कविता :- 16(58) , प्रमाण पत्र कवि सम्मेलन

कविता :- 16(58) 
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :-150
दिनांक :- 10-06-2020
दिवस :-  बुधवार
विषय :- वक्त
विधा :-  मुक्तक
प्रदाता :- आ . कृष्ण कुमार दुबे जी 

कह रहा हूं हम रोशन हक़ीक़त ,
काम में लगाओ , समय जो है निकट ।
सब मिल जाती , मिलता रक्त ,
पर आते न दोबारा बीती हुई वक्त ।

इसलिए कुछ कर लो ,
समय चलते समय साथ तुम भी चल लो ।
अभी भी वक्त है पढ़ लो ,
पढ़कर यूं आगे बढ़ लो ।

वक्त का करो मान सम्मान ,
समय के साथ साथ बढ़ा लो अपना ज्ञान ।
वक्त के साथ ही बदलते कला और विज्ञान ,
लघु जीवन है यारों ,आज है , कल रहें न रहें प्राण  ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
विषय :- मानवता 
विधा :- संवाद
दिनांक :- 10/06/2020
दिवस :- बुधवार

मानवता मतलब मानव जो अपने घर परिवार समाज के लिए जो भलाई करता, इसके प्रमुख रूप दया, प्रेम , सहनशीलता , संघर्ष आदि है । यहाँ हम मानवता से सम्बंधित रचना प्रस्तुत किये है । :-

नमन 🙏  :- साहित्य उत्थान
विषय :- मानवता 
विधा :- लघुकथा
दिनांक :- 09/06/2020
दिवस :- मंगलवार

बात हम बग़ल वाली की ही कर रहा हूँ, वही कोमल , बेबी, मीना की, उसकी नहीं उसकी मानवता की, वह तीनों मानव सेवा को पूजा पाठ और अपना धर्म मानती, तीनों अंधेरा में रोशन,दुख में सुख करके आनंद करने वाली, कुछ देकर तो कुछ अपनी मधुर वचन से वह कैसे तो जानिए, उन तीनों की घर की आसपास राखी नाम की ग़रीब लड़की रहती रही ,बेचारी पढ़ना चाहती पर कैसे पढ़ती, लेकिन पढ़ी भी वह कैसे ? .  तो वही कोमल , बेबी, मीना, राहुल , राजन के सहयोग से, पांचों मिलकर राखी की विद्यालय की शुल्क जमा करते, उसे किताब कॉपी खरीदकर देते और अरुण निःशुल्क ही पढ़ाते ,इस तरह राखी बारहवीं तक पढ़ी ,उन लोगों के सहयोग से । तो इस लघु कथा से हमें यही सीख मिलती है , कि हमें भी समाज में कुछ करना चाहिए, किसी को भी अपनी सहयोग से नव जीवन देना चाहिए ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

कविता :- 16(43) साहित्य संगम संस्थान 

नमस्ते 🙏 :-  मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच,
विषय :- घर
दिनांक :- 10/06/2020
दिवस :- बुधवार

-: हमारा घर परिवार । :-

जो है सो हमारा घर परिवार है ,
तब हमारे लिए गांव शहर बाज़ार हैं ।
तब जनता और सरकार है ,
क्योंकि हर से बोध करवाने वाला घर परिवार है !

परिवार ही पास - पड़ोस से करवाया परिचय ,
तब कही हटा हम रोशन से भय 
फिर दिखाये विद्यालय, 
तब विद्यालय से देखें हम कॉलेज व विश्वविद्यालय ।।

घर परिवार से बेहद प्यार है ,
घर-परिवार के बाद ही हमें कुछ स्वीकार है ।
तब कहीं दोस्त यार है ,
स्वर्ग से भी सुन्दर अपना घर परिवार है  ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो:-6290640716


दैनिक नवीन कदम में प्रकाशित कवि सम्मेलन का समाचार , सभी को हार्दिक बधाई💐💐


® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

कविता :-16(56)
सर्वप्रथम साहित्य संगम संस्थान इकाई उत्तर प्रदेश, को नमन करते हुए समस्त गुरुजनों , देवियों,सह साहित्य प्रेमियों को हमारे तरफ से सादर प्रणाम ,हम रोशन कुमार झा जो कविता सुनाने जा रहें है, कविता का शीर्षक :- ऑनलाइन कवि सम्मेलन  सोमवार
दिनांक-०८/०६/२०२०(द्वितीय दिवस) समय सायं- 5 बजे से लेखक एक सदी का और सरकार पांच साल का  !:-15(04)  आज काव्य साधक प्रमाण पत्र मिला।
दिनांक :- ०९/०६/ २०२० (09/06/2020)
प्रमाण पत्र  :- १५३३६  (15336)
 परिचय - 

अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999
पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
मोबाइल नम्बर :- 6290640716
मेल आई डी :- Roshanjha9997@gmail. com.
पिता :- श्री श्रीष्टु झा

कार्य :-
विगत तीन वर्ष से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व
वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को " हिन्दी विषय " व कला विभाग के समस्त विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं , संग - संग 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , कम्पनी :-5,पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , ( प्राथमिक उपचार ) द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ।

प्रकाशित रचनाएँ/कृति :- कविताएँ, नाटक, संस्मरण,हाइकु , ग़ज़ल, आलेख, गीत,यात्रा वृत्तांत आदि प्रभात खबर, भारत एक नज़र,समज्ञा,रचनाकार
मेरी कलम मेरी पूजा,अमर उजाला,साहित्य संगम संस्थान, देवभूमि,प्रणाम साहित्य,कलम बोलती है,साहित्य उत्थान,कलम लाइव, साहित्य लाइव,संगम सवेरा, स्वैच्छिक दुनिया , काव्यांकुर, न्यूज़ ऑफ बंगाल 
,हिमाचल साहित्य दर्पण, इंक़लाब ऑनलाइन पत्रिका में सत्य का दर्पण लघुकथा प्रकाशित, विभिन्न पत्र पत्रिका, में  हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा  में प्रकाशित ।

प्राप्त सम्मान :-

2015 :- हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल घुसड़ी से 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही सलकिया विक्रम विद्यालय से 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन .सी सी ) ,राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन .एस.एस,) भारत स्काउट,
पीएमकेवीवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,
सेंट जॉन ऐम्बुलेंस,से प्राप्त प्रमाण पत्र , वही रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज से कविता लिखकर कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, साहित्य उत्थान कोश, रचनाकर के रूप में प्रमाण पत्र
हासिल किये है । दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन डिजिटल कवि सम्मेलन साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई से प्राप्त काव्य साधक सम्मान पत्र 
,तब से आज तक साहित्य की सेवा तन-मन से कर रहे है, और करते रहेंगे ।

https://kalamlive.blogspot.com/2020/06/tino-ki-varshgath.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1657.html
देखें मैंने क्या शेयर किया है: कविता :- 16(57) , इंक़लाब सत्य का दर्पण किताब प्रकाशित - a poem by Roshan Kumar jha - All Poetry @MIUI|https://allpoetry.com/poem/15226923-%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE---16-57----%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A5%98%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%A3-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%A4-by-Roshan-Kumar-jha

https://devbhoomisamachar.page/article/grahan-/JXXZoT.html

Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)