कविता :- 16(57) इंक़लाब में.प्रकाशित लघुकथा

कविता :- 16(57), सत्य का दर्पण किताब प्रकाशित
नमन 🙏 :-  प्रणाम साहित्य , एन एस एस पूजा दीदी जन्मदिन


नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :-149
दिनांक :- 09-06-2020
दिवस :-  मंगलवार
विषय :-  भूल
विधा :- हाइकु
संचालक :- आ. उमा वैष्णव जी

हुई कहीं है 
रोशन से ये भूल
क्षमा करना 

यही कहूँगा 
कल आज परसों 
मत करना 

हम नादान 
समझदार आप
हुई ग़लती 

आओ जी तुम 
चलना साथ वहाँ
भूल चलती 

हर समय 
कहीं न कहीं होते
रहते भूल 

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 09-06-2020
दिवस :- मंगलवार
विषय :-  ग्रहण
विधा :- छंद
विषय प्रदाता :-  आ. शिवानी शुक्ला जी 

तन है, मन है,
खिला सा वन है ।
आप और हम रोशन है ,
कभी सूर्य , तो कभी चन्द्र ग्रहण है ।।

कम न कमाने के लिए धन है ,
हम आप, जन - जन है ।
यहीं प्रजा और राजन है ,
आज न तो कल , सूर्य न तो चन्द्र ग्रहण है ।।

खूब सुन्दर यह जीवन है ,
मिलन और बिछड़न है ।
कोई दुखी तो कोई प्रसन्न है ,
कहो तो यह जीवन ही ग्रहण है ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716


रामकृष्ण महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के स्वयंसेवक दीदी पूजा, सोनी, मोनी दीदी जी को जन्मदिन 🎂🎂🎂  की देर सारी शुभकामनाएं ।

-: तीनों की वर्षगॉठ ।

रामकृष्ण महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ,
बढ़ी है, दीदी पूजा मिलकर एक साथ ।
देखकर आज की शुभ प्रभात ,
लिखें है हम रोशन, मिंटू भईया सह 
सब के सब मनाये है इन तीनों की वर्षगांठ ।।

जीवन तीनों का उजाला हो ,
जीती हो , जीत से पहले हारा हो ।
इनके लिए फूल से सजी माला हो ,
सफलता ही इनकी नारा है ।।

हार जीत इशारा हो ,
पूर्ण इनकी इच्छा सारा हो ।
जन्मदिन की देर सारी शुभकामनाएं, इन
तीनों की जीवन प्यारा हो ,
नाम करें ये तीनों ,खुशियाँ हमारा हो ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी, बिहार
09/06/2020 मंगलवार
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716
[09/06, 10:23] Mintu Bhiya :- Puja ,Soni mini ke janmdin per likhiye kuch..

Sath puja ke job ke liye bhi badhai de dijiye Apne poem se..
Puja r.k.college छात्र संघ के संयुक्त सचिव पद पर भी चुनाव जीती है।
[09/06, 10:28] R: ठीक है हम लिखेंगे पूजा दीदी हमारी टीम लीडर भी रहीं । जरूर लिखेंगे ।
तीनों की वर्षगांठ https://www.sahity.com/sahity-live-ptrika/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a0/

नमन 🙏  :- साहित्य उत्थान
विषय :- मानवता 
विधा :- लघुकथा
दिनांक :- 09/06/2020
दिवस :- मंगलवार

बात हम बग़ल वाली की ही कर रहा हूँ, वही कोमल , बेबी, मीना की, उसकी नहीं उसकी मानवता की, वह तीनों मानव सेवा को पूजा पाठ और अपना धर्म मानती, तीनों अंधेरा में रोशन,दुख में सुख करके आनंद करने वाली, कुछ देकर तो कुछ अपनी मधुर वचन से वह कैसे तो जानिए, उन तीनों की घर की आसपास राखी नाम की ग़रीब लड़की रहती रही ,बेचारी पढ़ना चाहती पर कैसे पढ़ती, लेकिन पढ़ी भी वह कैसे ? .  तो वही कोमल , बेबी, मीना, राहुल , राजन के सहयोग से, पांचों मिलकर राखी की विद्यालय की शुल्क जमा करते, उसे किताब कॉपी खरीदकर देते और अरुण निःशुल्क ही पढ़ाते ,इस तरह राखी बारहवीं तक पढ़ी ,उन लोगों के सहयोग से । तो इस लघु कथा से हमें यही सीख मिलती है , कि हमें भी समाज में कुछ करना चाहिए, किसी को भी अपनी सहयोग से नव जीवन देना चाहिए ।।

