कविता :- 17(04) हिन्दी, दादी पापा की मामी
कविता :- 17(04) हिन्दी
विधा :- कविता
विषय :- बहन की राखी की मेहरबानी
दिनांक :- 26/07/2020
दिवस :- रविवार
आज जो भी हूं वह बहन की
राखी की मेहरबानी है ,
आंसू गिरते नहीं मगर आंखों में पानी है ।।
हम रोशन क्या ये कलाई पर
बांधी राखी बहन की निशानी है ,
यही भाई और बहन की पर्व
रक्षाबंधन की कहानी है ।।
सुंदर स्वर मधुर बहन की वाणी है ,
हारी है पर हार नहीं वह मानी है ।
बहन की राखी से लाभ ही लाभ
नहीं कहीं हानी है ,
तनु वक्ष स्थल से तो
बहन ही मुझे अपना मानी है ।।
मेरे जीवन के लिए पूजा करती
कितना वह ज्ञानी है ,
तब खड़ा हम किसान,
सैनिक भाई विज्ञानी है ,
तन मन से वह रानी है ,
आज जो भी हूं वह बहन
की राखी की मेहरबानी है ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
साप्ताहिक प्रतियोगिता :- 06
दिनांक :- 26-07-2020
दिवस :- रविवार
विषय :- चित्र - लेखन
देखकर यह चित्र तब मेरी राजनीति सत्ता के लिए नहीं,
संघर्ष की है ,
धर्म जात की नहीं ,सर ऊपर जूता मेरी चिंता उस ग़रीब की खाली पर्स की है ।
कैसे ग़रीबी हटाऊं जरुरत कार की नहीं , बाज़ार की है ,
पाँच साल बहुत है , कुछ ग़रीबी अभी कम कर दो,
सवाल इस साल की है ।
बिरयानी की नहीं , भूख दो रोटी की है ,
रहने के लिए एसी (AC) नहीं, चैन से सोने के लिए
ज़रूरत दो गोटी की है ।
थके है मजदूर काम से , इनकी काम हर दिन की है ,
ज़बरदस्ती काम कैसे न करें मजदूर , चिंता पूंजीपति
की ऋण की है ।
रहने के लिए महल की नहीं , जरुरत झोपड़ी घर की है ,
शराब नहीं ले भाई , प्यास जल की है ।
ग़रीबी हमारे घर की ही नहीं , संसार की हैं ,
सत्ता की सरकार कहती
ग़लती हमारी नहीं , बीती हुई कई पाँच साल की है ।
इस बच्चे जैसे ग़रीबों की मार्ग में रोशन लाना है ,
कैसे कहूं मैं, सरकार के लिए बात की नहीं,
अब लात की जमाना है ।
✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
02-02-2018 शुक्रवार 18:45
मो :-6290640716 कविता :- 3(77)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 26-07-2020
दिवस :- आदित्यवार
विषय :- मेरी राजनीति सत्ता की नहीं संघर्ष की है । :-
मेरी राजनीति सत्ता के लिए नहीं, संघर्ष की है ,
धर्म जात की नहीं ,मेरी चिंता ग़रीब की खाली पर्स की है ।
कैसे ग़रीबी हटाऊं जरुरत कार की नहीं , बाज़ार की है ,
पाँच साल बहुत है , कुछ ग़रीबी अभी कम कर दो,
सवाल इस साल की है ।
बिरयानी की नहीं , भूख दो रोटी की है ,
रहने के लिए एसी (AC) नहीं, चैन से सोने के लिए
ज़रूरत दो गोटी की है ।
थके है मजदूर काम से , इनकी काम हर दिन की है ,
ज़बरदस्ती काम कैसे न करें मजदूर , चिंता पूंजीपति
की ऋण की है ।
रहने के लिए महल की नहीं , जरुरत झोपड़ी घर की है ,
शराब नहीं ले भाई , प्यास जल की है ।
ग़रीबी हमारे घर की ही नहीं , संसार की हैं ,
सत्ता की सरकार कहती :-
ग़लती हमारी नहीं , बीती हुई कई पाँच साल की है ।
ग़रीबों की मार्ग में रोशन लाना है ,
कैसे कहूं मैं, सरकार के लिए बात की नहीं,
अब लात की जमाना है ।
✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716
02-02-2018 शुक्रवार 18:45
मो :-6290640716 कविता :- 3(77) ममता बनर्जी की
कॉपी में 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ
कविता :-16(44) मोबाइल ख़राब हम मोनू, छोटा रोशन यहां हवा जोर से बुधवार 26-05-2020 Redmi यहां से टाईप
करके Bluetooth से भेजें ।
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1643-5-1310120711291137.html
कविता डायरी :- 2 आई बाधा:- (198)
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/jindgi-me-aesi-bandha.html
भक्त हूं वीर हनुमान का कविता :-11(35)
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/blog-post_109.html?m=1
कोलकाता / पश्चिम बंगाल रविवार 26/07/2020
देश भर के तीर्थ स्थानों से जल और मिट्टी जा रही रामजन्म भूमि पूजन के लिए अयोध्या ,
पाँच अगस्त बुधवार को अयोध्या उत्तर प्रदेश में होनेवाली राम मंदिर भूमि पूजन में पूर्वोत्तर के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले बंगाल के चार स्थानों का जल व मिट्टी लेकर कार्यकर्ता अयोध्या जा रहे है। ...
