कविता :- 17(10) हिन्दी
कविता :- 17(10)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 01/08/2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- षोडशकला काव्य
विधा :- पुस्तक समीक्षा
प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
षोडशकला काव्य आ. कलावती करवा जी द्वारा रचित
साहित्य संगम संस्थान द्वारा प्रकाशित काव्य है, इस काव्य में दीदी जी की कई श्रेष्ठ रचनाएं है , जिसमें कई शुभकामनाएं संदेश भी है, सर्वप्रथम कलावती जी माँ शारदे को नमन करते हुए एक शानदार प्रार्थना की है, अध्यक्ष महोदय आ. राज वीर सिंह जी ने कहें है करवा दीदी जी भाव प्रधान कवियत्री हैं , दीदी जी ने कोरोना , छुआ छूत का रोग है रचना में बहुत ही सुन्दर ढंग से रचना की है , धैर्य हमें जीवन जीना सीखाता, वरदान , अहंकार, रामनवमी, आज का रावण , मजबूर किसान, डाकघर, भयभीत बेटियाँ , गाय माता,कमल पर खूब ही सुन्दर तरीकों से रचना की है , इनकी हर एक रचना से कुछ न कुछ सीखने की उपदेश मिलती है, षोडशकला काव्य सच में पढ़ने व सीखने योग्य काव्य हैं ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
नाम :- रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
जन्मतिथि :- 13/06/1999
जन्म स्थान :- ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन, लिलुआ , हावड़ा , कोलकाता
पश्चिम बंगाल
पिन कोड :- 711204
शिक्षा :- बी.ए. द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स
कार्य :- बी.ए की छात्र, एन.सी.सी, 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता - बी , पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, कम्पनी पांचवीं, नरसिंहा दत्त कॉलेज
सेंट जॉन एम्बुलेंस कोलकाता, विश्व साहित्य संस्थान ,द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सदस्य, विगत तीन वर्षों से 11 वीं व 12 वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य विभाग को हिन्दी एवं कला विभाग के छात्र - छात्राओं को समस्त विषयों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आये है, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी, इंक़लाब न्यूज़ पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय रिपोर्टर ,
मो :-6290640716
ई - मेल :- Roshanjha9997@gmail. com
यह जीवन परिचय हमारा मौलिक व स्वरचित है, और इसे साहित्य संगम संस्थान को प्रकाशित करने का अनुमति देता हूँ ।।
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1709.html
कल रानी +919163884258 फोन की 63% है सुरेन्द्रनाथ में एडमिशन करवाना है,
परसों शिवम फोन किया एडमिशन के ही बारे में
+918584071993
कविता :- 17(03)
दिनांक :- 25/07/2020
दिवस :- शनिवार
36 रोशन कुमार झा
विधा :- कविता
विषय :- बहन की राखी की मेहरबानी
आज जो भी हूं वह बहन की
राखी की मेहरबानी है ,
आंसू गिरते नहीं मगर आंखों में पानी है ।।
हम रोशन क्या ये कलाई पर
बांधी राखी बहन की निशानी है ,
यही भाई और बहन की पर्व
रक्षाबंधन की कहानी है ।।
सुंदर स्वर मधुर बहन की वाणी है ,
हारी है पर हार नहीं वह मानी है ।
बहन की राखी से लाभ ही लाभ
नहीं कहीं हानी है ,
तनु वक्ष स्थल से तो
बहन ही मुझे अपना मानी है ।।
मेरे जीवन के लिए पूजा करती
कितना वह ज्ञानी है ,
तब खड़ा हम किसान,
सैनिक भाई विज्ञानी है ,
तन मन से वह रानी है ,
आज जो भी हूं वह बहन
की राखी की मेहरबानी है ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
[01/08, 20:11] R: विश्व साहित्य संस्थान को एक संपादक की जरूरत है, यदि कोई इच्छुक हैं तो वे संपर्क करें
गौतम बोला सोनू के लिए
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा , कोलकाता
बाड़मेर , राजस्थान
शनिवार 01/08/2020
आदरणीय शिवलाल गोयल "शिवा" जी को मधुशाला काव्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
*युवा साहित्यकार आदरणीय शिवलाल गोयल "शिवा" को मधुशाला काव्य गौरव सम्मान*
राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बाड़मेर (राजस्थान) में अध्ययनरत,बाड़मेर जिले के बायतु तहसील के लुनाडा(बाटाडु) गांव के उभरते युवा कवि,लेखक व उत्तम काव्य धारा पटल के संस्थापक शिवलाल गोयल "शिवा" पुत्र श्री धन्नाराम जी गोयल को मधुशाला काव्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।कलम चलने दो....साझा ई-काव्य संकलन में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर के द्वारा सम्मान किया गया। शिवा ने संस्था के संचालक दीपेश पालीवाल का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।
शिवलाल गोयल ने बताया की मुझे साहित्य के क्षेत्र में कई साहित्यिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है।
महोदय आपके समाचार पत्र में इक न्यूज़ प्रकाशित करवानी है👏💐 +91 90010 40355
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_93.html?m=1
कविता :- 17(09)
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_66.html?m=1
सलकिया पुलिस वाला
https://www.inkalabhindi.com/2020/08/blog-post_1.html