कविता :- 17(59) , हिन्दी
कविता :- 17(59) , हिन्दी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 19/09/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- डॉ कुलवंत जी का गीत
विधा :- समीक्षा
प्रदाता :- आ. राजवीर सिंह मंत्र जी
विषय प्रवर्तन :- आ. नवल किशोर सिंह जी
साहित्य संगम संस्थान को नमन करते हुए , विषय प्रदाता , अध्यक्ष महोदय आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी , विषय प्रवर्तक , संगम सवेरा के प्रधान संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी सह गीतकार डॉ. वाचस्पति कुलवंत जी को सादर नमन , कुलवंत जी की गीत की एक अलग ही अस्तित्व है , इनके गीत में निराशा में भी आशा की किरण झलकती है ,कुलवंत जी अपने गीत में क्या वर्णन किए हैं , जिसे पढ़कर दुनिया से हारा हुआ आदमी भी अपनी राह पर फिर से चल सकते है । क्यों जीवन से हार मान लूं , उनका ये गीत बहुत ही सुन्दर रूप दर्शाता है ।
माना मिला सदा धोखा पर, क्यों अपनी गैर मान लूँ ,
माना सचमुच टूट चुका पर , जीवन से क्यों हार मान लूँ ।
सुख जो संग मेरे खेले , झूले बार - बार मेरे बाहों में ,
टूटी नौका देख सभी वे , तैर गए तट की राहों में ।
, सच में कुलवंत जी की गीत की एक अलग ही पहचान है , जिसे हम पाठकों आसानी से समझ सकते है , और कुलवंत जी की गीत हम सभी में एक अलग ही जोश उत्पन्न करता है ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
IGNOU:-BPP-श्री जैन विद्यालय हावड़ा -191081735)
परीक्षा :- 19/09/2020 , PCO , BPP
05/10/2020, OSS-101, Control Number :- 6203058225, Exam centre code :- 2840D
मोनू से बैग लिए , calculator लिए , Ignou commerce वाला परीक्षा , किताब में - 400 मिला ,D.k से भी मिले ।
Room no :- 306 में 14:00 हम 15:30, सर बोले झा जी हैं , उसके बाद आते वक्त बोले सही सही किए न , क्योंकि इस साल Last ही है । श्री जैन विद्यालय, 50 प्रश्न चार में से एक लिखना भी और गोल बनाना भी रहा, एक लाईन में एक अंक
पैदल ही गये और आये ।
77/R mirpara road ashirbad bawan Liluah
51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा
33/91 बेलगछिया रोड़ , लिलुआ , दिए
इंक़लाब न्यूज़, मुंबई , रोशन कुमार झा
हावड़ा , कोलकाता , पश्चिम बंगाल
दिनांक :- 19/09/2020
दिन :- शनिवार
शिक्षा व्यवस्था उतर पड़े अपनी राह पर
कोरोना काल कोविड - 19 के बाद अब कहीं शिक्षा व्यवस्था उतर पड़े अपनी राह पर , ( इग्नू ) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली , क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता के परीक्षा केंद्र हावड़ा श्री जैन विद्यालय में आज शनिवार 19 सितंबर को कोरोना के कारण सैनिटाइजर करने व सभी परीक्षार्थियों को मास्क देने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया , परीक्षा दो पारी में की गई , सुबह दस बजे से और दोपहर दो बजे से परीक्षा कोरोना को ध्यान में रखते हुए दूरी बनाकर की गई ।
30 परीक्षार्थी, Room no :- 306
Recipient name :- Rajan Kumar Jha
Father name :- Shreestu jha
77/ R , Mirpara Road, Ashirbad bawan , Liluah
Howrah - 711204 , West Bengal
Mob no :- 9875332928
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1759.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1758.html