कविता :- 17(06) हिन्दी
कविता :- 17(06)
नमन 🙏 :- साहित्य उत्थान मंच
दिनांक :- 28/07/2020
दिवस :- मंगलवार
विषय :- राखी
बहन को दें दो कलाई ,
हम रोशन और भाई -भाई ।
बांध कर खिलायेंगी मिठाई ,
बहन की राखी ही
तो सही राह दिखाई ।।
बढ़े हमेशा भाई ,
पूजा पाठ करके
हमेशा बहन भाई के
लिए गीत गायी ।
दुख में भी बहन हंसाई ,
तब ही तो भाई बहन की
पर्व रक्षाबंधन कहलायी ।।
हमें हराने वाले को हरायी ,
बहन तो बहन
बहन की राखी भी करते भलाई ।।
रूके पर रूकने के बाद भी चलाई ,
लो बहन बांध दो राखी ,
ये लो कलाई
नाम :- रोशन कुमार झा
जन्मतिथि :- 13/06/1999
कार्य :- बी.ए की छात्र, एन.सी.सी, एन.एस.एस, सेंट जॉन एम्बुलेंस कोलकाता, विश्व साहित्य संस्थान ,भारत स्काउट एण्ड गाइड के सदस्य, विगत तीन वर्षों से 11 वीं व 12 वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य विभाग को हिन्दी एवं कला विभाग के छात्र - छात्राओं को समस्त विषयों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आये है, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी, इंक़लाब न्यूज़ पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय रिपोर्टर ,
पता :- ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
मो :-6290640716
ई - मेल :- Roshanjha9997@gmail. com
यह रचना हमारा मौलिक व स्वरचित है, और इसे साहित्य उत्थान से आयोजित ई - पुस्तिका में प्रकाशित करने का अनुमति देता हूँ ।।
Yogis sena से जुड़े आज
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी , बिहार
मंगलवार 28/07/2020
कल बिहार युवा विकास मंच टीम के द्वारा संगठन अध्यक्ष विकाश जी के नेतृत्व में मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड के रहिकपुर गांव में मास्क का वितरण कर कोरोना के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में हर परिवार को इसके सदस्यों के संख्यानुसार मास्क दिया गया। इसमें बिहार युवा विकास मंच के अन्य साथी गौरव झा, सचिन चौधरी, बमबम भाई, अजय कुमार, गोविंद राय, उज्ज्वल झा, उपस्थित रहें , इन सभी का मार्गदर्शन लाल बाबू झा जी ने किया।
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
कोलकाता , पश्चिम बंगाल
मंगलवार 28/07/2020
छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित बिधाननगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में
छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित बिधाननगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पाया गया, राज्य में अभी तक करीब 200 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कमिश्नर ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि लेक पुलिस थाना में तैनात पांच पुलिसकर्मी और बिधाननगनर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद इमारत को सैनिटाइज किया गया.
. उन्होंने बताया कि उनके सम्पर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों को अलग अलग जगह में रहने को कहा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके सम्पर्क में आए पुलिस कर्मियों की भी जांच की जाएगी. हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.'' इस बीच, बांकुड़ा जिले के उंडा पुलिस थाने के भी तीन पुलिस कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं.
