कविता :- 17(11) हिन्दी

कविता :- 17(11)
दिनांक :- 02/08/2020
दिवस :- रविवार

जिओ मोबाइल

अरुण चाचा ,
रखें है हम रोशन पर आशा ।

दिये जियो फोन ,
ले गई ट्रेन न बस से माँ और कौन ।
मेरी जिओ गई कोलकाता से बिहार होकर मौन
याद आयेगी जब दिल्ली जायेगी फोन ।।

कोरोना काल में भी रहा एक सहारा ,
फोन पूजा पाठ से ही मिलता रहा भाड़ा ।
कल तक और आज मेरा अब कल रहेंगा न हमारा ,
यही है जीवन आगे बढ़ो और यही है इशारा ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
मेरा SNCW0264, विवेक सर, NATIONAL ONLINE ESSAY and e-POSTER  COMPETITION 2020
,मां बस से 1300 गांव गई,ब्रिगेड-ऑफ़-एक्स-कैडेट्स-
बेबी बोली मीना शादी कर ली Birthday दिन उसी लड़का से
साहित्य संगम संस्थान से जीवन परिचय , चाचा को jio फोन दिए ।बेलूर मठ वाला न्यूज़, राहुल भाई जी का बेटा हुआ ,कल रक्षाबंधन, मेरा SNCW0264, विवेक सर, NATIONAL ONLINE ESSAY and e-POSTER  COMPETITION 2020


http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1710.html

नाम :-   रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
माता :- पूनम देवी
जन्मतिथि :- 13/06/1999
जन्म स्थान :-  ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन, लिलुआ , हावड़ा , कोलकाता
पश्चिम बंगाल
पिन कोड :- 711204
शिक्षा :- बी.ए. द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स

कार्य :- बी.ए की छात्र, एन.सी.सी, 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता - बी , पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, कम्पनी पांचवीं, नरसिंहा दत्त कॉलेज
सेंट जॉन एम्बुलेंस कोलकाता, विश्व साहित्य संस्थान ,द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सदस्य, विगत तीन वर्षों से 11 वीं व 12 वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य विभाग को हिन्दी एवं कला विभाग के छात्र - छात्राओं को समस्त विषयों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आये है, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी, इंक़लाब न्यूज़ पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय रिपोर्टर ,

मो :-6290640716
ई - मेल :- Roshanjha9997@gmail. com
यह जीवन परिचय हमारा मौलिक व स्वरचित है, और इसे साहित्य संगम संस्थान को प्रकाशित करने का अनुमति देता हूँ ।।

इंक़लाब न्यूज़     रोशन कुमार झा
हावड़ा, कोलकाता , पश्चिम बंगाल

रविवार               02/08/2020

कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वज़ह से पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ में प्रवेश पर लगी रोक

कोलकाता से सात किलोमीटर दूर हावड़ा जिले में हुगली नदी के किनारे स्थित स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्थापित बेलूर
मठ के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद जिला प्रशासन से विचार करके यह निर्णय लिया गया. इस बीच देश की प्रमुख तीर्थ स्थल शक्तिपीठ तारापीठ काली मंदिर के अधिकारियों ने भी शनिवार से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी. 23 जून को जगन्नाथ जी के रथ यात्रा वाले दिन से सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ मंदिर के द्वार खोले गये थे,
कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण दो अगस्त से उसके परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी. बेलूर रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुवीरानंद ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि दो अगस्त रविवार से दूसरी बार आंगतुकों के मठ में प्रवेश पर रोक लगायी जा रही है. 24 मार्च को लॉकडाउन लगने के साथ ही आंगतुकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था. बाद में अधिकारियों ने 15 जून से कुछ नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ मठ के दरवाजे पुन: खोल दिये थे. स्वामी सुवीरानंद ने कहा, ‘हम दो अगस्त से यानि आज से  अगले सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए मठ और मंदिर को बंद कर रहे हैं, मंदिर पुन: खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और हमें मंदिर को दोबारा बंद करना पड़ा. एक समय में अधिक लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होने, सैनिटाइजर टनल का उपयोग करने और अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाने के बावजूद हम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.

9409628111 ncc brigade
8272843384 ncc

NCC Dte. WB & Sikkim.

इंक़लाब न्यूज़     रोशन कुमार झा
मधुबनी, बिहार

रविवार               02/08/2020

आदरणीय गौतम भारद्वाज झा जी , 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी रामकृष्ण महाविद्यालय के Rg. BIH/SD/4070110 2016 के एक्स कैडेट्स को मधुबनी जिला का ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स संस्था का जिला संयोजक बनाया गया है, गौतम जी विश्व साहित्य संस्थान , इंक़लाब न्यूज़ मुंबई की बहुत ही सक्रिय सदस्य है ,ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स  बिहार झारखंड एनसीसी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय पंकज कुमार साह जी ने गौतम जी को बहुत बहुत बधाई दिये , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, मीडिया प्रभारी सुशांत जी भी शुभकामनाएं दिए,
एक कैडेट के नाते इंक़लाब न्यूज़ पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय रिपोर्टर रोशन कुमार झा जी ने इन्हें जय हिन्द से शुभकामनाएं दिए, आदरणीय सोनू जी भी गौतम जी को बधाई दिये , और फोन पर और भी कई शुभकामनाएं संदेश गौतम जी को मिले, पूर्ण विश्वास है कि गौतम जी व जिला अध्यक्ष आदरणीय आदित्य कुमार झा जी के नेतृत्व में सचमुच
मधुबनी में ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स को बढ़ावा देंगे ।

