कविता :- 16(86), कविता:- 16(85)

कविता :- 16(86), कविता :- 16(85)

नमन 🙏 :- कलम बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :- 173
तिथि :- 08/07/2020
दिवस :- बुधवार
विषय :- झूला
विधा :- वर्ण पिरामिड

हे
कृष्ण
झूला है
राधा संग
झूल लो अभी
मज़ा आये तभी
कहे रोशन कवि


राधा
आप भी
झूलते वे
कृष्ण के साथ
बाँसुरी बजाते
बैठो अभी के अभी

हे
कान्हा
तुम भी
झूला पर
राधा के साथ
झूलों व झूलाओ
ताकि खुश हो सभी ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

Thank Ujjal bhaii , 3 Bengal Bn Ncc Cadet , and Bengali Poet , Scouts वाला फोटो
https://www.sahity.com/sahity-live-ptrika/%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%be/

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/07/1683-3.html
आज राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान से
साहित्यिक गुरू इन्द्रा स्वपन साहित्य सम्मान 2020

          हे
       कृष्ण
     झूला है
    राधा संग
  झूल लो अभी
मजा आये तभी
कहे रोशन कवि

       ओ
      राधा
    आप भी
    झूला पर
  कृष्ण के साथ
  बाँसुरी बजाते
बैठो अभी के अभी


----------------------------------

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
दिनांक :- 07/07/2020
दिवस :- मंगलवार
विषय :- मान हो ज्ञान का
विधा :- छंद
विषय प्रदाता :- आ. कुमार रोहित रोज़ जी

तुम्हारी खूबसूरती का मतलब मोहब्बत तो नहीं.. पर
मूल्य है हमें अपने ज्ञान का ,
तन-मन से दर्द जाना हूं और जानता हूं इंसान का ।
डर हमें है न हमें वर्षा आंधी तूफान का ,
क्योंकि हम रोशन पर हाथ है भगवान का ।।

आज वर्षगांठ है धोनी जैसे महान का ,
पर हुआ है हो रहा है और हमेशा हो मान ज्ञान का ।।
गुण गाये लोग विद्वान का ,
ज़रूरत न पर जरूरत है उनके ज्ञान के सम्मान का ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716


विषय :-  गुरु का दर्ज़ा भी पिता से कम नहीं होता..

माता-पिता दिये सोनू नाम ,
गुरु बतलाये ईश्वर है राम ।
जिनके चरणों में सुबह, है नहीं शाम ,
उन गुरुओं को सादर प्रणाम ।।

विषय :- संगीत सबके बस की बात नहीं ,

संगीत सबके बस की बात नहीं ,
ज़रूरत के अलावा संगीतकार किसी के साथ नहीं ।
उस पर माँ सरस्वती की उनके अलावा किसी का हाथ नहीं ,
कोई भी गा सकते गीत, गीत गाने के लिए कोई जात नहीं ।।

संगीत सबके बस की बात नहीं ,पर वश की बात है ,
जब संगीत में डूबे आप दिन रात है ।
सोनू कहें संगीतकार की जीवन नदी , नहीं घाट है ,
राह रोशन करके आगे बढ़ो , आगे संगीत से मुलाक़ात हैं ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

+91 8340 502 972 सोनू R.k.college के लिए

गांव से विकास चाचा कल आये आम , लालमोहन दिए, राजन आया ले गया , पूजा बहन सृष्टि Fb पर friend Request भेजी।



Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)