कविता :- 16(37) हिन्दी मैथिली , जीवनी पांच रचनाएं साहित्य लाइव
कविता :-16(37) पांच रचनाएं,जीवनी
मैथिली, :-6(58) ,8(43),8(42) गाना 8(35)
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा #### 1
सुप्रभात सभी आदरणीयों,
नमन 🙏 :- " कलम ✍️ बोलती है " साहित्य समूह
क्रमांक :- 132
तिथि :- 20-05-2020
दिन :- बुधवार
आज का विषय :- मेहरबानी
विधा :- गीत
प्रदाता :- आ. विद्या शर्मा जी
-: मेहरबानी । :-
राजा है और रानी है
हैं हम प्रजा की कहानी ।
कहो मिलकर कि हम हैं हिन्दुस्तानी ,ओ
हम है हिन्दुस्तानी ।।
प्यासे रहकर प्यासो को देते हैं हम पानी ,
सोचे न समझे न कि मेरी होगी कोई हानी ,
क्योंकि हम करते हैं मेहरबानी, हां ...
हम करते हैं मेहरबानी ।।
यही एक से एक बढ़कर हैं ज्ञानी ,
हम रोशन लिखें है गीत हैं माँ सरस्वती की वाणी....
तब लिखें जब की है मां मुझ पर मेहरबानी ,
कहो हम है हिन्दुस्तानी , हां हां हम है हिन्दुस्तानी ।।
बन रहें हैं और यही से बने हैं एक से एक विज्ञानी ,
लेते न देते हैं हम कहलाते हैं हम दानी ।
यही हैं हमारी मेहरबानी , हां हां यही है मेरी मेहरबानी ।
तब कहलाते हैं हम हिन्दुस्तानी , ओ हम... है हिन्दुस्तानी ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
मो :- 6290640716
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा #### 2
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 20-05-2020
दिन :- बुधवार
आज का विषय :- स्वदेशी
विधा :- मुक्त
विषय प्रदाता :- साहित्य संगम संस्थान
समीक्षक :-
(1) आ. राजन लीब्रा जी
(2) आ . सूर्यकांत गुप्त जी
-: विदेशी वस्तु हमें स्वीकार नहीं :-
कौन कहा हम भारतीय होशियार नहीं ,
करना हमें देशी की बहिष्कार नहीं ।
विदेशी वस्तु हमें स्वीकार नहीं ,
ऐसा मत कहो कि हम रोशन को दुनिया से प्यार नहीं ।।
चांदी हो या सोना ,
ईद, दिवाली ,काली पूजा तो है ही होना ।
उसमें बच्चों के लिए लेंगे अपना देश की बनी हुई
मिट्टी की खिलौना ,
क्योंकि विदेश से ही आये है ये विदेशी बीमारी कोरोना ।।
हो गया सवेरा, अब चाहिए अंधकार नहीं ,
जो गया अंधेरा, उसका अब हमें इंतजार नहीं ।
हाई, हेलो जो करते है उसके कहने के लिए
क्या नमस्कार नहीं ,
सच कहो तो हमें विदेशी वस्तु स्वीकार नहीं ।।
जिस पर हमारे मजदूरों भाईयों का कोई अधिकार नहीं ,
उस समान को लेना हमारा संस्कार नहीं ।।
रखें है " साहित्य संगम संस्थान समूह पर शीर्षक
स्वदेशी अगल न लिखते तो हम एक सच्चा रचनाकार नहीं,
अपनाना है स्वदेशी, विदेशी वस्तु हमें स्वीकार नहीं ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :-6290640716 कविता :-16(32)
15-05-2020 शुक्रवार
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा #### 3
नमन 🙏 :- वर्तमान अंकुर मंच
तिथि :- 20-05-2020
दिवस :- बुधवार
विधा :- हाइकु
विषय :- चाँद
मुख्य आयोजक :- श्रीमान निर्मेश त्यागी जी
सह आयोजक :- आदरणीय सुनीता सोनू जी
-: चाँद । :-
सुनो बात ये
देखो आज रात में
हो मुलाक़ात
वह चाँद से
दिन न रात लाती
