कविता :- 19(71) - 19(73)

रोशन कुमार झा


 कविता :- 19(71) - 19(73)

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान काव्य मंच
विषय :- रामनवमी

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि ,
पवित्र हुए भारतवर्ष की मिट्टी ।।
प्राण जाएं पर वचन न जाएं
है ये रीति ,
आकर निभाये श्रीराम अपना नीति ।।

आदर्श पति , आदर्श पुत्र ,
आदर्श राजा , राम में गुण बहुत ।।
राम नाम सही और सब झूठ ,
राम का साथ दिए माँ जानकी ,
लक्ष्मण और पवनपुत्र ।।

विश्वामित्र गुरु संग आएं राम ,
लक्ष्मण भगवान
पुण्य हुए मिथिला की स्थान ,
अहिल्या को दिए नव प्राण ।।
शिव धनुष तोड़कर रखें
धरती पुत्री सीता की मान ।।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
https://m.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/557649515203305/?sfnsn=wiwspmo
बुधवार , 21/04/2021, बैंक PNB गये पासबुक अपडेट किए ।
कविता :- 19(73)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=761956884693721&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo


हार्दिक शुभकामनाएं पूजा जी , आपकी रचना में मेरा नाम रहता ही रहता है ।, HP Gas लाया बड़ा बाज़ार से छोटा बाबा रहें ।

धन्यवाद सह सादर आभार 🙏💐 ज्ञानोदय साहित्य संस्था कर्नाटक 


साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 21/04/2021

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. रंजना बिनानी जी

को
बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं
रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. आयुष मंडल जी

को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

नवरात्रि के नवें दिन सिद्धिदात्री माता की
होती पूजा पाठ ,
इसी तरह बढ़ाते रहिए
आ. रंजना बिनानी जी और
आ. आयुष मंडल जी
साहित्य सेवा में अपना हाथ ।।

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
21/04/2021, बुधवार

कविता :- 19(73)
___________________________
कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
22/04/2021

नवरात्रि के नवमी दिन सम्मानित हुए रंजना बिनानी  बंगाल देवी से व आयुष मंडल संगमरत्न से

21 अप्रैल 2021,  बुधवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के नवमी दिन दुर्गा जी के नौवीं रूप माँ सिद्धिदात्री माता की पूजा के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध कवियत्री
आ. रंजना बिनानी जी को बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया गया एवं बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेन्द्रनाथ कॉलेज के छात्र व साहित्यकार आ. आयुष मंडल जी को संगमरत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए कोलकाता सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के छात्र , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इन्हें इन शब्दों से सम्बोधित करते हुए सम्मानित किया  " नवरात्रि के नवें दिन सिद्धिदात्री माता की होती पूजा पाठ , इसी तरह बढ़ाते रहिए
आ. रंजना बिनानी जी और आ. आयुष मंडल जी
साहित्य सेवा में अपना हाथ ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी,आ. रजनी हरीश जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए चैत्र नवरात्रि की शुभ अवसर पर
बंगाल देवी व संगमरत्न विशेष सम्मान पत्र से आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक' जी , कवि श्रवण कुमार  ,  आ.आशीष कुमार झा जी , आ. गिरीश इंद्र जी ,आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,आ देवानन्द मिश्र सुमन जी , आ. सुभाष कुमार झा जी  , आ. प्रवीण झा जी , आ. आयुष मंडल जी सम्मानित हुए , नौ सक्रिय देवियों में आ. कलावती कर्वा दीदी जी , आ. स्वाति 'सरु'जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी
आ. सुनीता मुखर्जी जी, आ. अर्चना जायसवाल सरताज़ जी , आ. रजनी हरीश जी , आ. ज्योति झा जी ,आ. नेहा भगत जी , आ. रंजना बिनानी जी बंगाल इकाई के देवी के रूप में प्रतिष्ठित हुई ।।




___________________________

साहित्यपीडिया वाला किताब आया हम साल्टलेक गये रहें विकास भवन IGNOU , फिर सियालदह गये एनसीसी cap badge लिए, बाली हल्ट स्टेशन का फोटो , नितीश से मिले ।
चाचा को कोरोना दवा रहा बताइए

मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं :-

https://roshanjha9997.blogspot.com/2020/05/1629-ncc.html?m=1

Facebook
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=317492793135674&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

Facebook
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=317492479802372&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

Facebook
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=761542288068514&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

विषय :- हे ! राम

हे ! राम ,
तू ही श्याम !
प्यारा तेरा नाम ,
तुम ही बनाते
हो जग के काम ।।

अयोध्या जन्मस्थान ,
मिथिला के बढ़ाएं शान ।
अहिल्या को दिए नव प्राण ,
मेरी विनती सुनो अब भगवान ,

करूँ तुम्हारी पूजा हूँ इंसान ,
हो कृपा आपकी करूँ दान ।
रहें आपकी आशीर्वाद बढ़े
हमारी सम्मान ,
मार्ग हो रोशन साथ देना
अयोध्या पुत्र राम और
रामभक्त हनुमान ।।

✍️  पूजा कुमारी
ग्राम :- राजनगर , मधुबनी

कविता :- 19(72)
कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
21/04/2021

नवरात्रि के अष्टमी दिन सम्मानित हुए मैथिली और हिन्दी भाषा के साहित्यकार प्रवीण झा और पानागढ़ के कवियत्री नेहा भगत ।

20 अप्रैल 2021,  मंगलवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के अष्टमी दिन दुर्गा जी के आठवीं रूप माँ महागौरी माता की पूजा के शुभ अवसर पर मैथिली व हिन्दी प्रसिद्ध साहित्यकार आ. प्रवीण झा जी को संगमरत्न से सम्मानित किया गया , एवं बंगाल भूमि के पानागढ़ की कवियत्री नेहा भगत जी को बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया गया, साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इनके साहित्य सेवा को देखकर इन शब्दों से शुभकामनाएं दिए - महागौरी माता की पूजा किये जाते है नवरात्रि के अष्टमी दिन , इसी तरह लेखन कला बढ़ाएं
आ. नेहा भगत जी और आ. भईया जी प्रवीण ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं किये ।

कविता :- 19(72)

कोलफील्ड मिरल फेसबुक
https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1604649986387623/?sfnsn=wiwspmo

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/04/21-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1899264726917089/?sfnsn=wiwspmo

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/20042021.html

फेसबुक
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=761956884693721&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo



साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 20/04/2021

नवरात्रि के अष्टमी दिन दुर्गा जी के आठवीं
रूप माँ महागौरी माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. नेहा भगत जी ,

को
बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

नवरात्रि के अष्टमी दिन दुर्गा जी के आठवीं
रूप माँ महागौरी माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. प्रवीण झा जी

को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

महागौरी माता की पूजा किये जाते है
नवरात्रि के अष्टमी दिन ,
इसी तरह लेखन कला बढ़ाएं
आ. नेहा भगत जी और आ. भईया जी प्रवीण ।।

धन्यवाद 🙏 सह सादर आभार 🙏💐

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
20/04/2021, मंगलवार

https://m.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1898262440350651/?sfnsn=wiwspwa

नमन 🙏 :-

दिनांक :- 19/04/2021
दिवस :-


नाम :- रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी बिहार
वर्तमान पता :- लिलुआ, हावड़ा , पश्चिम बंगाल
मो :- 6290640716
व्हाट्सफ नम्बर :- 6290640716

कार्य :- हिन्दी आनर्स तृतीय वर्ष , एनसीसी , एनएसएस , भारत स्काउट गाइड , सेंट जॉन एम्बुलेंस सदस्य ,

साहित्य सेवा - हिन्दी , मैथिली , अंग्रेजी , भोजपुरी , बंगाली में

नमन 🙏 :- कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र
विषय :- नवरात्रा

सभी मना रहें हैं नवरात्रा की त्यौहार ,
कवि करें सृजन जानें मात्रा की भार ।।
लुटाये माँ दुर्गा सब पर दया और प्यार ,
पूजा कर रहे है आपकी पूरी संसार ।।

सब पर बना रहे आपकी आशीर्वाद ,
मंजिल तक सब पहुंचे हारने के बाद ।।
दया प्रेम बाँटे करें न कोई वाद- विवाद ,
सुबह शाम माता रानी आपको ही करूँ याद ।।

