कविता :- 16(55) ,ऑनलाइन कवि सम्मेलन :-1
कविता :- 16(55)
07-06-2020 रविवार कविता :-
-: जानने से पहले ही इंकार कर दी ।
जानने से पहले ही इंकार कर दी ,
वही इंकार तो मेरे ज़िन्दगी में बवाल कर दी ।
फिर क्या नव जीवन की सवाल कर दी ,
हम रोशन नहीं, वही तो ऐसी हाल कर दी ।।
बिना पूजा पाठ के ही सीमा रेखा पार कर दी ,
जीते , जब वह हार कर दी ।
पैदल चलने वाले को कार कर दी ,
मैं अभी भी वही हूँ, कहाँ मेरे लिए कुछ सरकार कर दी,
नाम तो मेरा अखबार कर दी ,
मेरी रचनाओं को प्रचार कर दी ।
आज गुगल पर भी हूँ, न जाने वह क्यों इंकार कर दी ,
मेरे से पहले भी ,मेरे बाद भी वह किसी और से प्यार कर दी ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
मो:-6290640716
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
साप्ताहिक प्रतियोगिता क्रमांक :- 1
दिनांक :- 07-06-2020
दिवस :- रविवार
विषय :- ईश्वर वन्दना
विधा :- गीत
ओ माँ सरस्वती ,
तू जान ले मेरी गति ,
मैं तो हूं मुरझाया पत्ती
खिला दें मां,
तू तो खिलाने वाली है मां तू सरस्वती ।
विद्यापति, सूर , दिनकर जी की किये आप ही उद्धार, मां,
मैं रोशन भी आया हूं शरण में सुन ले मेरी पुकार मां ।
कुछ ऐसी ज्ञान मां भर दें ,
तू ही मां अक्ल दें ।।
और ये अंधकार मां हर दें ,
जीवन का उद्धार, मां कर दें ।।
ओ माँ सरस्वती ,
ओ तू ही ..... है मां भगवती ।।
तेरे लिए जलाया हूं अगरबत्ती ,
तो बढ़ा दें मां मेरा मति
ले ले अपनी पूजा पाठ मां ,
दर्शन दें मुझको हर एक रात ..... मां ।।
ओ माँ सरस्वती ,
ओ तू ही ..... है मां भगवती ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
मो:-6290640716
कविता :- 16(43) मंगलवार 26-05-2020
प्रत्येक दिन दैनिक विषय लेखन किये है ।
विषय क्रमांक :-143- 147 तक
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 07-06-2020
दिवस :- आदित्यवार रविवार
विषय :- मुक्त
विधा :- कविता
विषय प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
देख मेरी आँख भर आई ,
देख मेरी आँख भरआई, मानवता फिर शरमाई ,
गर्भवती हथिनी को मारकर क्या हुआ तेरा भलाई ,
हम रोशन पूछ रहे हैं, तुम्हीं से पढ़े लिखे केरल की भाई ।
पूजा करते हो श्री गणेश के, उनका भी यह काम आई ।।
उन्हीं को अनानास में आतिशबाज़ी बम देकर खिलाई ,
बनना है तो , प्रकृति की मित्र बन, मत बन कसाई ।
मत खिलाता, खिलाकर क्यों तड़पायी ,
जीव जंतु मानव, मानव जानवर बनकर फिर शर्मायी ।।
यह जगत सबके लिए प्रभु है बनाई ,
जीओ, और जीने दो भाई ,
देखकर घटना आँख में आंसू भर आई ,
तब न मानवता, फिर शर्मायी ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :- 6290640716 कल वाला
नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 07-06-2020
दिवस :- रविवार
विषय :- बरगद की छांव
विधा :- लघुकथा
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीया सुनीता सोनू जी
-: बरगद की छांव में पली बेटियाँ ऐसी हो । :-
झोंझीकुमारपुर में तनु , नेहा, पूजा, मुस्कान और वर्षा एक ही कक्षा में पढ़ने वाली पाँच सहेली रहती रही,सब के सब धनी पर तनु ग़रीब होते हुए भी मन से धनी, भले अपने खाती या न खाती पर अपने गाँव में दूसरे को भूखा नहीं रहने देती, सब तो ट्यूशन पढ़ती पर तनु नहीं , माँ सरस्वती की दया उस पर रही, एक समय ऐसा आया कि उनकी चारों सहेलीयाँ भी उसी से पढ़ने लगी, और कहती यार तू इस तरह समझाती हो क्या बताऊं,सब सहेलीयाँ दुर्गा पूजा में नई नई कपड़ा लेती , पर तनु अपनी पढ़ाकर कमाई हुई पैसों से ग़रीबों की राह