वे बतलाती
रहो शीतल
जैसे रहते जल
बुझा रे प्यास
चल वे यार
कर रोशन पार
दिन ये चार
मैं बीताकर
जीवन जीतकर
जाऊंगा मर
यही बताती
चाँद हर रात में
चलना कल
आज तू रह
जो कुछ करना है
जल्दी तो कर
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :-6290640716
जरा सुनो
रंग से न रंग बदलने वालों से डरो ,
जब करना ही है तब ढंग से करो । रोशन कुमार झा
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा #### 4
कविता :-16(37) मैथिली, :-6(58)
,8(43),8(42) गाना ,8(35)
नमन मंच 🙏 :- साहित्य सारथी
विषय :- चित्र लेखन
तिथि :- 20-05-2020 बुधवार
नमन मंच 🙏 :- साहित्य लाइव
साहित्य लाइव की चौथी वर्षगांठ पर देर सारी
शुभकामनाएं 🙏💐💐💐💐💐💐
-: किताब :-
कुछ उद्देश्य कुछ ख़्वाब है ,
साथ देने के लिए कोई और न सिर्फ किताब हैं ।
पढ़ लें रोशन लाभ ही लाभ हैं ,
कुछ न कुछ सीखाना ही तो किताबों की स्वभाव हैं ।।
ज्यादा नहीं कुछ भाव है ,
पढ़ने वाले शहर और गांव हैं ।
जो हमारे अंदर अभाव है ,
पूर्ण करता पूर्ण करने वाले किताब हैं ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
मो :-6290640716
साहित्य लाइव में 08-05-2020 शुक्रवार प्रवेश :-14(89) नव वर्ष ,13-05-2020 तक 9 रहा कल किये बाकी posts :-53
प्रमाण पत्र का अन्तिम दिनांक रहा 17-05-2020 हम कल 11 बजे रात तक कविताएं भेजें तब आज प्रशस्ति पत्र मिला
रोशन कुमार झा हावड़ा (पश्चिम बंगाल )
Certificate No :- DL-SL-20-1117
Date of issue :- 20 May 2020
अम्फान तूफान आया खूब बारिश हुआ
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा #### 5
कविता :-16(37) मैथिली, :-6(58) ,8(43)
,8(42) गाना ,8(35)
-: हम मिथिला के छी !:-
राजा प्रजा सोभ बराबर, बात आदर्श राजा जनक
के प्रजा प्रति प्रेम लीला के छी ,
भले हम रोशन बाहर में, तयो अपन रीति रिवाज मिला के छी,
हम नै ई मधुबनी, दरभंगा जिला के छी ।
गर्व अछि हम छी मैथिल, हम तऽ अपन मिथिलांचल के मिथिला के छी ।।
जतऽ एरैत भगवान राम, बनलैत सीता के पति ,
उगना बैन कऽ शिव सेवा केरैत, ओऽ भक्त छैथ विद्यापति ।
दुख नैई अछि हमरा एको रति ,
हर इच्छा पूरा करैत छथिन, माँ काली, दुर्गा भगवती ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो :-6290640716
20-05-2020 बुधवार कविता :- 16(37)
Name :- ROSHAN KUMAR JHA
D.O.B :- 13-06-1999
Blood Group :-. O positive
Aadhar no :- 7468 2043 1920
E mail :- roshanjha9997@gmail.com
Mob no :- 6290640716
Address :- 51/9 Kumar para lane Liluah Howrah 711204
College :-. Surendranath Evening College Kolkata
Father's name :- SHREESTU JHA
Service :- Private job
Mother's name :-. PUNAM DEVI
Housewife (सुषमा दीदी Scouts भेजें ) आज
साहित्य लाइव # रोशन कुमार झा ####
कविता :-16(37) मैथिली पांच रचनाएं
, :-6(58) ,8(43), 8(42) गाना , 8(35)
20-05-2020 बुधवार
कविता :- 6(58) हिन्दी
-: पैसा बोलता है :-
ना मुंह न कान फिर भी पैसा बोलता है ,
बड़ा हो या छोटा हर राहों पर मुंह खोलता है ।