✍️  रोशन कुमार झा
कोलकाता

कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र

साहित्य समाचार
20/04/2021

नवरात्रि के सप्तमी दिन सम्मानित हुए ज्योति और सुभाष झा

19 अप्रैल सोमवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के सप्तमी दिन दुर्गा जी के सातवीं रूप माँ कालरात्रि माता की पूजा के शुभ अवसर पर बैथून कॉलेज की छात्रा
आ. ज्योत जी को बंगाल देवी ,एवं आ.  सुभाष कुमार झा जी को बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया , पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इन पंक्तियों से उनका मनोबल बढ़ाएं ,
" नवरात्रि के सप्तमी दिन पूजा किए जाते माता कालरात्रि की ,
अपनी सृजन से कीजिए साहित्य सेवा आ. सुभाष कुमार झा जी और ज्योति झा जी ताकि नाम हो
आपकी जन्मभूमि की माटी की ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति पाण्डेय जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं उनके घर परिवार के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दिए ।।
कविता :- 19(71)

समाचार लिंक :-
https://coalfieldmirror.blogspot.com/?m=1

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1603710029814952/?sfnsn=wiwspmo

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1898446733665555/?sfnsn=wiwspmo

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/19042021.html

दैनिक लेखन साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1897524863757742/?sfnsn=wiwspmo

19/04/2021 , सोमवार

19/04/2021, सोमवार

फेसबुक :-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=760752921480784&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo

कोलफील्ड मिरल समाचार पत्र आसनसोल में प्रकाशित
https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/04/19-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1603011583218130/?sfnsn=wiwspmo

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_18.html

साहित्य संगम संस्थान मुख्य मंच

https://www.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1365153003855765/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1897737193736509/?sfnsn=wiwspmo

प्रभात खबर , कोलकाता

युवा शक्ति , कोलकाता

साहित्य समाचार
20/04/2021

नवरात्रि के सप्तमी दिन सम्मानित हुए ज्योति और सुभाष झा

19 अप्रैल सोमवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के सप्तमी दिन दुर्गा जी के सातवीं रूप माँ कालरात्रि माता की पूजा के शुभ अवसर पर बैथून कॉलेज की छात्रा
आ. ज्योत जी को बंगाल देवी ,एवं आ.  सुभाष कुमार झा जी को बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया , पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इन पंक्तियों से उनका मनोबल बढ़ाएं ,
" नवरात्रि के सप्तमी दिन पूजा किए जाते माता कालरात्रि की ,
अपनी सृजन से कीजिए साहित्य सेवा आ. सुभाष कुमार झा जी और ज्योति झा जी ताकि नाम हो
आपकी जन्मभूमि की माटी की ।।
साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी ,कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी , सुनीता मुखर्जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति पाण्डेय जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं उनके घर परिवार के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दिए ।।

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल  के 9 सक्रिय रत्न  आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक' जी , कवि श्रवण कुमार  ,  आ.आशीष कुमार झा जी , आ. गिरीश इंद्र जी ,आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,आ देवानन्द मिश्र सुमन जी , आ. सुभाष कुमार झा जी  , आ. प्रवीण झा जी , आ. आयुष मंडल जी को संगमरत्न से सम्मानित हुए है होंगे और बंगाल के 9 सक्रिय देवियों में
आ. कलावती कर्वा दीदी जी , आ. स्वाति 'सरु'जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी
आ. सुनीता मुखर्जी जी, आ. अर्चना जायसवाल सरताज़ जी , आ. रजनी हरीश जी , आ. ज्योति झा जी ,आ. नेहा भगत जी , आ. रंजना बिनानी जी बंगाल इकाई के देवी के रूप में प्रतिष्ठित होंगी ।।

✍️ रोशन कुमार झा

9831494084 - युवा शक्ति

9264427612
9264427613

Kolkata@prabhatkhabar.in

सीएफ़एम पृष्ठ रविवार के लिए
25/04/2021

-:  করোনা এসেছে !:-

কী বোলবে আমি রোশন এই মুহূর্তে বিশ্বে
নভেল করোনাভাইরাস  হলো ,
তালে আপনি সবাই কিছু বলো !

