कविता :- 17(05) हिन्दी , राष्ट्रीय अग्रसर पत्रिका

कविता :- 17(05)

नमन 🙏 :- काव्य कलश मंच
यह हमारी स्वरचित मौलिक रचना है इसे काव्य कलश मंच को प्रकाशित करने का अनुमति देता हूँ
विषय :- बहन की राखी
नाम :- रोशन कुमार झा
पता :- लिलुआ, हावड़ा, कोलकाता
विधा :- हाइकु
मो :- 6290640716
दिनांक :- 27/07/2020
दिवस :- सोमवार
Kavyakalash0@gmail.com
रचना :-

रक्षाबंधन
है हम सब भाई
बहनों की पर्व

इस त्योहार
पर रोशन को है
बहुत गर्व

मेरी कलाई
पर बहन राखी
बांधेंगी कब

बंधाकर वे
मिठाई खिलायेंगी
हाथ से तब

पूजा करने
के लिए रक्षाबंधन
आयेगी जब

जीवन तनु
वक्ष स्थल से मिली
राखी से नव ।।




इंक़लाब न्यूज़     रोशन कुमार झा

अयोध्या , उत्तर प्रदेश 
सोमवार                27/07/2020

श्री राम मंदिर निर्माण व भूमि पूजन की तैयारी के लिए अयोध्या गये योगी जी

श्री राम मंदिर निर्माण व भूमि पूजन के संबंध में जनपद अयोध्या में आगामी 05 अगस्त बुधवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने शनिवार को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा किये , पाँच अगस्त बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन में साधु संतों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी शामिल रहेंगे ,भगवान राम की आयोध्या वापसी जैसा होगा भूमि पूजन का उत्सव, मठ-मंदिरों व घरों में मनाई जाएगी दिवाली योगी जी ने कहें है कि एक अगस्त से उत्सवी वातावरण शुरू हो जाएगा,  चार अगस्त की संध्या तक उल्लास उच्च शिखर पर रहेगी ।

इंक़लाब न्यूज़     रोशन कुमार झा

बड़ाबाजार , कोलकाता   , पश्चिम बंगाल ,
रोशन कुमार झा  , सोमवार               27/07/2020

    अस्पताल बना दुकानदार

करीब एक महीना तक कोलकाता कलकत्ता मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में भर्ती रही, पांच दिन पहले अस्पताल से छुट्टी प्रदान किया गया रहा, अचानक शनिवार को रात के दो बजे हालत गंभीर हो गई तब एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले गया रहा और सुबह पाँच बजे बड़ा बाज़ार के एक महिला गांव बेटा, खजौली, मधुबनी निवासी की मृत्यु अस्पताल में ही
हो गई , मृत्यु के पश्चात भी लाश घर वालों को नहीं सौंपा गया, पप्पू कुमार झा ज्येष्ठ पुत्र भर दिन अस्पताल के पास चक्कर काटते रहे पर लाश नहीं दिया गया, यहां तक कि जहां कोरोना से मरा हुआ लाश रखा जाता रहा वहीं पर उस लाश को भी रख दिया गया, कल रविवार को नीमतल्ला घाट भूतनाथ में अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से अस्पताल कर्मचारियों ने ही लाश लाये तब घर वालों में से एक जन को बुलाया गया जिसमें छोटा पुत्र पंकज कुमार झा और पति महिन्द्र झा भानजा श्रीष्टु झा और भी घर परिवार के लोग न जाकर बड़े बेटे पप्पू झा जाकर अंतिम संस्कार किये , ऐसा क्या बात रहा जो घर वालों को लाश नहीं दिया गया ,इस बात की जांच हो रही है,


शनिवार को खत्म पापा बोले रविवार फोन पर मन नहीं लगा, खाना 15:00 बजे खाएं , पप्पू चाचा अस्पताल ही में रहा , बोला नीमतल्ला घाट में फोन करेंगे । एक जन ही गया सब लाश के साथ मिला दिया, पप्पू चाचा रोये बुट्टा ले लिए , माँ कहकर रोने लगे , हम जो लॉकडाउन कोरोना में गये रहे सुबह में गैस लेकर चाय पीए दादी दी बोली पी रे कोरोना नैई छैई, जब एक बार आएं रहें दुर्गा पूजा में मिली माँ सबके साथ तो जात दैत रहिए, दुर्गा पूजा में हम तीनों भाई निमंत्रण खाने जाते रहे ।

pathaknama@mzf.jagran.com दैनिक जागरण मुजफ्फरपुर संस्करण
pathaknama@pat.jagran.com दैनिक जागरण पटना संस्करण
pathaknama@knp.jagran.com दैनिक जागरण कानपुर संस्करण
pathaknama@ali.jagran.com दैनिक जागरण अलीगढ़ संस्करण
pathaknama@gkp.jagran.com दैनिक जागरण गोरखपुर संस्करण
pathaknama@jmu.jagran.com दैनिक जागरण जम्मू कश्मीर संस्करण
pathaknama@nda.jagran.com दैनिक जागरण नई दिल्ली संस्करण
pathaknama@bhl.jagran.com दैनिक जागरण भागलपुर संस्करण
pathaknama@vns.jagran.com दैनिक जागरण बनारस संस्करण
dharamshala@drm.jagran.com दैनिक जागरण हिमाचल प्रदेश संस्करण
pathaknama@rch.jagran.com दैनिक जागरण रांची संस्करण
pathaknama@mrt.jagran.com दैनिक जागरण मेरठ संस्करण
pathaknama@mrd.jagran.com दैनिक जागरण मुरादाबाद संस्करण
mailbox@livehindustan.com हिंदुस्तान राष्ट्रीय संस्करण