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716


http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1657.html
देखें मैंने क्या शेयर किया है: कविता :- 16(57) , इंक़लाब सत्य का दर्पण किताब प्रकाशित - a poem by Roshan Kumar jha - All Poetry @MIUI|https://allpoetry.com/poem/15226923-%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE---16-57----%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A5%98%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%A3-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%A4-by-Roshan-Kumar-jha

नमन 🙏 :-  प्रणाम साहित्य 
विषय :- बेटी
दिनांक :- 09/06/2020
दिवस :- मंगलवार

वह बेटियां नारी है  !:-

तुम्हारा और मेरा न, यह बेटियां हमारी है ,
पूजा करने योग्य सरस्वती, दुर्गा वही काली है !
कल भी , आज भी और भविष्य की भी वही लाली है ,
तो हे ! दुनिया वालों सहयोग करो ,वह बेटियां नारी है !

पढ़ने दो , बढ़ने दो जब तक वह कुँवारी है ,
जब-जब आपद आई है , तब-तब बेटियां ही संभाली है !
भंयकर रूप धारी है !
रानी लक्ष्मीबाई बनकर, बेटियां ही दुष्ट को मारी है ,
गर्व है हमें हर एक बेटियां पर , 
वह तेरी मेरी नहीं , वह बेटियां हमारी हैं !!

उसे स्वतंत्र रहने दो , उसी के लिए धरती की हरियाली है ,
बेटियां से ही सुख-सुविधा सारी है !
वह बिहारी न बंगाली वह दुनिया वाली है ,
इज़्ज़त करो यारों , वह बेटियां नारी है !!

बेटियां ही लक्ष्मी उसी से होली,ईद और दीवाली है ,
अभी जो कोरोना जैसी महामारी है !
उससे भी लड़ने के लिए बेटियां तैयारी है ,
हम रोशन बेटियां की रक्षा के लिए, 
आप सभी पाठकों के समक्ष बनें भिखारी है ,
मेरी भिक्षा यही है , कि बेटियां की इज़्ज़त करो
वह तेरी मेरी नहीं वह बेटियां हमारी हैं !!

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता  भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716
कविता :-16(28)
https://www.instagram.com/p/CBOEPTopsKN/?igshid=10w7zcq6argup
परिचय - 

अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999
पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
मोबाइल नम्बर :- 6290640716
मेल आई डी :- Roshanjha9997@gmail. com.
माता का नाम :- श्रीमती पूनम देवी
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
शिक्षा :- सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय

सम्प्रति :-  सेवा कर रहे हैं :-

31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , कम्पनी :-5
पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047

नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , प्राथमिक उपचार

द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला
वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह

रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना 
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा

विगत तीन वर्ष से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व
वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को " हिन्दी विषय " व कला विभाग के समस्त विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं !

प्रकाशित रचनाएँ/कृति :- कविताएँ, नाटक, संस्मरण,हाइकु , ग़ज़ल, आलेख, गीत,यात्रा वृत्तांत आदि प्रभात खबर, भारत एक नज़र,समज्ञा,मेरी कलम मेरी पूजा,अमर उजाला,
रचनाकार,कलम लाइव, साहित्य लाइव,संगम सवेरा, स्वैच्छिक दुनिया ,देवभूमि, काव्यांकुर, न्यूज़ ऑफ बंगाल व विभिन्न पत्र पत्रिका, में  हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा  में प्रकाशित ।