इसकी जानकारी विशेष बातचीत में विश्व हिन्दू परिषद ( विहिप ) के उत्तरबंगाल प्रान्त संगठन मंत्री अनूप मंडल व प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मण वंसल ने दी। बताया गया कि मिट्टी व जल महानंदा नदी, तीस्ता नदी, तोर्षा नदी व ठाकुर पंचानंद बर्मन के ग्राम से संग्रहित किया गया है। इसे विधि विधान पूर्वक लाकर विहिप कार्यालय भारत माता मंदिर में रखा गया है।
इसमें विहिप के जिलाध्यक्ष सुदीप्त मजूमदार,सेवा प्रमुख सुशील रामपुरिया, जिला सचिव राकेश अग्रवाल तथा बजरंग दल के पवन गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ सेवा दे रहे है। बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए एक कार्य-योजना तैयार की है। भूमि पूजन के दौरान , मिथिला और देशभर की पवित्र नदियों का जल और तीर्थों की पावन माटी का उपयोग होगा।
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
कोलकाता / हावड़ा , पश्चिम बंगाल , नई दिल्ली
रविवार 26/07/2020
साप्ताहिक लॉकडाउन के प्रथम सप्ताह के वृहस्पतिवार के बाद द्वितीय दिन यानी प्रथम शनिवार को पूरे बंगाल में लॉकडाउन रहा, इसी के साथ एक बड़ी ही खुशखबरी हावड़ा जिला वालों के लिए है, हावड़ा कारपोरेशन , हावड़ा नगर निगम बुधवार से एक परिसेवा "न्यास सहारा" चालू करने जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव होने पर या कोरोना संक्रमण सम्बन्धित समस्या के लिये तुरन्त सहायतार्थ २४ घंटे दी गई फोन लाईनें चालू रहेंगी, एम्बुलेंस सर्विस, ऑक्सीजन सिलेंडर और रोगी को तुरन्त डाॅक्टरी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। सम्पर्क सूत्र निम्नलिखित है -
9830143748, 9830143226
9073922901, 6292232870
6292232871
आज सुबह के 11 बजे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे ।
https://www.inkalabhindi.com/2020/07/11_26.html?m=1
सूचना
राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अंचल मंच
अररिया, बिहार
राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अंचल मंच में एक अधिकारी की जरूरत है इस अधिकारी पद के लिए 01/08/2020 के पहले आवेदन दे सकतें...। उसे एक सप्ताह ट्रेनिग दिया जाएगा।
योग्यता
1. भारत का व्यक्ति होना चाहिए
2. उम्र सीमा 20 से 30 के बीच
3. 12 वीं पास
राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अंचल मंच में अधिकारी पद के लिए आवेदन :-
अपना नाम :- रोशन कुमार झा
Roshan Kumar Jha
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999, मोबाइल नम्बर :- 6290640716
पिता :- श्री श्रीष्टु झा , पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
ईमेल :- Roshanjha9997@gmail. com.
भाषा :- हिन्दी , अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी और मैथिली
शिक्षा :- द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स
कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को "हिन्दी विषय" व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,संग - संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी ,कम्पनी -5,
पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, विश्व साहित्य संस्थान, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय,
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ) द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी , महिला सुरक्षा संगठन बंगाल, इंक़लाब न्यूज़ मुंबई के पश्चिम बंगाल राज्य स्तर पर रिपोर्टर
प्रकाशित रचनाएँ :- कविताएँ,नाटक,संस्मरण,हाइकु,ग़ज़ल, आलेख,गीत,यात्रा वृत्तांत आदि ,विभिन्न पत्र पत्रिका, में हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा में प्रकाशित ।
प्राप्त सम्मान :-
2015 :- हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल घुसड़ी से 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही सलकिया विक्रम विद्यालय से 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,पीएमकेवीवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,से प्राप्त प्रमाण पत्र , वही रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज से कविता लिखकर कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, विश्व साहित्य संस्थान, वर्तमान अंकुर, कलम लाइव पत्रिका, से रचनाकर के रूप में प्रमाण पत्र हासिल किये है । साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई से प्राप्त काव्य साधक सम्मान पत्र,मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य से आयोजित विषय सैनिक प