पूरे हिन्दुस्तान के अखबार वाले का ईमेल देता हूं सभी में कविता के साथ भेजिए।

    धन्यवाद्

नमन 🙏 :- दैनिक जागरण मुजफ्फरपुर संस्करण

कविता
मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं  !:-

मौन हूँ , तो मैं अनजान नहीं ,
चुप हूँ, तो क्या मेरा पहचान नहीं ।
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार 
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला 
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।

प्रेम है , अभिमान नहीं ,
व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
पीछे हटा मेरा कला और विज्ञान नहीं ,
तू जायेगा कोरोना 
इसलिए मौन हूं , पर अज्ञान नहीं ।

हूं हम रोशन बेरोज़गार पर चीन तुम्हारे जैसा 
हम भारतीय बेईमान नहीं ,
मार - काट करने पर हमारा ध्यान नहीं ,
तू क्या समझा कोरोना , 
तुम्हारे भगाने के लिए कोई विद्वान नहीं ।।

बन रही है सुझाव चुपके से , अभी कहीं भान नहीं ,
इसलिए मौन हूं , तो क्या मेरे होंठों पर मुस्कान नहीं ।
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ 
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के 
लिए भगवान नहीं ।

✍️ रोशन कुमार झा 
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
pathaknama@mzf.jagran.com

सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता



mailbox@livehindustan.com
नमन 🙏 :- हिंदुस्तान राष्ट्रीय संस्करण

कविता :-

नमन 🙏 :- कलम बोलती है साहित्य समूह
दिनांक :- 27/07/2020 , दिवस :- सोमवार
विषय क्रमांक :- 181
विषय :- समाचार
विधा :-  कविता

जानने से पहले ही इंकार कर दी ,
वही इंकार तो
मेरे ज़िन्दगी में बवाल कर दी ।
फिर क्या नव
जीवन की सवाल कर दी ,
हम रोशन नहीं, खबर ही
तो ऐसी हाल कर दी ।।

बिना पूजा पाठ के ही
सीमा रेखा पार कर दी ,
जीते , जब वह हार कर दी ।
पैदल चलने वाले को कार कर दी ,
मैं अभी भी वही हूँ,
कहाँ मेरे लिए कुछ सरकार कर दी,

नाम तो मेरा समाचार कर दी ,
मेरी रचनाओं को प्रचार कर दी ।
आज गुगल पर भी हूँ,
न जाने वह क्यों इंकार कर दी ,
मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी
वह किसी और से प्यार कर दी ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता 

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 27/07/2020
दिवस :- सोमवार
विषय :-  अपना जीवन परिचय
प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान

शाण्डिल्य गोत्र, नाम झा रोशन कुमार ,
काम से हूँ एक छोटा मोटा रचनाकार ।
हूँ कोलकाता में छोड़कर आया हूँ मिथिला,बिहार ,
हम ही गंगाराम, मधुबनी जिला गांव झोंझी की लाल ।

पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर,संस्था किया हूँ स्वीकार ,
राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड से करता हूँ प्रचार  ,
सीखा हूँ सेंट जॉन एम्बुलेंस से, करता हूँ प्राथमिक उपचार ,
संग में नि:शुल्क में पढ़ाकर मिलजुल कर मनाता हूँ त्यौहार ।।

        रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716


रोशन कुमार झा

मधुबनी / बिहार     सोमवार   27/07/2020

हुई बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला स्तरीय मीटिंग 

बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी संगठन विस्तार पर चर्चा कल शाम के चार बजे जिला संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज जी के सहयोग से जूम ऐप्स पर मीटिंग किया गया ,   कैसे बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला का विकास हो इस विषय को लेकर जिला संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज जी आएं , इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष आदरणीय राहुल कश्यप जी ,आदरणीय गौरव जी जिला महामंत्री के साथ जिला उप मीडिया प्रभारी मधुबनी रोशन कुमार झा जी और प्रदेश से प्रदेश संगठन अध्यक्ष आदरणीय विकास कुमार जी और आदरणीया स्वेता कुमारी सान्या जी प्रदेश मंत्री के साथ मधुबनी जिला के समस्त प्रखंड व पंचायत के कुछ सदस्यगण भी शामिल रहे , इसी के साथ बिहार युवा विकास मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय राकेश रौशन जी ने कहें जिला स्तरीय मीटिंग सफलता रूप से समपन्न हुआ। बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला से जुड़ने के लिए संपर्क करें  6202199909
http://biharyuvamadhubani.blogspot.com/2020/07/blog-post_22.html

