कविता :- 17(09) हिन्दी , बिहार युवा , इंक़लाब
कविता :- 17(09) हिन्दी
31/07/2020 शुक्रवार
धन्य है आदरणीय सागर यादव जख्मी जी ,
दूर हुआ हम रोशन से कमी जी ।
प्रमाण दिये गौतम, सोनू जी व सब
हुआ बिहार युवा विकास मंच के प्रदेश संगठन
अध्यक्ष कंफ्यूज ,
सही कहें है सही ही कहेंगे , सही के साथ है
हमारा इंक़लाब न्यूज़ ।।
नमन 🙏 :- कलम बोलती है साहित्य समूह
दिनांक :- 31/07/2020 , दिवस :- शनिवार
विषय क्रमांक :- 183
विधा :- गीत
प्रेम में है शक्ति अपार, हां शक्ति अपार
हे प्रेम हम तो प्रीत निभाने को हूं तैयार ।
बोलो कैसे करूं और कहां से करूं ,
तू ही तो नज़र आते हो प्रेम हम जहां से चलूं ।।
कैसे निभाऊं , और तुझे कैसे पाऊं ,
ज़बरदस्ती के प्यार भरी गीत कब तक सुनाऊं ।।
आया हूं हम रोशन तो हम भी जांऊ ,
प्रेम में है शक्ति अपार,ये रंग कैसे चढा़ऊं ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
धन्यवाद आदरणीय विकास जी , आपको ये पता न विज्ञापन क्या होता और समाचार क्या होता
बस सफ़र इतना ही तक था
मिली धमकी इस न्यूज़ पर
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी , बिहार
शुक्रवार 31/07/2020
इंक़लाब न्यूज़ गौतम भारद्वाज
मधुबनी , बिहार
शुक्रवार 31/07/2020
[31/07, 10:40] इंकलाब पत्रिका सागर सर
, +91 98192 73616
: कृपया स्पस्ट करें
[31/07, 11:02] R: इन्हें पता न विज्ञापन और न्यूज़ में अंतर क्या
[31/07, 11:03] R: और हम जो कभी उनका संगठन का विस्तार व तारीफ किए तो कुछ नहीं
[31/07, 11:08] R: अगर हम गलत है तो हमें आप पत्रकार पद से हटा सकते है, हम आज आपसे पहली बार फोन करेंगे आप समय बता दीजिए अपने सुविधानुसार धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏 गुरु जी
[31/07, 14:08] इंकलाब पत्रिका सागर सर: ऐसी कोई बात नहीं
[31/07, 14:09] इंकलाब पत्रिका सागर सर: 😀😀😀😀😀
[31/07, 14:09] इंकलाब पत्रिका सागर सर: रिपोर्ट आई तो मैंने पूछ लिया
[31/07, 14:10] इंकलाब पत्रिका सागर सर: एक बार लगी खबर नहीं हटेगी
[31/07, 14:10] इंकलाब पत्रिका सागर सर: उन्हें लिंक किसने भेजा
[31/07, 14:11] इंकलाब पत्रिका सागर सर: लगता है इंकलाब की शुरुआत हो गई है
[31/07, 14:17] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏
[31/07, 14:18] R: सोनू
[31/07, 14:18] R: वही पत्रकार
सागर सर: डरना नहीं मैं हूँ
[31/07, 14:20] R: गुरु जी हम आपके आभार है ।
[31/07, 14:20] R: हां हां
[31/07, 14:20] R: हमें विश्वास है गुरु जी आप पर
[31/07, 14:21] इंकलाब पत्रिका सागर सर: इंकलाब की शुरुआत हो चुकी है
[31/07, 14:21] R: हां
[31/07, 14:21] इंकलाब पत्रिका सागर सर: मैं किसी से नहीं डरता
[31/07, 14:22] इंकलाब पत्रिका सागर सर: सोनू को बोलना दोबारा मेरे पास फ़ोन नहीं करेगा
[31/07, 14:23] R: डरना भी नहीं है आज कोलकाता में एक पुलिस 5000 घूस लेने के लिए टैक्सी वाला से बात कर रहा था हम फोटो खींचे हैं न्यूज़ हम भेज देंगे, एक बार बस आईडी आ जाएं उसके बाद इंक़लाब न्यूज़ को उच्च स्तर पर ले जाना हमारा कर्तव्य है
[31/07, 14:24] R: ठीक है
[31/07, 14:24] इंकलाब पत्रिका सागर सर: done
[31/07, 14:24] R: हम रिपोर्ट के साथ भेजेंगे
[31/07, 14:25] R: हम सब सुन रहे थे
[31/07, 14:25] इंकलाब पत्रिका सागर सर: आपकी हर न्यूज़ को हम प्रकाशित करेंगे
[31/07, 14:25] R: सादर आभार 🙏
[31/07, 14:26] इंकलाब पत्रिका सागर सर: आमदनी होने पर आपको कुछ पैसे की भी व्यवस्था करेंगे जो हो सकेगा
[31/07, 14:26] R: नहीं गुरु जी बस आपकी आशीर्वाद की जरूरत है
[31/07, 14:26] इंकलाब पत्रिका सागर सर: सदा रहेगा
[31/07, 14:26] इंकलाब पत्रिका सागर सर: जुर्म के खिलाफ आवाज़