पैसों से ही लोग एक-दूसरे के गुण को तौलता है ,
उसके बाद ही रिश्ता जोड़ता है ।।
पैसों के लिए लोग इज़्ज़त खोता ,
दिन - दुपहरिया क्या वह रात में भी नहीं सोता ।
नेहा के जगह नफरत बोता ,
उसके लिए सब कुछ पैसा ही होता ।।
बिना पैसों का दुल्हण ना उठता ,
मार्ग रोशन हो या अंधेरा पैसा ही रिश्ता गूंथता ।
तब रिश्ता की बंधन जुटता ,
पैसों के नशे में लोग धर्म जात न पूछता ।।
बेईमान ही पैसों से ईमानदार कहलाता ,
और ईमानदार अपनी फैसला के लिए रोज़ अदालत की दरवाजा खटखटाता ।
सब है पैसों का खेल ,
धोखेबाज घूमता बाजार , ईमानदार को ही मिलता जेल ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
10-05-2018 गुरुवार कविता :-6(58)
intex से है :-6(058) Readme मो :-6290640716
19-05-2020 मंगलवार कविता :- 16(36)
कविता :-16(37) मैथिली पांच रचनाएं
, :-6(58) ,8(43), 8(42) गाना , 8(35)
20-05-2020 बुधवार
कविता :- 8(43) हिन्दी
-: मना लेना बेटी दिवाली । :-
पापा तुम आओगे न दिवाली में ,
बताओ न किस रेलगाड़ी में ।
मैं इंतजार करती रहूंगी घर से बाड़ी में ,
जरूर लेकर आना पटाख़ा पापा दिवाली में ।।
हां बेटी तुम्हारी पटाखा चुड़ -चुरी जरूर पहुंचेगी दिवाली में ,
हम नहीं आयेंगे, छुट्टी नहीं हुई, और सीट न मिली गाड़ी में ।
हंसी-खुशी से बेटी दिये की रोशन से दिवाली मनाना
तू ही है मेरी लक्ष्मी जो बनकर आयी है नारी में ,
डाकिया के पहुंचते ही बस्ता खोल लेना तुम्हारे लिए सौ रुपये भेजा हूं बेटी छिपाकर मां की साड़ी में ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
06-11-2018 मंगलवार 00:34 कविता :-8(43)
intex से है :-8(043) 1 Readme मो :-6290640716
19-05-2020 मंगलवार कविता :- 16(36)
पटुआ पाड़ा सुभाष अंक्ल पर है
कविता :-16(37) मैथिली पांच रचनाएं
, :-6(58) ,8(43), 8(42) गाना , 8(35)
20-05-2020 बुधवार
कविता :-8(42) हिन्दी गाना
-: मोदी की कथा । :-
गांधी के अवतार हम मोदी की कथा सुनाते है ,
हां हम भारतीय कथा सुनाते है ,
अंधकार में रोशन किये हम इनके लिए दिये जलाते है,
हां हम दिये जलाते है ।
सब बोलो बी. जे. पी की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।
चाय बेचकर कुछ ही दिन में प्रधानमंत्री तो बन गये ,
जन सेवा से वे सारे तन में छा गये ।
देख के अध्यक्ष अमित शाह खुशी मनाते हैं,
हां खुशी मनाते है ।
गांधी के अवतार हम गुजराती मोदी की गाथा गाते हैं ,
हां हम भारतीय कथा सुनाते है ,
सब बोलो बी. जे. पी की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।
नोटबंदी जैसे कानून तो देश में लगाये ,
सारे काले धन को तो दूर तो भगाये ।
देख के मायावती दीदी शोर मचाते हैं , हां शोर मचाते हैं ,
गांधी के अवतार हम मोदी को योगी संग गाथा गाते हैं ,
हां हम कथा सुनाते है ।
सब बोलो बी. जे. पी की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
06-11-2018 मंगलवार 00:34 कविता :-8(42)
intex से है :-8(042) Readme मो :-6290640716
19-05-2020 मंगलवार कविता :- 16(36)