रोशन करती,अपने गांव के आसपास के गांवों के ग़रीब बच्चों को मुफ़्त में पढ़ाती,एक दिन जब तनु बच्चों को पढ़ाती रही तभी नेहा आकर बोली बहन तुम पढ़ाती रहो, हम तुम्हारी व पढ़ते हुए बच्चों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर समाजसेवी नाम से डाल देंगे, फिर क्या तुम बहुत दूर तक चली जाओगी, इतने में तनु बोल उठी , न बहन हमें दूर तक नहीं जाना,एक ग़रीब का दर्द दूसरा ग़रीब ही जानते,छवि खींचाकर ग़रीबी का मज़ाक नहीं उड़ा सकती, अगर धनी होती तो अपने पैसों से कई विद्यालय खोल देती,पर नहीं हूं, पर मेरी जो भी ज्ञान है उसे तो बाँट ही सकती हूं। गर्व है हमें तनु जैसी बेटियाँ पर, हे ईश्वर हर कहीं तनु जैसी बेटियाँ हो ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी,मधुबनी, बिहार
मो :- 6290640716
06-06-2020 शनिवार
कविता :- 16(53) घनाक्षरी,
मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य,हिमाचल साहित्य दर्पण, आज :- 16(55)
नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 05-06-2020
दिवस :- शुक्रवार
विषय :- पर्यावरण सांसों का नाम
विधा :- कविता
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीया सुनीता सोनू जी
-: मेरी न नारी हो , पर हरियाली हो । :-
दुनिया के लिए हम रोशन उपकारी हो ।
जनसंख्या रोकूं , न ही शादी और न ही मेरी नारी हो ,
पुत्र के बदले एक पेड़ लगाऊं , जिससे
आज न कल हरियाली हो ,
हरियाली- हरियाली से मिलकर हर कहीं खुशहाली हो ।।
पेड़-पौधा से ही हमारा दोस्ती यारी हो ,
आज एक पेड़ लगा दूं, कल हमें भी जाने की बारी हो ।
वही लगा दूं, जहां जगह ख़ाली हो ,
इतना पेड़-पौधे लगा दूं, कि कभी न कोई बीमारी हो ।।
मुस्कुराये पर्यावरण कुछ न कुछ सहयोग हमारी हो ,
चल जाये कोरोना, कहीं न कोई रोग बीमारी हो ।
ईद, दुर्गा पूजा, काली पूजा और दिवाली हो ,
वातावरण हंसे हरियाली से, और हम मानव जाति का
हरियाली से खुशहाली हो ।।
बनूं न पिता पर किसी बाग़ का हम माली हो ,
बग़िया हरा - भरा करना कर्त्तव्य हमारी हो ।
जब तक हूं, तब तक पेड़-पौधा को लगाना
ये कार्य हमारा जारी हो ,
हर कहीं हरा - भरा , उस हरियाली से हर कहीं खुशहाली हो ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
मो :- 6290640716
कविता :-16(33) हिन्दी 6 रचना
तिथि :- 16-05-2020 शनिवार
######## रोशन कुमार झा ##
प्रमाण पत्र मिला
पूजा को कल नेहा फेसबुक पर मित्र भेजी, आज
Password लिए 21march पूजा भेजी,
Ac XXXXXXXX00035401 Credited with Rs.3465.00 07-06-2020 14:08:15 thru UPI . Aval Bal Rs.4543.00 CR. Helpline
https://swaikshikduniya.page/article/dekh-meree-aankh-bhar-aaee-/p_Q4_D.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/06/paryavaran-diwas.html
सीमा मेम अपनी you tube video भेजी ।
जी सादर नमस्कार
आपके द्वारा प्रेषित आ0 राजेन्द्र प्रसाद जी की रचनाएं श्री नर्मदा प्रकाशन द्वारा प्रस्तावित साझा काव्य संकलन *साहित्य सुरभि* हेतु चयनित हैं।
आ0 राजेन्द्र प्रसाद जी संकलन का हिस्सा हैं इसके लिए हम अत्यंत गौरवान्वित हैं।
संकलन हेतु सहयोग राशि 1000 रुपए जमा कराने की कृपा करें।
सहयोग राशि जमा करने हेतु खाता संख्या-
सत्यम सिंह बघेल (satyam singh)
बैंक ऑफ इंडिया
निराला नगर लखनऊ
A/C No. - 680610110008401
IFSC code - BKID0006806
*फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम नम्बर - 6393573118*
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे -6391393776
धन्यवाद!
