कविता :- 17(12) हिन्दी रक्षाबंधन
कविता :- 17(12), रक्षाबंधन आज
नमन 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय :- मित्र , विषय क्रमांक :- 184
विधा :- हाइकु
संचालक :- आ. पद्मा मिश्रा जी
दिनांक :- 03/08/2020
दिवस :- सोमवार
ओ मेरे मित्र
तू ही मेरी हार तू
ही मेरी जीत
तू है तो हम
पास नहीं तो दूर
दोस्ती न कम
निभाया तुम
रोशन निभायेंगे
याद आयेंगे
ये रक्षाबंधन
बहन भाई मित्र
यूं सीखायेंगे
हम सीखेंगे
दिल न दिमाग़ में
मित्र लिखेंगे
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
कविता :- 16(38) नमन 🙏 :- राष्ट्रीय अग्रसर पत्रिका
अंक - 18 के लिए रचना :- यादें एशिया का सबसे बड़ा किताब बाज़ार कोलकाता की !:-
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 03/08/2020 दिवस :- सोमवार
विधा :- संस्मरण विषय :- प्रेम
विधा प्रवर्तन :- आ. सीताराम राय जी
विषय प्रदाता :- आ.आशुतोष त्रिपाठी जी
कहा जाता है कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट एशिया का सबसे बड़ा क़िताबो का बाज़ार हैं, जी हां, कैसे न रहे बगल में भारत के सबसे पूराने विश्वविद्यालय कलकत्ता विश्वविद्यालय, दरभंगा
बिल्डिंग , प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी , संस्कृत विश्वविद्यालय
,सुरेन्द्रनाथ इवनिंग, डे, वूमेन, उमेशचंद्र, जलान गर्ल्स कॉलेज, चितरंजन, बांगोबासी, सेंट पाल, विद्यासागर,सिटी राजाराममोहन , आंनद मोहन, गिरिशचन्द्र, खुदीराम, जगदीश चन्द्र, शिक्षायतन, गोयनका, स्कॉटिश चर्च,महराजा मनिंद्र चंद्रा मानों तो कुछ ही किलोमीटर में महाविद्यालय ही महाविद्यालय है, तब हम अपने संस्मरण पर चलते है, बस से जाते तो घर से सिर्फ दस किलोमीटर दूर रहा ,पर बस से जाने से अच्छा पैदल जाना , क्योंकि हावड़ा तक तो ठीक पर रवीन्द्रनाथ सेतु पार करते ही वह जाम और वह भी एम. जी यानी महात्मा गांधी रोड की क्या बताऊं , इसलिए बीस किलोमीटर दमदम होते हुए ट्रेन से ही जानें का विचार किये, उन लोगों को बारहवीं की किताब लेना रहा । बात पाँच जून दो हजार सत्ररह शुक्रवार विश्व पर्यावरण दिवस दिन की बात है, अपने एकतरफा प्यार के प्रिय नेहा व शिष्या बारहवीं कक्षा कला विभाग की जूली नहीं अणू के साथ लिलुआ से बाली गये बैण्डेल लोकल मेन लाइन से फिर डानकुनी सियालदह लोकल पकड़े बाली हल्ट से यहां आने के लिए सीढ़ी चढ़ना पड़ता ,क्या कहूं वैसे हम तो कॉलेज हावड़ा ब्रिज होते हुए बड़ा बाज़ार बी.के,साव मार्केट, कैनिंग स्ट्रीट पिता जी के मामा यानि दादा जी के यहां साईकिल रखकर वहां से कॉलेज पैदल ही जाते हैं, पर कभी भी अगर हम ट्रेन से जाते तो अपनी प्रिय की स्मरण में उसी सीढ़ी से आते जाते, जिस सीढ़ी से वह गुजरी थी ,टिकट संख्या - 31430426 हमारा रहा अंतिम का जो 26 है वह हमारा बी.ए प्रथम वर्ष हिन्दी आनर्स की क्रमांक रहा, और नेहा की टिकट की अन्तिम संख्या 27 व अणु की 28 रहा वह टिकट आज भी कविता शीर्षक "हम लोगों की सैर" के साथ है,पर हम लोगों के फोटो नहीं , कहती भी रहीं छवि खिंचवाने के लिए पर हम न खिंचवाएं, वे दोनों आपस में सेल्फी लेती रही,उस वक्त हमारा पहला कविता की डायरी लिखाता रहा, वह डायरी, डायरी नहीं एक मोटा रजिस्टर रहा, जो पिताजी अपने कार्यकाल से लाये रहे,उसमें हिसाब किताब हुआ रहा ,
फिर भी हम रोशन उसमें कविताएं लिखते रहें,और अभी हमारा यही कोरोना, कल आये अम्फान तूफान को लेकर हम सोलहवीं डायरी लिख रहे है, जिसमें, कविताएं ज्यादा, हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी, मैथिली,बंगाली में व अन्य विधा हिन्दी में आलेख,दोहा, ग़ज़ल, नाटक, व्यंग्य ,कहानी,गीत, शायरी, हाइकु लिखते हुए सफर कर रहे हैं।
चाउमीन, आईसक्रीम खाये व खिलाये फिर सियालदह से ट्रेन से चले शाम के चार बजे के करीब बाली हल्ट आये, जल्दी रहा दौड़ना पड़ा रहा फिर क्या उन दोनों का भी बस्ता भी लेना पड़ा ,पुराने से नया बाली में कर्ड लाइन की चार नम्बर प्लेटफार्म बनी रही पहले सामने पर अब थोड़ा दूर रहा फिर जैसे तैसे ट्रेन पकड़े लिलुआ पहुंचे, एक गज़ब की बात है वैसे मेरा तो टिकट लगता ही नहीं, कॉलेज की नाम ही काफी रहा , फिर भी इन लोगों के साथ जाना रहा टिकट कटवा लिए, फिर क्या मेरे पास ही टिकट रहा हम आगे वह दोनों पीछे-पीछे, टिटी साहब टिकट निरीक्षक उन दोनों को पकड़ लिए , फिर नेहा आवाज लगाई ,क्या वह आवाज रही ,गये टिकट दिखाये , साहब हस्ताक्षर किए, और नाम पूछे बताएं रोशन , शाय़द बेचारा कुछ जानते रहे ,प्रिय की तरफ देखकर हमें कहे कि अपना रोशनी को तो अपने साथ लेते जाओ ,दिल खुश हो गया रहा उन बातों से ।