कविता :-16(37) मैथिली पांच रचनाएं
, :-6(58) ,8(43), 8(42) गाना , 8(35)
20-05-2020 बुधवार
कविता :- पहलवान
बता रहा हूं समाज की कुछ लोगों की अभियान ,
कमजोर पर दिखाते शान ।
पहले खाते फिर करते स्नान ,
डरा धमकाकर जीते है पहलवान ।।
कुछ पल के लिए खो बैठते ध्यान ,
उजाड़ते कई घर , लेते कितने के प्राण ।
दानी भी है , करते पुलिस और प्रशासन
व्यवस्था के पास दान ,
और कहलाते पहलवान ।।
डरा - धमका कर पाते मान सम्मान ,
दिखाते रोशन मार्ग अंधेरा करके कि हम
किये है कल्याण ।
अधिकांश रहता झुठी बखान ,
डर के मारे हम जनता हाँ में हां मिलाते
क्योंकि वह हैं पहलवान ।।
बोतल के बोतल शराब, मुंह में रखते पान ,
गुण्डा गर्दी दिखाकर मजदूर बेचारों से छीन लेते धान ।
थाना में मजदूर की फैसला कहां , उल्टे पकड़वाते कान ,
क्योंकि जेब तो भर रहे हैं पहलवान ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
03-11-2018 शनिवार 00:30 कविता :-8(35)
intex से है :-8(035) मो :-6290640716
19-05-2020 मंगलवार कविता :- 16(36)
कल 52 कविता कलम लाइव पर
##### रोशन कुमार झा #### 1
हमारा साहित्यिक जीवन :-
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता, कलकत्ता विश्वविद्यालय (हिन्दी आनर्स द्वितीय वर्ष )
मो :-6290640716, (7980860387)
ई-मेल :- roshanjha9997@gmail.com
बचपन का नाम :- गंगाराम
पिता का नाम :- श्रीष्टु झा
माता :- श्रीमती पूनम देवी
दादा :- स्वर्गीय केदार नाथ झा
दादी :- फूल दाई देवी
जन्म की तारीख :-13-06-1999
जन्म स्थान ; ग्राम :- झोंझी, जिला :- मधुबनी, बिहार
गांव :- झोंझी , जनपद :- मधुबनी
भाई :- चार हम बड़े (रोशन, राहुल,राजन, आनंद )
### सेवा कर रहे हैं :-
Roshan Kumar Jha
(1) 31st Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata:-B
,coy no:-5 ( Reg no:- WB17SDA112047)
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी , कम्पनी :-5
पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047
(2) Narasinha Dutt College st
John Ambulance (Medical )
नरसिंहा दत्त कॉलेज सेंट जॉन एम्बुलेंस
(3) The Bharat Scouts & Guides
Veriang scouts and Gulmarg Guides
Bamangachi (BMG ) Group,Eastern Railway District:-Howrah ,
द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला
वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह
(4) Ramakrishna College Madhubani
National Service Scheme (NSS) LNMU
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
(5) विगत तीन वर्ष से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व
वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को " हिन्दी विषय " व कला विभाग के समस्त विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं !
हम जो भी रचते हैं,वह सब हम इन संस्थाओं से पाये अनुभव पर और आज जो भी हम कविता लिखते हैं ,
वह हम अपने गुरु अमिताभ सिंह (बच्चन सर ) से सीखें है ! गुरु जी को बहुत बहुत धन्यवाद !