कविता :- 16(56)
सर्वप्रथम साहित्य संगम संस्थान इकाई उत्तर प्रदेश, को नमन करते हुए समस्त गुरुजनों , देवियों,सह साहित्य प्रेमियों को हमारे तरफ से सादर प्रणाम ,हम रोशन कुमार झा जो कविता सुनाने जा रहें है, कविता का शीर्षक :-
लेखक एक सदी का और सरकार पांच साल का !:-
मैं एक सदी के कवि , आप पांच साल के सरकार है ,
आपका प्रशंसा क्यों करूं , आपका वर्णन करने का
मेरा न विचार है !
आदत से आप लाचार है ,
कहते ही नहीं , आप दिखाते भी हो कि हम सरकार है !
आज सरकार मोदी, ममता,योगी, और नीतीश कुमार है ,
अगला पांच साल में कोई और आने के लिए तैयार हैं !
पांच दो बार बने तो दस , उतना ही साल का अख़्तियार है ,
हम रोशन एक सदी के लेखक हमें मानवता से ही प्यार है !!
आपका चुनाव प्रचार है ,
बेरोज़गारी से शहर, गांव बीमार है !
क्यों ? और कैसे आपकी बड़ाई करूं, आप तो
सिर्फ पांच साल के सरकार है ,
हम एक सदी के कवि हमें रचना करके समाज को सुमार्ग पर ले जाना ही मेरी त्यौहार है !!
आपका पीछे हवलदार है ,
हम ग़रीब आपका शिकार हैं !
मैं रोशन क्यों, आपका वर्णन करूं, आप तो सिर्फ
पांच साल के सरकार है ,
वर्णन करूं या न करूं सरकार का , बताओ मेरे
प्यारे पाठकों आज आप सभी से मेरा यही सवाल है !!
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी बिहार
मो :- 6290640716 कविता :-15(04)
*कार्यक्रम की रूपरेखा*.....
दिनांक-०७/०६/२०२० (प्रथम दिवस)
कार्यक्रम शुभारंभ--- सायं 5:00 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महोदया द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आ0 भावना दीक्षित जी द्वारा सरस्वती वन्दना
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
1- आ0 राजवीर सिंह जी (मुख्य अतिथि महोदय) का संबोधन
2- आ0 नवल किशोर जी (विशिष्ट अतिथि महोदय) का संबोधन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कार्यक्रम का शुभारंभ
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
1- नंद सारस्वत बेंगलुरू
2- डॉ0 राजेन्द्र सिंह राही बस्ती
3- रिपुदमन झा "पिनाकी" धनबाद (झारखण्ड)
4-रीतू गुलाटी..ऋतंभरा
5-प्रज्ञा शर्मा, प्रयागराज
06-छबिराम यादव छबि मेजा प्रयागराज
07 उमाकान्त यादव उमंग प्रयागराज
08 सुनील कुमार, बहराइच
09-गोपाल कोडेचा बाड़मेर
10- प्रा. द्वारका गिते-मुंडे
बीड
11-प्रतीक प्रभाकर, गया
12- सरोज सिंह ठाकुर
13 - सतीश "बब्बा"
सतीश चन्द्र मिश्र
14-निक्की शर्मा मुम्बई
15- डॉ0 उमेश सिंह जौनपुर
16- अली इलियास,प्रयागराज
17- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
18. विनोद वर्मा 'दुर्गेश'
19. कर्मवीर कौशिक 'प्रभास'
20. अनुजीत इकबाल
21. संदीप यादव, मिर्ज़ापुर
22. संदीप कुमार मेहरोत्रा , बहराइच( उ0प्र0)
23. दीपक मेहरा (रायसेन म.प्र.)