कविता :- 16(97) , विधा : - लघुकथा
दिनांक :- 19/07/2020  ,दिवस :- रविवार
विषय :- बचपना भारत की मिथिला भूमि पर

बात उन दिनों की है जब ,झोंझी गांव से प्रियंका,दीपक,रीचा , दो बहन एक भाई साथ रोशन और मनीषा बग़ल के गांव लोहा में डॉ. देवेन्द्र विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते थे,सभी का एक अलग अलग या घर से दिया हुआ नाम इस प्रकार रहा ,प्रियंका नाम जुनजुन ,दीपक नाम गोलू , रीचा नाम बिट्टू, रोशन नाम गंगाराम वही मनीषा नाम मिली, वह बचपना का उमंग,क्या बताऊं, विद्यालय गर्मी के दिनों में सुबह की हो जाती, और गर्मी के बाद डे की, तो बात गर्मी की है अर्थात्
मॉर्निंग शिफ्ट यानि विद्यालय सुबह पाली की थी, सभी एक साथ ही विद्यालय जाते, एक दिन गंगाराम उन लोगों के साथ न जाकर मंटू भईया के साईकिल पर जाने वाला रहा, और मंटू भईया को कॉलेज जाना रहा, उस गांव से लोहा जाने के लिए दो रास्ते थे एक फाटक पर से यानि मुख्य सड़क होते हुए तो दूसरी पैदल जाने वालों के लिए खेतों खेतों के बीच से ईंटा भट्ठा के तरफ जाने वाले रास्ता का नाम थरहा रहा,लोग मैथिली भाषा में कहते भी  " थरहा दअ कऽ जेएबेए तअ जल्दी पहुँच जेबै " मतलब मुख्य रास्ता से न जाकर इस रास्ते से जाने पर समय बहुत ही कम लगता, थरहा और जो मुख्य सड़क जहां लोहा के रास्ते में मिलते, गंगाराम तो साईकिल पर रहा बाकी सब थरहा के रास्ते से उस मोड़ पर पहुंचने वाले रहें, और गंगाराम और बाक़ी की भेंट होने से पहले ही चिल्लाने लगता है , वह अज्ञानता देखने को मिलता है कि क्या बताऊं, वह इस प्रकार चिल्लाता है , जो मैथिली भाषा में वर्णित है :-
मंटू भईया जल्दी - जल्दी चलूं ,
देरी भोअ जेएत , साईकिल में हवा नैई छैय ,
मतलब गंगाराम साईकिल के आगे बैठे रहे, कहीं कोई पीछे न बैठ जाएं, वह इसलिए बोला , सच में बचपना में हमें सही का ज्ञान नहीं रहता ,और जब बचपना बीत जाते तो हम उस पल को याद करते, याद करके दुख ही मिलता, फिर भी बचपना के  वह सुनहरे दिन याद आ ही जाते, वर्तमान में सभी अपने अपने लक्ष्य पाते हुए जीवन की सफ़र कर रहे है, कोई साहित्य सेवा तो कोई समाज सेवा करके , वही गोलू आज दीपक झा मैथिली गायक के रूप में प्रसिद्ध है ।
सच में भारत माँ की मिथिला की भूमि हीरा उपजाती है, मिथिलांचल वही है जहां माँ सीता जन्म ली , विद्यापति जैसे भक्त , महाकवि का जन्म स्थान, जिन्हें सेवा करने स्वंय महादेव उगना बनकर आये,बाबा नागार्जुन जैसे कवि यही जन्में, धन्य है यह भारत माँ की मिथिला की भूमि जहां भगवान राम तक आये.

रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
https://misternkdaduka.blogspot.com/2020/07/17.html?m=1  आज सोमवार 27/07/2020

दिनांक :- 27/07/2020,  सोमवार   
बिहार युवा विकास मंच, मधुबनी

आज बिहार युवा विकास मंच टीम के द्वारा संगठन अध्यक्ष विकाश जी के नेतृत्व में मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड के रहिकपुर गांव में मास्क का वितरण कर कोरोना के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में हर परिवार को इसके सदस्यों के संख्यानुसार मास्क दिया गया। इसमें बिहार युवा विकास मंच के अन्य साथी गौरव झा, सचिन चौधरी, बमबम भाई, अजय कुमार, गोविंद राय, उज्ज्वल झा, उपस्थित थे। इन सभी का मार्गदर्शन लाल बाबू झा जी ने किया।

मंटू भईया फोन किए रात में +919821146773
दीपक गोलू +91 95255 28576
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_781.html?m=1  बिहार युवा विकास मंच

https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_202.html?m=1  राम मंदिर

https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_717.html?m=1  मामी अस्पताल दादी
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1704.html




Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)