प्राप्त सम्मान :-

2015 :- 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही 12 वीं में मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,राष्ट्रीय कैडेट कोर, एन .एस.एस,भारत स्काउट,पीएमकेवीवाई,सेंट जॉन ऐम्बुलेंस,से प्राप्त प्रमाण पत्र , और रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में लिखें कविता से कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, साहित्य उत्थान कोश, इंक़लाब आनलाइन पत्रिका से रचनाकर प्रमाण पत्र हासिल किये है । तब से आज तक साहित्य की सेवा तन-मन से कर रहे है, और करते रहेंगे ।

नमस्ते 🙏 :-  मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच,
विषय :- सैनिक
दिनांक :- 09/06/2020
दिवस :- मंगलवार

कविता :- 7(09) हिन्दी

🇮🇳🇮🇳🇮🇳  देश के रक्षक तीन भाई ‌ । :- 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

हिन्दुस्तान की सोन्दर्यता की प्रतीक जल,थल, वायुसेना
तीनों भाई है ,
अपनों के लिए चंदन दुश्मनों के लिए कसाई हैं ।

जय श्री राम, जय हिन्द इनके नारा है ,
सुरक्षा के प्रति इनके पास अणु परमाणु बम प्वाइंट टु टु
.22 रायफल, 7.62 एल.एम. जी , एस. एल. आर ,
ब्रहामोज और भी शस्त्र व भाला है ।

सुबह में पीटी फिर करने को ड्रिल (Drill ) है ,
तीनों भाइयों को दुश्मनों के सामने वीरता दिखाने के लिए
सर्वोच्चम पुरस्कार चक्र परमवीर है ।

हर एक का मार्ग रोशन, देश की मान सम्मान इनके हाथों में है ,
क्या कहूं दम तो इनके वर्ड आफ कमांड और 
हर एक बातों में है ।

देश सेवा के लिए तैरकर, उड़कर, दौड़कर चलते है ,
मारने या वीरगति पाने की भावना रखकर , दुश्मनों से
सीना तानकर लड़ते हैं ।

पहनने के लिए जूता , डी. एम. एस , तीनों भाई के 
अलग-अलग वर्दी है ,
रहने के बाद भी कहां इनके लिए होली ,ईद, दिवाली,
गर्मी या सर्दी है ।

मंगल हो या शनि हर दिन दाढ़ी बनाते यानि सेविंग करते हैं,
कब घर - परिवार, समाज से दूर हो जायेंगे , क्योंकि हर
दिन युद्ध के मैदान में चलते है ।।

✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
मो :-6290640716
06-07-2018 शुक्रवार 00:05 , Ncc
31 st Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata-B
Coy no :-5 (Reg no :- WB17SDA112047 )
22-05-2020 शुक्रवार कोरोना कविता :-16(39) ,3(15)
कोबरा वाहिनी Roshan Kumar Jha 11 जुलाई नेहा जन्मदिन कविता :-7(009)
सत्य का दर्पण साझा लघु कथा संग्रह amqzon पर
226
कल काव्य कलश साप्ताहिक आयोजन शब्द सुगंध
क्रमांक :-10 में लेखक एक सदी कविता :-15(04)
कविता :- 16(55)

 https://kalamlive.blogspot.com/2020/06/blog-post_9.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1649.html लघुकथा
 सत्य का दर्पण: साझा लघुकथा संग्रह (Hindi Edition) by संपादक दीपक क... https://www.amazon.in/dp/B089T8HLMD/ref=cm_sw_r_wa_awdo_t1_SsW3EbHCTMXF8
पृष्ठ :-117-120  क्रमांक :-32  Rs :- 226
SNEC college code :- 117
 https://play.google.com/store/books/details/%E0%A4%A6_%E0%A4%AA%E0%A4%95_%E0%A4%95_%E0%A4%B0_%E0%A4%A4_%E0%A4%B8%E0%A4%A4_%E0%A4%AF_%E0%A4%95_%E0%A4%A6%E0%A4%B0_%E0%A4%AA%E0%A4%A3?id=uNDpDwAAQBAJ

से https://youtu.be/62QDn56JoeY

Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)