कविता :- 16(38)
नमन 🙏 :- राष्ट्रीय अग्रसर पत्रिका
अंक - 18 के लिए रचना
विधा :- संस्मरण
यादें एशिया का सबसे बड़ा किताब बाज़ार कोलकाता की !:-
कहा जाता है कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट एशिया का सबसे बड़ा क़िताबो का बाज़ार हैं, जी हां, कैसे न रहे बगल में भारत के सबसे पूराने विश्वविद्यालय कलकत्ता विश्वविद्यालय, दरभंगा
बिल्डिंग , प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी , संस्कृत विश्वविद्यालय
,सुरेन्द्रनाथ इवनिंग, डे, वूमेन, उमेशचंद्र, जलान गर्ल्स कॉलेज, चितरंजन, बांगोबासी, सेंट पाल, विद्यासागर,सिटी राजाराममोहन , आंनद मोहन, गिरिशचन्द्र, खुदीराम, जगदीश चन्द्र, शिक्षायतन, गोयनका, स्कॉटिश चर्च,महराजा मनिंद्र चंद्रा मानों तो कुछ ही किलोमीटर में महाविद्यालय ही महाविद्यालय है, तब हम अपने संस्मरण पर चलते है, बस से जाते तो घर से सिर्फ दस किलोमीटर दूर रहा ,पर बस से जाने से अच्छा पैदल जाना , क्योंकि हावड़ा तक तो ठीक पर रवीन्द्रनाथ सेतु पार करते ही वह जाम और वह भी एम. जी यानी महात्मा गांधी रोड की क्या बताऊं , इसलिए बीस किलोमीटर दमदम होते हुए ट्रेन से ही जानें का विचार किये, उन लोगों को बारहवीं की किताब लेना रहा । बात पाँच जून दो हजार सत्ररह शुक्रवार विश्व पर्यावरण दिवस दिन की बात है, अपने एकतरफा प्यार के प्रिय नेहा व शिष्या बारहवीं कक्षा कला विभाग की जूली नहीं अणू के साथ लिलुआ से बाली गये बैण्डेल लोकल मेन लाइन से फिर डानकुनी सियालदह लोकल पकड़े बाली हल्ट से यहां आने के लिए सीढ़ी चढ़ना पड़ता ,क्या कहूं वैसे हम तो कॉलेज हावड़ा ब्रिज होते हुए बड़ा बाज़ार बी.के,साव मार्केट, कैनिंग स्ट्रीट पिता जी के मामा यानि दादा जी के यहां साईकिल रखकर वहां से कॉलेज पैदल ही जाते हैं, पर कभी भी अगर हम ट्रेन से जाते तो अपनी प्रिय की स्मरण में उसी सीढ़ी से आते जाते, जिस सीढ़ी से वह गुजरी थी ,टिकट संख्या - 31430426 हमारा रहा अंतिम का जो 26 है वह हमारा बी.ए प्रथम वर्ष हिन्दी आनर्स की क्रमांक रहा, और नेहा की टिकट की अन्तिम संख्या 27 व अणु की 28 रहा वह टिकट आज भी कविता शीर्षक "हम लोगों की सैर" के साथ है,पर हम लोगों के फोटो नहीं , कहती भी रहीं छवि खिंचवाने के लिए पर हम न खिंचवाएं, वे दोनों आपस में सेल्फी लेती रही,उस वक्त हमारा पहला कविता की डायरी लिखाता रहा, वह डायरी, डायरी नहीं एक मोटा रजिस्टर रहा, जो पिताजी अपने कार्यकाल से लाये रहे,उसमें हिसाब किताब हुआ रहा ,
फिर भी हम रोशन उसमें कविताएं लिखते रहें,और अभी हमारा यही कोरोना, कल आये अम्फान तूफान को लेकर हम सोलहवीं डायरी लिख रहे है, जिसमें, कविताएं ज्यादा, हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी, मैथिली,बंगाली में व अन्य विधा हिन्दी में आलेख,दोहा, ग़ज़ल, नाटक, व्यंग्य ,कहानी,गीत, शायरी, हाइकु लिखते हुए सफर कर रहे हैं।
चाउमीन, आईसक्रीम खाये व खिलाये फिर सियालदह से ट्रेन से चले शाम के चार बजे के करीब बाली हल्ट आये, जल्दी रहा दौड़ना पड़ा रहा फिर क्या उन दोनों का भी बस्ता भी लेना पड़ा ,पुराने से नया बाली में कर्ड लाइन की चार नम्बर प्लेटफार्म बनी रही पहले सामने पर अब थोड़ा दूर रहा फिर जैसे तैसे ट्रेन पकड़े लिलुआ पहुंचे, एक गज़ब की बात है वैसे मेरा तो टिकट लगता ही नहीं, कॉलेज की नाम ही काफी रहा , फिर भी इन लोगों के साथ जाना रहा टिकट कटवा लिए, फिर क्या मेरे पास ही टिकट रहा हम आगे वह दोनों पीछे-पीछे, टिटी साहब टिकट निरीक्षक उन दोनों को पकड़ लिए , फिर नेहा आवाज लगाई ,क्या वह आवाज रही ,गये टिकट दिखाये , साहब हस्ताक्षर किए, और नाम पूछे बताएं रोशन , शाय़द बेचारा कुछ जानते रहे ,प्रिय की तरफ देखकर हमें कहे कि अपना रोशनी को तो अपने साथ लेते जाओ ,दिल खुश हो गया रहा उन बातों से ।
जब बाली घाट से चली ट्रेन विवेकानंद सेतु गंगा,हुगली नदी पार करते हुए दक्षिणेश्वर जा रही थी तब हम माँ काली व गंगा माई से प्रार्थना करते रहे हे मां कभी हम भी तुम्हारी पूजा करने अपनी प्रिय के साथ आऊं, पर वह दिन अब तक न आया , शायद आएगा भी नहीं , यही है हमारी उसकी संस्मरण ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
मो :- 6290640716 कविता :- 16(38)
21-05-2020 गुरुवार
=========卐=========
*"राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान"*
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर महाकवि सम्मेलन का आयोजन संस्थान द्वारा किया गया है!
