कविता :- 16(09) हिन्दी -: गुजरे न उल्का पिंड , पर इरफान खान गुजर गये !


कविता :-  16(09) हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳

-: गुजरे न उल्का पिंड , पर इरफान खान गुजर गये ! :-

हर कहीं इरफान खान के निधन की खबर है ,
जहाँ तहाँ शोक की लहर है !
क्या कहूं मैं रोशन ,वे नहीं... मगर है ,
क्या ? वही कलकत्ता, दिल्ली , मुंबई नगर है ,

जहां से बनना चाहते रहें , खिलाड़ी,पर बन गये अभिनेता ,
इसी कोरोना महामारी में कैंसर के कारण गुजर
गये बॉलीवुड के बेटा !
जीते जी किसी से हारे न , मगर कैंसर हुए इनसे विजेता ,
हम कवियों का क्या है कविता के अलावा तो हम
कविता से ही इन्हें विनम्र श्रद्घांजलि मन से देता !

कहां तो आज सभी को लेकर गुजरने वाले रहें उल्का
पिंड ,पर इरफान खान गुजर गये ,
तो मैं कहता हूं , ये यमदूत उल्का पिंड मेहमान किधर गये !
कहां ?  19 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाने वाली
यान ठहर गये !
गर्व है कला पर, हम कलाकार नहीं ,उल्का पिंड से तो
विज्ञान डर गये !

                            🙏 धन्यवाद ! 💐🌹

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
29-04-2020 बुधवार 15:45  मो:-6290640716
রোশন কুমার ঝা, Roshan Kumar Jha
कलम लाइव पत्रिका kalam live patrika अंक 1वर्ष 2 >> https://kalamlive.blogspot.com/2020/04/kalam-live-patrika-1-2.html
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1598.html
https://youtu.be/0gWeou7xCy4
http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/04/1608.html 

Popular posts from this blog

साहित्य एक नज़र  🌅कोलकाता से प्रकाशित होने वाली दैनिक पत्रिका अंक - 610 , वर्ष - 1 , संवत 2079 , मंगलवार , 10 जनवरी 2023 , कविता - 26(02) , Facebook , फेसबुक अंक - 629 , रविवार, 29/01/2023 , कविता - 26(21)

कविता :- 18(52) , कविता :- 18(57),18(56), 18(55), 18(54), 18(53),18(52)

05/05/2023 , (8)