[31/07, 14:27] इंकलाब पत्रिका सागर सर: इंकलाब का मकसद
[31/07, 14:27] R: और हमारा इंक़लाब न्यूज़ इसी तरह आगे बढ़े
[31/07, 14:27] R: हां हां
[31/07, 15:58] इंकलाब पत्रिका सागर सर: श्रीमान आपके न्यूज में ये भी लिखा हुआ है कि सोनू कुमार को अब जिला संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि ऐसा तो कोई सूचना नहीं दिया गया है। अगर इस खबर को नहीं हटाया गया तो हम परिवाद दायर करेंगे।
[31/07, 16:01] R: प्रमाण दें रहे हैं गुरु जी
[31/07, 16:01] इंकलाब पत्रिका सागर सर: भेजिए
[31/07, 16:02] इंकलाब पत्रिका सागर सर: सोनू को नियुक्त किये जाने का प्रमाण
[31/07, 16:03] R: ये आप विकास जी को भेजिए
[31/07, 16:03] R: ये सोनू जी को मैसेज किये रहें और सोनू हमें भेजा
[31/07, 16:04] इंकलाब पत्रिका सागर सर: Done
[31/07, 16:04] इंकलाब पत्रिका सागर सर: बहुत खूब
[31/07, 16:04] R: Avhi mssge kiya hai humko aap jila sanghatan prabhari ka pad sambhal lijiye
[31/07, 16:05] R: सोनू को किया रहा
[31/07, 16:05] इंकलाब पत्रिका सागर सर: मैं बात कर रहा हूँ
[31/07, 16:05] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐
[31/07, 16:05] R: ठीक
[31/07, 16:06] इंकलाब पत्रिका सागर सर: टाइमिंग क्या है इसकी और आपकी न्यूज कि टाइमिंग क्या है??? वॉट्सएप मैसेज न्यूज का आधार नहीं ही सकती। मेरा मैसेज करने का टाइम और अपना न्यूज का टाइम देखिए आप।
[31/07, 16:09] इंकलाब पत्रिका सागर सर: ये मैसेज कबका है
[31/07, 16:11] R: आज का है पर 29 से ही बात चल रही थी कि सोनू जिला अध्यक्ष बनेगा ये बात संगठन के तहत पूर्व अध्यक्ष को भी पता है , और सारे सदस्य को भी
[31/07, 16:12] R: हम आपको हर एक सदस्य से बात भी करवां देंगे
[31/07, 16:12] इंकलाब पत्रिका सागर सर: Ok sir
[31/07, 16:13] R: धन्यवाद सह सादर प्रणाम 🙏💐💐💐💐💐
[31/07, 17:02] R: वाह गुरूजी 🙏
[31/07, 17:03] इंकलाब पत्रिका सागर सर: Done
[31/07, 17:06] R: आभार 🙏
[31/07, 17:20] R: रिपोर्ट कैसा रहा आदरणीय गौतम जी बस कुछ सहयोग कर दिए रहें आपकी आशीर्वाद से, सब बता दिए
सर :- बहुत खूब सीख जाएंगे
सर फोन किए हम आफिस में रहें
बिहार युवा विकास मंच विकास +91 88243 90314
इंक़लाब न्यूज़ गौतम भारद्वाज
मधुबनी , बिहार
शुक्रवार 31/07/2020
बिहार युवा विकास मंच के संगठन अध्यक्ष विकास जी ने अपनी मधुबनी जिला के कार्यकर्ता को दिया धमकी
बिहार युवा विकास मंच के संगठन अध्यक्ष आदरणीय विकास जी ने मधुबनी जिला के उप मीडिया प्रभारी रोशन जी को पद से हटने के लिए उन्हें धमकाया बात यह था कि मधुबनी जिला के पूर्व संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज और उनके साथ अनेक साथियों के इस्तीफा देने से विकास युवा मंच में आए हड़कंप को उन्होंने प्रेस के द्वारा दिखाया था जिसमें रोशन कुमार झा जी ने सवाल किया था, कि आखिर कौन ऐसा संकट आ गया जो संगठन अध्यक्ष जो की 15 दिन के अंदर जिला से लेकर के पंचायत स्तर तक अपनी टीम की पूरी तरह से गठन कर ली थी , आखिर एक ही दिन में उनका मन कैसे बदल गया और पूरे के पूरे टीम ने अपने इस्तीफा जिला से लेकर पंचायत तक दे दी इन्हीं पर रोशन जी ने न्यूज़ प्रकाशित किया तो उन्हें संगठन अध्यक्ष आदरणीय विकास जी से मिली धमकी की वह इस तरह का न्यूज़ प्रकाशित ना करें मुझसे पूछे बगैर। जबकि इतने दिनों से संगठन के बारे में बहुत सारे न्यूज़ संगठन के हित में रोशन जी देते आ रहे थे उस समय रोशन जी से किसी प्रकार का सवाल नहीं किया गया था और ना ही कोई कांटेक्ट की गई थी आज रोशन जी ने यह सवाल उठाया कि आज उन्हें विकास जी द्वारा कांटेक्ट करने और पद छोड़ने की मांग की गई और रोशन जी ने अपना इस्तीफा पत्र उसी वक्त उनके पास भेज दिया और कुछ क्षण के बाद फिर विकास जी ने उन्हें मैसेज किया कि आप अपना मीडिया का भार अपने पास ही रहने दें फिर विकास जी ने उस मैसेज को डिलीट कर दिया आखिर पूछता है इंकलाब न्यूज़ आप बिहार के नाम से पार्टी खोलकर आप पार्टी का नहीं बल्कि बिहार का भी नाम को डूबा रहे हैं आखिर आप न्यूज़ और विज्ञापन में अंतर क्यों नहीं समझ रहे हैं क्योंकि आप एक संगठन का अध्यक्ष हैं।