जय हिन्द    जय बीओसी , जय एनसीसी , जय भारत





[02/08, 12:30] Brigade N: संगठन से जुड़ने से पूर्व निचे दिये गये लिंको पर आप राष्ट्रीय संगठन *ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स* के बारे में जानकारी प्राप्त कर हमें फोलो व लाईक कर सकतें हैं।
*ट्वीटर*
https://twitter.com/brigadeofexcdts?s=08
*इनीसटाग्राम*
https://www.instagram.com/brigade_of_ex_cadets?r=nametag
*फैसबुक पेज*
https://www.facebook.com/ब्रिगेड-ऑफ़-एक्स-कैडेट्स-1882711318672744/

यदि आप हमसे सहमत हैं कृपया हमसे  जुड़ने का प्रथम स्टेप- रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर दो दिन के अन्तराल में हमें भेजे
राष्ट्रीय कार्यालय
ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स
[02/08, 12:30] Brigade N: राष्ट्रीय संगठन *ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स* के _वाटसअप नम्बर_ पर आपका स्वागत है।
संगठन को देश भक्त,कर्तव्यनिष्ठ एवं जागरूक एक्स कैडेट्स एवं कैडेट्स की ही आवश्यकता है।अतः
*अपना नाम* -*बटालियन का नाम*- *संगठन से क्यों जुड़ना चाहते हो* लिखकर हमें भेजें।
जिससे की हम सभी आवश्यक जानकारी आपको उपलब्ध करा सकें और आप आसानी से संगठन जोईन कर सकें।
*संक्षिप्त वर्णनः-* संगठन एक्स कैडेट्स द्वारा संचालित पूर्णतया अराजनैतिक है।,संगठन का अपना ध्येय,अपने उद्देश्य एवं अपना संविधान है

राष्ट्रीय कार्यालय
ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स

Dear all participants,
                             It is here by informed you that, submission link open for your submission, now you can able to upload your content till 6th august, 2020 up to mid night.
                             Please follow the given rules carefully:
1. Please upload your own image in time of submission.
2. Participant id is attached in pdf file, please collect your participant id from pdf file.
3. Submit your essay only in pdf format (Another format will not be accepted).
4. Submit your e-poster either in pdf format or in jpeg format (Another format will not be accepted).
5. Your submission file name should be content only last four digit of your participant id, underscore, content type (e.g suppose your participant id is SNCW0100 then only use 0100 for file name, i.e 0100_essay or 0100_poster).
6. Carefully fulfil your address in time of submission.
7. If you face any difficulties in time of upload you can contact us on 7980458023.
Submission link: https://forms.gle/8oN44mmd926T2o3c9
मेरा SNCW0264

फोटो मांगे सागर सर
[02/08, 21:24] इंकलाब पत्रिका सागर सर: इतनी कम उम्र में इतनी उपलब्धि। हार्दिक शुभकामनाएं
[02/08, 21:25] R: सब आप सब की आशीर्वाद
[02/08, 21:25] इंकलाब पत्रिका सागर सर: दरसअल ईबुक हेतु आपकी फ़ोटो मांगी मैंने
[02/08, 21:25] R: ओ ठीक है गुरु जी 🙏💐💐💐💐🙏
[02/08, 21:25] इंकलाब पत्रिका सागर सर: पहले वाली अपलोड नहीं हो रही थी
[02/08, 21:25] R: कोई बात न
[02/08, 21:25] इंकलाब पत्रिका सागर सर: शुभरात्रि
[02/08, 21:25] इंकलाब पत्रिका सागर सर: ईबुक पर भी काम कर रहा हूँ
[02/08, 21:26] R: हां गुरु जी 🙏💐 शुभरात्रि
[02/08, 21:26] R: वही तो हम गौतम जी को बोले है सर और भी काम करते हैं

राहुल भईया को कल बेटा हुआ , मां आज 21:00 बजे बस से 1300 गई , भगाड़ से आटो करके पापा गये, पापा को पाठक से बाता बाती हुआ, जियो फोन चाचा के लिए भेजें ,
विवेक सर +91 84818 32669
[02/08, 21:44] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐 गुरु जी
[02/08, 21:46] R: आप ही के वजह से मेरा नाम जुड़ा
[02/08, 21:56] Vivek sah colege: प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ
[02/08, 21:58] Vivek sah colege: 😊👍🏻👍🏻
[02/08, 22:02] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐💐💐💐 🙏
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/19_2.html
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/19_2.html
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_73.html?m=1


Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)