जब बाली घाट से चली ट्रेन विवेकानंद सेतु गंगा,हुगली नदी पार करते हुए दक्षिणेश्वर जा रही थी तब हम माँ काली व गंगा माई से प्रार्थना करते रहे हे मां कभी हम भी तुम्हारी पूजा करने अपनी प्रिय के साथ आऊं, पर वह दिन अब तक न आया , शायद आएगा भी नहीं , यही है हमारी उसकी संस्मरण ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
मो :- 6290640716 कविता :- 16(38) 21-05-2020 गुरुवार
नमन 🙏 :- साहित्य उन्नयन मंच
#साप्ताहिक_प्रतियोगिता_006
❆ काव्य सृजन - 006
❆ विषय - रक्षाबंधन का त्यौहार आया
❆ तिथि - 03/08/2020
❆ दिवस - सोमवार
नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 03-08-2020
दिन :- सोमवार
विषय :- कच्चा धागा.. पक्का रिश्ता
विधा :- कविता
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीया सुनीता सोनू जी
रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसी त्योहार है ।
रोशन राह ,अब न अंधकार है ,
घर में रहकर ही मनाने की विचार है ,
क्योंकि ये कोरोना का ही साल है ।।
बहन भाई की प्यार है
कच्चा धागा.. पक्का रिश्ता
जो जहां है वहीं रहें
यही हमें स्वीकार है ।
हमारी जीत कोरोना की हार है ,
दुआ ही करना बहन
यही तुम्हारी श्रृंगार है ।।
संकट में इस पल संसार है ,
इस साल नहीं , अगला साल ही सही
उसी पल का इंतज़ार है ,
हमेशा बांधी रहेगी तुम्हारी
राखी यही मेरी पुकार है ,
बहन की राखी पर ही
उज्ज्वल वर्तमान और भविष्य काल है ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मौलिक व स्वरचित
मो :-6290640716
✍️ रोशन कुमार झा
हावड़ा
☛ #साहित्य_उन्नयन
★ यह रचना हमारी स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित है ।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716 कविता :- 17(07)
नमन 🙏 :- साहित्य शिल्पकार
प्रकाशन हेतु कविता
दिनांक :- 29/07/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- राखी न बहन की प्यार है
------------------------------------------------------------
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
हावड़ा ,कोलकाता , पश्चिम बंगाल
सोमवार 03/08/2020
कल एक दिन में सबसे अधिक 49 मौत, संक्रमण के 2739 नए मरीज पश्चिम बंगाल में कोरोना से
पश्चिम बंगाल में रविवार 2 अगस्त 2020 रविवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गई। उसमें से 20 कोलकाता शहर में हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 2,739 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 75,516 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,213 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 69.83 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 21,108 है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 21,072 नमूनों की जांच की गई।
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी, बिहार
सोमवार 03/08/2020
आदरणीय गौतम भारद्वाज जी के तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आदरणीय गौतम भारद्वाज जी इंक़लाब न्यूज़ के बिहार राज्य स्तरीय रिपोर्टर, विश्व साहित्य संस्थान के सदस्य, मधुबनी जिला के ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स संस्था का जिला संयोजक महोदय देशवासियों को रक्षाबंधन की ढेरों सारी शुभकामनाएं दिए, इस महामारी कोरोना को देखते हुए
घर में रहकर ही दूरी बनाकर ही ये भाई बहन की त्योहार
खुशी पूर्वक मनाये । जय हिन्द , जय भारत
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1711.html
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/08/18.html?m=1
https://kavyarangoli.page/article/kaavy-rangolee-aaj-ke-sammaanit-rachanaakaar-chhavindar-kumaar-shimala-himaachal/sB9DNl.html
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_25.html?m=1
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/49-2739.html
रोशन जी कृपया इस तरह की न्यूज़ न भेजें
गौतम वाला दिए सागर सर दूसरा नम्बर से
दीदी गुड़िया से बात किए, विकास पाठक एन 24 साल लड़का फांसी लगा लिया कल एक साल का बेटा भी रहा मुजफ्फरपुर का रहा , कल मां गांव गई, आज चाचा मलमल गये ।