कविता :- 16(56) , पहला ऑनलाइन कवि सम्मेलन साहित्य संगम सवेरा संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई
कविता :- 16(56) , परिचय, पहला ऑनलाइन कवि सम्मेलन,हिमाचल, देवभूमि समाचार में कविता :-16(55)
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :-148
दिनांक :- 08-06-2020
दिवस :- सोमवार
विषय :- चित्र लेखन
विधा :- कविता
संचालक :- आ. कन्हैयालाल गुप्त जी
ओ माई ,
तेरे बिन कुछ समझ न आई ।
रंग, रूप ये दुनिया दिखलाई ,
तब हम रोशन कुछ सफलता लाई ।।
चलना सीखाई ,
विद्यालय, कॉलेज, विश्वविद्यालय दिखलाई ।
हमेशा खुशियां ही वर्षायी ,
माँ तुमसे ही हम और , माँ ही दुनिया बनाई ।।
ओ मेरी माई ,
तू तब है, मेरी भाई ।
तू है ,तब आज पढ़- लिखकर कर रहा हूँ कमाई ।
स्वर्ग से भी सुंदर है, तो वह है सबका अपना माई ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी,मधुबनी, बिहार
मो:-6290640716
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 08-06-2020
दिवस :- सोमवार
विषय :- बिरवा चिकित्सा पद्धति
विधा :- लघु लेख
विषय प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
आचानक घर या घर के बाहर जो घटना घट जाती है, और हम जो उपचार करते है वही प्राथमिक उपचार या प्रकृति उपचार होता है,प्राथमिक उपचार करना हर कोई जानते है, वैसे हम रोशन प्राथमिक उपचार, की ज्ञान सेंट जॉन एम्बुलेंस से प्राप्त किये है, ज़रूरत पड़ने पर हम बिना स्वार्थ के उपचार करते हुए आये है,और करते रहेंगे, अपना भारत में भारत स्काउट एण्ड गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) ,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) ,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( पीएमकेवीवाई ) सेंट जॉन एम्बुलेंस आदि संस्था निशुल्क प्रशिक्षण करवाते है,हम लोग जानते ही है प्रकृति ही हमें सब कुछ दिया है, बहुत सारे दवाईयां प्रकृति के ही वन पेड़- पौधे से निर्मित करते है, और ये पेड़ पौधे हमारे काम भी आते है । जैसे - नीम ,तुलसी, आदि ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी,मधुबनी, बिहार
मो:-6290640716
नमस्ते 🙏 :- मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य मंच,
विषय :- मुसाफिर
दिनांक :- 08/06/2020
दिवस :- सोमवार
( -:-जानने से पहले ही इंकार कर दी । )
जानने से पहले ही इंकार कर दी ,
वही इंकार तो मेरे ज़िन्दगी में बवाल कर दी ।
फिर क्या नव जीवन की सवाल कर दी ,
हम रोशन नहीं, वही तो ऐसी हाल कर दी ।।
बिना पूजा पाठ के ही सीमा रेखा पार कर दी ,
जीते , जब वह हार कर दी ।
पैदल चलने वाले को कार कर दी ,
मैं अभी भी वही हूँ, कहाँ मेरे लिए कुछ सरकार कर दी,
नाम तो मेरा अखबार कर दी ,
मेरी रचनाओं को प्रचार कर दी ।
आज गूगल पर भी हूँ, न जाने वह क्यों इंकार कर दी ,
मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी वह किसी और से प्यार कर दी ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी,मधुबनी, बिहार
मो:-6290640716
सर्वप्रथम साहित्य संगम संस्थान इकाई उत्तर प्रदेश, को नमन करते हुए समस्त गुरुजनों , देवियों,सह साहित्य प्रेमियों को हमारे तरफ से सादर प्रणाम ,हम रोशन कुमार झा जो कविता सुनाने जा रहें है, कविता का शीर्षक :-
ऑनलाइन कवि सम्मेलन सोमवार
दिनांक-०८/०६/२०२०(द्वितीय दिवस) समय सायं- 5 बजे से
लेखक एक सदी का और सरकार पांच साल का !:-
मैं एक सदी के कवि , आप पांच साल के सरकार है ,
आपका प्रशंसा क्यों करूं , आपका वर्णन करने का
मेरा न विचार है !
आदत से आप लाचार है ,
कहते ही नहीं , आप दिखाते भी हो कि हम सरकार है !
आज सरकार मोदी, ममता,योगी, और नीतीश कुमार है ,
अगला पांच साल में कोई और आने के लिए तैयार हैं !
पांच दो बार बने तो दस , उतना ही साल का अख़्तियार है ,
हम रोशन एक सदी के लेखक हमें मानवता से ही प्यार है !!
आपका चुनाव प्रचार है ,
बेरोज़गारी से शहर, गांव बीमार है !
क्यों ? और कैसे आपकी बड़ाई करूं, आप तो
सिर्फ पांच साल के सरकार है ,
हम एक सदी के कवि हमें रचना करके समाज को सुमार्ग पर ले जाना ही मेरी त्यौहार है !!
