन विद्यालय हावड़ा (191081735) (बाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP),
यह राजन मोबाइल Redmi not 7 से   (9)
Kaku scouts (967482) 6529 (what a excellent poem you have written lots of love and affection, (Bahut khub bahut acha :-Amitabh sir,
,77/R Mirpara Road Liluah, कविता:-15(85)
9 पृष्ठ पीडीएफ बनाकर दिए
आज गांव झोंझी में , कविता :- 17(77),17(78)
वृहस्पतिवार , 08/10/2020

कविता :- 16(29)   हिन्दी हिन्दी काव्य कोश  -: मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं !:-. काव्य कलश  :-
दोहा, कविता  :-   -: वृद्धाश्रम की परिवेदना (NCC)

✍️ रोशन कुमार झा

-: मां हम मनाएं न तुम्हारी दिवस ! :-

मां व्यर्थ है दुनिया तेरे बिना ,
एक दिन का पर्व दिखाने के लिए हम नहीं मनाएं
तू तो रखी हमें पेट में नौ महीना ।

उसी नौ महीने से देखें और देख रहे हैं संसार ,
तू न होती , तो कैसे होता मेरा रक्त संचार ।
तुझे क्या दूं तोफा, और क्या दूं उपहार ,
समझ के बाहर है , मां तुम्हारी प्यार ।।

क्षमा करना मां, हम मनाएं न तुम्हारी त्यौहार ,
कौन ? हम तेरा ज्येष्ठ पुत्र रोशन कुमार ।
तुम्ही तो बनाई हमें होशियार ,
क्या दूं तुझे , देने के लिए जो सोचता हूं, वह
व्यर्थ है मेरी सवाल ।‌।

बस प्रस्तुत किया हूं , मां तुम पर दो विचार ,
सुखमय बीता है , और सुखमय ही बीतेगी
मां तुम्हारी वज़ह से हमारी भविष्य काल ‌।
हर इच्छा पूरा की , अगल-बगल से लेकर उधार ,
तब बताओ ऐ दुनिया कब और कहां मिलता ,
मां के अलावा मां की प्यार ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 
12-05-2020  मंगलवार  10:21 मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha



इंक़लाब न्यूज़ , मुंबई ,   रोशन कुमार झा
मधुबनी / पटना , बिहार
08/10/2020, वृहस्पतिवार

आप सभी नोडल पदाधिकारी-रेड रिबन क्लब-सह-कार्यक्रम
समन्वयक -

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्विज नोडल पदाधिकारी का इस युवा - संचार 2020 में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद। बिहार
राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्विज नोडल पदाधिकारियों से अनुरोध है कि नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से अपने जिले/विश्वविद्यालय में स्थित प्रत्येक महाविद्यालय/संस्थान से मात्र दो छात्रों  को ही इस लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाएं। इस कार्यक्रम को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के
राष्ट्रीय सेवा योजना  34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के  ए.एन. ओ,  जिला नोडल पदाधिकारी , डॉ राहुल मनहर सर अपने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सम्बोधित किए ।।

इस प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय 07 अक्टूबर, बुधवार 2020 से 10 अक्टूबर, शनिवार , 2020 शाम 6 बजे तक निर्धारित है। दिए हुए समय के पश्चात प्रशासनिक दृष्टिकोण से पंजीकरण संभव नहीं होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस फॉर्म को इस लिंक के माध्यम से भरें

👇👇👇👇👇
https://forms.gle/T45GNbYbfNiq6dwE8
http://www.inkalabhindi.com/2020/10/blog-post_745.html


http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1777.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/10/1776.html


Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)