लेखन कार्य में हमारे दोस्त, आशीष, धर्मेंद्र, मोनू और
भी , कालेज का प्रोफेसर, व अपने छात्र-छात्राओं का
भी सहयोग रहा है !
और रचने की जो भाव होती है ,वह दुख दर्द से वह भी
मैं पा चुका हूं !
2015 :-
(1) 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग
समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया,
2017 :-
(2) वही 12 वीं में मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल
पुरुस्कार से सम्मानित हुए,
और रचनात्मक क्षेत्र में (2017)
(3) हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में लिखें कविता से
कलकत्ता विश्वविद्यालय व
(4) श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये !
(5) वर्तमान अंकुर पत्रिका से 15 मई 2020 शुक्रवार को
हुए आयोजन विषय " प्रकृति की प्रवृत्ति " पर कविता लिखने पर प्रशस्ति पत्र हासिल किये ।
(6) साहित्य संगम संस्थान से 16 मई 2020 शनिवार को हुए " संगम सवेरा वेबसाइट " काव्य समीक्षा कार्यक्रम में लिखें काव्य समीक्षा के लिए " समीक्षाधीश सम्मान " से सम्मानित हुए प्रमाण पत्र संख्या :- 14903
(समूह में शामिल हुए रहें 14 मई हम पर कविता )
(7) साहित्य उत्थान कोश समूह में 17 मई 2020
को शामिल होने के लिए स्वागत पत्र से सम्मानित हुए
(8) साहित्य लाइव की चौथी वर्षगांठ पर पचास रचनाएं प्रकाशित होने के कारण प्रशस्ति पत्र से 20 मई 2020 बुधवार बंगाल में आए अम्फान तूफान के दिन पुरस्कृत हुए
रोशन कुमार झा हावड़ा (पश्चिम बंगाल )
Certificate No :- DL-SL-20-1117
Date of issue :- 20 May 2020
समूह में शामिल हुए रहें 08-05-2020 कविता :-14(89)
(कविता :-16(37)
और भी हम एन सी सी से संस्कृति कार्यक्रम में नाटक, कविता, व्यंग्य लेखनशैली के कारण पुरस्कृत हुए है !
हम कविता, कहानी, नाटक, ग़ज़ल,दोहा, हाइकु, गीत
आदि लिखते हैं। पांच भाषा में कविताएं रचते हैं :-
हिन्दी, मैथिली, बंगाली, भोजपुरी व अंग्रेजी में
और जब हम सलकिया विक्रम विद्यालय में ग्यारहवीं में
रहें तभी ही मेरा रचित छोटा सा व्यंग्य :-
" घर को बनाये प्राथमिक शिक्षा का केंद्र " वह प्रभात
खबर में 07-12-2015 सोमवार को प्रकाशित हुआ,
उसके बाद समज्ञा समाचार पत्र में मेरा पहला कविता
" रेलगाड़ी की उचित व्यवहार " 04-09-2016 रविवार
को प्रकाशित हुआ, फिर भारत एक नज़र समाचार पत्र में
नदी की जीवन, प्रदुषण मुक्त करता साईकिल, कविताएं
सब प्रकाशित होने लगें, फिर 19-01-2017 नोटबंदी
के समय मेरा कविता नोटबंदी की प्रभाव
News of Bengal में प्रकाशित हुआ !
रचनाकार पत्रिका,अमर उजाला और कलम लाइव पत्रिका,
काव्यांकुर पत्रिका, स्वैच्छिक दुनिया में कई कविताएं, कहानी, आलेख, दोहा आदि प्रकाशित हुए हैं ! तब से आज तक रचनात्मक कार्य में तन-मन से लगे हैं ,
और लगें रहेंगे !
धन्यवाद ! 💐🙏🌹💐
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/blog-post.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1636-4.html
https://kalamlive.blogspot.com/2020/05/abhi-savera-abhi-na-andhera.html
कल :-16(36)