आपका पीछे हवलदार है ,
हम ग़रीब आपका शिकार हैं !
मैं रोशन क्यों, आपका वर्णन करूं, आप तो सिर्फ
पांच साल के सरकार है ,
वर्णन करूं या न करूं सरकार का , बताओ मेरे
प्यारे पाठकों आज आप सभी से मेरा यही सवाल है !!
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी बिहार
मो :- 6290640716 कविता :-15(04)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/06/1655-1.html
https://devbhoomisamachar.page/article/do-divaseey-antararaashtreey-onalain-dijital-kavi-sammelan-sampann/e4nMa4.html
Redmi 3S से https://youtu.be/62QDn56JoeY
*कार्यक्रम की रूपरेखा*.....
दिनांक-०७/०६/२०२० (प्रथम दिवस)
कार्यक्रम शुभारंभ--- सायं 5:00 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महोदया द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आ0 भावना दीक्षित जी द्वारा सरस्वती वन्दना
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
1- आ0 राजवीर सिंह जी (मुख्य अतिथि महोदय) का संबोधन
2- आ0 नवल किशोर जी (विशिष्ट अतिथि महोदय) का संबोधन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कार्यक्रम का शुभारंभ
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
1- नंद सारस्वत बेंगलुरू
2- डॉ0 राजेन्द्र सिंह राही बस्ती
3- रिपुदमन झा "पिनाकी" धनबाद (झारखण्ड)
4-रीतू गुलाटी..ऋतंभरा
5-प्रज्ञा शर्मा, प्रयागराज
06-छबिराम यादव छबि मेजा प्रयागराज
07 उमाकान्त यादव उमंग प्रयागराज
08 सुनील कुमार, बहराइच
09-गोपाल कोडेचा बाड़मेर
10- प्रा. द्वारका गिते-मुंडे बीड
11-प्रतीक प्रभाकर, गया
12- सरोज सिंह ठाकुर
13 - सतीश "बब्बा" सतीश चन्द्र मिश्र
14-निक्की शर्मा मुम्बई
15- डॉ0 उमेश सिंह जौनपुर
16- अली इलियास,प्रयागराज
17- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
18. विनोद वर्मा 'दुर्गेश'
19. कर्मवीर कौशिक 'प्रभास'
20. अनुजीत इकबाल
21. संदीप यादव, मिर्ज़ापुर
22. संदीप कुमार मेहरोत्रा , बहराइच( उ0प्र0)
23. दीपक मेहरा (रायसेन म.प्र.)
24-कमल किशोर"कमल" हमीरपुर बुन्देलखण्ड
25- सूर्यदीप कुशवाहा
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
◆◆◆आप सबसे विनम्र निवेदन है पूरे कार्यक्रम के दौरान आप सब पटल पर बने रहें और अपनी प्रस्तुति के साथ साथ सभी साथियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें। साथ ही साथ आप सब साथी अपना अधिकतम दो-तीन मिनट का एक ऑडियो तैयार रखिएगा तथा नीचे दिए गए क्रम के अनुसार अपना नाम बुलाए जाने पर आप अपनी प्रस्तुति दिजिएगा....
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
संयोजन/संचालन
********************
रविशंकर विद्यार्थी
प्रदेश अध्यक्ष
आशुतोष त्रिपाठी
प्रदेश सचिव
विशेष सहयोग
●●●●●●●●●
सूर्यदीप कुशवाहा
प्रदेश मीडिया प्रभारी
सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी
दिनांक-०८/०६/२०२०(द्वितीय दिवस) समय सायं- 5 बजे से
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
26.डॉ.गोकुल बहादुर क्षत्रिय - भरुच (गुजरात)
27.रुपेश कुमार सीवान , बिहार
28 . रोशन कुमार झा ( कोलकाता )
29. अरविन्द त्रिवेदी ( महम्मदाबाद उन्नाव उ० प्र०)
30. संतोष कुमार वर्मा ' कविराज ' कोलकाता, पश्चिम बंगाल
31,. मनोज तिवारी,,निशान्त,,उत्तराखण्ड
32. कंचन झारखण्डे, भोपाल मध्यप्रदेश
33 रश्मि लता मिश्रा ,सी जी
34- प्रमोद पाण्डेय कृष्णप्रेमी अयोध्या
35- श्रीकांत तैलंग लखनऊ
36-रामेश्वर प्रसाद गुप्त इंदु.झाँसी.