24-कमल किशोर"कमल"
हमीरपुर बुन्देलखण्ड
25- सूर्यदीप कुशवाहा
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
◆◆◆आप सबसे विनम्र निवेदन है पूरे कार्यक्रम के दौरान आप सब पटल पर बने रहें और अपनी प्रस्तुति के साथ साथ सभी साथियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें।
साथ ही साथ आप सब साथी अपना अधिकतम दो-तीन मिनट का एक ऑडियो तैयार रखिएगा तथा नीचे दिए गए क्रम के अनुसार अपना नाम बुलाए जाने पर आप अपनी प्रस्तुति दिजिएगा....
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
संयोजन/संचालन
********************
रविशंकर विद्यार्थी
प्रदेश अध्यक्ष
आशुतोष त्रिपाठी
प्रदेश सचिव
विशेष सहयोग
●●●●●●●●●
सूर्यदीप कुशवाहा
प्रदेश मीडिया प्रभारी
सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी
दिनांक-०८/०६/२०२०(द्वितीय दिवस) समय सायं- 5 बजे से
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
26.डॉ.गोकुल बहादुर क्षत्रिय - भरुच (गुजरात)
27.रुपेश कुमार
सीवान , बिहार
28 . रोशन कुमार झा ( कोलकाता )
29. अरविन्द त्रिवेदी ( महम्मदाबाद उन्नाव उ० प्र०)
30. संतोष कुमार वर्मा ' कविराज ' कोलकाता, पश्चिम बंगाल
31,. मनोज तिवारी,,निशान्त,,उत्तराखण्ड
32. कंचन झारखण्डे, भोपाल मध्यप्रदेश
33 रश्मि लता मिश्रा ,सी जी
34- प्रमोद पाण्डेय कृष्णप्रेमी अयोध्या
35- श्रीकांत तैलंग लखनऊ
36-रामेश्वर प्रसाद गुप्त इंदु.झाँसी.
37- राजेश कुमार प्रतापगढ़
38- कुमारी निरुपमा बेगूसराय बिहार।
39,शैलेश कुमार पाण्डेय प्रयागराज
40. अंशु प्रिया अग्रवाल मस्कट ओमान
41. सोनू मीना, रायसेन, (मप्र)
42. इन्दु तोदी, धरान (नेपाल)
43-लक्ष्मणसिंह सोढ़ा (उण्डा जैसलमेर राजस्थान से)
44 -क्षितिज जैन "अनघ" (जयपुर, राजस्थान )
45 शशि कुशवाहा ,लखनऊ,उत्तर प्रदेश
46- सौ.सुमिता मूंधड़ा *कलम*, मालेगांव
47 आशुतोष कुमार
पटना बिहार
48-सुनैना गुप्ता
49- डॉ0 प्रीति त्रिपाठी
50-चंद्रेश उपाध्याय
51- शशिकांत श्रीवास्तव
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कार्यक्रम अध्यक्ष महोदया का संबोधन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
◆◆◆आप सबसे विनम्र निवेदन है पूरे कार्यक्रम के दौरान आप सब पटल पर बने रहें और अपनी प्रस्तुति के साथ साथ सभी साथियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें।
साथ ही साथ आप सब साथी अपना अधिकतम दो-तीन मिनट का एक ऑडियो तैयार रखिएगा तथा नीचे दिए गए क्रम के अनुसार अपना नाम बुलाए जाने पर आप अपनी प्रस्तुति दिजिएगा....
.🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
संयोजन/संचालन
********************
रविशंकर विद्यार्थी
प्रदेश अध्यक्ष
आशुतोष त्रिपाठी
प्रदेश सचिव
विशेष सहयोग
●●●●●●●●●
सूर्यदीप कुशवाहा
प्रदेश मीडिया प्रभारी
मौलिकता प्रमाण पत्र :- यह हमारी स्वरचित रचना है ।