कविता :- 17(08) हिन्दी
कविता :- 17(08)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 30/07/2020
दिवस :- गुरुवार
विधा :- गीत
विषय :- प्रेम में है शक्ति अपार
विधा प्रदाता :- आ. स्वाति जैसलमेरिया जी
विषय प्रदाता :- आ. गार्गी गुप्ता जी
प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
प्रेम में है शक्ति अपार, हां शक्ति अपार
हे प्रेम हम तो प्रीत निभाने को हूं तैयार ।
बोलो कैसे करूं और कहां से करूं ,
तू ही तो नज़र आते हो प्रेम हम जहां से चलूं ।।
कैसे निभाऊं , और तुझे कैसे पाऊं ,
ज़बरदस्ती के प्यार भरी गीत कब तक सुनाऊं ।।
आया हूं हम रोशन तो हम भी जांऊ ,
प्रेम में है शक्ति अपार,ये रंग कैसे चढा़ऊं ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
आज हम पहली बार Facebook पर Live होंगे । हिन्दी साहित्यकार मंच पर
माँ सरस्वती, मंच को नमन करते हुए, आप सभी गुरुजनों सह देवियों को सादर प्रणाम, हम रोशन कुमार झा कोलकाता से अपनी स्वरचित कुछ रचनाएं सुनाने जा रहें है ,
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1607.html
https://www.facebook.com/groups/564320050900532/permalink/591469164852287/?app=fbl
Maa sharada classes
Class - 1 To 10 all subjects
Class - 11 To 12 Arts, Commerce, Science
B.A, हिन्दी ,Hindi Honours and Political science, History General paper , IGNOU, NIOS
University of Calcutta - only Hindi Honours
Contact :-
Ashish kumar jha
+91 6291815020
C , Road , Bamangachi , Howrah ,WB - 711106
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी , बिहार
शुक्रवार 31/07/2020
एका एक बिहार युवा विकास मंच मधुबनी संगठन अध्यक्ष क्यों दिए इस्तीफ़ा
बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज जी ने क्यों 29 तारीख को इस्तीफा दिए, क्या कारण रहा , उनके इस्तीफ़ा देने के बाद मधुबनी जिला के प्रखंडों व पंचायतों स्तर से भी कुछ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया , ऐसा क्या हुआ रहा, संगठन अध्यक्ष तो इस्तीफ़ा दिए ही दिए पर बाक़ी क्यों इस्तीफ़ा दिए, इसके पीछे क्या कारण रहा अभी तक बाकी सदस्यों को पता नहीं , इस प्रकार मधुबनी जिला से प्रदेश स्तर पर पड़ी एक बहुत बड़ा झटका , अब फिर से जिला स्तरीय टीम की तैयारी चल रही है जिसमें जिला संगठन अध्यक्ष पद पर आदरणीय सोनू कुमार झा जी नियुक्त किया जायेगा, इससे पहले पहले झा जी बिहार युवा विकास मंच मधुबनी, जिला उपाध्यक्ष पद पर रहें ।
हमारे सदस्य आदरणीय सोनू कुमार झा जी , बिहार युवा विकास मंच मधुबनी, जिला उपाध्यक्ष आज इंक़लाब न्यूज़ मुंबई के मधुबनी जिला स्तर पर रिपोर्टर के पद पर शामिल होने जा रहे हैं, हम व बिहार युवा विकास मंच इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं , ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई सोनू जी 🙏💐💐💐💐💐🙏
बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के पूर्व जिला संगठन अध्यक्ष,
वर्तमान भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रहिका मंडल मधुबनी,
गौतम जी को ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं आज ये इंक़लाब न्यूज़ मुंबई की बिहार राज्य स्तर पद पर सफ़र करने जा रहे है ।
निवेदक
अजनबी क्रांति , बिहार युवा विकास मंच छपरा जिला उपाध्यक्ष
सादर प्रणाम 🙏 मंच
टैक्टिकल प्रॉब्लम की बजह से आप से जुड़ नही पाया मैं आप सभी गुरुजनों सह देवियों से क्षमा चाहता हूं ।
हिन्दी साहित्यकार मंच
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1706.html
[30/07, 20:56] R: नमस्ते 🙏 गुरु जी
[30/07, 20:57] R: ये मधुबनी का दो जन परेशान करके रखा है दोनों को स्टेट लेवल चाहिए
[30/07, 20:57] R: गौतम और सोनू जी
[30/07, 22:57] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: जी हाँ
[30/07, 22:57] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: दोनों ने परेशान कर रखा है
[30/07, 22:57] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: इतना फोन लगाया कि आप सोच भी नहीं सकते
[30/07, 23:29] R: ओह
[30/07, 23:29] R: क्षमा चाहता हूँ गुरु जी 🙏
[30/07, 23:30] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: कोई बात नहीं
[30/07, 23:30] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: आप हमारे बहुत प्रिय हैं
[30/07, 23:30] R: सही में गुरु जी
[30/07, 23:31] R: आपका आशीर्वाद बना रहे
[30/07, 23:32] गुरु जी इंकलाब पत्रिका: माँ शारदे आप