37- राजेश कुमार प्रतापगढ़
38- कुमारी निरुपमा बेगूसराय बिहार।
39,शैलेश कुमार पाण्डेय प्रयागराज
40. अंशु प्रिया अग्रवाल मस्कट ओमान
41. सोनू मीना, रायसेन, (मप्र)
42. इन्दु तोदी, धरान (नेपाल)
43-लक्ष्मणसिंह सोढ़ा (उण्डा जैसलमेर राजस्थान से)
44 -क्षितिज जैन "अनघ" (जयपुर, राजस्थान )
45 शशि कुशवाहा ,लखनऊ,उत्तर प्रदेश
46- सौ.सुमिता मूंधड़ा *कलम*, मालेगांव
47 आशुतोष कुमार पटना बिहार
48-सुनैना गुप्ता
49- डॉ0 प्रीति त्रिपाठी
50-चंद्रेश उपाध्याय
51- शशिकांत श्रीवास्तव
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कार्यक्रम अध्यक्ष महोदया का संबोधन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
◆◆◆आप सबसे विनम्र निवेदन है पूरे कार्यक्रम के दौरान आप सब पटल पर बने रहें और अपनी प्रस्तुति के साथ साथ सभी साथियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें। साथ ही साथ आप सब साथी अपना अधिकतम दो-तीन मिनट का एक ऑडियो तैयार रखिएगा तथा नीचे दिए गए क्रम के अनुसार अपना नाम बुलाए जाने पर आप अपनी प्रस्तुति दिजिएगा....
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
संयोजन/संचालन
********************
रविशंकर विद्यार्थी
प्रदेश अध्यक्ष
आशुतोष त्रिपाठी
प्रदेश सचिव
विशेष सहयोग
●●●●●●●●●
सूर्यदीप कुशवाहा
प्रदेश मीडिया प्रभारी
श्री नर्मदा प्रकाशन द्वारा प्रस्तावित साझा काव्य संकलन *साहित्य सुरभि* में प्रकाशन हेतु परिचय -
अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999
पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
मोबाइल नम्बर :- 6290640716
मेल आई डी :- Roshanjha9997@gmail. com.
माता का नाम :- श्रीमती पूनम देवी
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
शिक्षा :- सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय
सम्प्रति :- सेवा कर रहे हैं :-
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , कम्पनी :-5
पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस , प्राथमिक उपचार
द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला
वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
विगत तीन वर्ष से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व
वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को " हिन्दी विषय " व कला विभाग के समस्त विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं !
प्रकाशित रचनाएँ/कृति :- कविताएँ, नाटक, संस्मरण,हाइकु , ग़ज़ल, आलेख, गीत,यात्रा वृत्तांत आदि प्रभात खबर, भारत एक नज़र,समज्ञा,मेरी कलम मेरी पूजा,अमर उजाला,
रचनाकार,कलम लाइव, साहित्य लाइव,संगम सवेरा, स्वैच्छिक दुनिया , काव्यांकुर, न्यूज़ ऑफ बंगाल व विभिन्न पत्र पत्रिका, में हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा में प्रकाशित ।
प्राप्त सम्मान :-
2015 :- 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही 12 वीं में मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,राष्ट्रीय कैडेट कोर, एन .एस.एस,भारत स्काउट,पीएमकेवीवाई,सेंट जॉन ऐम्बुलेंस,से प्राप्त प्रमाण पत्र , और रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में लिखें कविता से कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, साहित्य उत्थान कोश, इंक़लाब आनलाइन पत्रिका से रचनाकर प्रमाण पत्र हासिल किये है । तब से आज तक साहित्य की सेवा तन-मन से कर रहे है, और करते रहेंगे ।
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 06-06-2020
दिवस :- शनिवार
विषय :- सवैया , छंद संग्रह
विधा :- समीक्षा
विषय प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
22 से लेकर 26 वर्णों तक के छंद को सवैया कहते है, सवैया सम वर्णिक छंद है । सवैया के प्रमुख भेद ये हैं :-
(1) मत्तगयंद :- इसमें 23 वर्ण होते है ।
(2) दुर्मिल सवैया :- 24 वर्ण इसके प्रत्येक चरण में होते हैं,इसे चन्द्रकला भी कहते हैं ।
(3) सुंदरी सवैया :- यह चार चरण वाला वर्णिक छन्द है ,इसमें 25 वर्ण होते हैं ।
अब हम रोशन छंद संग्रह की बात करते है, छन्द का अर्थ होता है खुश करना । कविता में युक्त होने वाले वर्ण, मात्रा आदि के संघटन को छन्द कहते हैं ।
मात्रा, गति, यति, लय, गण आदि छंद सामग्री है ,
छन्दों का उदाहरण - चौपाई , दोहा, गीतिका , सवैया आदि है ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :-6290640716
आज प्रमाण पत्र :- 16817
PNB:- 3400, आज सांवली लड़की का साईकिल का चेन लगा दिए, रास्ता पर,साईकिल से छोटु पिंकी झा भाई को हावड़ा तक ले गये, एक जन और रहा, हावड़ा कोर्ट गया वह लोग, हम मोनू काम के लिए मोनू भी साईकिल से रहा पार्क स्ट्रीट बड़ा building पास
https://swaikshikduniya.page/article/jaanane-se-pahale-hee-inkaar-kar-dee/18gs4t.html
https://devbhoomisamachar.page/article/jaanane-se-pahale-hee-inkaar-kar-dee/MLzQJd.html
मौलिकता प्रमाण पत्र :- यह हमारी स्वरचित रचना है ।