এখন বাহিরে চলে না ,
ঘুরছো এখন করোনা !

যাবেন না বাইরে ,
আমার দাদা ভাই রে !

বাড়িতে থাকো ,
সুস্থ মন রাখো !
                                  
      ✍️ রোশন কুমার ঝা
কোলকাতা



कोलफील्ड मिरल
साहित्य समाचार
19/04/2021 , सोमवार

आ. रजनी हरीश जी बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित हुई और आ. देवानन्द मिश्र सुमन जी
को बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान

18 अप्रैल रविवार को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के पश्चिम बंगाल इकाई नवरात्रि के छठवें दिन दुर्गा जी के छठवीं रूप माँ कात्यायनी माता की पूजा के शुभ अवसर पर आ. रजनी हरीश जी को
बंगाल देवी ,एवं आ. देवानन्द मिश्र सुमन जी को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया , पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रोशन कुमार झा इन्हें इन पंक्तियों से सम्मानित किए 

नवरात्रि के छठवें दिन कात्यायनी माता को
पूजे जाते है ,
सृजन करते रहिए
आ. रजनी हरीश जी और
आ. देवानन्द मिश्र सुमन जी
राह पर चलने वाला ही मंजिल पाते है ।।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, पश्चिम बंगाल अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी , आ. स्वातिपाण्डेय 'भारती' जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति पाण्डेय जी, आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ने बधाई और शुभकामनाएं दिए ,

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल  के 9 सक्रिय रत्न  आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक' जी , कवि श्रवण कुमार  ,  आ.आशीष कुमार झा जी , आ. गिरीश इंद्र जी ,आ. मनोज कुमार पुरोहित जी ,आ देवानन्द मिश्र सुमन जी , आ. सुभाष कुमार झा जी  , आ. प्रवीण झा जी , आ. आयुष मंडल जी को संगमरत्न से सम्मानित हुए है होंगे और बंगाल के 9 सक्रिय देवियों में
आ. कलावती कर्वा दीदी जी , आ. स्वाति 'सरु'जैसलमेरिया जी, आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी
आ. सुनीता मुखर्जी जी, आ. अर्चना जायसवाल सरताज़ जी , आ. रजनी हरीश जी , आ. ज्योति झा जी ,आ. नेहा भगत जी , आ. रंजना बिनानी जी बंगाल इकाई के देवी के रूप में प्रतिष्ठित होंगी ।।

✍️ रोशन कुमार झा






साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )
🙏 पश्चिम बंगाल इकाई 🙏

दिनांक :- 19/04/2021

नवरात्रि के सप्तमी दिन दुर्गा जी के सातवीं
रूप माँ कालरात्रि माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. ज्योति झा जी ,

को
बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

नवरात्रि के सप्तमी दिन दुर्गा जी के सातवीं
रूप माँ कालरात्रि माता की पूजा के शुभ अवसर पर

आ. सुभाष कुमार झा जी

को
बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

नवरात्रि के सप्तमी दिन पूजा किए
जाते माता कालरात्रि की ,
अपनी सृजन से
कीजिए साहित्य सेवा
आ. सुभाष कुमार झा जी
और ज्योति झा जी ताकि नाम हो
आपकी जन्मभूमि की माटी की ।।

  धन्यवाद 🙏 सह सादर आभार 🙏💐

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
19/04/2021, सोमवार

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/19042021.html

Scottish church College
https://forms.gle/CwHGS9DvhahEGYJo7

जय माँ शारदे
सम्मानीय मंच साहित्य संगम संस्थान सादर नमन

आदरणीय मनोज कुमार पुरोहित जी
भाई रोशन कुमार झा जी
बहन सुनीता जी मुखर्जी
बहन रजनी हरीश जी
बहन स्वाति पाण्डेय जी
बहन अर्चना जी
बहन रंजना बिनानी जी
बहन स्वाति जेसलमैरिया जी
बहन मधु भूतङा जी
आप सभी का बंगाल इकाई में साथ व सहयोग पाकर हर्षित व गौरवान्वित हूँ। आप सभी के सहयोग से ही मंच सुन्दर संचालित हो रहा है। यह मेरा सौभाग्य है मुझे आप जैसे महान विद्वान साथी व सहयोगी मिले। मुझे मेरे साथियों सहयोगियों पर नाज़ है, आशा ही नहीं ब्लकि पूरा विश्वास है कि आप सभी का साथ व सहयोग सदैव मिलता रहेगा। माँ शारदे की असीम कृपा हम सब पर बनी रहे यही माँ से प्रार्थना करती हूँ।