और एक बड़ा झटका लगा बिहार युवा विकास मंच का जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया आखिर विकास जी को जब किसी को जोड़ना नहीं था तो फिर वह सब से इस्तीफा मांग क्यों रहे हैं।
और इसी के साथ हम अपने इंक़लाब न्यूज़ व मुख्य संपादक आदरणीय सागर यादव 'जख्मी' जी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने प्रमाण के साथ पश्चिम बंगाल के पत्रकार रोशन जी का साथ देते हुए विकास जी को शानदार जवाब दिए, जवाब देने का मुख्य कारण यह है कल प्रकाशित हुई बिहार युवा विकास मंच की खबर की शिकायत विकास जी ने पहले इंक़लाब न्यूज़ के ईमेल पर भेजें, फिर व्हाट्सएप पर तब संपादक जी प्रमाण के साथ कहें न्यूज़ हकीक़त है हम इसे न्यूज़ से नहीं हटा सकते , हमेशा सत्य के साथ इंक़लाब की आवाज
बिहार युवा विकास मंच के संगठन अध्यक्ष विकास जी ने अपनी मधुबनी जिला के कार्यकर्ता और इंकलाब न्यूज़ के संपादक रमाकांत यादव ( सागर यादव जख्मी ) को दिया धमकी
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_439.html?m=1
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_697.html?m=1
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी , बिहार
शनिवार 01/07/2020
इंक़लाब न्यूज़ पर मेरी कुछ विचार
इंक़लाब न्यूज़ व मुख्य संपादक आदरणीय सागर यादव 'जख्मी' जी सह बिहार, मधुबनी के पत्रकार व वर्तमान भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रहिका मंडल के आदरणीय गौतम भारद्वाज जी को बहुत बहुत धन्यवाद, जो न्यूज़ में सब कुछ बता ही दिए हैं, बिहार युवा विकास मंच के बारे में, कैसा स्थित है उस मंच का , एक तरफ सदस्यों को बुलाया जाता तो दूसरे तरफ सदस्यों से पूछते है कि आप भी इस्तीफ़ा देने वाले हैं, यह हाल है बिहार युवा विकास मंच की, प्रदेश संगठन अध्यक्ष आदरणीय विकास जी को पता ही नहीं विज्ञापन और समाचार क्या होता है, अगर मैं विकास जी की बात मान भी लूं तो इससे पहले प्रकाशित समाचार विज्ञापन नहीं रहा, और आज सही आवाज उठाये तो विज्ञापन हो गया, गर्व है हमें हम इंक़लाब न्यूज़ के पत्रकार है ,
धन्य है आदरणीय सागर यादव जख्मी जी ,
दूर हुआ हम रोशन से कमी जी ।
प्रमाण दिये गौतम, सोनू जी व सब
हुआ बिहार युवा विकास मंच के प्रदेश संगठन
अध्यक्ष कंफ्यूज ,
सही कहें है सही ही कहेंगे , सही के साथ है
हमारा इंक़लाब न्यूज़ ।।
जय हिन्द जय इंक़लाब जय भारत
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
कोलकाता , पश्चिम बंगाल
शनिवार 01/07/2020
खर्चा न देने पर बुलाया गया थाना
कल कोलकाता हावड़ा के सलकिया इलाके में जाम होने के कारण एक टैक्सी ड्राइवर ने नो एंट्री के रास्ते जी.टी.रोड पर बस अगला मोड़ तक के लिए जा रहे थे, उन्हें बीच में ही रोक कर पुलिस कर्मचारी उनसे पांच हजार रूपयों की मांग की ,न देने पर चिल्लाया और उनकी गाड़ी के काग़ज़ात को ले गये और बोले गोलाबाड़ी थाना में आ जाने के लिए ,ये हाल है पुलिस वालों का ट्राफिक संभाल नहीं पाते, पर ध्यान रहता कौन कैसे ग़लती करें और उससे मन के मर्जी से रुपए लूटे ,
यह हाल कर रखा है कुछ पुलिस वालों ने क्या होगा भविष्य का मानवता पूरी तरह से ख़त्म होते जा रही है ।
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1708.html