विषय - रक्षा बंधन
दिनांक - 02/08/2020
दिन - रविवार , समय - 02:00 PM
सभी सम्मानित साहित्यकार इसमे भाग ले सकते है लेकिन इसमे ओडियो एव लिखित दोनो भेजना होगा ! आप अपना लिखित विषय पर रचना दिनांक 31 जुलाई 2020 रात 12 बजे से 01 अगस्त 2020 रात 12 बजे तक सिर्फ लिखित रचना और फोटो पटल पर डाल दे! एव 2 तारिख को समय से उपस्थित होकर अपना नाम आने पर ओडियो प्रस्तुत करे!
जो साहित्यकार ओडियो सम्मेलन मे भाग लेंगे उन्हीं को सम्मान पत्र दिया जायेगा!
अपना नाम लिस्ट मे जोड़ते जाए -
1.सरला कुमारी,गुरुग्राम(हरियाणा)
2.सौ महेजबीन मेहमुद राजानी
मु पो सड़क अर्जुनी महाराष्ट्र
3.मनीष वर्मा नवागढ़ बेमेतरा
4. पूजा सैनी नई दिल्ली
5.प्रकाश दिल्ली
6.अनामिका रोहिल्ला दिल्ली
7.भावना शर्मा दिल्ली
8.कुमार निर्दोष दिल्ली
9.श्री धर्मेश गज्जर, गांधीनगर(गूजरात)
10. सर्वेश उपाध्याय 'सरस', अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश ।
11. मदन मोहन शर्मा 'सजल', कोटा (राजस्थान)
12 साधना मिश्रा विंध्य उत्तर प्रदेश लखनऊ.
13. रविशंकर त्रिपाठी , सतना, मध्यप्रदेश
14.रामबाबू शर्मा, राजस्थानी,दौसा(राज.)
15.सविता मिश्रा वाराणसी
16.sheetal Vijay Bhuteshwar , Gondia
17 Kailash जी सराफ कैलाश"
18.चंद्रकला भरतिया , नागपुर
19 महेत्तर लाल देवांगन बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़
20.डॉक्टर रंणजीत कुमार दिनकर , चकिया
21. प्रतिभा स्मृति , दरभंगा (बिहार)
22.गोपाल साहू ,दरभंगा (बिहार)
23. दिव्या चौधरी, दरभंगा (बिहार)
24. डिंपल सारस्वत, दरभंगा (बिहार)
25. गणेश यदु जिला बालोद छत्तीसगढ़
26 शैलेन्द्र सिंह शैली
महेन्द्रगढ़, हरियाणा
27- अलकाकृति, बदायूं उ0प्र0
28. राजेश तिवारी "मक्खन" झांसी उ प्र
29 वर्षा सोनी , दामोह, मध्य प्रदेश
30 विशाल चतुर्वेदी "उमेश", जबलपुर
31 राजश्री रतावा (भीलवाड़ा) राजस्थान
32 ओ पी मेरोठा हाड़ौती कवि, राजस्थान
33 शैलेन्द्र पयासी- कटनी , मध्य प्रदेश
34 सौम्या अग्रवाल, अंबाला छावनी, हरियाणा
35 डॉक्टर शिवा अग्रवाल , अंबाला छावनी , हरियाणा
36 रोशन कुमार झा , कोलकाता
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
संचालिका - डॉक्टर विजय लक्ष्मी जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष - नवलपाल प्रभाकर 'दिनकर'
राष्ट्रीय महासचिव - रुपेश कुमार
~~~~~~~~~~~~~~~~~
PATHAK APPLIANCES
WE CARE FOR YOUR MODULER KITCHEN
We Install & Provide Service for your RO, Water Purifier , Kitchen Chimney.
Regd . Office : 108/4/1/1 , G.T.Road , Salkia , Howrah - 711106 ( W. B )
Vikash Pathak
9339229339
Sale and service
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_111.html?m=1 बिहार युवा विकास मंच
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_806.html?m=1
योगी जी
https://www.yogissena.com/support-us_by-donation/
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1705.html