अभी करीबन दो महीने से मेरी व्यस्तता के कारण मैं पटल पर बिल्कुल समय नहीं दे पा रही थी पर आप सभी ने मिलकर पूरे दायित्व से मंच सम्भाला इसके लिए आप सभी को कोटि कोटि धन्यवाद। अब मैं सक्रिय रहने का प्रयास करुँगी...
पद किसी का कोई भी हो हम सब समान है सबका पूरा अधिकार है।

आदरणीय मनोज कुमार पुरोहित जी विषय व विधा चयन में माहिर है बहुत बढ़िया चयन करते हैं, आपके द्वारा चयन सुन्दर विषय व विधा से पटल की शोभा बढ़ती है। आप सभी कार्य पूरे दायित्व,  श्रद्धा व निष्ठा से संभालते है आपकी श्रद्धा भक्ति को नमन करती हूँ । हमे आपका मार्गदर्शन मिलता है यह हमारा परम सौभाग्य है कोटि कोटि आभार आपका।

भाई रोशन कुमार झा जी अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करते हुए मंच में निखार ला रहे है। सभी का सम्मान पत्र समय से पोस्ट करने के साथ-साथ सम्मान पत्र व वीडियो को you tube पर भी लोड कर रहे है जो सराहनीय है। बहुत-बहुत साधुवाद आपको

बहन स्वाति पाण्डेय जी रचना चयन का कठिन कार्य संभालते हुए अपने दायित्व के प्रति पूरी सजग है। हार्दिक आभार आपका

बहन अर्चना जायसवाल जी समय मिलते ही हाजिर होकर अलंकरण के कार्य को बखूबी सम्भाल रही है अपने दायित्व के प्रति पूरी सक्रिय रहती है बहुत-बहुत धन्यवाद आपको।

बहन सुनीता जी मुखर्जी, बहन रजनी हरीश जी पटल संचालन में पूरा सहयोग करने के साथ-साथ दैनिक कार्यक्रम का भी पूरा ध्यान रखती है मंच के प्रति पूरी समर्पित है हार्दिक आभार आप दोनों का।

बहन रंजना बिनानी जी का मंच संचालन में पूरा सहयोग मिलता है बहुत-बहुत धन्यवाद आपको

बहन मधु भूतङा जी, बहन स्वाति जेसलमैरिया जी का समय समय पर सहयोग सराहनीय है।

भाई राजवीर सिंह मंत्र जी, भाई रोहित रोज जी व भाई मिथिलेश सिंह मिलिंद जी आप लोगों का सदैव हर तरह से जब, जहां, जैसी जरूरत होती है साथ व सहयोग मिलता है आभारी है आपके। आप लोग ही हमारे मार्गदर्शक, शुभचिंतक है आप लोगों से हमे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है कोटि कोटि आभार आप सभी का ।

आप सभी का साथ व सहयोग सदा यू ही मिलता रहे हम निरन्तर साहित्य सेवा करते रहे यही माँ शारदे से प्रभु से प्रार्थना करती हूँ ।

सादर धन्यवाद!

कलावती कर्वा

हिन्दी कविता:-11(058)
19-04-2019 शुक्रवार 13:58
*®• रोशन कुमार झा

-: नेता का वोट!:-

नेता का वोट
हमें बार-बार पहुँचाया है चोट,
बिरयानी दिया मतदान दिन फिर
लगातार पॉच साल तक फोड़ा होठ,
अब ना जाऊँगा देने वोट!