7488139688
Application for News portal West Bengal state level
Name :- Roshan Kumar Jha
D.O.B :- 13/06/1999
Address :- 51/9 Kumar para lane Liluah Howrah, Kolkata
Mob :- 6290640716
Aadhar no :- 7468 2043 1920
Blood Group :- O positive
इंक़लाब न्यूज़ मुंबई से
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1703.html
अगला साल चाची बरकी में गांव गये रहे पांचवां रहा
धन्यवाद 🙏
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
मधुबनी / बिहार सोमवार 27/07/2020
हुई बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला स्तरीय मीटिंग
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी संगठन विस्तार पर चर्चा कल शाम के चार बजे जिला संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज जी के सहयोग से जूम ऐप्स पर मीटिंग किया गया , कैसे बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला का विकास हो इस विषय को लेकर जिला संगठन अध्यक्ष आदरणीय गौतम भारद्वाज जी आएं , इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष आदरणीय राहुल कश्यप जी ,आदरणीय गौरव जी जिला महामंत्री के साथ जिला उप मीडिया प्रभारी मधुबनी रोशन कुमार झा जी और प्रदेश से प्रदेश संगठन अध्यक्ष आदरणीय विकास कुमार जी और आदरणीया स्वेता कुमारी सान्या जी प्रदेश मंत्री के साथ मधुबनी जिला के समस्त प्रखंड व पंचायत के कुछ सदस्यगण भी शामिल रहे , इसी के साथ बिहार युवा विकास मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय राकेश रौशन जी ने कहें जिला स्तरीय मीटिंग सफलता रूप से समपन्न हुआ। बिहार युवा विकास मंच मधुबनी जिला से जुड़ने के लिए संपर्क करें 6202199909
रोशन कुमार झा
जिला उप मीडिया प्रभारी, मधुबनी
26/07/2020 रविवार
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
अयोध्या , उत्तर प्रदेश
सोमवार 27/07/2020
श्री राम मंदिर निर्माण व भूमि पूजन की तैयारी के लिए अयोध्या गये योगी जी
श्री राम मंदिर निर्माण व भूमि पूजन के संबंध में जनपद अयोध्या में आगामी 05 अगस्त बुधवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने शनिवार को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा किये , पाँच अगस्त बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन में साधु संतों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी शामिल रहेंगे ,भगवान राम की आयोध्या वापसी जैसा होगा भूमि पूजन का उत्सव, मठ-मंदिरों व घरों में मनाई जाएगी दिवाली योगी जी ने कहें है कि एक अगस्त से उत्सवी वातावरण शुरू हो जाएगा, चार अगस्त की संध्या तक उल्लास उच्च शिखर पर रहेगी ।
इंक़लाब न्यूज़ रोशन कुमार झा
बड़ाबाजार , कोलकाता , पश्चिम बंगाल ,
सोमवार 27/07/2020
अस्पताल बना दुकानदार
करीब एक महीना तक कोलकाता कलकत्ता मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में भर्ती रही, पांच दिन पहले अस्पताल से छुट्टी प्रदान किया गया रहा, अचानक शनिवार को रात के दो बजे हालत गंभीर हो गई तब एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले गया रहा और सुबह पाँच बजे बड़ा बाज़ार के एक महिला गांव बेटा, खजौली, मधुबनी निवासी की मृत्यु अस्पताल में ही
हो गई , मृत्यु के पश्चात भी लाश घर वालों को नहीं सौंपा गया, पप्पू कुमार झा ज्येष्ठ पुत्र भर दिन अस्पताल के पास चक्कर काटते रहे पर लाश नहीं दिया गया, यहां तक कि जहां कोरोना से मरा हुआ लाश रखा जाता रहा वहीं पर उस लाश को भी रख दिया गया, कल रविवार को नीमतल्ला घाट भूतनाथ में अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से अस्पताल कर्मचारियों ने ही लाश लाये तब घर वालों में से एक जन को बुलाया गया जिसमें छोटा पुत्र पंकज कुमार झा और पति महिन्द्र झा भानजा श्रीष्टु झा और भी घर परिवार के लोग न जाकर बड़े बेटे पप्पू झा जाकर अंतिम संस्कार किये , ऐसा क्या बात रहा जो घर वालों को लाश नहीं दिया गया ,इस बात की जांच हो रही है,
शनिवार को खत्म पापा बोले रविवार फोन पर मन नहीं लगा, खाना 15:00 बजे खाएं , पप्पू चाचा अस्पताल ही में रहा , बोला नीमतल्ला घाट में फोन करेंगे । एक जन ही गया सब लाश के साथ मिला दिया, पप्पू चाचा रोये बुट्टा ले लिए , माँ कहकर रोने लगे , हम जो लॉकडाउन कोरोना में गये रहे सुबह में गैस लेकर चाय पीए दादी दी बोली पी रे कोरोना नैई छैई, जब एक बार आएं रहें दुर्गा पूजा में मिली माँ सबके साथ तो जात दैत रहिए, दुर्गा पूजा में हम तीनों भाई निमंत्रण खाने जाते रहे ।
http://vishshahity20.blogspot.com/2020/07/9.html