कविता :- 17(60) , हिन्दी
कविता :- 17(60)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 20/09/2020
दिवस :- रविवार
विषय :- गाँव घर से दूर
विधा :- कविता
प्रदाता :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी
विषय प्रवर्तन :- आ. सीताराम राय जी
अपना गाँव , घर कोई छोड़ न पाता ,
बिना छोड़े कोई रह न पाता ।।
कोई कहीं पढ़ने , तो कोई कहीं कमाने जाता ,
धन्य है शनि, अरुण , मंगल ग्रह
और हमारी धरती माता ।।
आने और जाने से कोई रोक न पाता ,
किसे न अपना धरती भाता ।।
गाँव घर से दूर होकर ही धन कमाकर लाता ,
यही है रोशन जीवन , कोई शहर में तो
कोई गाँव में बिताता ।
भले कोलकाता, दिल्ली , मुंबई लोग कमाने जाता ,
पर जन्मभूमि बिना कोई कुछ कर न पाता ।
शहर में रहकर भी लोगों को गाँव की याद आता ,
सच में गाँव घर से है
लोगों की एक अलग ही नाता ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
सुवासित पत्रिका , 2020 , अक्टूबर माह के लिए , चित्र
✍️ पूजा गुप्ता
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना
मधुबनी मिथिला पेंटिंग
अरूण चाचा जनेऊ बाद आज दिल्ली गये , रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में आज से रात में यहीं, नया पीटींग घर में मशीन बंद , आज लिलुआ से लाला जी से रोटी , 3 तरह का सब्जी पनीर , 320 का हुआ हम बोले 360 , राजन मछली बनाया रहा , पूजा बोली घर जाओं , बिट्टु भईया शराब पीया रहा , रात में नहीं खाये ,
कविता :- 17( )
दिनांक :- 01/10/2020 , वृहस्पतिवार ,
कविता :- 13(75) अगला साल
यह ज़िन्दगी ही है रेल ।
सत्तानवे, निन्यानवे, दो हजार है अंकों का खेल ,
समझ चुका हूँ , हम रोशन यह ज़िन्दगी है रेल ।
जून, जुलाई , अक्टूबर है महीनों का खेल ,
आज गुरुवार तो फिर बुधवार आनें में है
सिर्फ छः दिनों का देर ।।
हर दिन पूजा पाठ करने जाना है मन मन्दिर ,
इक्कीस, तेईस ही तो वर्ष हुए है ,
अगला साल जन्मदिन मनाना है फिर ।।
तब तक कर्म करूं ,
जो काम करते रचनाकार, डॉक्टर, शिक्षक और वीर ,
फूल की तरह सुगंध दूं, और बनूं बहती हुई निर्मल नीर ।।
राज्य का राजन हो या प्रजा ,
मेरे लिए सब बराबर , क्या है यह हेर फेर ।
समझ चुका हूं तनु वक्ष स्थल से यारों
यह ज़िन्दगी ही है रेल ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना सह 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय पदाधिकारी , डॉ राहुल मनहर सर जी को जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई 💐💐💐💐🙏
Happy Birthday Rahul Manhal sir jii
दिनांक :- 06/10/2020 , मंगलवार
-: गुरु जी की वर्षगांठ पर एक ये कविता !:-
आप ,
हाँ , हाँ
आप ही
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना सह 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय पदाधिकारी है ,
कौन ?
आप ही गुरु जी ,
डॉ राहुल मनहर सर जी
आपकी संघर्ष अभी जारी है ।
हम रोशन फूल आप माली है ,
आज आपकी जन्मदिन , यूं ही कुछ
पंक्तियों से मना रहा हूं ये सौभाग्य हमारी हैं ।
दिन दूना रात चौगुना बढ़े आप ,
मेरे तरफ से आपकी वर्षगांठ की शुभकामनाएं
सह बधाई ढ़ेरों सारी हैं ।
दर्शनशास्त्र की आप प्रधान अध्यापक
आपके पास समय न खाली है ,
फिर भी मुस्कुराते हुए आप हर एक के उम्मीद जगाते
सच में आपके साथ ईश्वर, खुदा,मसीहा,
सरस्वती सह माँ काली है ।।
✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716 ( कोलकाता )
कविता :- 13(80) , रविवार , 06/10/2019 , राहुल वाला मोबाइल Microsoft से intex के बाद पहला कविता रहा
77/R mirpara road Liluah Howrah, Guard duty S&B में विनायक भगाड़ में, दुर्गा पूजा रहा,
राहुल मनहर सर :- 9431325287
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी छात्रा व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य आदरणीया पूजा गुप्ता जी को जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई 💐💐💐💐🙏
दिनांक :- 10/10/2020 , शनिवार
Happy Birthday Puja Gupta Jii
विषय :- मेरी बात , पूजा आपकी वर्षगांठ
पूजा आप, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी की छात्रा
व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य बनी हो ,
मधुबनी, मिथिला पेंटिंग बनाने में माहिर
आप तनु वक्ष स्थल से धनी हो ।
आपकी वर्षगांठ की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं
आपकी जन्मदिन मनाने के लिए तैयार मधुबनी हो ,
आप का साथ देने के लिए हम रोशन क्या ?
आपका संग ईश्वर,खुदा, मसीहा
और देवों के देव शनि हो ।
हमेशा आपकी जीत , कभी न हार हो ,
भूत छोड़ो वर्तमान देखों
ताकि उज्जवल आपकी भविष्य काल हो ।।
संघर्ष आपकी साथी , खुशियां उस पार हो ,
हमेशा बढ़ते रहें आप , और आपकी यही विचार हो ।।
जिससे माता-पिता , भाई बहन के साथ
आपकी नाम हो ,
कभी न आपकी अंत की शाम हो ।
आप जब सीता तब प्रभु श्रीराम हो ,
और जब आप राधा तो प्रभु श्याम हो ,
अद्धभुत है आपकी मानवता भरी प्यार ,
आपकी यह स्नेह कभी न निलाम हो ।।
✍️ रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716 ( कोलकाता )
पूजा गुप्ता +91 70614 10453
अगला साल कविता :- 13(84) हिन्दी
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1759.html
http://misternkdaduka.blogspot.com/2020/09/25.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1760.html