फिर ड़रा हूँ सामने चुनाव है,
देश बदल गये फिर भी मेरा
रहन-सहन गाँव है!
मतदान दिये तो ठीक नहीं तो मेरे सर
नेता का पाँव है,

किसे दूँ वोट बड़ा जटिल सवाल हैं,
महीनों नहीं निभाना पाँच साल है!
मालुम नहीं कौन ईमानदार और
कौन दलाल है,
अब लुटना ही तो राजनीति की क्षृंगार है!

जिसमें राह रोशन नहीं अंधकार है,
फिर भी मतदान देने जाऊँगा मैं
बड़ा होशियार है,
क्योंकि नागरिकता की मुझे ख्याल है,
घूसखोर नेताओं से नहीं भारत माता से
मुझे बेहद प्यार है!

स्वतंत्रत हो चुँका हूँ अब बरदाश्त
करूँगा ना चोट,
क्या होगा जुलूस निकालने और
लगाने से गोट,
नहीं बिरयानी नहीं गाड़ी और नहीं
चाहिए घोट,
इतनी स्वतंत्रता दे दो कि हम अपनी
इच्छानुसार दे पाये वोट!

*®• रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता भारत
मो:-6290640716,(8420128328)
9433966389(कविता:-11(058)
19-04-2019 शुक्रवार 13:58
सभा,घोड़ा Ncc,Pmkvy

२/२ *एक सय छप्पनवां बैचक परिणाम श्रृंखला में क्रमशः प्रस्तुत अछि*👇

॥ मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान ॥

उपक्रम : मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश (रजि.) त्रैमासिक
**************************************

परिणाम : मिथिलाक्षर प्रवीण
आॅनलाइन विद्यालय क्रमांक : ४७ एवं २४        
**************************************

सूची : 156 ( एक सय छप्पनवां बैच )

15 जनवरी 2021 सँ 14 
अप्रैल, 2021
**************************************

भाग : ०२

सर्व श्री / श्रीमती / सुश्री

...................................
22) राम शंकर साह
23) नीरज कुमार
24) नीलम झा
25) अभय कुमार झा
26) सविता कुमारी ४०२६
27) अर्जुन कुमार यादव
28) राहुल कुमार साहु
29) स्मृति
30) प्रभाष चंद्र झा
*
31) श्रवण कुमार
32) पूनम कुमारी
33) राधिका झा ४०३३
34) रामराजी कुमार
35) सुनील कुमार झा
36) संजय कुमार
37) मिनी कुमारी
38) सविता दास ४०३८
39) अंजना कुमारी
40) आशुतोष कुमार दास

**************************************
*परीक्षक :*
सर्व श्री/श्रीमती/सुश्री

संरक्षक ज्ञानेन्द्र विजय भाष्कर ७६/१३० : 9734441144
संरक्षक संजय मिश्रा ७६/१३० :  9536133110

**************************************

अत्यन्त प्रसन्नताक संग जानकारी देल जा रहल अछि जे  मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश (रजि.) पत्रिका के माध्यम सँ " आहाँ सबकेँ "मिथिलाक्षर प्रवीण" उपलब्धिक लेल सम्मानित कयल जा रहल अछि । प्रमाण -पत्रक  संग संग आबयवाला सम्मान समारोह मे अपने लोकनि सम्मानित हेबैक।
सिखैत रहू । सिखाबैत रहू ।

**************************************
सबगोटे केँ अभिनंदन ।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
जय जगैत मिथिलाक्षर ।
जय जगैत मिथिला
**************************************

23/04/2021, शुक्रवार , कविता :- 19(75)

विश्व न्यूज़ :-

मिथिलाक्षर
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_95.html
23/04/2021
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/23042021.html

रांची विश्वविद्यालय के निर्मला कॉलेज
http://vishnews2.blogspot.com/2021/04/blog-post_22.html

रोशन कविता :- 19 (74)

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1974.html
कविता :- 19(71)- 19 (73)
http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/04/1971.html

YouTube

https://youtu.be/ydOR6PSfysw

https://coalfieldmirror.blogspot.com/?m=1

23/04/2021
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/blog-post_22.html

नवरात्रा सम्मान पत्र

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/04/21042021.html

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल
https://youtu.be/5F6nmh78PrE







Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)